*महिलाओं में स्तन कैंसर की जांच के लिए चलाया जाएगा नमो शक्ति रथ* *नमो शक्ति रथ अत्याधुनिक तकनीक से लैस* *"नो सी, नो टच" तकनीक से की जायेगी स्क्रीनिंग* *नमो शक्ति रथ पहल: वाराणसी में महिलाओं के स्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ऐतिहासिक शुरुआत* वाराणसी। प्रधानमंत्री जी के “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान से प्रेरित नमो शक्ति रथ पहल के अंतर्गत वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर एक महत्त्वपूर्ण और दूरदर्शी कदम उठाया गया है। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं में स्तन कैंसर की जल्दी पहचान, निवारक देखभाल और मुफ़्त घर-घर स्क्रीनिंग के माध्यम से समय रहते उपचार सुनिश्चित करना है। इसकी जानकारी मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस नमो शक्ति रथ का संचालन मण्डल आयुक्त एस. राजलिंगम एवं जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के दिशा निर्देशन में आईटीवी फाउंडेशन के सहयोग से चलाया जाएगा, जो नीति, तकनीक और ज़मीनी क्रियान्वयन के बीच सशक्त तालमेल का उदाहरण है। इस पहल में डव्लूएचओ द्वारा अनुशंसित कैंसर रोकथाम की सर्वोत्तम वैश्विक प्रथाओं को स्थानीय स्तर पर व्यवहार में लाया जा रहा है। महिलाओं में स्तन कैंसर एक गंभीर स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक चुनौती बन चुका है। स्तन कैंसर भारतीय महिलाओं में सबसे आम कैंसर है, जिसमें प्रतिवर्ष लाखों नए मामले सामने आते हैं और लगभग 60 प्रतिशत मामलों का पता देर से तीसरे या चौथे स्टेज में चलता है, जिसे समय पर स्क्रीनिंग से काफी हद तक रोका जा सकता है। मोबाइल वैन नमो शक्ति रथ के माध्यम से डोर स्टेप स्क्रीनिंग मॉडल के माध्यम से उन महिलाओं तक पहुंच बनाई जायेगी, जो अब तक स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रही हैं। ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में दूरी, लागत, समय और सामाजिक झिझक जैसी बाधाओं को देखते हुए मोबाइल स्क्रीनिंग वैन को सबसे प्रभावी माध्यम माना गया है। यह मॉडल महिलाओं को समानता, गरिमा और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी। नमो शक्ति रथ पहल में स्तन कैंसर स्क्रीनिंग के लिए एआई-पावर्ड थर्मल इमेजिंग तकनीक (थर्मलाइटिक्स) का उपयोग किया जायेगा, जो नॉन-इनवेसिव, रेडिएशन-फ्री और बिना संपर्क की जांच पद्धति है। इस पहल को सर्वप्रथम वाराणसी के 290 ग्राम पंचायतें, नगर निगम के 92 वार्डों एवं गंगापुर के 12 वार्डों में प्रारंभ किया जा रहा है। इसके तहत लगभग 7.50 लाख महिलाएं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की हैं, जिन तक पहुंच बनाकर स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग किया जाना है ।इस कार्यक्रम के लिए 20 नमो शक्ति वैन का संचालन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश प्रसाद ने बताया कि इस कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) और पंचायत कर्मियों के सहयोग से समुदाय में जागरूकता एवं महिलाओं को निर्धारित स्थलों पर स्क्रीनिंग कराने जैसे अन्य महत्वपूर्ण कार्य किये जाएंगे। इस कार्यक्रम को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से संचालित किया जा रहा है। वैन शेड्यूलिंग, रूटिंग और जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। नमो शक्ति रथ पहल से महिलाओं में कैंसर की समय पर पहचान, बेहतर फॉलो-अप, गुणवत्तापूर्ण उपचार और सामुदायिक विश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है। यह कार्यक्रम न केवल वाराणसी बल्कि प्रदेश और देश के लिए महिला-केंद्रित निवारक स्वास्थ्य सेवा का एक अनुकरणीय मॉडल बन सकता है। इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अधिकारियों के स्तर पर बैठकें कर कार्य योजना बनाई जा चुकी है।
*महिलाओं में स्तन कैंसर की जांच के लिए चलाया जाएगा नमो शक्ति रथ* *नमो शक्ति रथ अत्याधुनिक तकनीक से लैस* *"नो सी, नो टच" तकनीक से की जायेगी स्क्रीनिंग* *नमो शक्ति रथ पहल: वाराणसी में महिलाओं के स्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ऐतिहासिक शुरुआत* वाराणसी। प्रधानमंत्री जी के “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान से प्रेरित नमो शक्ति रथ पहल के अंतर्गत वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर एक महत्त्वपूर्ण और दूरदर्शी कदम उठाया गया है। