अंकिता भंडारी मामले में सोशल मीडिया पर चल रहे आडियो वीडियो को लेकर कथित वीआईपी नेताओं के नामों और आडियो वीडियो की सत्यता को लेकर दर्ज मुकदमों पर आज पुलिस वीडियो आडियो जारी करने वाली और स्वयं को पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की पत्नी बताने वाली उर्मिला सनोवर की खोज करती रही लेकिन वह पुलिस को नहीं मिली। उधर एसएसपी ने इस मामले मामले में हरिद्वार एसपी सिटी अभय सिंह के नेतृत्व में दो दारागाओं को रखते हुए 'सिट' का गठन कर दिया है। जिसके बाद आडियो वीडियो जारी करने में शामिल दोनों आरोपियों पर दबाव बढ़ गया है। पुलिस ने जहां पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ को संबंधित थानों कोतवालियों में उपस्थित होने की सूचना तामील करा दी है वहीं उर्मिला सनोवर इससे बचती फिर रही है। उन्होंने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर कहा कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है। वीडियो में वह घबराई हुई दिख रही हैं और अपशब्दों का प्रयोग भी कर रही हैं।उधर पुलिस सूत्रों का कहना है कि हरिद्वार में दर्ज मुकदमों में उन्हें केवल बयान दर्ज कराने की सूचना तामील कराई जानी है। गिरफ्तारी का निर्णय कोर्ट करेगा। हालांकि मामले के गर्माने के बाद अबतक न तो सुरेश राठौड़ पुलिस के सामने उपस्थित हुए हैं और न ही उर्मिला सनोवर। (-कुमार दुष्यंत)
अंकिता भंडारी मामले में सोशल मीडिया पर चल रहे आडियो वीडियो को लेकर कथित वीआईपी नेताओं के नामों और आडियो वीडियो की सत्यता को लेकर दर्ज मुकदमों पर आज पुलिस वीडियो आडियो जारी करने वाली और स्वयं को पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की पत्नी बताने वाली उर्मिला सनोवर की खोज करती रही लेकिन वह पुलिस को नहीं मिली। उधर एसएसपी ने इस मामले मामले में हरिद्वार एसपी सिटी अभय सिंह के नेतृत्व में दो दारागाओं को रखते हुए 'सिट' का गठन कर दिया है। जिसके बाद आडियो वीडियो जारी करने में शामिल दोनों आरोपियों पर दबाव बढ़ गया है। पुलिस ने जहां पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ को संबंधित थानों कोतवालियों में उपस्थित होने की सूचना तामील करा दी है वहीं उर्मिला सनोवर इससे बचती फिर रही है। उन्होंने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर कहा कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है। वीडियो में वह घबराई हुई दिख रही हैं और अपशब्दों का प्रयोग भी कर रही हैं।उधर पुलिस सूत्रों का कहना है कि हरिद्वार में दर्ज मुकदमों में उन्हें केवल बयान दर्ज कराने की सूचना तामील कराई जानी है। गिरफ्तारी का निर्णय कोर्ट करेगा। हालांकि मामले के गर्माने के बाद अबतक न तो सुरेश राठौड़ पुलिस के सामने उपस्थित हुए हैं और न ही उर्मिला सनोवर। (-कुमार दुष्यंत)
- मुजफ्फरनगर सर्विलांस सेल मुजफ्फरनगर ने लोगों के गुम हुए 171 मोबाइल अलग-अलग राज्यों से बरामद कर लोगों को किया वापस1
- भारत रत्न चौधरी चरण सिंह होर्डिंग. विवाद पर सियासत गरम 🔥 सत्यप्रकाश रेशु की प्रेस वार्ता के बाद जाट महासभा अध्यक्ष धर्मवीर बालियान का पलटवार बोले “राजनीति कर रहे हैं, मानसिकता गलत है… रेशु कौन हैं?”1
- तितावी: मुज़फ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के तितावी मिल के निकट हाइवे अंडर पास के पास बीती रात बघरा अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अजय पुत्र बिट्टू 21 वर्ष की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका दूसरा साथी गांव का ही दीपक पुत्र रामनाथ गम्भीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक दीपक बघरा हॉस्पिटल मे डिलीवरी के लिए भर्ती अपनी पत्नी को देखने के लिए जा रहा था। उसी समय किसी अज्ञात वाहन ने दीपक की बाइक मे टक्कर मार दी जिसमे मौके पर दीपक की मौत हो गयी जबकि अज्ञात वाहन चालक मौके से भाग गया तितावी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था3
