Shuru
Apke Nagar Ki App…
कई वर्षों से रैलिंग की मांग कर रहे ग्रामीणों की,,, मांग अब हुई पूरी, पौड़ी जिले के विकास खण्ड बीरोंखाल की ग्राम गढ़कोट के रा. प्रा. वि. गढ़कोट के समीप वाले पुल पर सुरक्षा रैलिंग की लम्बे समय से मांग चल रही थी, लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया, आज नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती गंगोत्री देवी ने प्राथमिकता के तौर पर ग्राम पंचायत की इस समस्या का समाधान किया है,
रैबार news
कई वर्षों से रैलिंग की मांग कर रहे ग्रामीणों की,,, मांग अब हुई पूरी, पौड़ी जिले के विकास खण्ड बीरोंखाल की ग्राम गढ़कोट के रा. प्रा. वि. गढ़कोट के समीप वाले पुल पर सुरक्षा रैलिंग की लम्बे समय से मांग चल रही थी, लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया, आज नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती गंगोत्री देवी ने प्राथमिकता के तौर पर ग्राम पंचायत की इस समस्या का समाधान किया है,
More news from Uttarakhand and nearby areas
- नैनीताल जनपद के रामगढ़, मुक्तेश्वर और धानाचुली समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से ठंड में काफी इजाफा हो गया है। बर्फबारी का असर निचले इलाकों में भी देखने को मिल रहा है, जिससे नैनीताल शहर में ठिठुरन बढ़ गई है। ठंड से लोगों को राहत दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलीक ने बताया कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसे देखते हुए एहतियातन कदम उठाए गए हैं। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग और जल संस्थान को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।1
- हरिद्वार रोड स्थित सहानपुर स्टेट पुलिस चौकी के पास पी के रेस्टोरेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष श्री कपिल सर्राफ के कर कमलों द्वारा किया गया इस मौके पर नगर अध्यक्ष व्यापार संगठन शाहिद सिद्दीकी सब इंस्पेक्टर सहानपुर चौकी संदीप कुमार मास्टर कर्ण सिंह हाजी अयूब अहमद अनिल कुमार जितेंदर सिंह सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे श्री सर्राफ ने पी के रेस्टोरेंट को बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की पी के रेस्टोरेंट के मालिक परविंदर कुमार ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया3
- Jahan per bhi jyada Garib bujurg dikhai den to main sabhi riksha wale bhaiyon se hath jodkar vinati karta hun ki 105 rupaye mat dekha karo agar Na hai to aap chhod diya karo Bhagwan bahut bada Hai kahin na kahin De dega hare ke sahare ki Jay is video ko itna share karna ki har riksha wale bhai ke pass jana chahie1
- Post by Chandra mohan singh bisht1
- **लक्सर** मेंशादी से पहले युवक की उठी अर्थी, खौफनाक मंजर CCTV कैमरे में कैद लक्सर (हरिद्वार)। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं, जब लक्सर क्षेत्र में एक युवक की शादी से पहले ही दर्दनाक मौत हो गई। जिस घर में कुछ ही दिनों बाद शहनाइयां बजनी थीं, वहां अचानक चीख-पुकार और सन्नाटा छा गया। युवक की मौत का खौफनाक मंजर पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसकी तस्वीरें अब सामने आई हैं। CCTV में कैद हुआ हादसे का पूरा मंजर प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक किसी काम से घर से बाहर निकला था। इसी दौरान अचानक ऐसा हादसा हुआ कि मौके पर ही उसकी जान चली गई। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कुछ ही पलों में सब कुछ बदल जाता है और आसपास मौजूद लोग घबराकर मौके की ओर दौड़ते हैं। शादी की तैयारियों के बीच टूटा दुखों का पहाड़ मृतक युवक की शादी तय हो चुकी थी और घर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं। परिजनों के अनुसार, युवक जल्द ही दूल्हा बनने वाला था। अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं मंगेतर और रिश्तेदार सदमे में हैं। इलाके में पसरा मातम घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। लक्सर क्षेत्र में इस हादसे के बाद शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई यही कहता नजर आया कि किस्मत ने युवक के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर दिया। पुलिस जांच में जुटी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है और मौत के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। खुशियां बदलीं मातम में एक तरफ शादी के कार्ड छपने थे, दूसरी तरफ घर से अर्थी उठी। यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि जिंदगी कितनी अनिश्चित है। कुछ पलों में खुशियों का घर मातम में बदल सकता है।1
