गायब हुए वीरेंद्र यादव ट्रक ड्राइवर की तलाश में पुलिस पर लापरवाही का आरोप ट्रक ड्राइवर लापता, परिजनों ने पुलिसिया कार्रवाई पर उठाए सवाल मोबाइल और शराब पीने के वीडियो मिलने के बाद भी अनसुलझा है मामला बुधवार, 08 अक्टूबर, 2025 उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र से एक ट्रक ड्राइवर के लापता होने का मामला सामने आया है। ड्राइवर रविवार, 28 सितंबर, 2025 को सीमेंट से लदा ट्रक खड़ा करके नाश्ता करने गया था, जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है। ड्राइवर की पत्नी रीता यादव ने देवा पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए अपने पति की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है। विवरण: * लापता ड्राइवर: जानकारी उपलब्ध नहीं (रीता यादव के पति) * ट्रक मालिक: गौरव निगम, पुत्र सुरेंद्र कुमार निगम, निवासी डी 258 डी, राजाजीपुरम, लखनऊ * ट्रक नंबर: UP.32. QT. 1711 * घटनास्थल: माती फ्लोरेट टाउन, देवा थाना, बाराबंकी * घटना की तारीख: रविवार, 28 सितंबर, 2025 लापता होने का घटनाक्रम रीता यादव ने बताया कि उनके पति ट्रक ड्राइवर थे और वह गौरव निगम का ट्रक चला रहे थे। रविवार, 28 सितंबर, 2025 को ट्रक सीमेंट से लदा हुआ कंपनी गोदाम, काकोरी मोड़ से माती फ्लोरेट टाउन, देवा, बाराबंकी के लिए निकला था। ट्रक को उनके पति और खलासी लालजीत, पुत्र सतेंद्र विंद, माती फ्लोरेट टाउन लेकर गए थे। सोसाइटी के अंदर ट्रक खड़ा करने के बाद, ड्राइवर सुबह लगभग 9:00 बजे नाश्ता करने के लिए चले गए। जाने से पहले उन्होंने अपने फोन से खलासी लालजीत को फोन करके कहा था कि जब गाड़ी खाली हो जाए तो उन्हें फोन करके बताएं। काफी देर तक जब ड्राइवर गाड़ी पर नहीं लौटे, तो खलासी लालजीत ने दोपहर 12:38 बजे उन्हें फोन किया, लेकिन उनका फोन बंद बता रहा था। तब से लेकर बुधवार तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस पर लापरवाही के आरोप रीता यादव ने बताया कि घटना की रिपोर्ट रविवार, 28 सितंबर, 2025 को ही देवा थाने में दर्ज करा दी गई थी। रिपोर्ट अपहरण से संबंधित कानून के तहत दर्ज की गई है, जिसमें किसी व्यक्ति को छिपाना या बंधक बनाना शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि वह लगातार माती चौकी और देवा थाने की पुलिस के संपर्क में हैं, लेकिन पुलिस ने माती फॉरेस्ट टायर और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की कोई जांच नहीं की है। खलासी और ठेकेदार को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। अहम सुरागों के बावजूद पुलिस की शिथिलता रीता यादव के अनुसार, गुरुवार, 03 अक्टूबर, 2025 को पुलिस ने चार अन्य लोगों को पकड़ा है, जिनके पास से उनके पति का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। साथ ही, पुलिस को उक्त व्यक्तियों से एक वीडियो भी मिला है, जिसमें वे उनके पति के साथ शराब पीते दिख रहे हैं। पुलिस को यह प्रमाण भी मिला है कि घटना वाले रविवार को दोपहर 2:30 बजे तक ये चारों व्यक्ति उनके पति के साथ थे। इन अहम सुरागों के बावजूद, परिवार का आरोप है कि पुलिस उनके पति के बारे में कुछ भी नहीं बता रही है, जिससे पूरा परिवार भयभीत और डरा सहमा है। आरोपी पर रिश्वत का ऑफर देने का आरोप लापता ड्राइवर की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस के चंगुल से बचने के लिए उक्त चारों व्यक्ति बार-बार नई कहानी बता रहे हैं। उन्होंने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया है कि शुक्रवार से चारों लोगों को चौकी में ही बंद करके रखा गया है, लेकिन उनसे कोई पूछताछ नहीं की जा रही है। रीता यादव ने बताया कि इन चार व्यक्तियों में से एक सरदार बना हुआ घूम रहा है। उसने उनके बेटे से यह भी कहा है कि ₹50,000 ले लो और मामला रफा-दफा कर दो। परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से न लेते हुए टाल-मटोल कर रही है। परिजनों की गुहार है कि देवा थाना पुलिस जल्द से जल्द इस सरदार बने व्यक्ति के ऊपर उचित कार्रवाई करे और उनके पति को सुरक्षित ढूंढकर लाए।