- *उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड/राजस्थान/कर्नाटक/मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़/बिहार/गुजरात/हरियाणा और दिल्ली* *की अब तक की खबरें देखिए हमारे तेज इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल के इस मॉर्निंग बुलेटिन में,जुड़े रहे हमारे चैनल तेज इंडिया लाइव न्यूज़ के साथ* *अपने आसपास की ऐसी ही छोटी बड़ी खबरें पाने के लिए हमारे चैनल को अभी सब्सक्राइब करें, और अब आपका पसंदीदा चैनल आगया है:- sky tv channel no:-185, City den Plus channel no,:-779 or jio hot flex ch no-349 पर 24*7 लाइव और जल्द आ रहा है आके अपने टीवी पर फ्री डिश, जिओ टीवी,एमएक्स प्लेयर भी* *पूरे _देश में कहीं से भी अनुभवी युवक युवतियां हमारे चैनल से जुड़ने के लिए जल्द संपर्क_* *प्रधान संपादक/डायरेक्टर मोहित कुमार* *संपर्क सूत्र:-* *9557903552*1
- धामपुर में सड़क दुर्घटना: ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की जान गई #policeindiacrinenews #CrimeNews #धामपुर @highlight1
- बिग न्यूज मेरठ मेरठ न्यूज फ़्लैश लो जी हो गई महिला दारोगा के खिलाफ कार्यवाही मुँह में मूत दूँगी" कहने वाली महिला दरोगा सस्पेंड महिला दरोगा रत्ना राठी सस्पेंड की गई आई-20 कार में सवार दरोगा पर 14 चालान आई 20 कार के चालान के 43,782 रुपये बकाया सरकारी काम के बहाने से अलीगढ़ से मुजफ्फरनगर गई मेरठ के आबू लेन में दोस्तों के साथ शॉपिंग की गाली देने का वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू हुई मेरठ और अलीगढ़ SSP ने की जांच, महिला दरोगा निलंबित1
- हरिद्वार में तमाम सख्ती के बावजूद शराब की तस्करी रुक नहीं रही है।शराब पकड़ने में जुटे जनसेवी संगठनों ने आज अब से थोड़ी देर पहले चंडीघाट पर फिर शराब से लदी एक स्कूटी को पकड़ लिया।स्कूटी में दो बैग और डिक्की में शराब भरी हुई थी। संदेह होने पर जब स्कूटी को रोका गया तो युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। यूकेडी और विभिन्न संगठन निरंतर शराब के अवैध धंधे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं और अबतक ऐसे कई तस्करों को पुलिस को सोंप चुके हैं।उधर एसपी सिटी अभय सिंह ने बताया की नशे के तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अबतक ऐसे करीब 15 लोगों को गुंडा एक्ट में निरुद्ध किया गया है जबकि कुछ को जिला बदर भी किया गया है। एसपी सिटी ने कहा कि तीर्थ की मर्यादा किसी को भंग नहीं करने दी जाएगी पुलिस निरंतर ऐसे लोगों पर कार्रवाई अमल में ला रही है।1
- भारत रत्न चौधरी चरण सिंह होर्डिंग विवाद पर सियासत गरम 🔥 सत्यप्रकाश रेशु की प्रेस वार्ता के बाद जाट महासभा अध्यक्ष धर्मवीर बालियान का पलटवार — बोले “राजनीति कर रहे हैं, मानसिकता गलत है… रेशु कौन हैं?”1
- बिग न्यूज मुजफ्फरनगर आज दिनांक 29.12.2025 को थाना नई मण्डी पुलिस को थानाक्षेत्र नई मण्डी के अन्तर्गत वसुन्धरा रेजीडेंसी में एक मकान की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना नई मण्डी पुलिस व फायर सर्विस तत्काल मौके पर पहुंची तथा आग बुझायी गयी। आगजनी की घटना में 1. अमित गौर पुत्र राममोहन गौर उम्र करीब 50 वर्ष 2. नितिन गौर पुत्र राममोहन गौर उम्र करीब 45 वर्ष 3. सुशीला पत्नी राममोहन गौर उम्र करीब 68 वर्ष की मृत्यु हो गयी तथा 01 अन्य व्यक्ति आग में झुलस गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक अमित गौर मूलतः जनपद शामली के निवासी थे तथा वर्तमान में कानूनगो के पद पर जनपद सहारनपुर में नियुक्त थे व परिवार के साथ वसुन्धरा रेजीडेन्सी में रह रहे थे। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।प्रथमदृष्टया एलपीजी सिलेण्डरों में आग लगने तथा फटने से हादसा होना प्रतीत हुआ है। फोरेंसिक व फायरसर्विस टीम घटनास्थल पर मौजूद है तथा आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मृतकों के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा की बाइट-*3