Shuru
Apke Nagar Ki App…
मिर्जापुर: तालाब में डूब रहे श्रद्धालु की पुलिस ने कूदकर बचाई जान मिर्जापुर विन्ध्याचलशारदीय नवरात्र मेला के दौरान विंध्याचल स्थित मोतिया तालाब में एक श्रद्धालु की डूबने की घटना सामने आई। श्रद्धालु बैरिकेटिंग पार कर गहरे पानी में चला गया था। जानकारी मिलते ही नवरात्र मेले में ड्यूटी पर तैनात सिपाही अंकित यादव, 39वीं बटालियन पीएसी मिर्जापुर ने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की बाजी लगाकर डूब रहे श्रद्धालु को तालाब से बाहर निकाला। श्रद्धालु, जो कि जनपद उन्नाव से अपने परिवार के साथ माँ विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आया था, गहरे पानी में फंस गया था। सिपाही यादव की तत्परता और बहादुरी से उसकी जान बचाई गई। स्थानीय लोग और श्रद्धालु पुलिस के इस समर्पण और साहस की सराहना करते हुए धन्यवाद देने से नहीं चूके।
मनीष पाण्डेय{पत्रकार}
मिर्जापुर: तालाब में डूब रहे श्रद्धालु की पुलिस ने कूदकर बचाई जान मिर्जापुर विन्ध्याचलशारदीय नवरात्र मेला के दौरान विंध्याचल स्थित मोतिया तालाब में एक श्रद्धालु की डूबने की घटना सामने आई। श्रद्धालु बैरिकेटिंग पार कर गहरे पानी में चला गया था। जानकारी मिलते ही नवरात्र मेले में ड्यूटी पर तैनात सिपाही अंकित यादव, 39वीं बटालियन पीएसी मिर्जापुर ने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की बाजी लगाकर डूब रहे श्रद्धालु को तालाब से बाहर निकाला। श्रद्धालु, जो कि जनपद उन्नाव से अपने परिवार के साथ माँ विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आया था, गहरे पानी में फंस गया था। सिपाही यादव की तत्परता और बहादुरी से उसकी जान बचाई गई। स्थानीय लोग और श्रद्धालु पुलिस के इस समर्पण और साहस की सराहना करते हुए धन्यवाद देने से नहीं चूके।
- UUser9865Mirzapur, Uttar Pradesh👏on 1 October
More news from Mirzapur and nearby areas
- Post by Sarvar Ali2
- गोपीगंज से बिहार के कर्मनाशा (कैमूर) तक भदोही साइकिलिंग क्लब द्वारा निकाली गई ऐतिहासिक साइकिल यात्रा ने जन-जागरूकता की नई मिसाल पेश की। इस प्रेरणादायक अभियान का नेतृत्व क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष अताउल मुस्तफा अंसारी ने किया। साइकिल यात्रा का चंदौली पहुंचने पर उप जिलाधिकारी विजय कुमार त्रिवेदी ने भव्य स्वागत किया और हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। SDM ने स्वयं कुछ दूरी तक साइकिल चलाकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। यह यात्रा पर्यावरण संरक्षण, फिटनेस, योग और स्वस्थ जीवनशैली का संदेश देती हुई बिहार के कर्मनाशा तक पहुंची और सैयदराजा में समाजसेवी वसीम अंसारी के आवास पर संपन्न हुई। भदोही साइकिलिंग क्लब वर्ष 2021 से उत्तर प्रदेश, बिहार, नेपाल और मध्य प्रदेश तक लगातार जागरूकता फैला रहा है। इस अभियान से युवा, चिकित्सक, अधिवक्ता और समाजसेवी बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं। 👉 वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करें। #GopiganjNews #BhadohiNews #ChandauliNews #CycleYatra #AtaulMustafaAnsari #BhadohiCyclingClub #EnvironmentProtection #HealthyIndia #FitIndia #BiharNews #UPNews #ViralNews #SocialAwareness #GreenIndia1
- चलती बस पर पलटी गिट्टी से भरा डम्फर1
- *विश्व इतिहास को एक ही लाइन में समेटने का काम फिर इंसानों ने मुझे सौंप दिया।* “युगों तक याद रहने वाला वीडियो – सचिन तेंदुलकर और लियोनेल मेसी एक ही मंच पर।”1
- घने कोहरे की चादर में लिपटेगा पूर्वांचल, जानें वाराणसी का क्या रहेगा हाल... वाराणसी। काशी में ठंड और कोहरे ने शनिवार को अपना सबसे तीखा असर दिखाया। जिले में इस सीजन का अब तक का सबसे घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुबह दृश्यता महज 100 मीटर दर्ज की गई, जबकि शहर में भी 200 मीटर दूर तक देख पाना मुश्किल हो गया। शाम ढलते ही सड़कें और स्ट्रीट लाइटें कोहरे की सफेद चादर में लिपटी नजर आईं। गांव-देहात से लेकर शहर तक ठंड का असर एक जैसा रहा। लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेते दिखे। रात में तेजी से गिरा तापमान शनिवार की रात 10 बजे तक न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, वहीं रात 12 बजे तक पारा लुढ़ककर 9 डिग्री के करीब आ गया। ठिठुरन का असर काशी के घाटों पर भी साफ नजर आया। आमतौर पर गुलजार रहने वाले घाटों पर पर्यटकों की संख्या घटकर लगभग आधी रह गई।शहर की सड़कें, जो शाम आठ बजे तक जाम से जूझ रही थीं, देर रात तक लगभग खाली नजर आईं। सुबह कोहरा, दोपहर में हल्की राहत शनिवार की सुबह करीब 10 बजे तक कोहरा काफी घना रहा। 11 बजे के आसपास धूप निकली जरूर, लेकिन वह कमजोर रही। हालांकि दोपहर होते-होते तापमान बढ़कर 24 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। इस दौरान सुबह और दोपहर के तापमान में करीब 15 डिग्री सेल्सियस का अंतर महसूस किया गया। अलाव का सहारा लेते लोग ठंड बढ़ने के साथ ही जिले के कई इलाकों में लोग अलाव के चारों ओर जुटे नजर आए। खासकर सुबह और देर रात ठंड का असर ज्यादा रहा।मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री कम, 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा। दोपहर के समय हवा करीब 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली। यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी यूपी के कई इलाकों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना बनी हुई है। हालांकि, फिलहाल वाराणसी के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है।1
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- राष्ट्रीय लोक अदालत में 73735 मुकदमे निस्तारित1
- DU Student Crying Video: Professor की प्रताड़ना से तंग छात्रा का बुरा हाल, सिस्टम पर सवाल | News Time UP दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से सामने आए एक वीडियो ने सबको झकझोर कर रख दिया है। देखिए कैसे एक प्रोफेसर की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा कैमरे के सामने ही फूट-फूट कर रो पड़ी। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की छात्रा चित्रा (Chitra) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने यूनिवर्सिटी प्रशासन और छात्र सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में छात्रा बेहद डरी और सहमी हुई नजर आ रही है और रोते हुए अपना दर्द बयां कर रही है। चित्रा का आरोप है कि उसके विभाग के एक प्रोफेसर (Professor) ने उसे मानसिक रूप से बुरी तरह प्रताड़ित (Mental Harassment) किया है। #delhiuniversity🎓 #girlharrasment #treandingreels1
- Kya ho raha hai bike me1