- ❄️🙏 आज Yamunotri Dham में ज़बरदस्त बर्फ़बारी ❄️ माँ यमुना के धाम में स्वर्ग जैसा नज़ारा 🏔️✨ 🕉️ उत्तराखंड चार धाम यात्रा पैकेज 🏔️ Yamunotri Gangotri Kedarnath Badrinath 🙏 देवभूमि उत्तराखंड की पावन यात्रा 🙏 📅 यात्रा अवधि ⏳ 9 से 10 दिन 8 से 9 रात 📍 Pick up Drop Haridwar Rishikesh Dehradun 🚗 यात्रा साधन 🚖 साफ सुथरी AC Non-AC Taxi Tempo Traveller Innova Dzire Group के अनुसार 🏔️ Day Wise यात्रा कार्यक्रम Itinerary 🗓️ Day 01 Haridwar Barkot Yamunotri 🌿 रास्ते में प्राकृतिक दृश्य 🏨 होटल चेक-इन 🍽️ Dinner 🗓️ Day 02 Barkot Yamunotri Barkot 🚶♂️ Janki Chatti से ट्रेक 🙏 Yamunotri दर्शन Surya Kund 🍽️ Breakfast & Dinner 🗓️ Day 03 Barkot Uttarkashi 🏞️ रास्ते में सुंदर घाटियाँ 🙏 Vishwanath Temple दर्शन 🗓️ Day 04 Uttarkashi Gangotri Uttarkashi 🙏 Maa Ganga के पावन दर्शन ❄️ हिमालय की अद्भुत वादियाँ 🗓️ Day 05 Uttarkashi Guptkashi Sitapur 🏔️ Mandakini River View 🏨 होटल 🍽️ Dinner 🗓️ Day 06 Guptkashi Kedarnath 🚶♂️ ट्रेक🐴 Pony Doli Optional 🙏 Kedarnath Ji दर्शन ❄️ हिमालयी अनुभव 🗓️ Day 07 Kedarnath Guptkashi 🌄 Morning Aarti 🚶♂️ वापसी ट्रेक 🏨 होटल 🗓️ Day 08 Guptkashi Badrinath 🙏 रास्ते में Vishnuprayag Joshimath 🏨 होटल 🍽️ Dinner 🗓️ Day 09 Badrinath दर्शन Mana Village 🙏 Tapt Kund Narad Kund 🌄 Mata Murti Temple 🏔️ Mana Village India का आख़िरी गाँव 🗓️ Day 10 Badrinath Haridwar Rishikesh Drop 🙏 यात्रा समाप्त यादगार अनुभव के साथ 🍽️ Package में शामिल सुविधाएँ ✅ Breakfast & Dinner ✅ सभी होटल स्टे ✅ पूरा Transport Pick-up to Drop ✅ Driver Allowance, Toll, Parking ✅ Sightseeing Included ❌ Package में शामिल नहीं ❌ Helicopter Ticket ❌ Pony Doli Palanquin ❌ Personal Expenses ❌ Emergency Medical Expenses 💰 पैकेज कीमत Starting From 💸 ₹18,000 प्रति दिन Vehicle Rate 👨👩👧👦 Group Size के अनुसार कीमत तय होगी 📞 Booking Open Now 📲 Call WhatsApp 7895547902 🚖 All India Taxi Service Available1
- हरिद्वार रोड स्थित सहानपुर स्टेट पुलिस चौकी के पास पी के रेस्टोरेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष श्री कपिल सर्राफ के कर कमलों द्वारा किया गया इस मौके पर नगर अध्यक्ष व्यापार संगठन शाहिद सिद्दीकी सब इंस्पेक्टर सहानपुर चौकी संदीप कुमार मास्टर कर्ण सिंह हाजी अयूब अहमद अनिल कुमार जितेंदर सिंह सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे श्री सर्राफ ने पी के रेस्टोरेंट को बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की पी के रेस्टोरेंट के मालिक परविंदर कुमार ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया3
- उत्तराखंड में आज मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार मौसम ने पलटी मार दी। हरिद्वार में आज सुबह से बारिश का दौर-दौरा जारी है। पहाडी क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी भी हो रही है। केदारनाथ से लेकर मंसूरी, धनोल्टी, चकराता सहित चौपटा में आज सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली है। पर्यटक भी बड़ी संख्या में बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए इन स्थानों पर पहुंच रहे हैं। सीजन की पहली बर्फबारी से ही बर्फ की सफेद चादर में पहाड़ ढक गये हैं। इससे अब आने वाले कुछ दिनों तक पहाड़ों में पर्यटकों की गहमागहमी बनी रहेगी।1
- जिला पंचायत टिहरी की दूसरी बैठक मे उठे जनहित के कई मुद्दे, अधिकारीयों ने निस्तारण की कही बात1