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं में स्तन कैंसर की जल्दी पहचान, निवारक देखभाल और मुफ़्त घर-घर स्क्रीनिंग के माध्यम से समय रहते उपचार सुनिश्चित करना है। इसकी जानकारी मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस नमो शक्ति रथ का संचालन मण्डल आयुक्त एस. राजलिंगम एवं जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के दिशा निर्देशन में आईटीवी फाउंडेशन के सहयोग से चलाया जाएगा, जो नीति, तकनीक और ज़मीनी क्रियान्वयन के बीच सशक्त तालमेल का उदाहरण है। इस पहल में डव्लूएचओ द्वारा अनुशंसित कैंसर रोकथाम की सर्वोत्तम वैश्विक प्रथाओं को स्थानीय स्तर पर व्यवहार में लाया जा रहा है। महिलाओं में स्तन कैंसर एक गंभीर स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक चुनौती बन चुका है। स्तन कैंसर भारतीय महिलाओं में सबसे आम कैंसर है, जिसमें प्रतिवर्ष लाखों नए मामले सामने आते हैं और लगभग 60 प्रतिशत मामलों का पता देर से तीसरे या चौथे स्टेज में चलता है, जिसे समय पर स्क्रीनिंग से काफी हद तक रोका जा सकता है। मोबाइल वैन नमो शक्ति रथ के माध्यम से डोर स्टेप स्क्रीनिंग मॉडल के माध्यम से उन महिलाओं तक पहुंच बनाई जायेगी, जो अब तक स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रही हैं। ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में दूरी, लागत, समय और सामाजिक झिझक जैसी बाधाओं को देखते हुए मोबाइल स्क्रीनिंग वैन को सबसे प्रभावी माध्यम माना गया है। यह मॉडल महिलाओं को समानता, गरिमा और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी। नमो शक्ति रथ पहल में स्तन कैंसर स्क्रीनिंग के लिए एआई-पावर्ड थर्मल इमेजिंग तकनीक (थर्मलाइटिक्स) का उपयोग किया जायेगा, जो नॉन-इनवेसिव, रेडिएशन-फ्री और बिना संपर्क की जांच पद्धति है। इस पहल को सर्वप्रथम वाराणसी के 290 ग्राम पंचायतें, नगर निगम के 92 वार्डों एवं गंगापुर के 12 वार्डों में प्रारंभ किया जा रहा है। इसके तहत लगभग 7.50 लाख महिलाएं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की हैं, जिन तक पहुंच बनाकर स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग किया जाना है ।इस कार्यक्रम के लिए 20 नमो शक्ति वैन का संचालन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश प्रसाद ने बताया कि इस कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) और पंचायत कर्मियों के सहयोग से समुदाय में जागरूकता एवं महिलाओं को निर्धारित स्थलों पर स्क्रीनिंग कराने जैसे अन्य महत्वपूर्ण कार्य किये जाएंगे। इस कार्यक्रम को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से संचालित किया जा रहा है। वैन शेड्यूलिंग, रूटिंग और जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। नमो शक्ति रथ पहल से महिलाओं में कैंसर की समय पर पहचान, बेहतर फॉलो-अप, गुणवत्तापूर्ण उपचार और सामुदायिक विश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है। यह कार्यक्रम न केवल वाराणसी बल्कि प्रदेश और देश के लिए महिला-केंद्रित निवारक स्वास्थ्य सेवा का एक अनुकरणीय मॉडल बन सकता है। इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अधिकारियों के स्तर पर बैठकें कर कार्य योजना बनाई जा चुकी है।
- वाराणसी में कांग्रेस नेता राजीव कुमार उर्फ राजूराम हाउस अरेस्ट1
- आगरा-ग्वालियर हाईवे पर कंटेनर और डंपर भिड़े, वाहनों की लग गई कतार1
- *मास्क, हेलमेट, हिजाब व बुर्का पहनकर सर्राफा दुकानों पर प्रवेश वर्जित का चला अभियान* **************************** *उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ ने चलाया अभियान* **************************** वाराणसी । सोने एवं चांदी की कीमतों में भारी वृद्धि होने से लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिलाध्यक्ष कमल कुमार सिंह व महामंत्री किशोर सेठ के नेतृत्व में सर्राफा बाजार गोविंदपुरा, रेशम कटरा में अभियान चलाकर दुकानों पर स्टीकर लगाया गया। स्टीकर पर लिखा गया था "मास्क, हेलमेट, बुर्का व हिजाब पहनकर दुकान में आना मना है।" इस दौरान सभी व्यवसायी इस निर्णय से पूर्ण रूप से सहमत दिखे और इसकी भूरी भूरी प्रशंसा की। इस दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कमल कुमार सिंह, जिला महामंत्री किशोर कुमार सेठ, अनिल सेठ, श्याम जी सेठ, योगी मनोज आनंद, मोहन वर्मा, विष्णु सेठ, मनीष जी, राजू जी, रोहित वर्मा आदि मौजूद रहे।2
- *मेरठ में ‘हत्या-अपहरण’ के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे सपा के वरिष्ठ सांसद राम जी लाल सुमन को पुलिस ने रोका...तीखी नोंकझोंक*1
- Post by Rajan Mirzapuri1
- मिर्जापुर के कछवा क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के बीच ग्रामीणों ने इंसानियत की मिसाल पेश की। आसमान से गिरा एक गिद्ध ठंड से बेहाल था, जिसे लोगों ने कंबल में लपेटकर अलाव के पास रखा और उसकी जान बचाई। बाद में वन विभाग की टीम गिद्ध को सारनाथ चिड़ियाघर ले गई।1
- मिर्ज़ापुर- ठंड के कारण उड़ान भरते समय एक गरुड़ पक्षी गांव में जा गिरा, किसानों ने उसे ठंड से बचाने के लिए कंबल ओढ़ाया और अलाव के पास रखा, दो किसान गरुड़ को अपने घर ले आए जिससे उसे राहत मिली, वन विभाग की टीम अब गरुड़ की सुरक्षा और देखभाल के लिए पहल कर रही है1
- वाराणसी। माघ मेला पलट प्रवाह का असर काशी में आज शनिवार को चौक थाने के सामने बमफर भीड़।....1