Shuru
Apke Nagar Ki App…
Pagal jila Katihar ka hisab
Mukesh Bkc
Pagal jila Katihar ka hisab
More news from West Singhbhum and nearby areas
- सरायकेला–चाईबासा मुख्य मार्ग पर भीषण दुर्घटना , ट्रक से हुई टक्कर में कार चकनाचूर, दो की मौत1
- Post by Gudiya Kumari1
- अन्नकपल्ली में प्लांट नहीं बनने देंगे आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील के खिलाफ रवि सरकार की खुली चेतावनी रिपोर्ट/ रवि सरकार *बस्तर के जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए दिल्ली तक कूच का ऐलान** *जरूरत पड़ी तो जान की आहुति भी देंगे” — रवि सरकार* आर्सेलर मित्तल निप्पन एंड स्टील कंपनी द्वारा बस्तर अंचल में लगातार किए जा रहे जल, जंगल, जमीन और पर्यावरणीय दोहन के खिलाफ अब आंदोलन तेज होता नजर आ रहा है हिंद सेना युवा ब्रिगेड के राष्ट्रीय प्रतिनिधि, हिंद सेना बस्तर संयोजक एवं प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ (बस्तर) संयोजक रवि सरकार ने कंपनी के खिलाफ खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि आंध्र प्रदेश के अन्नकपल्ली में प्रस्तावित स्टील प्लांट किसी भी कीमत पर नहीं बनने दिया जाएगा, उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वे दिल्ली तक पैदल कूच करेंगे, केंद्र सरकार के हर मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे और इस अन्याय के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेड़ेंगे, *बस्तर के संसाधनों का वर्षों से शोषण* रवि सरकार ने कहा कि पिछले लगभग 20 वर्षों से शबरी नदी सहित बस्तर क्षेत्र के कई नदी-नालों से बड़े पैमाने पर पानी का दोहन किया जा रहा है, इसके बावजूद किरंदुल, दंतेवाड़ा और आसपास के गांवों में भीषण जल संकट बना हुआ है, उन्होंने सवाल उठाया कि — जब कंपनी क्षेत्र से पानी ले रही है, जब कंपनी यहां के खनिजों से अरबों का मुनाफा कमा रही है, तो स्थानीय जनता को पानी, स्वास्थ्य और रोजगार की सुविधा क्यों नहीं दी जा रही? *धूल, प्रदूषण और मिट्टी कटाव से त्रस्त जनता* रवि सरकार ने आरोप लगाया कि कंपनी की गतिविधियों से क्षेत्र में धूल प्रदूषण, मिट्टी का कटाव और पर्यावरणीय क्षति लगातार बढ़ रही है। स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन कंपनी और संबंधित प्रबंधन मौन साधे बैठे हैं, उन्होंने कहा, *विकास के नाम पर बस्तर को उजाड़ा जा रहा है और जनता को सिर्फ झूठे वादे दिए जा रहे हैं* श्रमिकों और स्थानीय लोगों की उपेक्षा, रवि सरकार ने यह भी कहा कि कंपनी में वर्षों से काम कर रहे श्रमिकों को , *नियमित बस सेवा* *बेहतर मेडिकल सुविधा* *आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था* जैसी मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं कराई गई हैं, इतने बड़े औद्योगिक संयंत्र के बावजूद मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण नहीं किया गया, जबकि देश की अधिकांश बड़ी कंपनियां अपने क्षेत्र में अस्पताल बनाती हैं, *बेनिफिसिएशन प्लांट विस्तार पर भारी विरोध* रवि सरकार ने जानकारी दी कि कंपनी द्वारा बेनिफिसिएशन प्लांट की क्षमता बढ़ाने की तैयारी की जा रही है, वर्तमान में प्लांट की क्षमता लगभग 8.0 मिलियन टन/वर्ष है, जिसे बढ़ाकर 120 मिलियन टन/वर्ष करने की योजना है। इसके लिए करीब 98.43 एकड़ (लगभग 3.83 हेक्टेयर) भूमि पर विस्तार प्रस्तावित है, इस संबंध में 30 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे, किरंदुल बीआईपी हायर सेकेंडरी स्कूल में लोक सुनवाई आयोजित की जानी है, लोक सुनवाई के लिए जिन गांवों को आमंत्रित किया गया है, उनमें प्रमुख रूप से — *चोलनार, बड़े बचेली, मदाडी, समलवार, हिरोली, गुमियापाल, पड़ापुर, कोड़ेनार, मड़कामिरास, कड़मपाल और किरंदुल शामिल हैं** रवि सरकार ने कहा कि यह लोक सुनवाई औपचारिकता मात्र बनकर न रह जाए, इसके लिए जनता को जागरूक होकर एकजुट होना होगा, **बस्तर को लूटकर आंध्र को रोजगार अन्याय** रवि सरकार ने सबसे गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि **बस्तर का लोहा** **बस्तर का पानी** **बस्तर का पर्यावरण** सब कुछ इस्तेमाल कर आंध्र प्रदेश के अन्नकपल्ली में 1.4 लाख करोड़ रुपये का प्लांट लगाया जा रहा है, जहां लगभग 50,000 लोगों को रोजगार मिलेगा, जबकि बस्तर के युवाओं को कोई ठोस अवसर नहीं दिया जा रहा, **उन्होंने बस्तर के युवाओं के साथ खुला अन्याय बताया** दिल्ली तक संघर्ष, पीछे हटने का सवाल नहीं **रवि सरकार ने कहा कि हिंद सेना युवा ब्रिगेड के नेतृत्व में यह आंदोलन** **पूरे बस्तर संभाग* **पूरे छत्तीसगढ़* **और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक ले जाया जाएगा** उन्होंने दो टूक कहा हम डरने वाले नहीं हैं,चाहे मेरी जान चली जाए, लेकिन बस्तर के भाई-बहनों, युवाओं और बेरोजगारों के अधिकारों के लिए यह लड़ाई जारी रहेगी, **यह सिर्फ आंदोलन नहीं, अस्तित्व की लड़ाई है** **रवि सरकार ने अंत में कहा कि यह संघर्ष किसी एक व्यक्ति या संगठन का नहीं, बल्कि बस्तर के अस्तित्व, पर्यावरण और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की लड़ाई है**3
- *✰जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सम्मान में उमड़ा जन सैलाब✰* पूरी वीडियो अवश्य देखिए *SA NEWS* YouTube Channel पर #अन्नपूर्णा_मुहिम_बनी_वरदान Annapurna Muhim YtChannel1
- कोडीन कफ सिरप से यूपी में कोई मौत नहीं: सीएम योगी @coalcirtnewz #coalcitynewz #उत्तरप्रदेश #UttarPradesh #यूपी #UP #उत्तरप्रदेशसरकार #UPGovernment #यूपीसमाचार #UPNews #उत्तरप्रदेशन्यूज़ #UttarPradeshNews #यूपीभारत #UPIndia1
- 1 कंपनी के मालिक ने करोड़ों का चंदा देना चाहा लेकिन संत रामपाल जी महाराज क्यों मना कर दिया1
- Post by Seema Kumari1
- Post by Gudiya Kumari1