सीतापुर/01 सितंबर ललितपुर वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण, ग्रामीणों की शिकायत पर रेंजर ने की जांच – फसल चरवाकर कराया जाएगा पौधारोपण सीतापुर ललितपुर वन परिक्षेत्र की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर खेत बनाकर फसल लगाए जाने की शिकायत पर सीतापुर रेंजर विजय तिवारी ने कार्रवाई करते हुए मौके का निरीक्षण किया। रेंजर अपने स्टाफ के साथ ललितपुर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय ग्रामवासियों, ललितपुर एवं शिवनाथपुर के सरपंच-उपसरपंचों को बुलाकर चर्चा की। ग्रामवासियों की सहमति से निर्णय लिया गया कि अतिक्रमित वन भूमि पर बोई गई फसल को पशुओं के द्वारा चरवाया जाएगा तथा उसके बाद उसी भूमि पर वन विभाग द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। रेंजर विजय तिवारी ने कहा कि अभी यह जांच की जा रही है कि कुल कितने एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है। जांच एक-दो दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद तुरंत पौधारोपण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। वहीं, शिवनाथपुर के उपसरपंच ने कहा कि जिन किसानों द्वारा पूर्व से ही खेती की जा रही है, उन्हें वहीं काबिज रहने दिया जाएगा। लेकिन जिन्होंने हाल ही में वन भूमि पर कब्जा किया है, उन्हें चिन्हित कर बेदखल किया जाएगा। अंततः ललितपुर ग्राम वासियों ने लगातार अनुविभागीय अधिकारी एवं वन विभाग सीतापुर में शिकायत कर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपना कर जंगल बचाने में सफलता की पहली सीढ़ी पर कदम रख दिया है। आगे देखिए हमारे संवाददाता सुनील गुप्ता के द्वारा पूछे गए सवालों पर इस संबंध में क्या कुछ मिला जवाब। बाईट 1 रेंजर सीतापुर, विजय तिवारी 2 उपसरपंच शिवनाथपुर, धनेश्वर यादव 3 ग्रामीण
सीतापुर/01 सितंबर ललितपुर वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण, ग्रामीणों की शिकायत पर रेंजर ने की जांच – फसल चरवाकर कराया जाएगा पौधारोपण सीतापुर ललितपुर वन परिक्षेत्र की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर खेत बनाकर फसल लगाए जाने की शिकायत पर सीतापुर रेंजर विजय तिवारी ने कार्रवाई करते हुए मौके का निरीक्षण किया। रेंजर अपने स्टाफ के साथ ललितपुर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय ग्रामवासियों, ललितपुर एवं
शिवनाथपुर के सरपंच-उपसरपंचों को बुलाकर चर्चा की। ग्रामवासियों की सहमति से निर्णय लिया गया कि अतिक्रमित वन भूमि पर बोई गई फसल को पशुओं के द्वारा चरवाया जाएगा तथा उसके बाद उसी भूमि पर वन विभाग द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। रेंजर विजय तिवारी ने कहा कि अभी यह जांच की जा रही है कि कुल कितने एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है।
जांच एक-दो दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद तुरंत पौधारोपण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। वहीं, शिवनाथपुर के उपसरपंच ने कहा कि जिन किसानों द्वारा पूर्व से ही खेती की जा रही है, उन्हें वहीं काबिज रहने दिया जाएगा। लेकिन जिन्होंने हाल ही में वन भूमि पर कब्जा किया है, उन्हें चिन्हित कर बेदखल किया जाएगा। अंततः ललितपुर ग्राम वासियों ने लगातार
अनुविभागीय अधिकारी एवं वन विभाग सीतापुर में शिकायत कर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपना कर जंगल बचाने में सफलता की पहली सीढ़ी पर कदम रख दिया है। आगे देखिए हमारे संवाददाता सुनील गुप्ता के द्वारा पूछे गए सवालों पर इस संबंध में क्या कुछ मिला जवाब। बाईट 1 रेंजर सीतापुर, विजय तिवारी 2 उपसरपंच शिवनाथपुर, धनेश्वर यादव 3 ग्रामीण
- Ramkumar BBagicha, Jashpur😂on 2 September
