सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सिर्फ खानाबदोश: आज़ादी के 77 सालों बाद भी जिरोपहरी गांव के लोग आज भी कीचड़ में चलने को मजबूर चांदन प्रखंड के असुढ़ा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11और 12 जिरोपहरी गांव के मुस्लिम समुदाय के लोग आज भी अंग्रेजो कि गुलामी तरह जिने को मजबूर है। जहां आज़ादी के 77 साल बित जाने के बाद भी गांव के लोग आज भी कीचड़ में चलने को मजबूर है। जबकी बिहार सरकार दावा करती है कि जब से हमारा सरकार बनी है तब से गांव कि विकास हो रही है। सभी पंचायत के वार्ड वार पीसीसी सड़क निर्माण कराकर लोगो को सुगम रास्ता दे रहा हूं। वहीं दूसरी जिरोपहरी गांव वार्ड सदस्य गुलाल मुर्तजा, एहसान अंसारी, नसीमुद्दीन आदि ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया से विधायक सांसद सभी लोग वोट मांगने गांव पहुंचते हैं, और वादा करते आ रहे कि चुनाव जितने के बाद यहां रोड बनवा देंगे। लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद कोई जनप्रतिधि गांव पहुंचना तो दूर गांव में रोड बनवाने का कई बार आवेदन देने के बाद भी रोड नही बना है। जिसका फल स्वरुप आज भी कीचड़ में चलने को मजबूर हैं. थोड़ी सी बारिश होने पर पुरा रास्ता कीचड़ मय हो जाता है, जगह-जगह जल जमाव से बिमारी होने खतरा बना रहता है। यदि इस गांव में किसी मरीज को अस्पताल ले जाना होता है तो खटिया पर उठा कर मुख्य सड़क तक ले जाना होता है। जबकी रोड का मांग प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में लिखित आवेदन दिया गया था, लेकिन प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम सिर्फ एक दिखावा साबित हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि यदि आने वाला 2025 विधानसभा चुनाव तक गांव में रोड नही बना तो चुनाव वहिष्कार करना मजबूरी बन जायेगा। जिसकी जिम्मेवारी सरकार कि होगी।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सिर्फ खानाबदोश: आज़ादी के 77 सालों बाद भी जिरोपहरी गांव के लोग आज भी कीचड़ में चलने को मजबूर चांदन प्रखंड के असुढ़ा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11और 12 जिरोपहरी गांव के मुस्लिम समुदाय के लोग आज भी अंग्रेजो कि गुलामी तरह जिने को मजबूर है। जहां आज़ादी के 77 साल बित जाने के बाद भी गांव के लोग आज भी कीचड़ में चलने को मजबूर है। जबकी बिहार सरकार दावा करती है कि जब से हमारा सरकार बनी है तब से गांव कि विकास हो रही है। सभी पंचायत के वार्ड वार पीसीसी सड़क निर्माण कराकर लोगो को सुगम रास्ता दे रहा हूं। वहीं दूसरी जिरोपहरी गांव वार्ड सदस्य गुलाल मुर्तजा, एहसान अंसारी, नसीमुद्दीन आदि ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया से विधायक सांसद सभी लोग वोट मांगने गांव पहुंचते हैं, और वादा करते आ रहे कि चुनाव जितने
के बाद यहां रोड बनवा देंगे। लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद कोई जनप्रतिधि गांव पहुंचना तो दूर गांव में रोड बनवाने का कई बार आवेदन देने के बाद भी रोड नही बना है। जिसका फल स्वरुप आज भी कीचड़ में चलने को मजबूर हैं. थोड़ी सी बारिश होने पर पुरा रास्ता कीचड़ मय हो जाता है, जगह-जगह जल जमाव से बिमारी होने खतरा बना रहता है। यदि इस गांव में किसी मरीज को अस्पताल ले जाना होता है तो खटिया पर उठा कर मुख्य सड़क तक ले जाना होता है। जबकी रोड का मांग प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में लिखित आवेदन दिया गया था, लेकिन प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम सिर्फ एक दिखावा साबित हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि यदि आने वाला 2025 विधानसभा चुनाव तक गांव में रोड नही बना तो चुनाव वहिष्कार करना मजबूरी बन जायेगा। जिसकी जिम्मेवारी सरकार कि होगी।
- 23 दिन के एक नवजात की अपने माता-पिता के बगल में सोते समय गलती से दब जाने से मौत हो गई। कपल ने बच्चे के लिए चार सालों तक इंतजार किया था। यूपी के अमरोहा से दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है, यहां एक कपल शादी के चार सालों बाद बड़ी मुश्किल के बाद माता-पिता बने थे। वे अपने बच्चे से बेहद प्यार करते थे। इस खुशी के लिए उन्होंने सालों इंतजार किया और मन्नत मांगी। हालांकि उनके साथ ऐसा हादसा हो गया कि वे खुद पर ही अब पछता रहे हैं।1
- बबीता देवी पंसस ग्राम पंचायत पथड्डा की ओर से सभी को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं1
- नगर निगम में सफाई #ngo का घोटाला, यूनियन नेता संजय केसरी ने प्रमंडल, जिला प्रशासन से की जांच की मांग1
- खड़गपुर झील बनेगी पर्यटन हब! डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने झील में उतरकर लिया विकास का जायजा.. #BreakingNews #KharagpurLake #Taarapur #MungerNews #SamratChoudhary #DeputyCM_Bihar #KumarPranay #RajeevSingh #BiharDevelopment #TourismBihar #TaarapurVidhansabha #MungerLive #GroundReport #JheelVikas1
- सोहराय पर्व को भव्य रूप से मनाने की तैयारी, करमाटांड में मुखिया संघ की बैठक https://youtu.be/cGsTDYdZsHk?si=v1kidpvHuNv48ErK1
- Post by THE LIVE1
- भयानक सड़क हादसा: दो डंपरों की आमने-सामने टक्कर, लगी भीषण आग एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो डंपर आपस में जोरदार टक्कर के बाद आग की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों डंपरों में देखते ही देखते आग लग गई। हादसे के दौरान एक डंपर चालक वाहन के केबिन में ही फंस गया और बाहर निकलने में असमर्थ हो गया। आग की लपटें उठती देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए तुरंत मदद के लिए आगे बढ़े और कड़ी मशक्कत के बाद फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना मिलने पर दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। घायल चालक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण कुछ समय तक यातायात भी बाधित रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।1
- तीखे मोड़ पर बाइक दुर्घटना में एक महिला सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी, प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर किया गया रेफर1
- अब इलाज अपने शहर में! हवेली खड़गपुर को मिली 100 बेड अस्पताल की बड़ी सौगात #HealthForAll #KharagpurUpdate #BiharProgress #HospitalOpening #GoodNews #ReelIndia #InstaNews #LocalToViral1