*वन क्षेत्र में अतिक्रमण कर विद्युत करंट लगाने वाले चार वन अपराधी भेजे गए जेल* *वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा ने अतिक्रमणकारियों और शिकारियों को भेजा जेल* पलेरा :वन परिक्षेत्र जतारा की बीट चंदेरा अंतर्गत कक्ष क्रमांक पी 242 एवं नया कक्ष क्रमांक पी 565 अंतर्गत अतिक्रमण एवं बिजली के तार जंगल में फैलाए जाने के संबंध में प्राप्त हो रही सूचनाओं एवं शिकायतों के तहत दिनांक 04/01/2026 एवं दिनांक 05/01/2026 को पूरे दल बल के साथ वन क्षेत्र में मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीनों की सहायता से बेदखली की कार्यवाही अंतर्गत जिसमे धरमू अहिरवार,रामदास अहिरवार, इमरत अहिरवार, करन आदिवासी, छंदी अहिरवार, लल्लू पाल,अखिलेश अहिरवार,के द्वारा निर्माण किए गए नए एवं पुराने अतिक्रमण के विरुद्ध बेदखली की कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा बनाए गए नए मकानों की नींव के साथ कच्चे एवं पुराने मकानों, अस्थाई झोपड़ियों, खेत की बागड़, एवं खोदे गए कुएं को जमीजोंद करते हुए मौके से बेदखल करके गहरी ट्रेंच एवं खाईयां खोदी गई। इसी दौरान वन अमले को उक्त सभी के खेतों से पशुओं और वन्य प्राणियों से फसल सुरक्षा के लिए लगाए गए तार फंदे एवं विद्युत लाइन की केवल लंबी लंबी बलियों के सहारे लगी पाई गईं जिनमें करेंट का प्रवाह हो रहा था जिसको बंद करके मौके से जप्त करके उक्त सभी के साथ अन्य अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध भारतीय अधिनियम 1927 एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनयम 1972 की धाराओं के तहत नामजद वन अपराध् पंजीबद्ध किया जाकर उक्त वन अपराध में फरार आरोपियों में से चार आरोपी लल्लू पाल, अखिलेश अहिरवार, धरमू अहिरवार एवं रामदास अहिरवार जो दिनांक 06/01/2026 की शाम को जंगल में वन्य प्राणियों का शिकार करने के लिए करंट और फंदे लगाने जा रहे थे उन चारों को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम गोटेट से मौके पर तार फंदे एवं जी आई तार और विद्युत केवल की जप्ती के साथ गिरफ्तार किया जाकर जुर्म कबूलियत बयानों के आधार पर दिनांक 07/01/2026 को मेडिकल परीक्षण कराकर माननीय न्यायालय जतारा में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने चारों आरोपियों का जेल वारंट जारी कर जेल दाखिला कराया गया। वन परिक्षेत्र जतारा शिशुपाल अहिरवार की उक्त कार्यवाही से वन माफियाओं में हड़कंप मच गया और अपराधियों में डर और भय व्याप्त हो गया। आज की कार्यवाही शिशुपाल अहिरवार वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा की सब रेंज जतारा , लिधौरा, और चंदेरा का संपूर्ण वन अमला शामिल रहा।
*वन क्षेत्र में अतिक्रमण कर विद्युत करंट लगाने वाले चार वन अपराधी भेजे गए जेल* *वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा ने अतिक्रमणकारियों और शिकारियों को भेजा जेल* पलेरा :वन परिक्षेत्र जतारा की बीट चंदेरा अंतर्गत कक्ष क्रमांक पी 242 एवं नया कक्ष क्रमांक पी 565 अंतर्गत अतिक्रमण एवं बिजली के तार जंगल में फैलाए जाने के संबंध में प्राप्त हो रही सूचनाओं एवं शिकायतों के तहत दिनांक 04/01/2026 एवं दिनांक 05/01/2026 को पूरे दल बल के साथ वन क्षेत्र में मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीनों की सहायता से बेदखली की कार्यवाही अंतर्गत जिसमे धरमू अहिरवार,रामदास अहिरवार, इमरत अहिरवार, करन आदिवासी, छंदी अहिरवार, लल्लू पाल,अखिलेश अहिरवार,के द्वारा निर्माण किए गए नए एवं पुराने अतिक्रमण के विरुद्ध बेदखली की कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा बनाए गए नए मकानों की नींव के साथ कच्चे एवं पुराने मकानों, अस्थाई
झोपड़ियों, खेत की बागड़, एवं खोदे गए कुएं को जमीजोंद करते हुए मौके से बेदखल करके गहरी ट्रेंच एवं खाईयां खोदी गई। इसी दौरान वन अमले को उक्त सभी के खेतों से पशुओं और वन्य प्राणियों से फसल सुरक्षा के लिए लगाए गए तार फंदे एवं विद्युत लाइन की केवल लंबी लंबी बलियों के सहारे लगी पाई गईं जिनमें करेंट का प्रवाह हो रहा था जिसको बंद करके मौके से जप्त करके उक्त सभी के साथ अन्य अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध भारतीय अधिनियम 1927 एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनयम 1972 की धाराओं के तहत नामजद वन अपराध् पंजीबद्ध किया जाकर उक्त वन अपराध में फरार आरोपियों में से चार आरोपी लल्लू पाल, अखिलेश अहिरवार, धरमू अहिरवार एवं रामदास अहिरवार जो दिनांक 06/01/2026 की शाम को जंगल में वन्य प्राणियों का शिकार