- रंका एन एच 343 झुमेलवा मोड़ के पास ट्रक एवं बस में भिष्ण टक्कर पांच लोग घायल1
- Post by SAURABH AGRAHARI1
- ग्राम हाथनि के आंगनबाड़ी केंद्र 2 ने सहायिका भर्ती, के लिए आवेदन 29 दिसम्बर तक आज शुक्रवार की साम 5.38 मिनट पर पब्लिक रिलेशन ऑफिस द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा अंतर्गत ग्राम पंचायत हथनी क्र 2 में आंगनबाड़ी सहायिका के एक रिक्त पद के लिए 29 दिसम्बर तक आवेदन किये जा सकते है। इच्छुक आवेदिका 29 दिसम्बर तक कार्यालयीन समय में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन कर सकती है। अधिक जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा एवं कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।1
- Post by Gendlal Rathour1
- रामायण का बहुत बड़ा खुलासा1
- रांची राजधानी से 8 KM दूर इस स्कूल में नामी गिरामी परिवार के बच्चे पढ़ते हैं.1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- बैंक से लोन लेकर लोन पटा पानी में असमर्थ ग्राम शारदा के 34 वर्षीय शख्स ने चकरभाठा दाधा पारा रेलवे लाइन पर ट्रेन से कट कर दी जन चकरभाठा पुलिस मामले की जांच में जुटी आज शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम मृतक देवनाथ मरकाम पिताश्री राम फल मरकाम उम्र 34 साल पता ग्राम शारदा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर का रहने वाला था मिली जानकारी के अनुसार मृतक आज शुक्रवार की सुबह काम मे जाने को निकला था जो अपनी एच एफ डिलक्स बाइक क्रमांक सीजी 10 एफसी 9582 को लेकर चकरभाठा से ड ड़ हा जाने वाली सडक पर रेल पटरी के किनारे बहुत समय से खड़ा था जो अपनी बाइक को खड़ी करने के बाद जूते को खोलकर बिलासपुर की ओर से आ रही ट्रेन के सामने खड़ा हो गया ट्रेन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक का दाया पैर कट कर टुकड़ों में बिखर गया और उसकी मौत हो गई जिसके बाद घटना की सूचना ट्रेन ड्राइवर के द्वारा बिल्हा स्टेशन मास्टर को दी गई एवं स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना चकरभाठा पुलिस को दी जिसके बाद चकरभाठा पुलिस घटना इस्थल पहुंची जहाँ रेलवे का जवान पहले से मौजूद था जिसके बाद मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही थी तभी किसी ने बताया कि मृतक ग्राम शारदा का रहने वाला है इसके बाद मृतक के परिजनो को घटनास्थल बुलाया गया जिन्होंने मृतक की पहचान की मृतक का नाम देवनाथ मरकाम पता ग्राम सारधा का रहने वाला था मृतक सिरगिट्टी के ब्लैक डायमंड कंपनी में काम किया करता था जिसके के दो बच्चे हैं बेटा 15 वर्ष का और बेटी 10 वर्ष के करीब की है मृतक का घर ग्राम शारदा के स्कूल के पास स्थित है जिसने तीन माह पहले प्रधानमंत्री आवास के मकान में कुछ अपनी जमा पूंजी लगा कर मकान बनवाया है और उसी मे परिवार के साथ रहा करता था घटना के बाद परिजनों की उपस्थिति में मृतक के पैकेट चेक करने पर मृतक के पैकेट में रखें पर्स से एक सुसाइट नोट भी प्राप्त हुआ है इसमें मृतक ने लिखा है कि बैंक में बहुत ज्यादा कर्ज हो जाने की वजह से मैं ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर रहा हूं फिलहाल शव को उठाकर बिल्हा के चिर घर भिवाया गया है जहां मृतक के शव का आज पीएम कराया जाएगा घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है एवं चकरभाठा पुलिस मामले की जांच में डटी हुई है इस घटना से एक चीज तो साफ है की मृतक कर्ज के बोझ तले दबा हुवा था जिसकी वजह से ओ कर्ज चुकाने मे असफल था इस लिए इस घटना को देख कर ये कहना गलत नहीं होगा की जितनी चादर उतना ही पैर फैलाना चाहिए अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च करने से बचना चाहिए1
- स्कूल के एनुअल डे कार्यक्रम में पहुंची AJSU सुप्रीमों सुदेश महतो की पत्नी नेहा महतो ने क्या कहा सुनिए1