Shuru
Apke Nagar Ki App…
Patori Kishangarh news
Ramji singh Raja
Patori Kishangarh news
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- अजयगढ़ में तेज रफ्तार का कहर: स्विफ्ट और छोटा हाथी की टक्कर में एक दर्जन लोग घायल अजयगढ़ (पन्ना): अजयगढ़ क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया। स्विफ्ट कार और छोटा हाथी (टेंपो ट्रैवलर) की जोरदार भिड़ंत में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। टक्कर इतनी तेज थी कि स्विफ्ट कार के दोनों एयरबैग मौके पर ही खुल गए। घटना का विवरण जानकारी के अनुसार, अतर्रा (उत्तर प्रदेश) निवासी धीरज अवस्थी अपने परिवार के साथ पन्ना स्थित जुगुल किशोर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी स्विफ्ट कार अजयगढ़ के संतराम ढाबा के पास पहुंची, सामने से आ रहे छोटा हाथी से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को तत्काल अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को पन्ना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों की सूची घायलों में शामिल हैं: धीरज अवस्थी (पिता राजा अवस्थी, उम्र 26 वर्ष) आकांक्षा अवस्थी (पिता राजा अवस्थी, उम्र 25 वर्ष) रश्मि अवस्थी (पिता राजा अवस्थी, उम्र 22 वर्ष) कंचन अवस्थी (पति नीरज अवस्थी, उम्र 29 वर्ष) विमला अवस्थी (पति राजा अवस्थी, उम्र 55 वर्ष) छवि पांडे (पिता दया शंकर, उम्र 27 वर्ष) अद्विक (पिता नीरज, उम्र 11 माह) सभी ऊपर बताए गए अतर्रा निवासी हैं। इसके अलावा छोटा हाथी में सवार: शंकर प्रसाद (पिता बेटा लाल, उम्र 36 वर्ष) संदीप कुशवाहा (पिता किशन, उम्र 30 वर्ष) हरिओम कुशवाहा (पिता शंकर लाल) – सभी अजयगढ़ निवासी। पुलिस कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को मुख्य कारण माना जा रहा है।4
- *टीकमगढ़ में बार बार दिन ये आए गाने की धुन पर भाजपा के पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी का मनाया गया बड़ी ही धूम धाम के साथ 50 वा जन्म उत्सव पर हजारों की संख्या में लोगों ने फूल मालाओं से जगह जगह स्वागत किया।1
- नगर के धार्मिक स्थलों में ही मनाए अंग्रेजी नया वर्ष समिति1
- हटा विधायक एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में थाना परिसर में दिव्यांग जनों को वितरित किए निशुल्क कंबल1
- निवाड़ी कलेक्टर एवं मंत्री के सामने हुए हंगामे के मामले में निवाड़ी कोतवाली पुलिस ने 7 नामजद एवं 20 से 22 आजा तो लोगों के खिलाफ की fir दर्ज1
- ब्रेकिंग न्यूज़...... सडक किनारे खडे युवक को ट्रैक्टर ने रौंदा युवक की हुई मौके पर मौत ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार बांदा से बाईक से गांव लौट रहा था युवक ब्रजेन्द्र दूसरा साथी सडक से दूर कर रहा था लघुशंका परिजनों में मचा कोहराम मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के उर्दना के निकट का रिपोर्ट अनवर हुसैन के साथ इस्लाम टीम दहकती खबरें1
- *पन्ना पुलिस द्वारा उड़ीसा राज्य से अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) की तस्करी कर पन्ना लाने वाले आरोपियों पर लगातार की जा रही कार्यवाही।* *पवई थाना क्षेत्र में बिक्री हेतु मादक पदार्थ (गाँजा) लिये पाये जाने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।* *आरोपियों के कब्जे से करीब 6 किलो 620 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) कीमती करीब 01 लाख 30 हजार रूपये का जप्त* दिनांक: 28 दिसम्बर 2025 स्थान: पन्ना, मध्यप्रदेश पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी पवई के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) लिये पाये जाने पर 03 आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ (गाँजा) के परिवहन, विक्रय, उत्पादन एवं भण्डारण करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुपालन में थाना प्रभारी पवई निरीक्षक त्रिवेन्द्र त्रिवेदी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन संदिग्ध व्यक्ति जूही मोड पवई कटनी मार्ग पर अपने पीठ पर बैग टांगे हुए है जिसमे अवैध मादक पदार्थ गांजा लिये कही जाने के इंताजर मे खड़े है। थाना प्रभारी पवई द्वारा मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. पवई भावना दांगी के मार्गदर्शन पर तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान जूही मोड़ पवई कटनी मार्ग रवाना किया गया। जो जूही मोड पहुंचकर देखा तो तीन व्यक्ति अपने पीठ पर बैग टांगे हुए कही जाने के इंताजर मे खडे थे जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूँछताछ पर संदेहियो ने अपना-अपना नाम पता पुलिस टीम को बताया गया। पुलिस टीम द्वारा संदेही व्यक्तियो के पिट्ठू बैग की तलाशी लिये जाने पर तीनो बैग मे पॉलीथीन से लपटे अलग-अलग 02-02 पैकेटो में कुल वजनी करीब 6 किलो 620 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) पाया गया । पुलिस टीम द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना पवई में अपराध क्रमांक 530/25 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गांजा उड़ीसा से सस्ते दामों में विक्रय हेतु लाया गया था। *गिरफ्तार आरोपी* – 1- हरप्रसाद पटेल पिता खिल्लू पटेल उम्र 34 साल निवासी ग्राम जटा पहाडी थाना बमीठा जिला छतरपुर। 2- चिरौंजी लाल उर्फ लल्लू पटेल पिता श्री मिजाजी पटेल उम्र 31 साल निवासी ग्राम टपरियन पोस्ट लखेरी थाना खजुराहो जिला छतरपुर 3- परमलाल उर्फ पम्मू पटेल पिता श्री कलिया पटेल उम्र 22 साल निवासी ग्राम रमपुरा थाना बमीठा जिला छतरपुर *जप्त सामग्री* – पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल वजनी करीब 6 किलो 620 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) कीमती करीब 01 लाख 30 हजार रूपये का जप्त किया गया है । *सराहनीय योगदान* – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पवई निरी. त्रिवेन्द्र त्रिवेदी, सउनि रामसजीवन प्र.आर. गणेश सिंह, आर. प्रेम, रविन्द्र, भागीरथ, सुशील कोल एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा।2
- टीकमगढ़ के सैलसागर तालाब के पानी के भराव क्षैत्र में ईद गुम्मा डालकर पूरने का कार्य तेज़ी से जारी , प्रशासन वेखबर1
- गक्कड़ भर्ता का आयोजन मुक्ति धाम समाजसेवी द्वारा किया गया1