ठंड से बचने के लिए योग और खान-पान पर ध्यान देना जरूरी : डॉ संजय सिंह डुमरांव (Buxar) शरद ऋतु में ठंड से बचने के लिए कौन-कौन सा योग और किस तरह से खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इसको लेकर शनिवार को शहर स्थित एक सभागार में लोगों को योग प्रशिक्षक डॉ संजय सिंह ने योग की जानकारी दी. जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. योग प्रशिक्षक डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि ठंड के मौसम में शरीर को गर्म रखने और ऊर्जावान महसूस करने के लिए लोगों को सूर्य नमस्कार, भुजंगासन (कोबरा), उत्कटासन (कुर्सी), त्रिकोणासन (ट्रायंगल), वज्रासन और बालासन जैसे योगासन करने चाहिए, जो रक्त संचार बढ़ाते हैं और आंतरिक गर्मी पैदा करते हैं. साथ हीं हल्दी वाला दूध, अदरक-तुलसी की चाय, गुड़ और मेवे में बादाम, अखरोट, तिल जैसे गर्म और पौष्टिक खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए जिससे इम्यूनिटी और पाचन सुधारते हैं. ठंड में फायदेमंद योगासन 1. सूर्य नमस्कार : यह पूरे शरीर को गर्म करता है और ऊर्जावान बनाए रखता है. 2. भुजंगासन : फेफड़ों को खोलता है, ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाता है और रीढ़ को लचीला बनाता है. 3. उत्कटासन : शरीर में गर्मी पैदा करता है और मांसपेशियों की अकड़न दूर करता है. 4. त्रिकोणासन : रक्त संचार सुधारता है और शरीर को सक्रिय रखता है. 5. वज्रासन : पाचन में मदद करता है और पेट को हल्का रखता है. 6. पवनमुक्तासन : पाचन सुधारने और पेट की गैस से राहत के लिए अच्छा है. सेतु बंध सर्वांगासन : फेफड़ों और छाती के लिए फायदेमंद है. ठंड के मौसम के लिए आहार 1.गर्म पेय : हल्दी वाला दूध,अदरक-तुलसी की चाय. 2. मेवे और बीज: बादाम, अखरोट, तिल और अलसी के बीज खाएं (हेल्दी फैट्स के लिए) 3. गुड़ : शरीर को गर्म रखने और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है. 4. साबुत अनाज: कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट्स के लिए. 5. घी: इम्यूनिटी मजबूत करता है और मौसमी बीमारियों से बचाता है.
ठंड से बचने के लिए योग और खान-पान पर ध्यान देना जरूरी : डॉ संजय सिंह डुमरांव (Buxar) शरद ऋतु में ठंड से बचने के लिए कौन-कौन सा योग और किस तरह से खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इसको लेकर शनिवार को शहर स्थित एक सभागार में लोगों को योग प्रशिक्षक डॉ संजय सिंह ने योग की जानकारी दी. जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. योग प्रशिक्षक डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि ठंड के मौसम में शरीर को गर्म रखने और ऊर्जावान महसूस करने के लिए लोगों को सूर्य नमस्कार, भुजंगासन (कोबरा), उत्कटासन (कुर्सी), त्रिकोणासन (ट्रायंगल), वज्रासन और बालासन
जैसे योगासन करने चाहिए, जो रक्त संचार बढ़ाते हैं और आंतरिक गर्मी पैदा करते हैं. साथ हीं हल्दी वाला दूध, अदरक-तुलसी की चाय, गुड़ और मेवे में बादाम, अखरोट, तिल जैसे गर्म और पौष्टिक खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए जिससे इम्यूनिटी और पाचन सुधारते हैं. ठंड में फायदेमंद योगासन 1. सूर्य नमस्कार : यह पूरे शरीर को गर्म करता है और ऊर्जावान बनाए रखता है. 2. भुजंगासन : फेफड़ों को खोलता है, ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाता है और रीढ़ को लचीला बनाता है. 3. उत्कटासन : शरीर में गर्मी पैदा करता है और मांसपेशियों की अकड़न दूर करता है. 4. त्रिकोणासन : रक्त संचार सुधारता है
और शरीर को सक्रिय रखता है. 5. वज्रासन : पाचन में मदद करता है और पेट को हल्का रखता है. 6. पवनमुक्तासन : पाचन सुधारने और पेट की गैस से राहत के लिए अच्छा है. सेतु बंध सर्वांगासन : फेफड़ों और छाती के लिए फायदेमंद है. ठंड के मौसम के लिए आहार 1.गर्म पेय : हल्दी वाला दूध,अदरक-तुलसी की चाय. 2. मेवे और बीज: बादाम, अखरोट, तिल और अलसी के बीज खाएं (हेल्दी फैट्स के लिए) 3. गुड़ : शरीर को गर्म रखने और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है. 4. साबुत अनाज: कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट्स के लिए. 5. घी: इम्यूनिटी मजबूत करता है और मौसमी बीमारियों से बचाता है.
