*स्लग- बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री देने पहुंची विधायक घाटमपुर* *एंकर -* यमुना का जलस्तर बढ़ने के चलते यमुना तटवर्ती क्षेत्र के लोगों के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया था। बाढ़ पीड़ितों के सामने खाने पीने का संकट आ गया था जिसको देखते हुए सरकार ने यमुना के आग़ोस ने आए यमुना तटवर्ती वाले गांवो तक राहत किट पहुंचाने का काम शुरू किया। *वीओ:-* घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र में जलमग्न हुए गांव गढ़ाथा, कटरी, काटर, महुआ पुरवा,हरदौली, अमीरतेपुर सहित अन्य यमुना तटवर्ती गांवों में घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने पहुंचकर अपने हाथों से लोगों को राहत सामग्री वितरित की राहत सामग्री मिलते ही लोगों के चेहरे में एक अलग सी चमक देखने को मिली। इस मौके विधायक पीआरओ मनीष तिवारी,रामजी शुक्ला, विकास यादव, विनय, शिवशंकर प्रजापति,नायब तहसीलदार , लेखपाल जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे। *बाइट - विधायक घाटमपुर सरोज कुरील*
*स्लग- बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री देने पहुंची विधायक घाटमपुर* *एंकर -* यमुना का जलस्तर बढ़ने के चलते यमुना तटवर्ती क्षेत्र के लोगों के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया था। बाढ़ पीड़ितों के सामने खाने पीने का संकट आ गया था जिसको देखते हुए सरकार ने यमुना के आग़ोस ने आए यमुना तटवर्ती वाले गांवो तक राहत किट पहुंचाने का काम शुरू किया। *वीओ:-* घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र में जलमग्न हुए गांव गढ़ाथा, कटरी, काटर, महुआ पुरवा,हरदौली, अमीरतेपुर सहित अन्य यमुना तटवर्ती गांवों में घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने पहुंचकर अपने हाथों से लोगों को राहत सामग्री वितरित की राहत सामग्री मिलते ही लोगों के चेहरे में एक अलग सी चमक देखने को मिली। इस मौके विधायक पीआरओ मनीष तिवारी,रामजी शुक्ला, विकास यादव, विनय, शिवशंकर प्रजापति,नायब तहसीलदार , लेखपाल जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे। *बाइट - विधायक घाटमपुर सरोज कुरील*
- बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की कल रात मौत हो गई। उन्हें पिछले हफ्ते सिर में गोली लगी थी। इसके बाद बांग्लादेश में कई जगह हिंसा फैल गई है। देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम आलो के ऑफिस में आगजनी हुई। शेख हसीना के पिता पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के आवास पर तोड़फोड़ की। पुलिस ने हादी के हत्यारों पर 37 लाख का इनाम रखा है।1
- कानपुर ब्रेकिंग।। बीते दिन ज्वैलर की दुकान में हुई थी चोरी। चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक अभी भी चल रहा फरार। मामले में कई लोग चल रहे फरार, पुलिस कर रही तलाश। गिरफ्तार युवकों के पास से दो चांदी की चैन, एक जोड़ी पायल, 6500 रुपए पुलिस ने किया बरामद। दोनों युवकों पर अलग - अलग थानों में दर्ज है करीब आधा दर्जन मुकदमे। गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक दीनानाथ मिश्रा, उपनिरीक्षक भूप सिंह सैनी, उपनिरीक्षक सैयद जुबेर, उपनिरीक्षक श्री विकास, उप निरीक्षक श्री हरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक श्री मयंक प्रताप सिंह, कांस्टेबल मनीष डीसीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी। बाइट - दीपेंद्र नाथ चौधरी (डीसीपी साउथ ब्यूरो रिपोर्ट अनूप निषाद एम डी न्यूज1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर नगर पालिका रोड घाटमपुर 9235546395, 87074333292
