Shuru
Apke Nagar Ki App…
ग्राम पेंडरवा में 45 वर्षीय सख्श ने अज्ञात कारणों से घर से लगे खेत के पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या बिल्हा पुलिस मामले की जांच में जुटी। सूचक जग्गू राम ध्रुव पिता चमरू राम उम्र 53 साल पता ग्राम पर पेंडरवा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर ने हमारा रोहित कुमार जगह एवं रमेश मरावी के साथ दिनांक 7.1.2025 की सुबह 8:30 बजे थाना बिल्हा में उपस्थित होकर मर्ग इंटीमेशन चक कराया कि मृतक संतोष जगत पिता मोहन सिंह जगत उम्र 45 साल ग्राम पेंडरवा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर ने घर से लगे खेत के परसा के पेड़ में लायलून रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है
Patrkar Sarthi
ग्राम पेंडरवा में 45 वर्षीय सख्श ने अज्ञात कारणों से घर से लगे खेत के पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या बिल्हा पुलिस मामले की जांच में जुटी। सूचक जग्गू राम ध्रुव पिता चमरू राम उम्र 53 साल पता ग्राम पर पेंडरवा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर ने हमारा रोहित कुमार जगह एवं रमेश मरावी के साथ दिनांक 7.1.2025 की सुबह 8:30 बजे थाना बिल्हा में उपस्थित होकर मर्ग इंटीमेशन चक कराया कि मृतक संतोष जगत पिता मोहन सिंह जगत उम्र 45 साल ग्राम पेंडरवा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर ने घर से लगे खेत के परसा के पेड़ में लायलून रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है
More news from Bilha and nearby areas
- CG, बिलासपुर बिल्हा SDM कार्यालय बाबुओं के हवाले यहां के अधिकारी कर्मचारी को बात करने का तमीज नहीं1
- CG, बिलासपुर के बिल्हा SDM न्यायालय में अधिकारीयो के मनमौजी रवैया से ग्रामीण तो ग्रामीण वकील भी परे,1
- सिंधु अमर धाम आश्रम झूलेलाल मंदिर चकरभाठा में सिंधी समाज के चालीहो मोहत्सव के समापन पर सीएम विष्णुदेव साय सहित कई नामी हस्तियां होंगे शामिल1
- Breaking News सरगांव में देखी गयी एक रहस्यमयी जगह....प्राचीनकालीन अवशेष व सुरंग का अंदेशा1
- २री वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सकरी बिलासपुर 🔥1
- CG Police Official Reserve Day 2025 💯 दुर्ग जगदलपुर कोंडागांव बिलासपुर 🥳CG Police Reserve Date 20251
- Carol Acosta Dies: मशहूर इंफ्लूएंसर की होटल में खाने के दौरान मौत, दम घुटने से गई जान #thesankshep #SadNews #CarolAcosta #killadamente #Deid #influencer #spanish #cardiacarrest #suffocation #bodypositivity #EveningNews1
- अवैध उत्खनन की शिकायत करने वाले को सरकार प्रोत्साहन राशि दे- बिजय कुमार झा अवैध उत्खनन और कोयला चोरी पर समाजसेवी बिजय झा का तीखा प्रहार, शासन प्रशासन को घेरा कतरास: अवैध उत्खनन के मामले में बियाडा के पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी बिजय कुमार झा खुलकर मुखर हो गए हैं। अवैध उत्खनन के कारण कोयलांचल में भू धंसान की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही है। वहीं सरकार को भी लगातार राजस्व की क्षति हो रही है। प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए बिजय झा ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि नववर्ष की शुरुआत में ही रामकनाली ओपी अंतर्गत भू धंसान की घटना सामने आई। अवैध उत्खनन से जहाँ कई गरीब लोगों की जान जा चुकी है वहीं सरकार को करोड़ों का राजस्व नुकसान हो रहा है। स्थानीय पुलिस, बीसीसीसीएल और सीआईएसएफ को अवैध उत्खनन का जिम्मेदार बताते हुए कहा कि जिस सीआईएसएफ के रहते हुए एयरपोर्ट पर पावर बैंक नही ले जाया जा सकता है। उस सीआईएसएफ के नाक के नीचे से ट्रक के ट्रक अवैध कोयला निकल रहा है और सीआईएसएफ अनजान बनकर बैठा हुआ है। जब सीआईएसएफ राष्ट्रीय संपत्ति को लूटने से बचाने में नाकाम साबित हो रहा है तो केंद्र सरकार को सीआईएसएफ पर हो रहे सैकड़ों करोड़ के खर्च पर रोक लगा देना चाहिए। अवैध उत्खनन की जब बात आती है तो केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों एक दूसरे पर दोषारोपण करते हैं और उसका राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं। सरकार अगर वास्तव में कोयला चोरी और किसी भी प्रकार का अवैध खनन पर रोक लगाना चाहती है तो सरकार/प्रशासन को चाहिए कि वे सार्वजनिक रूप से घोषणा करें कि जो व्यक्ति अवैध खनन या अवैध कोयला लोड ट्रक/हाइवा की जानकारी देगा उसको प्रशासन की ओर से जब्त किए गए कोयले की लागत का 1 प्रतिशत अर्थात 2-3 हजार रुपया प्रोत्साहन राशि अथवा ईनाम राशि के रुप मे दिया जाएगा। यकीनन अवैध उत्खनन पर लगाम लग जायेगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि इंदौर में भिखारी मुक्त इंदौर बनाने के लिए कुछ इसी प्रकार का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कई लोगों को ईनाम भी दिया गया है। बिजय झा ने कहा कि अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की खानापूर्ति करके स्थानीय प्रशासन अपनी चमड़ी बचाने का कार्य करते हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन दबाब में काम करते हैं। अवैध खनन का रैकेट चलाने वालों का हाथ ज्यादा लंबा है, अधिकारी को डर होता है कि अवैध कारोबारी पर कार्रवाई करने पर कहीं उसका तबादला न हो जाये। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बच्चा बच्चा को पता है कि अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है लेकिन बीसीसीएल अवैध खनन की बात खुले मंच से स्वीकार नही करके केवल अपने पाप को ढकने का काम कर रही है। श्री झा ने कहा कि अवैध उत्खनन रोकने के लिए एरिया के महाप्रबंधक को अपनी ओर से ड्रोन देने का भी बात कहा है हालांकि महाप्रबंधक की पर से इस पर कोई जवाब नही दिया गया। यदि ड्रोन से अवैध खनन और चोरी का कोयला का निगरानी किया जाए और उसी के अनुसार कार्रवाई किया जाए तो अवैध खनन पर लगाम लग सकता है। उन्होंने इस संबंध में राँची हाई कोर्ट में पीआईएल भी दायर कर रखा है। https://youtu.be/iJcRLYDg8SI?si=ZoiXmcq4bZ2lIiP1 अवैध उत्खनन की शिकायत करने वाले को सरकार प्रोत्साहन राशि दे- बिजय कुमार झा | https://www.powernews24.co.in/2025/01/9042.html1