- डॉ संजय कुमार सिंहDumraon, Buxar🙏36 min ago
- डॉ संजय कुमार सिंहDumraon, Buxar🙏36 min ago
- डॉ संजय कुमार सिंहDumraon, Buxar👏37 min ago
- पुत्र की प्राप्ति पर अखंड हरी कीर्तन काआयोजन यदुवंशी नगरआरा में। पूरे धूमधाम से एवं संस्कृति कार्य1
- Post by Mukesh Mykesh4
- Bhojpuri2
- आज खेत में दिखा कुछ अजीब चीज़ #publicnews #breaking news #news #bihar1
- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों का हुजूम उमड़ा। ➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️ बिल्थरारोड। तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर कुल 146 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। इनमें 20 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिनमे पुलिस, राजस्व,विद्युत,आपूर्ति,व अन्य विभागों से संबंधित मामले छाए रहे। शेष मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को सौप दिया गया। डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। हल्दिरामपुर नरला के समीप एनएच 31 सड़क का हो रहे चौड़ीकरण में सड़क के किनारे बन रहे नाला निर्माण में मानक के विपरीत कार्य करने की शिकायत की अनूप कुमार तिवारी ने किया। वही मलेरा गांव निवासी सुभाष चंद्र वर्मा ने मलेरा में चकरोड का घाटा संख्या 656 को अतिक्रमण के संबंध में चकरोड का सीमांकन के संबंध में पत्रक दिया। नगर के वार्ड नंबर 7 में विद्या देवी ने आम रास्ता पर अवैध अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाया। फरदहा उर्फ पूरा में रामबचन ने पट्टासुदा भूमि व भूमिधर जमीन में लेखपाल द्वारा कब्जा दखल कराने के संबंध में शिकायत किया। रूपवार भगवानपुर निवासी सुरेंद्रनाथ तिवारी द्वारा गांव के गाटा संख्या 400 खलिहान व गाटा संख्या 399 खाद गड्ढा में अवैध कब्जा हटवाने के संबंध में शिकायत की।डीएम ने कहा की जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। साथ ही समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निर्धारित समय के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। वहीं समाधान दिवस पर ही गोंड,खरवार जाति के लिए जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने को लेकर गोड़,खरवार जाति के गुलाब चंद्र गोड, अरविंद गोंडवाना सत्यम गोड, सतीश गोड़, कृष्ण कुमार खरवार आदि ने ज्ञापन दिया अपने ज्ञापन में उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर तुरंत निर्देश जारी करने का मांग की इसे शीघ्र न किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। समाधान दिवस में एसपी ओमबीर सिंह,सीएमओ डॉ संजीव वर्मन, डीआइओएस देवेन्द्र गुप्ता, एसडीएम शरद चौधरी समेत जिला स्तरीय व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।4
- ईगल डिफेन्स फिजिकल एकेडमी बड़हरिया: भविष्य के वीरों की तैयारी का केंद्र... लहर न्यूज़ पर देखे एजाज अहमद की खास रिपोर्ट..1
- Post by Mukesh Mykesh4
- Bhojpuri2
- कांग्रेस ने मोदी का चाय बेचते AI वीडियो पोस्ट किया:'चाय बोलो, चाय चाहिए' बोलते दिखाया; भाजपा बोली- शर्मनाक, जनता कभी माफ नहीं करेगी... क्या यह सभ्यता का उल्लंघन है? ... पूरी डिबेट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :-: https://www.facebook.com/share/v/1ajZ8QKUXt/1