- #ब्रेकिंग ⭕ अमीटा गांव में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा ⭕थाना एट पुलिस एवं अपराध शाखा द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण* ⭕*चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों को एट–कोंच मार्ग अमीटा तिराहा से गिरफ्तार किया गया* ⭕*गिरफ्तार अभियुक्तों में विवेक अहिरवार (19 वर्ष) व रोहित पटेल (26 वर्ष) निवासी थाना एट जनपद जालौन शामिल हैं।* ⭕*अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी के पीली व सफेद धातु के आभूषण बरामद किए गए* ⭕*बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब 2,39,000 रुपये बताई गई है।* ⭕*चोरी से संबंधित एक अदद मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया* ⭕*अभियुक्त विवेक के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ* ⭕*गिरफ्तार अभियुक्त विवेक के विरुद्ध पूर्व से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं* ⭕*दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य थानों से जानकारी जुटाई जा रही है* ⭕*पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार द्वारा दी गई जानकारी*1
- मौदहा में शीत लहर के बीच प्रशासन का मानवीय प्रयास कंबल वितरण से मिली राहत मौदहा नगर में ठंड के बढ़ते प्रकोप और लगातार चल रही शीत लहर को देखते हुए प्रशासन द्वारा गरीब व असहायक लोगों के लिए कंबल वितरण अभियान चलाया गया भीषण सर्दी के बीच यह पहेल जरूरतमंदों के लिए राहत बनकर सामने आए जिसकी स्थानीय स्तर पर जमकर सराहना की जा रही है कंबल वितरण का आयोजन कस्बे के प्रमुख स्थान बड़ा चौराहा, मलीकुआ चौराहा, रेलवे स्टेशन सहित अन्य इलाकों में किया गया देर शाम तक प्रशासनिक अधिकारी स्वयंम मौके पर पहुंचकर गरीब और असहाय लोगों के पास जाकर कंबल वितरित करते रहे गर्म कंबल प्रकार जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली इस मानवीय कार्य में उप जिला अधिकारी कर्मवीर सिंह, तहसीलदार शेखर मिश्रा, नायब तहसीलदार महेंद्र गुप्ता, तथा मौदहा लेखपाल अवनीश कुमार मौजूद रहे1
- जिला फतेहपुर न्यायालय कचहरी चेहरे में मां जी को 15 साल से कैसे लड़ते हो गया अभी तक उनको इंसाफ नहीं मिल पाया है मैं सभी गैस लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं जितना हो सके उतना शेयर करिए इस वीडियो को की बताइए हमारे देश का कानून व्यवस्था कैसा है कि सिर्फ तारीख के ऊपर तारीख डेट के ऊपर डेट इंसाफ कब मिलेगा इसका कोई पता नहीं आपके पास जीती जागती माझी है खुद बात बाय कर रही हैं जरा गौर से सुना इन बातों को क्योंकि आपके मन के समान है भारत माता की जय इंकलाब जिंदाबाद1
- कानपुर की नौबस्ता पुलिस ने 74 किलो गांजे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार डीसीपी दक्षिण पूरे मामले पर किया खुलासा । #uppolice #kanpurnews #newsmpd #crime #mpdnews1
- मैं हमारे सारे मुस्लिम रहनुमाओं को कहना चाहता हूं कि नीतीश कुमार के खिलाफ एक्शन ले ~शाही इमाम पंजाब1
- राधा रानी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की हुई मौत दो दिनों से चल रहा था महिला का इलाज महिला को गलत इंजेक्शन लगाने का परिजनों ने लगाया आरोप ज्योति देवी की मौत के बाद अस्पताल में मचा हड़कम अस्पताल के स्टाफ ने अस्पताल के बैनर पोस्टर निकालकर मौके से भागे घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस कर रही छानबीन परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल, बिना रजिस्ट्रेशन मकान की बिल्डिंग में चल रहा था अस्पताल कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम कुठौंद नगर का मामला1