कु. दिव्या प्रजापति बनी ऐरायां की खण्ड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर/यूपी। मिशन शक्ति-5 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद के विकास खण्ड ऐरायां में एक अनोखी पहल की गई। प्राथमिक विद्यालय शहजादपुर-2 की छात्रा कु. दिव्या प्रजापति को एक दिन के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO) बनाया गया। आज 29 सितंबर 2025 को कार्यभार ग्रहण करने के बाद दिव्या प्रजापति ने ब्लॉक संसाधन केंद्र ऐरायां में विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली और प्रधानाध्यापक बैठक में शामिल होकर बिंदुवार समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर खागा और प्राथमिक विद्यालय मानू का पुरवा का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने शिक्षक व छात्र उपस्थिति, मध्याह्न भोजन (MDM) व्यवस्था और शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे स्कूल रेडिनेस, इको क्लब एवं निपुण भारत मिशन की स्थिति जानी। खण्ड शिक्षा अधिकारी रत्नामणि मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार छात्रा को एक दिन के लिए यह दायित्व सौंपा गया, ताकि बालिकाओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा और स्वावलंबन की भावना को प्रोत्साहन मिले। इस पहल से उन्हें अपने अधिकारों और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक होने का अवसर मिलेगा।
कु. दिव्या प्रजापति बनी ऐरायां की खण्ड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर/यूपी। मिशन शक्ति-5 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद के विकास खण्ड ऐरायां में एक अनोखी पहल की गई। प्राथमिक विद्यालय शहजादपुर-2 की छात्रा कु. दिव्या प्रजापति को एक दिन के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO) बनाया गया। आज 29 सितंबर 2025 को कार्यभार ग्रहण करने के बाद दिव्या प्रजापति ने ब्लॉक संसाधन केंद्र ऐरायां में विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली और प्रधानाध्यापक बैठक में शामिल होकर बिंदुवार समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर खागा और प्राथमिक विद्यालय मानू का पुरवा का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने शिक्षक व छात्र उपस्थिति, मध्याह्न भोजन (MDM) व्यवस्था और शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे स्कूल रेडिनेस, इको क्लब एवं निपुण भारत मिशन की स्थिति जानी। खण्ड शिक्षा अधिकारी रत्नामणि मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार छात्रा को एक दिन के लिए यह दायित्व सौंपा गया, ताकि बालिकाओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा और स्वावलंबन की भावना को प्रोत्साहन मिले। इस पहल से उन्हें अपने अधिकारों और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक होने का अवसर मिलेगा।
- Post by Bablu singh Raftaar media4
- Post by Vinod Shrivastava1
- आप सबने देखा होगा कि सदन में अमित शाह का हाथ कांप रहा था। अमित शाह तभी तक बहादुर हैं, जब तक इनके हाथ में सत्ता है। जिस दिन सत्ता गई, उसी दिन इनकी बहादुरी भी निकल जाएगी। : नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi 📍रामलीला मैदान, दिल्ली #वोट_चोर_गद्दी_छोड़ पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच1
- https://www.youtube.com/@FaujiSpiritbySaheen1
- लौहपुरुष सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर दी श्रृद्धांजलि हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत सुमेरपुर कस्बे में संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बल्लभ भाई पटेल सही मायने में राष्ट्रीय एकीकरण के महान पुरोधा थे। इनके योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता है। इनका 31 अक्टूबर 1875 में गुजरात के नाडियाड में झबेर भाई पटेल तथा लाडबाई के घर जन्म हुआ था। ये प्रारम्भ से ही देशसेवी सोच के थे। विदेश से शिक्षा ग्रहण करने के बाद यह बैरिस्टर रहकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे। देश की आजादी की लड़ाई में प्रतिभाग किया। कई बार जेल गए। किसानों के हित में बारदोली आन्दोलन किया। जनता ने इन्हें सरदार की उपाधि से विभूषित किया। 562 देशी रियासतों का एकीकरण करने पर यह भारत का बिस्मार्क और लौह पुरुष कहलाये। भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री बने। कालांतर में इस महान विभूति का 15 दिसंबर 1950 को निधन हो गया। इन्हें 1991 में भारत रत्न से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में अशोक अवस्थी, सिद्धा, महावीर प्रजापति इलेक्ट्रीशियन, दयाराम सोनकर, महावीर जेई, विकास रामनारायन सोनकर, प्रेम, सागर, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- #बुंदेलखंड_एक्सप्रेसवे में हुआ #हादसा 3 की मौत 4 घायल... #बांदा #bandanews #hamirpur #hamirpurnews #maudaha #mahoba #chitranshtv1
- Post by Pushpendra Kumar1
- Post by Vinod Shrivastava1