Shuru
Apke Nagar Ki App…
Shyam ji gupta
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- Masina hai machine1
- रायपुर के मैग्नेटो मॉल मे बजरंग दल के गुंडों ने धर्म और जाति पूछकर हमला किया , 30 - 40 लोगो हाथ मे लाठी और हॉकी स्टिक लिए जय श्री राम के नारे लगाते हुए तोड़फोड़ की जिससे मैग्नेटो मॉल मे 20 लाख से ज़्यादा का नुकसान हुआ , मैग्नेटो मॉल मे एक कर्मचारी रो रहा है लेकिन हिम्मत दिखाते हुए बजरंग दल के लोगो को रोकने की कोशिश कर रहा है , छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई। आरोप है कि बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर मॉल के अंदर घुसे और लोगों से धर्म और जाति पूछते हुए सामान तोड़ना शुरू कर दिया। इस घटना से मॉल में मौजूद स्टाफ और कर्मचारी दहशत में आ गए। मैग्नेटो मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने बताया कि मॉल पूरी तरह बंद था और उन्होंने बंद का समर्थन भी किया था। इसके बावजूद 50 से 100 लोग जबरदस्ती मॉल में घुस आए। उनके हाथों में लाठी, हॉकी स्टिक थे। वे कर्मचारियों और मौजूद लोगों से पूछ रहे थे 'आप हिंदू हो या क्रिश्चियन?', आपकी जाति क्या है?' यहां तक कि आईडी कार्ड और बैच देखकर सवाल किए जा रहे थे।1
- इस साल पुराने वीडियो 2 मार्च 2024 के विवाद का वायरल वीडियोपर संबंधित थाना कोतवाली छात्रों पर कार्रवाई हो चुकी थी वसूली मुख़बार गैंग ने छात्रों से वसूली के लिए दूसरे थाने से फर्ज मुक़दमा लिखा दिया मुक़दमा वापस लेने के लिए छात्रों से ₹20000 माने जा रहे हैं पुलिस अभी तक जांच नहीं कर पाई2
- कानपुर:_यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा पहुंचे कानपुर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बोले दिनेश शर्मा बांग्लादेश अपनी अंतिमचरण सीमा को पार कर रहा है,ये भारत है जहां श्री कृष्ण ने 99 गाली बर्दाश्त करने के बाद सुदर्शन चक्र उठाया था बांग्लादेश को जानना चाहिए कि ऑपरेशन सिंदूर हो चुका है पाकिस्तान में बांग्लादेश ना समझे कि हिंदुओं को मार करके भारत को चुनौती दे सकता है भारत हिंदुओं के हितरक्षण के लिए पूरी तरह से तत्पर है,भारत राजनयिक स्तर पर बात कर रहा है ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर बोले दिनेश शर्मा बीजेपी में कोई जाति नहीं है,कोई धर्म की कोई क्षेत्र की बात नहीं है यहां कार्यकर्ता जी करके बुलाया जाता है बगल में बैठे विधायक महेश त्रिवेदी को बोले ये त्रिवेदी नहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल को बोले ये पाल नहीं है दोनों को जी करके बुलाया जाता है SIR का जो लोग कर रहे थे विरोध अब वही स्टॉल लगा कर भरवा रहे है फॉर्म SIR संबंधिक प्रक्रिया है कांग्रेस के समय भी हुई इस बार ज्यादा पारदर्शी रूप में हुई इस लिए काग्रेस के पेट में हो रहा दर्द वीर बाल दिवस शहीदी कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादो ने धर्म की रक्ष के लिए निछावर किए थे अपने प्राण मुगलों के सामने नहीं ठेके थे घुटने बच्चों के लिए राष्ट्र के लिए धर्म के लिए गुरु के सम्मान के देश के लिए सबसे प्रेरणा का संदेश साहिबजादो के बलिदान से मिलता है बाइट:_ दिनेश शर्मा (पूर्व डिप्टी सीएम यूपी/ राज्यसभा सांसद) #kanpurnews #bjp #newsmpd #politics1
- दिनांक 24/12/2025 को रात्रि में थाना बिठूर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि टिकरा निवासी पप्पू सविता एवं उनकी पत्नी के मध्य आपसी विवाद हो गया है जिसमें विवाद के दौरान पप्पू सविता घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें हैलट अस्पातल के लिए रेफर किया गया जहाँ उपचार के दौरान आज प्रातः उनकी मृत्यु हो गई। मृतक पप्पू सविता के भाई की तहरीर के आधार पर थाना बिठूर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। जांच के उपरांत प्राप्त तथ्यों के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। बाइट- सहायक पुलिस आयुक्त, कल्यानपुर श्री आशुतोष कुमार1
- डिजिटल व वित्तीय साक्षरता पर जागरूकता सत्र आयोजित संवाददाता घाटमपुर अहिरवां राजा मार्केट, कानपुर में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, एफएमसी (FMC) एवं एचडीबी (HDB) के संयुक्त सहयोग से संचालित आर्थिक आरोग्यम केंद्र द्वारा व्यापारियों के लिए डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता पर एक विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य बिंदु - *डिजिटल भुगतान प्रणाली*: व्यापारियों को सुरक्षित और सुविधाजनक भुगतान विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई। - *वित्तीय योजना*: व्यापारियों को अपने व्यवसाय के लिए वित्तीय योजना बनाने के महत्व के बारे में बताया गया। - *क्रेडिट स्कोर*: व्यापारियों को अपने क्रेडिट स्कोर को बनाए रखने और सुधारने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। - *ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव*: व्यापारियों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में बताया गया। उपस्थिति - उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्री महेश वर्मा - महामंत्री श्री रजत पांडे - एफएमसी (FMC) के राज्य समन्वयक श्री ब्रजेश पाल - डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर श्री मिश्रीलाल - स्थानीय व्यापारीगण निर्णय - महिला उद्यमियों को संगठन में पदाधिकारी बनने का पूर्ण अवसर देने का निर्णय लिया गया। - संगठन के अंतर्गत महिला विंग का गठन किया जा रहा है।1
- जनपद उन्नाव के सजेशन रेप कांड के आरोपी से रिहाई के बाद प्रेस वार्ता ,क्या कहा कुलदीप सिंह सिंगर ने देख पूरी वीडियो।1
- ab kya hoga gullu ki band1