गायब हुए वीरेंद्र यादव ट्रक ड्राइवर की तलाश में पुलिस पर लापरवाही का आरोप ट्रक ड्राइवर लापता, परिजनों ने पुलिसिया कार्रवाई पर उठाए सवाल मोबाइल और शराब पीने के वीडियो मिलने के बाद भी अनसुलझा है मामला बुधवार, 08 अक्टूबर, 2025 उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र से एक ट्रक ड्राइवर के लापता होने का मामला सामने आया है। ड्राइवर रविवार, 28 सितंबर, 2025 को सीमेंट से लदा ट्रक खड़ा करके नाश्ता करने गया था, जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है। ड्राइवर की पत्नी रीता यादव ने देवा पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए अपने पति की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है। विवरण: * लापता ड्राइवर: जानकारी उपलब्ध नहीं (रीता यादव के पति) * ट्रक मालिक: गौरव निगम, पुत्र सुरेंद्र कुमार निगम, निवासी डी 258 डी, राजाजीपुरम, लखनऊ * ट्रक नंबर: UP.32. QT. 1711 * घटनास्थल: माती फ्लोरेट टाउन, देवा थाना, बाराबंकी * घटना की तारीख: रविवार, 28 सितंबर, 2025 लापता होने का घटनाक्रम रीता यादव ने बताया कि उनके पति ट्रक ड्राइवर थे और वह गौरव निगम का ट्रक चला रहे थे। रविवार, 28 सितंबर, 2025 को ट्रक सीमेंट से लदा हुआ कंपनी गोदाम, काकोरी मोड़ से माती फ्लोरेट टाउन, देवा, बाराबंकी के लिए निकला था। ट्रक को उनके पति और खलासी लालजीत, पुत्र सतेंद्र विंद, माती फ्लोरेट टाउन लेकर गए थे। सोसाइटी के अंदर ट्रक खड़ा करने के बाद, ड्राइवर सुबह लगभग 9:00 बजे नाश्ता करने के लिए चले गए। जाने से पहले उन्होंने अपने फोन से खलासी लालजीत को फोन करके कहा था कि जब गाड़ी खाली हो जाए तो उन्हें फोन करके बताएं। काफी देर तक जब ड्राइवर गाड़ी पर नहीं लौटे, तो खलासी लालजीत ने दोपहर 12:38 बजे उन्हें फोन किया, लेकिन उनका फोन बंद बता रहा था। तब से लेकर बुधवार तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस पर लापरवाही के आरोप रीता यादव ने बताया कि घटना की रिपोर्ट रविवार, 28 सितंबर, 2025 को ही देवा थाने में दर्ज करा दी गई थी। रिपोर्ट अपहरण से संबंधित कानून
के तहत दर्ज की गई है, जिसमें किसी व्यक्ति को छिपाना या बंधक बनाना शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि वह लगातार माती चौकी और देवा थाने की पुलिस के संपर्क में हैं, लेकिन पुलिस ने माती फॉरेस्ट टायर और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की कोई जांच नहीं की है। खलासी और ठेकेदार को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। अहम सुरागों के बावजूद पुलिस की शिथिलता रीता यादव के अनुसार, गुरुवार, 03 अक्टूबर, 2025 को पुलिस ने चार अन्य लोगों को पकड़ा है, जिनके पास से उनके पति का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। साथ ही, पुलिस को उक्त व्यक्तियों से एक वीडियो भी मिला है, जिसमें वे उनके पति के साथ शराब पीते दिख रहे हैं। पुलिस को यह प्रमाण भी मिला है कि घटना वाले रविवार को दोपहर 2:30 बजे तक ये चारों व्यक्ति उनके पति के साथ थे। इन अहम सुरागों के बावजूद, परिवार का आरोप है कि पुलिस उनके पति के बारे में कुछ भी नहीं बता रही है, जिससे पूरा परिवार भयभीत और डरा सहमा है। आरोपी पर रिश्वत का ऑफर देने का आरोप लापता ड्राइवर की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस के चंगुल से बचने के लिए उक्त चारों व्यक्ति बार-बार नई कहानी बता रहे हैं। उन्होंने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया है कि शुक्रवार से चारों लोगों को चौकी में ही बंद करके रखा गया है, लेकिन उनसे कोई पूछताछ नहीं की जा रही है। रीता यादव ने बताया कि इन चार व्यक्तियों में से एक सरदार बना हुआ घूम रहा है। उसने उनके बेटे से यह भी कहा है कि ₹50,000 ले लो और मामला रफा-दफा कर दो। परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से न लेते हुए टाल-मटोल कर रही है। परिजनों की गुहार है कि देवा थाना पुलिस जल्द से जल्द इस सरदार बने व्यक्ति के ऊपर उचित कार्रवाई करे और उनके पति को सुरक्षित ढूंढकर लाए।
- राम जी दीक्षित पत्रकारIndia🙏on 10 October
- The Grand Launch Of My Dream 📚 Book 🚀 | The New Concept Of Diabetes | Nutexy Pvt. Ltd.1
- Post by Raushan Yadav3
- शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर छात्रा से SAF पुलिस के जवान ने की 22 हजार रु. की ठगी, छात्रा ने पुलिस अधीक्षक बालाघाट से की शिकायत*1
- #मध्यप्रदेश : - कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की, क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर। https://youtu.be/435hWZ7YalU?si=UtgbkTBfdRvuG38i1
- बिहार के गरीब जनता सम्राट चौधरी के बुलडोजर से कब तक घर तोरबातें रहेंगे #worldbiharnews #AkashPriyadarshi #katra #Bihar #Muzaffarpur #news #Short #videos1
- जय श्री राम 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 कटर हिन्दू जरूर है1
- शेअर करा1
- BEST VEGETARIAN LUNCH FOR SUGAR CONTROL | 30 मिनट में शुगर कंट्रोल होगा | Nutexy1