Shuru
Apke Nagar Ki App…
बारिश के मौसम में सड़क पर चलते वक्त ध्यान रखें
Nitish Roy
बारिश के मौसम में सड़क पर चलते वक्त ध्यान रखें
More news from Bihar and nearby areas
- बिहार के सुपौल जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सामाजिक परंपराओं को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र में एक मॉल में काम करने वाली दो युवतियों ने समाज की परवाह किए बिना आपसी सहमति से समलैंगिक विवाह कर लिया है। ताज्जुब की बात यह है कि इस शादी में किसी अग्नि कुंड के बजाय गैस चूल्हे को साक्षी मानकर सात फेरे लिए गए।1
- मैडम जी रात दिन पढ़ लिखकर बड़ी मुश्किल से बाल विकास परियोजना अधिकारी बनी थी, किसी नासपीटे करमजले रिश्वत देने वाले ने एंटी करप्शन से रंगे हाथों पकड़वा दिया, अब मैडम जोर जोर रो रही हैं मामला बिहार के मोतिहारी जिले का1
- 🌸✨ अगर आज आप किसी का भला करते हैं, तो यक़ीन मानिए… कल भगवान स्वयं आपके जीवन में भलाई बनकर लौट आते हैं। 🌼 क्योंकि ईश्वर हिसाब शब्दों से नहीं, नियत और कर्मों से रखते हैं। 🙏 आज की गई एक छोटी-सी मदद कल किसी बड़ी दुआ का रूप ले लेती है, और वही दुआ ज़िंदगी के सबसे मुश्किल मोड़ पर आपका हाथ थाम लेती है। 💖 🌿✨ भला करते रहिए, भगवान चुपचाप देखते हैं… और सही समय पर सबसे खूबसूरत तरीके से लौटाते हैं। 🌸🙏 ✨🌿1
- स्लग--- आईसीएमआर भारत सरकार की प्रोजेक्ट के अंतर्गत महावीर केंसर संस्थान एवं सोध केंद्र कि ओर से 50 लोगो के स्वस्थ्य का परीक्षण किया गया लोकेशन ---मधेपुरा बिहार रिपोर्टर ---रमण कुमार एंकर आईसीएमआर भारत सरकार की प्रोजेक्ट के अंतर्गत महावीर केंसर संस्थान एवं सोध केंद्र की 9 सदस्यीय टीम सोध के लिए मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के पकिलपार गांव पहुंची जहां सीनियर वैज्ञानिक ड्रा अरुण कुमार के नेतृत्व में करीब 50 लोगो के स्वस्थ्य का परीक्षण किया गया,इस दौरान गहन परीक्षण हेतु उनके बाल,नाखून, रक्त,पेशाब,पीने का पानी,खाने का राशन आदि की सेंपल ली गयी । सीनियर वैज्ञानिक ड्रा अरुण कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में कोसी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी कई प्रकार की बीमारियां तेजी से अपना पांव पसार रही है तो वही इन दिनों कैंसर के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है और इनमें से अधिकांश मरीजों की संख्या कोसी क्षेत्र के ग्रामीण इलाके से सामने आ रहे हैं जो काफी चिंता का विषय है और इसी संदर्भ में महावीर कैंसर संस्थान एवं शोध केंद्र के द्वारा इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर क्या वजह है कि जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे गंभीर बीमारी सामने आ रहे हैं उन्होंने बताया कि पहले शहरी क्षेत्र में मरीजों की संख्या अधिक होती थी लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई प्रकार की बीमारी अपना पांव पसार रहा है इसके आंशिक कारण खान-पान और रहन-सहन में बड़ी तेजी से बदलाव देखा जा रहा है पहले लोग मोटा अनाज और सीजनल फल और सब्जियां खाते थे लेकिन आजकल बे मौसम उगाई जा रही सब्जियां फसलों में अत्यधिक रसायन पदार्थ का प्रयोग किया जा रहा है जिस वजह से इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो रही है उन्होंने लोगों को खान-पान पर ध्यान देने और स्वच्छ पानी पीने के साथ अपने दिनचर्या में मौसमी फलों को शामिल करने की सलाह दी इसके साथ ही