सब काबू में है, लेकिन जमीन की हकीकत कुछ और ही बोल रही है। अवैध शराब का धंधा जिले में ऐसे फैल रहा है जैसे कोई रोक-टोक ही नहीं। अब आबकारी वालों ने एक साथ कई ठिकानों पर दबिश दी तो हाथ भट्टी की शराब, विदेशी बोतलें और सैकड़ों किलो लाहन निकल आया। अब बताओ, अगर सब ठीक था तो ये सब कब से पक रहा था? पकड़ी गई शराब और लाहन देखकर तो यही लगता है कि ये काम एक-दो दिन का नहीं, महीनों से चूल्हे जल रहे थे, भट्टियां धधक रही थीं और कोई पूछने वाला नहीं था। गांव-गली में हर कोई जानता है कि कहां से दारू मिल जाएगी, लेकिन कार्रवाई तब होती है जब बात ऊपर तक पहुंच जाती है। एक युवक को पकड़कर जेल भेज दिया गया, कागजों में मामला भी बन गया। पर सवाल वही पुराना है—क्या इससे शराब का धंधा बंद हो जाएगा? लोग कह रहे हैं कि छोटे-मोटे लोग पकड़ लिए जाते हैं, असली खेल करने वाले तो आज भी परदे के पीछे बैठे मजे ले रहे हैं। देहात में हाल ये है कि अवैध दारू से घर-घर में झगड़े, बीमारी और बर्बादी बढ़ रही है। जवान बिगड़ रहे हैं, मजदूरी की कमाई दारू में उड़ रही है। फिर भी कार्रवाई कभी-कभार होती है, वो भी दिखावे की। अब देखना ये है कि ये सख्ती सिर्फ आज की है या सच में रोज-रोज होगी। नहीं तो अरे भाइयों बहनों, कुछ दिन बाद फिर वही खबर आएगी—फिर शराब पकड़ी गई, फिर वही ढोल, फिर वही पोल।
सब काबू में है, लेकिन जमीन की हकीकत कुछ और ही बोल रही है। अवैध शराब का धंधा जिले में ऐसे फैल रहा है जैसे कोई रोक-टोक ही नहीं। अब आबकारी वालों ने एक साथ कई ठिकानों पर दबिश दी तो हाथ भट्टी की शराब, विदेशी बोतलें और सैकड़ों किलो लाहन निकल आया। अब बताओ, अगर सब ठीक था तो ये सब कब से पक रहा था? पकड़ी गई शराब और लाहन देखकर तो यही लगता है कि ये काम एक-दो दिन का नहीं, महीनों से चूल्हे जल रहे थे, भट्टियां धधक रही थीं और कोई पूछने वाला नहीं था। गांव-गली में हर कोई जानता है कि कहां से दारू मिल जाएगी, लेकिन कार्रवाई तब होती है जब बात ऊपर तक पहुंच जाती है। एक युवक को पकड़कर जेल भेज दिया गया, कागजों में मामला भी बन गया। पर सवाल वही पुराना है—क्या इससे शराब का धंधा बंद हो जाएगा? लोग कह रहे हैं कि छोटे-मोटे लोग पकड़ लिए जाते हैं, असली खेल करने वाले तो आज भी परदे के पीछे बैठे मजे ले रहे हैं। देहात में हाल ये है कि अवैध दारू से घर-घर में झगड़े, बीमारी और बर्बादी बढ़ रही है। जवान बिगड़ रहे हैं, मजदूरी की कमाई दारू में उड़ रही है। फिर भी कार्रवाई कभी-कभार होती है, वो भी दिखावे की। अब देखना ये है कि ये सख्ती सिर्फ आज की है या सच में रोज-रोज होगी। नहीं तो अरे भाइयों बहनों, कुछ दिन बाद फिर वही खबर आएगी—फिर शराब पकड़ी गई, फिर वही ढोल, फिर वही पोल।
- Check This Video: 'छिंदवाड़ा पांढुर्णा परासिया तामिया की खबरें देखें फटाफट एवं विस्तार से,,,,,' https://www.youtube.com/watch?v=oECKJjKDE5o1
- *थाना भैंसदेही पुलिस की बड़ी सफलता — 6 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा, हत्या के 04 आरोपी गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन द्वारा जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं गंभीर अपराधों में त्वरित कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी भैंसदेही श्री भूपेन्द्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन में थाना भैंसदेही पुलिस ने मात्र 6 घंटे के भीतर अंधे कत्ल का सफल खुलासा करते हुए हत्या में शामिल 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। *घटना का संक्षिप्त विवरण :* दिनांक 16/12/2025 को ग्राम घुघरी में हत्या की सूचना प्राप्त होने पर फरियादी ललसू पिता नाहलू उईके, उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम घुघरी द्वारा अपने पुत्र राजू उईके, उम्र 30 वर्ष, की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गंभीर चोट पहुँचाकर हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट के आधार पर थाना भैंसदेही में अप.क्र. 460/25, धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। *विवेचना एवं खुलासा :* दौरान विवेचना तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर सूचना एवं सघन पूछताछ के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि मृतक राजू उईके की पूर्व पत्नी पूनम उईके ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची एवं घटना को अंजाम दिलवाया। *गिरफ्तार आरोपी :* 1. पूनम उईके 2. सोहेल पिता अब्दुल सलीम, निवासी बडनेरा, जिला अमरावती (महाराष्ट्र) 3. शेख जशीम पिता शेख नजीर, निवासी बडनेरा, जिला अमरावती (महाराष्ट्र) 4. शेख फेजान पिता शेख नदीम, निवासी बडनेरा, जिला अमरावती (महाराष्ट्र) मृतक का पोस्टमार्टम सीएचसी भैंसदेही में कराया गया। सभी गिरफ्तार आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। *सराहनीय भूमिका :* इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक राजेश सातनकर, उनि. आशीष कुमरे, उनि. रामप्रकाश कीर, उनि. प्रीति पाटिल, हेड कांस्टेबल 175 परसराम, 22 छोटेलाल, 148 पंजाबरात परते, 291 संतोष, आरक्षक 490 नारायण, 426 मनोज, 600 सोनू, 683 नरेंद्र, 262 तनवीर, महिला आरक्षक 319 जिया, 645 चाँदनी की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।1
- बैतूल आशापुर रोड पर दर्दनाक हादसा: अज्ञात ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, एक गंभीर घायल, जिला चिकित्सालय में भर्ती1
- मसालों की मिलावट का बड़ा खुलासा। खाद्य और राजस्व विभाग की टीम ने मसाला पिसाई चक्की पर दबिश देकर अखाद्य रंग जब्त किए। सीएम हेल्पलाइन शिकायत के बाद हुई कार्रवाई, सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। रिपोर्ट के बाद होगी सख्त कार्रवाई।1
- MGNREGA पर घमासान, लोकसभा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेश किया 'वीबी जी रामजी' बिल, केंद्र सरकार मनरेगा को खत्म करके नया ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ कानून लाने की तैयारी में है. कांग्रेस ने इसे महात्मा गांधी का अपमान बताया, पूरी डिबेट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ....https://www.facebook.com/share/v/1U7emDyfDS/1
- शाहपुर पुलिस ने चोरों को भेजा जेल।।1
- मां नर्मदा भक्त कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद पटेल की बेटी दीदी प्रतिज्ञा कर रही है मां नर्मदा परिक्रमा शुभकामनाएं।1
- बड़ी वारदात : बैतूल गंज में दिल दहला देने वाली घटना, 8–10 युवकों द्वारा की गई पिटाई से 17 वर्षीय किशोर की मौत, शहर में सनसनी1
- Post by User84432