संजना गौतम जन सेवा केंद्र एवं कॉमन सर्विस सेंटर हमारे यहाँ पर निम्न प्रकार के आवेदन ऑनलाइन किये जाते है 1= नवीन अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड ऑनलाइन एवम संशोधन राशन कार्ड यूनिट डिलीट किए और यूनिट जोड़े जाते हैं। 2= आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, डिजिटल सिग्नेचर ( डोंगल) बनाए जाते है। 3= यू पी स्कॉलरशिप फोटो, फोटो स्टेट समस्त प्रकार के प्रार्थना पत्र व किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन एवं ई के बाई सी की जाती हैं। 4= बिजली बिल जमा व नवीन कनेक्शन करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाते है। 5= आधार कार्ड में संशोधन (पता अपडेट) किया जाता हैं। 6= सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी नौकारिओं के आवेदन किये जाते हैं एवं रेज्यूम बनाए जाते है अन्य समस्त प्रकार के ऑनलाइन आवेदन उचित रेट पर किये जाते है । जनसेवा केन्द्र का पता = जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय (राशन कार्ड ऑफिस) के पीछे, जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय के सामने लोहे वाली पेटी के अन्दर मिडिल स्कूल पुराना डी एम कम्पाउंड लोडर स्टैंड के पास शहीद पार्क के सामने कांशीराम कालौनी बदनपुर औरैया। प्रो0 कृष्ण पाल सिंह मोबाइल नम्बर = 9411855683 9027241412 9528555874
संजना गौतम जन सेवा केंद्र एवं कॉमन सर्विस सेंटर हमारे यहाँ पर निम्न प्रकार के आवेदन ऑनलाइन किये जाते है 1= नवीन अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड ऑनलाइन एवम संशोधन राशन कार्ड यूनिट डिलीट किए और यूनिट जोड़े जाते हैं। 2= आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र,
जाति प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, डिजिटल सिग्नेचर ( डोंगल) बनाए जाते है। 3= यू पी स्कॉलरशिप फोटो, फोटो स्टेट समस्त प्रकार के प्रार्थना पत्र व किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन एवं ई के बाई सी की जाती हैं। 4= बिजली बिल जमा व नवीन कनेक्शन करवाने के लिए
ऑनलाइन आवेदन किए जाते है। 5= आधार कार्ड में संशोधन (पता अपडेट) किया जाता हैं। 6= सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी नौकारिओं के आवेदन किये जाते हैं एवं रेज्यूम बनाए जाते है अन्य समस्त प्रकार के ऑनलाइन आवेदन उचित रेट पर किये जाते है । जनसेवा केन्द्र का पता = जिला
पूर्ति अधिकारी कार्यालय (राशन कार्ड ऑफिस) के पीछे, जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय के सामने लोहे वाली पेटी के अन्दर मिडिल स्कूल पुराना डी एम कम्पाउंड लोडर स्टैंड के पास शहीद पार्क के सामने कांशीराम कालौनी बदनपुर औरैया। प्रो0 कृष्ण पाल सिंह मोबाइल नम्बर = 9411855683 9027241412 9528555874
- हरिओम तिवारी1
- नगर वार्ड नंबर 12 सत्तेश्वर पश्चिम सुपरवाइजर सफाई नायक राहुल जी ने श्री सत्तेश्वर मन्दिर औरैया परिसर में नियमित साफ सफाई किया वादा मोहल्ले वासी भी सहयोग करें धन्यवाद #SwachhSurvekshan2025 #myभारत #DMauraiya #NarendraModi अरविंद तिवारी Mera Yuva Bharat - MY Bharat Aravind Kumar myभारत #मेराऔरैया1
- Post by Sarswati Anand/ Y.S.3
- राधे राधे1
- सरफ़राज़ खान ने 15 बॉल में 50 रन बना डाले, सरफ़राज़ एक बेहतरीन प्लेयर है, सिर्फ टेस्ट क्रिकेट नहीं बल्कि टी-20 में भी उनका परफॉरमेंस सोच से ऊपर का है। 22 गेंदों पर 73 रनों कि ये पारी उसका सबूत है।1
- नगर पालिका झींझक में गंदगी का प्रमाण काशीराम कॉलोनी झींझक एक व्यक्ति सफाई करता है तो 10 गंदगी फ्लेट हैं कर्मचारी की लापरवाही1
- जालौन अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की घर में बने गैराज में 25 वर्षीय अमरेन्द्र तिवारी का शव लटका मिला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जालौन कोतवाली क्षेत्र के कुंठौंदा खुर्द गांव का है मामला1
- लाखों करोड़ों रुपए के सिर्फ शौचालय बनाए जाते हैं एवं अभी तक बनाए गए हैं औरैया नगर में जिनमें हमेशा ताला लगा रहता है क्या शौचालय ताला लगाने के लिए बनाए जाते हैं सुलभ शौचालयों का क्या उपयोग है क्या सरकार के दिशा निर्देश नियम होते हैं किस आधार पर योजनाएं आती है उन पर जमीन पर उस आधार पर कार्य क्यों नहीं होता है चड्ढा टॉकीज के सामने बदनपुर दक्षिणी वार्ड 23 तालाब में बने टैक्सी स्टैंड में साथ शौचालय हमेशा बंद ही रहते हैं एवं ज्यादातर शौचालय बंद हीरहते हैं जो सरकार के द्वारा या नगर पालिका परिषद औरैया द्वारा बनवाए जाते हैं सभी शौचालय की जांच की जा सकती है की शौचायलयों का कितना प्रयोग हुआ है क्या हाल है क्या स्थिति है जितने भी अभी तक औरैया नगर में बनवाए गए हैं जहां-जहां भी सरकारी बजट खर्च योजनाओं के माध्यम से निर्माण हुआ है जब से निर्माण कराया गया है कभी शुरू ही नहीं किए गए क्या शौचालय निर्माण कार्य सिर्फ कमीशन खोरी बजट बर्बाद करने के लिए बनाए जाते हैं और जिनको संचालित करने वाले लोग अपनी जिम्मेदारी को बिल्कुल भूल जाते हैं ना ही साफ सफाई से मतलब है ना ही ओरैया में फुटपाथों में रह रहे लोग कहां खुले में शौच के लिए जा रहे हैं यह भी मतलब नहीं यही आदर्श नगर पालिका है यही स्मार्ट सिटी है यही एजेंडा और प्रोपागेंडा है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है औरैया नगर में इतनी लापरवाही क्यों है नगर पालिका परिषद औरैया की इसका कौन जवाब देगा कौन कार्रवाई करेगा #nppauraiya #myभारत #SwachhSurvekshan2025 #NarendraModi #geetashakya #MYogiAdityanath #DMauraiya #KeshavPrasadMaurya #मेराऔरैया #bjp4in1