उन्होंने जरा सी भी किसी प्रकार की दिक्कत हो तो तुरंत अपने नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी उन्होंने कहा कि कोई भी गंभीर बीमारी होने से पहले उनके आशिक संकेत शरीर पर दिखने लगते हैं जिसे अधिकांश नजर अंदाज कर दिया जाता है और उसी का नतीजा यह होता है कि गंभीर बीमारी इस स्थिति में पहुंच जाता है कि उसे निजात पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है इसलिए समय रहते ही लोगों को सतर्क होना चाहिए। इस दौरान मौके पर साइंस का समिति के जिला सह क्षेत्रीय समन्वयक कृष्ण कुमार ने कहा कि बीमारी की जो लेबल बढ़ रहा इसके ले समय-समय पर शोध कार्य बेहद जरूरी है और हम आभार जताते हैं महावीर कैंसर संस्थान के शोध केंद्र के वैज्ञानिकों का जिन्होंने इस क्षेत्र के विभिन्न गांव में जाकर लगातार शोध कर रहे हैं और लगातार बढ़ रहे बीमारियों के कारण का पता लग रहे हैं इससे आम लोगों को काफी फायदा होगा । मौके पर सीनियर वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार के साथ मुकेश कुमार,मेघा शर्मा,पुष्कर कुमार,प्रशांत कुमार,निखिल कुमार,मधुरेश कुमार,अंजली कुमारी,मृत्युंजय पाठक शोधकर्ता मौजूद थे । बाईट-- डॉ अरुण कुमार,सीनियर वैज्ञानिक4
- सहरसा एसपी हिमांशु के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया और दिए सख्त दिशा निर्देश1
- सड़क मार्ग अतिक्रमण को लेकर मचा बवाल1
- सिमरी बख्तियारपुर सलखुआ प्रखंड अंतर्गत कोसी नदी पर लाखों रुपये की लागत से बना चचरी पुल अचानक धंस गया.गनीमत रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय पुल से गुजर रहे राहगीर बाल - बाल बच गए.पुल के धंसते ही मौके पर अफरा - तफरी मच गई और नदी के दोनों किनारों पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई. महज कुछ दिन पहले हुआ था उद्घाटन जानकारी के अनुसार, कोसी नदी के पहलवान घाट पर बने इस चचरी पुल का उद्घाटन बीते 12 दिसंबर को ही किया गया था.लाखों की लागत से तैयार इस पुल का निर्माण क्षेत्र के विपिन पहलवान द्वारा कराया गया है.यह पुल इलाके के लोगों के लिए जीवन रेखा समान है, जहाँ से प्रतिदिन हजारों की संख्या में पैदल यात्री और बाइक सवार कोसी नदी पार करते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है पुल पुल धंसने की सूचना मिलते ही व्यवस्थापकों द्वारा तुरंत मिस्त्री और मजदूरों को काम पर लगाया गया.देर शाम तक युद्धस्तर पर कार्य कर चचरी पुल को दुरुस्त कर लिया गया, जिसके बाद पुनः आवागमन बहाल हो सका.भले ही पुल को चालू कर दिया गया है, लेकिन स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से नवनिर्मित पुल कुछ ही दिनों में धंस गया, उससे स्पष्ट है कि यह सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है और भविष्य में किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे सकता है.1
- 🌸✨ सिंगार & कपड़ा ऑफ़र ✨🌸 🎉 विशेष ऑफ़र – सीमित समय के लिए 🎉 💄💍 हर तरह का लेडीज़ सिंगार सामान उपलब्ध 👉 बिंदी, चूड़ी, कंगन, पायल 👉 काजल, लिपस्टिक, नेल पॉलिश 👉 हेयर एक्सेसरी, साड़ी सिंगार 👗🧥 लेडीज़, जेंट्स & बच्चों के कपड़े 👉 नई डिज़ाइन | नया कलेक्शन 👉 सस्ते दाम | बढ़िया क्वालिटी 🔥 आज ही आएँ और पाएँ खास छूट 🔥 💰 कम दाम में बेहतरीन सामान 😊 ग्राहक संतुष्टि हमारी पहचान 📍 पता: Harsh Gupta Vastralay & Sringar Store महिचंदा तुलापट्टी, पिपरा, सुपौल 📞 ऑर्डर / जानकारी के लिए: 📲 7889313617 | 78568715711