Shuru
Apke Nagar Ki App…
कलेक्टर के निर्देश पर चाइनीज़ मांझे के खिलाफ सख्ती कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर के पड़ाव व इलाही चौक क्षेत्र में पतंग दुकानों की जांच की गई। तहसीलदार श्री हिमांशु भलावी ने चाइनीज़ मांझे के विक्रय पर विशेष निगरानी रखते हुए दुकानदारों को इसके पूर्ण प्रतिबंध की जानकारी दी। नियम उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी
Pankaj Jhariya
कलेक्टर के निर्देश पर चाइनीज़ मांझे के खिलाफ सख्ती कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर के पड़ाव व इलाही चौक क्षेत्र में पतंग दुकानों की जांच की गई। तहसीलदार श्री हिमांशु भलावी ने चाइनीज़ मांझे के विक्रय पर विशेष निगरानी रखते हुए दुकानदारों को इसके पूर्ण प्रतिबंध की जानकारी दी। नियम उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नेउरगांव और तरेगांव मैदान के मध्य श्रमिक की डूबने से मौत मामले में 51 घंटे बीत जाने के बाद गोताखोरों की टीम को सफलता हाथ लगी है गोताखोर की टीम लगातार खोजबीन में जुटी रही लेकिन सफलता हासिल नहीं हो पा रही थी मंगलवार की शाम 5:00 बजे के आसपास गोताखोरों की टीम को 51 घंटे बीत जाने के बाद मृतक श्रमिक माहु बैगा की शव बरामद कर लिया गया है मृतक श्रमिक माहू बैगा पिता फगनू की शव को देखते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है फिलहाल बोड़ला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।1
- प्रेस विज्ञप्ति जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़ दिनांक: 13 जनवरी 2026 कबीरधाम पुलिस ने अवैध मदिरा बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार अवैध मदिरा बिक्री का भंडाफोड़ किया। मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कवर्धा की टीम ने आरोपी सुभाष पारधी, उम्र 25 वर्ष, पिता विजय पारधी, ग्राम धमकी को पकड़ा। उपनिरीक्षक शालिनी वर्मा के नेतृत्व में आरक्षक धमेन्द्र सिंह और आरक्षक 658 की टीम घटना स्थल पर पहुंची और आरोपी से तलाशी ली। आरोपी के कब्जे से बरामद मदिरा की मात्रा इस प्रकार है: 30 पाव शोले प्लेन देशी मदिरा 4 पाव रोमियो देशी मदिरा मशाला 3 पाव बाम्बे गोवा व्हिस्की आरोपी के पास किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज या लाइसेंस नहीं था। बरामद मदिरा को गवाहों की उपस्थिति में सीलबंद कर सुरक्षित किया गया। आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर देहाती नालसी तैयार की गई और विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के निर्देशन और डीएसपी कृष्णा चंद्राकर के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई संपन्न हुई। थाना प्रभारी कवर्धा योगेश कश्यप और उपनिरीक्षक शालिनी वर्मा की टीम ने पूरी सतर्कता और समन्वय के साथ इस अवैध मदिरा बिक्री को रोकने में सफलता प्राप्त की। कबीरधाम पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा बिक्री या संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके और कानून-व्यवस्था कायम रहे।1
- कवर्धा : सरकार के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के दावे, कवर्धा जिले के बोड़ला में खोखले नजर आ रहे।1
- ज्योत तेरी जगाए सुबह-शाम हम..1
- “Gali ka WWE match 🤣 Kutta vs Billi 🐶🐱 Aaj faisla ho hi gaya!” . . . #KuttaVsBilli #DogCatFight #FunnyAnimalVideo #AnimalComedy #DesiComedy #GaliKaScene1
- अश्लील डाँस में SDM साहब और पुलिस मस्त,,,,,1
- तरेगांव में तीन दिन से लापता श्रमिक का नहीं चला पता,संसाधनविहीन गोताखोर बेबस तालाब नहीं, 15–20 साल पुरानी पत्थर खदान कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नेउरगांव और तरेगांव मैदान के मध्य श्रमिक की डूबने से मौत मामले में अभी 48 घंटे बीत जाने तक शव नहीं मिला है। जिसे लोग तालाब समझ रहे हैं, वह दरअसल खनिज विभाग से 15-20 वर्ष पूर्व लीज पर लेकर की गई पत्थर खुदाई का छोड़ा हुआ गड्डा है। यही गड्डा आज एक गरीब आदिवासी मजदूर के लिए मौत का कारण बन गया और अब प्रशासनिक तैयारी व सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। मंगलवार की दोपहर 2 बजे ग्राउंड जीरो से मिली जानकारी अनुसार बोड़ला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नेउरगांव कला और तरेगांव मैदान के बीच स्थित इसी जलभराव वाले खनन गड्ढे में नहाने गए श्रमिक माहू बैगा (पिता फगनू) के लापता हुए तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह स्थान कोई प्राकृतिक तालाब नहीं बल्कि पुरानी पत्थर खदान है, जहां खुदाई बंद होने के बाद सुरक्षा उपायों के बिना पानी भर गया। गहराई अधिक होने और नीचे पथरीली संरचना के कारण तलाश अभियान बेहद जोखिम भरा हो गया है। मौके पर मौजूद गोताखोरों के पास आधुनिक उपकरण, ऑक्सीजन सपोर्ट और गहराई नापने की तकनीक नहीं है। इसी कारण वे पानी में उतरने के बावजूद शव तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।1
- Post by Raj Kumar1
- पूर्व विधायक राम गुलाम उइके करने का मंडला नाम बदला जा रहा है हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों के नाम की जा रहे हैं जिसकी जांच होनी चाहिए छपारा में आदिवासी महिला के ऊपर वन विभाग के अधिकारियों ने सीची कीटनाशक1