ग्राम सिठौरा ब्लॉक हथगांव तहसील खागा फतेहपुर में 3 से 7 लाख रुपये या interlocking रास्ता चोरी होने का मामला फिर आया सामने आज राजेश साहू के द्वारा बताया गया कि उन्होंने कुछ महीने पहले up मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 से आर सी सी रास्ते के लिए मदद मांगी थी || जब उसका निस्तारण हुआ तो वे ये सब देखकर आश्चर्य चकित हो गए क्योंकि उन्होंने रिपोर्ट में यह पाया कि यहां पास पहले से ही interlocking निर्माण कार्य हुआ है अतः अब इसमें कोई भी कार्य नहीं होगा || तब उन्हें पता चला कि जो भी पैसा रास्ते के निर्माण कार्य के लिए आया था वह ग्राम प्रधान द्वारा गायब कर दिया गया हैं क्योंकि राजेश साहू ग्राम प्रधान पति सत्येंद्र सिंह से रास्ता निर्माण कार्य के लिए उनके घर जाकर कई बार कह चुके हैं || लेकिन वह हर बार रास्ता को सुनने के बाद बातों को यह कहकर टाल देते हैं कि रास्ता बनवा दिया जाएगा अगर ग्राम प्रधान यह कहते है कि हमने यह 50 से 100 मीटर की interlocking बनवा दिया हैं || तो राजेश साहू का कहना हैं कि मेरे यहां की interlocking रास्ता किसने चोरी किया हैं मैंने बहुत शिकायत दर्ज करायी और कई बार ग्राम प्रधान के पास जाकर रास्ता निर्माण कार्य के लिए बोल चुका हूँ मेरी बाते जब कोई नहीं सुना तब अंत में मैंने वीडियो के जरिये अपनी बात रखी है अतः अब मुझे उम्मीद हैं कि मेरी सहायता की जाएगी ||
ग्राम सिठौरा ब्लॉक हथगांव तहसील खागा फतेहपुर में 3 से 7 लाख रुपये या interlocking रास्ता चोरी होने का मामला फिर आया सामने आज राजेश साहू के द्वारा बताया गया कि उन्होंने कुछ महीने पहले up मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 से आर सी सी रास्ते के लिए मदद मांगी थी || जब उसका निस्तारण हुआ तो वे ये सब देखकर
आश्चर्य चकित हो गए क्योंकि उन्होंने रिपोर्ट में यह पाया कि यहां पास पहले से ही interlocking निर्माण कार्य हुआ है अतः अब इसमें कोई भी कार्य नहीं होगा || तब उन्हें पता चला कि जो भी पैसा रास्ते के निर्माण कार्य के लिए आया था वह ग्राम प्रधान द्वारा गायब कर दिया गया हैं क्योंकि राजेश साहू ग्राम प्रधान पति सत्येंद्र
सिंह से रास्ता निर्माण कार्य के लिए उनके घर जाकर कई बार कह चुके हैं || लेकिन वह हर बार रास्ता को सुनने के बाद बातों को यह कहकर टाल देते हैं कि रास्ता बनवा दिया जाएगा अगर ग्राम प्रधान यह कहते है कि हमने यह 50 से 100 मीटर की interlocking बनवा दिया हैं || तो राजेश साहू का कहना
हैं कि मेरे यहां की interlocking रास्ता किसने चोरी किया हैं मैंने बहुत शिकायत दर्ज करायी और कई बार ग्राम प्रधान के पास जाकर रास्ता निर्माण कार्य के लिए बोल चुका हूँ मेरी बाते जब कोई नहीं सुना तब अंत में मैंने वीडियो के जरिये अपनी बात रखी है अतः अब मुझे उम्मीद हैं कि मेरी सहायता की जाएगी ||
- Sanjay lodhiFatehpur, Uttar Pradeshr t i laga doon 6 August
- User8135Unchahar, Rae Bareli🙏on 5 August
- User9961Jehanabad, Bihar👏on 4 August
- फतेहपुर1
- एक अफगान युवक ने अरब और इस्लामी देशों के नेताओं से भावुक अपील की है। उसने कहा: “मैं एक अफगान नौजवान हूं और अफगान युवाओं की ओर से अरब और इस्लामी देशों के नेताओं को संदेश देना चाहता हूं। मज़लूम फ़िलिस्तीन को बचाइए और ज़ालिम इज़राइल के खिलाफ उनका साथ दीजिए। हमें पता है कि अरब देशों के नेताओं में इस्राइली कब्जे के खिलाफ जंग लड़ने का जज़्बा या हिम्मत नहीं है। लेकिन अगर जंग नहीं लड़ सकते, तो कम से कम हमारे लिए सरहदें खोल दीजिए, ताकि हम वहां पहुंचकर फ़िलिस्तीनियों और हमास लड़ाकों की मदद कर सकें।” यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कई देशों में बहस का विषय बना हुआ है।1
- *रायबरेली जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट दोनों पक्षों में जमकर चलें ईंट पत्थर मारपीट में महिलाओं समेत दो लोग हुए घायल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, वायरल वीडियो एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है जगतपुर थाना क्षेत्र के उड़वा गांव की घटना*1
- ट्रेन के नीचे लेता बच्चा।। ये छोटा बच्चा पटरी के अंदर लेट ऐसे गया जैसे डर नाम की चीज़ हो ही नहीं ट्रेन ऊपर से गुजरती रही पर इसका जिगरा पत्थर जैसा है मैं सभी बच्चों को यही सलाह देता हूं कि तभी आप भी ऐसी गलती ना करें थोड़ी सी चुक हुई तो आप मौत के मुंह में जा सकते हैं1
- कौशाम्बी... मनौरी बाजार में हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन,दिखाया एकजुटता,वक्ताओं ने भरा जोश ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू PRIME 18 NEWS1
- ग्राम प्रधान ने प्राचीन मंदिर का जुड़ोद्धार न बनने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आईजीआरएस के माध्यम से किया शिकायत1
- क्रिसमस डे मनाते हुए पंजाब2
- मनरेगा ऐसा क्रांतिकारी कदम था, जिसका फायदा करोड़ों ग्रामीण व गरीब परिवारों को मिला। इसने लोगों को रोजगार का कानूनी हक़ दिया और ग्राम पंचायतों को ताकत मिली। लेकिन मोदी सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चला दिया है। न सिर्फ महात्मा गांधी का नाम हटाया, बल्कि मनरेगा का स्वरूप मनमाने ढंग से बदल दिया। मोदी सरकार ने इस कानून को कमजोर करके देश के करोड़ों किसानों, श्रमिकों और गरीबों के हितों पर हमला किया है। 20 साल पहले अपने गरीब भाई-बहनों को रोजगार का अधिकार दिलवाने के लिए मैं भी लड़ी थी, आज भी इस काले कानून के खिलाफ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूं। जय हिंद 🇮🇳 -श्रीमती सोनिया गांधी जी, CPP चेयरपर्सन4