करने के लिए करंट और फंदे लगाने जा रहे थे उन चारों को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम गोटेट से मौके पर तार फंदे एवं जी आई तार और विद्युत केवल की जप्ती के साथ गिरफ्तार किया जाकर जुर्म कबूलियत बयानों के आधार पर दिनांक 07/01/2026 को मेडिकल परीक्षण कराकर माननीय न्यायालय जतारा में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने चारों आरोपियों का जेल वारंट जारी कर जेल दाखिला कराया गया। वन परिक्षेत्र जतारा शिशुपाल अहिरवार की उक्त कार्यवाही से वन माफियाओं में हड़कंप मच गया और अपराधियों में डर और भय व्याप्त हो गया। आज की कार्यवाही शिशुपाल अहिरवार वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा की सब रेंज जतारा , लिधौरा, और चंदेरा का संपूर्ण वन अमला शामिल रहा।
- विश्व विकलांग दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दिव्यांग बच्चों नें किया अपने सामर्थ्य का प्रदर्शन पलेरा | विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जनपद शिक्षा केन्द्र के अंतर्गत शालाओं में अध्ययन करने वाले कक्षा 1 से 8 के विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा उनके सामर्थ्य के प्रदर्शन के तहत ड्राइंग, पेंटिंग, मेंहदी, रंगोली आदि गतिविधियों और विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन जनपद शिक्षा केंद्र पलेरा के द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला रविदासपुरा पलेरा में किया गया. दिव्यांग बच्चों के द्वारा विकासखंड अंतर्गत आने वाली समस्त शासकीय विद्यालय में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों के द्वारा सहभागिता की गई. कार्यक्रम में विभिन्न शालाओं से 68 बच्चों ने आयोजित प्रतियोगिता में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई जिसमें दौड़ प्रतियोगिता, रंगोली, चित्रकला, बाल बाल्टी खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया. कार्यक्रम में विकासखण्ड स्रोत समन्वयक भानू प्रकाश श्रीवास्तव, विकासखंड एकेडमी समन्वयक श्री नीरेंद्र खरे, पुष्पेंद्र भदोरिया, प्रधान अध्यापक ओम विनायक सिंह राय, हर प्रसाद अहिरवार, लेखपाल राजकुमार पटेरिया, बीएसी कैलाश प्रसाद अहिरवार, कांता प्रसाद वाल्मीकि, श्याम सुंदर अहिरवार, साकेत पाठक, बनमाली अहिरवार, शैलेंद्र कैलाश वंशकार, बिहारी लाल गुप्ता, रानी राजबाला सिंह सोलंकी, स्मिता गुप्ता, गायत्री देवी पाठक, राजेन्द्र खरे आदि शिक्षक एवं अभिभावकों नें दिव्यांग बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की एवं उनका उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र जैन ने किया. मीडिया प्रभारी अनिल मिश्रा नें बताया कि विकासखण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले दिव्यांग बच्चों को जिला स्तर पर सामर्थ्य प्रदर्शन के लिए भेजा जायेगा.2
- टीकमगढ़ जिले के बिकास खंड बलदेवगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत देरी की कालका मैया करीब 1000हजार वर्ष प्राचीन मंदिर पहाड़ी पर बने यह मंदिर देखिए राम सिंह यादव जी के साथ क्या कुछ कहा पुजारी जी ने2
- छतरपुर जिले के नौगांव में हुआ बड़ा हादसा लोकेशन नौगांव नौगांव में धौरा मंदिर रोड पर आरा मशीन के पास स्वागत गेट का लेंटर डाल रहा था उसी दौरान अचानक लेंटर टूट गया और उसमे मजदूर दब गए जिसमें एक की मौत हो गई दो लोग घायल हैं और बाकी मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है । मौके पर प्रशासन मौजूद ।1
- सूरजपुरा की महिला ने पति पर विना तलाक दिए दूसरी शादी करने के लगाए थे आरोप, पति का आया बयान1
- टीकमगढ़ में मकान गिराने पर ग्रामीणों का प्रदर्शनः कलेक्ट्रेट में तहसीलदार के खिलाफ की नारेबाजी, आर्थिक मदद की मांग टीकमगढ़ के दिगौड़ा कस्बे में मकान तोड़े जाने के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।1
- छतरपुर ब्रेकिंग *आखिर कब होगी इन टेक्टरों पर कारवाही* *या माइनिंग विभाग का खेल दबस्तूर रहेगा जारी* *बिना नंबर के अवैध रेत के ट्रैक्टर ने ई रिक्शा में मारी टक्कर*, नाबालिक ड्राइवर चला रहे थे ट्रैक्टर, 🫵चालक और सवारियां घायल, टक्कर मारकर भागा ट्रैक्टर , गली में रेत की खाली, खाली करते वक्त पास में ही खेल रहे थे खाली करने के बाद भागते वक्त मोहल्ले वालों ने पकड़ा टैक्टर, 🫵*बाल बाल बचे कई बच्चे,* सिविल लाइन पुलिस थाने लेकर गई। सटई रोड की घटना पूरे छतरपुर में चलते हैं बिना नंबर के 100 से जादा अवैध रेत के ट्रैक्टर।1
- Post by S __K1
- बुंदेलखंड में भीषड़ सर्दी का सितम जारी ग्रामीण अंचलों में जगह जगह अलाव जलाए जा रहे हैं और किसान चिंतित कैसे होगी खेतों की रखवाली कैसे रहते हैं रात में किसान खेतों पर देखिए खास रिपोर्ट राम सिंह यादव जी के साथ1