*करीब 20 किमी साइकिल चलाकर पहुंची,घर किया फोन फिर नहर में गई कूद,24 घंटे से तलाश जारी* हरदोई। सोमवार को दोपहर एक बीए फाइनल की छात्रा ने बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र से निकली शारदा नगर पहुँचती है, उसके बाद किसी के फोन से घर काल करती है कि मैं मरने जा रही हूँ,फिर आत्महत्या करने के लिए नहर में कूद जाती है। युवती इकरा खान साइकिल से लगभग 20 किलोमीटर दूर सैदपुर नहर पुल तक पहुंची,और साइकिल खड़ी कर नहर में छलांग लगा दी।जिसकी खबर मिलते ही थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। युवती हरदोई के सिटी पावर हाउस के पीछे नुमाइश पुरवा की रहने वाली है।जानकारी के अनुसार सोमवार क़ो इकरा सुबह लगभग 8 बजे बजे घर से दवा लेने के बहाने निकली थी। एक घंटे बाद उसने अपने परिजन से फोन कर आत्महत्या करने की बात कही। पिता कफील खान ने बताया कि दो दिन पहले उन्होंने मोबाइल के अधिक इस्तेमाल को लेकर बेटी से फोन ले लिया था।परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन शाहाबाद में सड़क जाम को लेकर चल रहे प्रदर्शन के कारण पुलिस वहां पर नहीं पहुंच पाई। फिलहाल परिजन और ग्रामीण छात्रा की तलाश कर रहे हैं गोताखोरों की मदद से छात्रा का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। लेकिन 24 घण्टे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी युवती की तलाश नही की जा सकी। प्रशासन गोताखोरों की मदद से दूसरे दिन भी सर्च अभियान चला रहा है। *हरदोई से रवि प्रकाश शुक्ला की खास रिपोर्ट*
*करीब 20 किमी साइकिल चलाकर पहुंची,घर किया फोन फिर नहर में गई कूद,24 घंटे से तलाश जारी* हरदोई। सोमवार को दोपहर एक बीए फाइनल की छात्रा ने बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र से निकली शारदा नगर पहुँचती है, उसके बाद किसी के फोन से
घर काल करती है कि मैं मरने जा रही हूँ,फिर आत्महत्या करने के लिए नहर में कूद जाती है। युवती इकरा खान साइकिल से लगभग 20 किलोमीटर दूर सैदपुर नहर पुल तक पहुंची,और साइकिल खड़ी कर नहर में छलांग लगा दी।जिसकी खबर मिलते
ही थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। युवती हरदोई के सिटी पावर हाउस के पीछे नुमाइश पुरवा की रहने वाली है।जानकारी के अनुसार सोमवार क़ो इकरा सुबह लगभग 8 बजे बजे घर
से दवा लेने के बहाने निकली थी। एक घंटे बाद उसने अपने परिजन से फोन कर आत्महत्या करने की बात कही। पिता कफील खान ने बताया कि दो दिन पहले उन्होंने मोबाइल के अधिक इस्तेमाल को लेकर बेटी से फोन ले लिया था।परिजनों
ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन शाहाबाद में सड़क जाम को लेकर चल रहे प्रदर्शन के कारण पुलिस वहां पर नहीं पहुंच पाई। फिलहाल परिजन और ग्रामीण छात्रा की तलाश कर रहे हैं गोताखोरों की मदद से छात्रा का सर्च ऑपरेशन चल रहा
है। लेकिन 24 घण्टे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी युवती की तलाश नही की जा सकी। प्रशासन गोताखोरों की मदद से दूसरे दिन भी सर्च अभियान चला रहा है। *हरदोई से रवि प्रकाश शुक्ला की खास रिपोर्ट*
- फर्रुखाबाद में तेज तर्रार यातायात प्रभारी सतेंद्र कुमार सिंह द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान, पुलिस के साथ साथ काटे गए कई चालान1
- *** बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या करने वालों पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में चले मुकदमा *** ---- हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश (अ) के प्रदेश संरक्षक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा शाहजहांपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या कर उसके शव को खंभे से बांधकर जलाने के मामले को लेकर हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश (अ) के प्रदेश संरक्षक राजेश अवस्थी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी शाहजहांपुर को सौपा और कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व उनकी हत्या की घटनाओं से भारत के हिंदू समाज में काफी रोष है। कुछ दिन पहले बांग्लादेश में एक हिंदू युवक को बिना किसी वजह से मार डाला गया और उसकी लाश को बिजली के पोल से लटका कर उसे आग लगा दी गई। जिससे भारत के हिंदुओं में रोष पनप रहा है। इस मौके पर राजेंद्र पटवा, राजेंद्र कनौजिया, राघवेंद्र, गोविंद मिश्रा, सत्येंद्र कुमार, अवधेश कुमार, राजीव कुमार, अनूप सिंह, सचिन राज राय, अवधेश कुमार, नितिन शुक्ला, अभय राज सिंह, आलोक शुक्ला, नितेश शुक्ला, अमित कुमार, अमर सिंह आदि तमाम लोग मौजूद रहे।1
- कानपुर के शोभन सरकार का प्रसिद्ध मेला।1
- कलान रिश्वत लेते A BSA और शिक्षक गिरफ्तार, शिक्षा विभाग में हड़कंप”1
- यूरिया खाद लेने के लिए लगी लखीमपुर खीरी न्यूज़1
- *रामशंकर वर्मा के खेत में दिखाई दिए दो तेंदुए के बच्चे।* सिंगाही थाना। क्षेत्र में की ग्राम पंचायत सिंगहा कलां तेंदुए और उसके दो बच्चे गन्ने के खेत में देखे गए हैं। यह घटना रामशंकर वर्मा पटेल खेत में गन्ना छीलने गए थे तभी गन्ना के खेत में तेंदुआ के दो बच्चे देख कर सन्न रह गए उन्होंने किसानों से खेतों में सावधानी बरतने की अपील की है।क्षेत्र के कई गांवों में तेंदुए के लगातार दिखने से ग्रामीणों में भय का माहौल है।1
- बांग्लादेशी हत्यारों का पुतला जिला पर फर्रुखाबाद में हिन्दू संगठनों द्वारा आवास विकास तिराहे पर फूका गया1
- कानपुर के शोभन मंदिर का विशाल मेला1
- Post by Kandhai lal raj3