Shuru
Apke Nagar Ki App…
आज दिनांक 10.01.2026 को मेन रोड स्थित आरअली ग्रैंड मॉल के सामने राँची नगर निगम की 13.5 डेसिमल भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। अभियान के तहत 08 दुकानों एवं 02 गुमटियों को विधिसम्मत प्रक्रिया के अंतर्गत हटाया गया। ▶️उक्त भूमि पर राँची नगर निगम द्वारा जी+1 मार्केट कॉम्प्लेक्स विकसित करने की योजना प्रस्तावित है, जिससे सुव्यवस्थित एवं जनोपयोगी बाज़ार उपलब्ध कराया जाएगा। ▶️सरकारी भूमि सार्वजनिक धरोहर है— अवैध अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ▶️निगम नागरिकों से अपील करता है कि अवैध अतिक्रमण की सूचना दें एवं शहर को सुव्यवस्थित बनाने में सहयोग करें।
News Xpose ( Jishan Raj)
आज दिनांक 10.01.2026 को मेन रोड स्थित आरअली ग्रैंड मॉल के सामने राँची नगर निगम की 13.5 डेसिमल भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। अभियान के तहत 08 दुकानों एवं 02 गुमटियों को विधिसम्मत प्रक्रिया के अंतर्गत हटाया गया। ▶️उक्त भूमि पर राँची नगर निगम द्वारा जी+1 मार्केट कॉम्प्लेक्स विकसित करने की योजना प्रस्तावित है, जिससे सुव्यवस्थित एवं जनोपयोगी बाज़ार उपलब्ध कराया जाएगा। ▶️सरकारी भूमि सार्वजनिक धरोहर है— अवैध अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ▶️निगम नागरिकों से अपील करता है कि अवैध अतिक्रमण की सूचना दें एवं शहर को सुव्यवस्थित बनाने में सहयोग करें।
More news from Hazaribagh and nearby areas
- नशे के खिलाफ सड़क पर उतरे प्रशिक्षु, हजारीबाग में निकली जागरूकता रैली एनएसएस और जिला विधिक सेवा प्राधिकार की पहल, युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश हजारीबाग | नशामुक्त समाज के निर्माण के उद्देश्य से शनिवार को गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मुकुंदगंज हजारीबाग की एनएसएस इकाई और जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हजारीबाग के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली शहर के हेड पोस्ट ऑफिस चौक से शुरू होकर सिद्धु कान्हो चौक, जुलू पार्क होते हुए कैथोलिक आश्रम तक पहुंची। रैली में शामिल प्रशिक्षु और पारा लीगल वालेंटियर हाथों में बैनर और तख्तियां लिए नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे थे। “उम्मीद न कोई आशा है, चारों ओर निराशा है, बर्बाद तुम्हें यह कर देगा, नशे की यही परिभाषा है” और “छोड़ो नशा और शराब, न करो अपना जीवन खराब” जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना भी रैली में शामिल हुए और प्रशिक्षुओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बताया कि नालसा के निर्देश पर झालसा के अंतर्गत डालसा के बैनर तले 5 जनवरी से नशामुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है, जिसका समापन 12 जनवरी को जिले में होगा। यह अभियान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार की देखरेख में संचालित हो रहा है, जिसके तहत जिले के शिक्षण संस्थानों और अन्य स्थानों पर लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है। इससे पूर्व सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने भी इस तरह की सामाजिक गतिविधियों की सराहना करते हुए प्रशिक्षुओं का मनोबल बढ़ाया। रैली का आयोजन गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा प्राचार्या डॉ. बसुंधरा कुमारी के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक संदीप खलखो, डॉ. मीरा कुमारी, वर्षा कुमारी, रचना कुमारी, सुष्मिता घोषाल के साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से डिप्टी चीफ एलएडीसी सौरभ अंशु, मुरली राणा, असिस्टेंट एलएडीसी सौरभ कुणाल, पीयूष, मंजीत सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हजारीबाग के सचिव गौरव खुराना ने दी।1
- आर्य कन्या गुरुकुल में सांसद मनीष जायसवाल की पहल से पहुंचा कंबल , सांसद प्रतिनिधि ने गुरुकुल के आचार्य को सौंपा कंबल आगामी कुछ दिनों से हजारीबाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और बढ़ते ठंड को देखते हुए आज हजारीबाग के आर्य कन्या गुरुकुल में बच्चों को कंबल उपलब्ध करवाया गया । हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सतेंद्र सिंह , संसदीय क्षेत्र के मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी,भाजपा कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा आज आर्य कन्या गुरुकुल पहुंचे और बच्चों के लिए कंबल आर्य कन्या गुरुकुल के प्रभारी आचार्य कौटिल्य को उपलब्ध करवाया । इस मौके पर आर्य कन्या गुरुकुल के आचार्य कौटिल्य कहा कि बढ़ती ठंड में बच्चियों के लिए ऐसे विचार रखने वाले लोग अगर आगे आते है तो बहुत अच्छी बात है उन्हें इसके लिए सांसद मनीष जायसवाल को धन्यवाद कहा है वही हजारीबाग सांसद क्षेत्र के प्रतिनिधि सतेंद्र सिंह ने कहा कि सीसीएल के सीएसआर फंड से से एवं सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश के बाद बच्चियों के लिए कुछ कंबल आचार्य कौटिल्य जी को उपलब्ध कराया जा रहा है क्योंकि सनातन संस्कृति को बढ़ावा देते हुए आचार्य कौटिल्य आर्य कन्या गुरुकुल में बच्चियों को बेहतर शिक्षा दे रहे हैं तो जनप्रतिनिधि होने के नाते सांसद मनीष जायसवाल ने यहां पढ़ने वाली बच्चियों के लिए यह कंबल उपलब्ध करवाया है एवं आगे भी हर संभव मदद करेंगे कंबल पा कर बच्चियां भी काफी खुश दिखी...4
- Jharkhand me ashliltarokoabhiyan #jharkhandmeashliltarokoabhiyan #jharkhandvlog1
- Jharkhand me ashliltarokoabhiyan #jharkhandmeashliltarokoabhiyan1
- Post by Mannufudy Shharma2
- कानपुर गैंग रै*प | 2 घंटे तक दरोगा की कार के अंदर लड़की चिल्लाती रही गिड़गिड़ाती रही, किसी ने नहीं सुना चीखे ||1
- ठंड बनी मौत की वजह: बंद कमरे में अंगीठी जलाने से चार की दम घुटने से मौत1
- *विनोबा भावे विश्वविद्यालय में ‘दिशोम गुरु शिबू सोरेन व्याख्यान’ का आयोजन* हजारीबाग स्थित विनोबा भावे विश्वविद्यालय में शनिवार, 10 जनवरी 2026 को प्रथम दिशोम गुरु शिबू सोरेन व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय “शिक्षा के वर्तमान मुद्दे एवं परिप्रेक्ष्य” रखा गया था। यह व्याख्यान दोपहर 12 बजे स्वामी विवेकानन्द सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और वक्ता इतिहास विभाग के आचार्य प्रो. स्वीन्द्र कुमार थे। उन्होंने अपने संबोधन में वर्तमान शिक्षा व्यवस्था की चुनौतियों, गुणवत्ता सुधार, नई शिक्षा नीति और समाज में शिक्षा की भूमिका पर सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने का सशक्त साधन है।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदिव्य कुमार,मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग एवं तकनीकी शिक्षा विभाग,ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के विचारों और सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि शिक्षा से ही सामाजिक बदलाव संभव है।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ।5
- Post by Bobby Raj1