*कोटा थर्मल में निःशुल्क जाँच एवं परामर्श शिविर आयोजित - श्वांस से सम्बन्धित पिचहत्तर मरीज़ हुए लाभान्वित* कोटा 21 दिसम्बर 2024, कोटा थर्मल में ई एस आई डिस्पेंसरी में हिन्द मज़दूर सभा से संबंद्द थर्मल ठेकेदार वर्कर्स यूनियन के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 75 मरीज़ लाभान्वित हुए शिविर में मुख्य अतिथि थर्मल के कार्मिक एवं प्रशासनिक अधिकारी हेमन्त मदान एवं विशिष्ठ अतिथि अधिशासी अभियन्ता एस पी मीणा रहे ई एस आई के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ देवेन्द्र झालानी द्वारा अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया यूनियन अध्यक्ष आज़ाद शेरवानी ने बताया कि शिविर में न्यू मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंक जैन द्वारा साँस से सम्बन्धित रोगियों की कम्प्यूटर द्वारा फेंफड़ों की निःशुल्क जाँच करके परामर्श दिया गया जिसमें उनके स्टाफ़ भूपेंद्र शर्मा, रणवीर सिंह राणा, राकेश पांचाल, आशीष गौड़ एवं उत्सव पाटीदार ने सहयोग किया मुख्य अतिथि हेमन्त मदान ने शिविर का निरीक्षण कर सराहना करते हुए कहा कि थर्मल प्लान्ट कोयला आधारित प्लान्ट हे और ऐसे में काम करने वाले कर्मचारी व ठेका श्रमिकों के स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ता हे जिससे साँस से सम्बन्धित समस्यायें हो जाती हें इसलिये थर्मल के कार्मिकों के लिये ये शिविर बहुत ही लाभकारी सिद्द हुआ भविष्य में भी कोटा थर्मल में ऐसे शिविरों का आयोजन करवाया जाता रहेगा ई एस आई की और से डॉ देवेन्द्र झालानी एवं ओमप्रकाश सोनी, महाश्वेता मौलिक, गायत्री देवी, कुलदीप सिंह, राजेश मीणा, लोकेश सिंह, मोहनीश थनवा, नरेन्द्र शर्मा, लाड़बाई, मोहनी बाई, भगवती बाई इत्यादि का सहयोग रहा यूनियन की और से अध्यक्ष आज़ाद शेरवानी, महासचिव महावीर शर्मा, शिवकुमार शर्मा, पप्पू ख़ान, नंदकिशोर महावर, पदम जांगिड़, राजेन्द्र बुनकर, ब्रजेश नामा, धन्नालाल मेघवाल, ज़ुबैर ख़ान, धर्मेंद्र सिंह इत्यादि पदाधिकारियों का सहयोग रहा
*कोटा थर्मल में निःशुल्क जाँच एवं परामर्श शिविर आयोजित - श्वांस से सम्बन्धित पिचहत्तर मरीज़ हुए लाभान्वित* कोटा 21 दिसम्बर 2024, कोटा थर्मल में ई एस आई डिस्पेंसरी में हिन्द मज़दूर सभा से संबंद्द थर्मल ठेकेदार वर्कर्स यूनियन के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 75 मरीज़ लाभान्वित हुए शिविर में मुख्य अतिथि थर्मल के कार्मिक एवं प्रशासनिक अधिकारी हेमन्त मदान एवं विशिष्ठ अतिथि अधिशासी अभियन्ता
एस पी मीणा रहे ई एस आई के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ देवेन्द्र झालानी द्वारा अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया यूनियन अध्यक्ष आज़ाद शेरवानी ने बताया कि शिविर में न्यू मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंक जैन द्वारा साँस से सम्बन्धित रोगियों की कम्प्यूटर द्वारा फेंफड़ों की निःशुल्क जाँच करके परामर्श दिया गया जिसमें उनके स्टाफ़ भूपेंद्र शर्मा, रणवीर सिंह राणा, राकेश पांचाल, आशीष गौड़ एवं उत्सव
पाटीदार ने सहयोग किया मुख्य अतिथि हेमन्त मदान ने शिविर का निरीक्षण कर सराहना करते हुए कहा कि थर्मल प्लान्ट कोयला आधारित प्लान्ट हे और ऐसे में काम करने वाले कर्मचारी व ठेका श्रमिकों के स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ता हे जिससे साँस से सम्बन्धित समस्यायें हो जाती हें इसलिये थर्मल के कार्मिकों के लिये ये शिविर बहुत ही लाभकारी सिद्द हुआ भविष्य में भी कोटा थर्मल में ऐसे शिविरों का आयोजन
करवाया जाता रहेगा ई एस आई की और से डॉ देवेन्द्र झालानी एवं ओमप्रकाश सोनी, महाश्वेता मौलिक, गायत्री देवी, कुलदीप सिंह, राजेश मीणा, लोकेश सिंह, मोहनीश थनवा, नरेन्द्र शर्मा, लाड़बाई, मोहनी बाई, भगवती बाई इत्यादि का सहयोग रहा यूनियन की और से अध्यक्ष आज़ाद शेरवानी, महासचिव महावीर शर्मा, शिवकुमार शर्मा, पप्पू ख़ान, नंदकिशोर महावर, पदम जांगिड़, राजेन्द्र बुनकर, ब्रजेश नामा, धन्नालाल मेघवाल, ज़ुबैर ख़ान, धर्मेंद्र सिंह इत्यादि पदाधिकारियों का सहयोग रहा
- फ़िल्टर काली म 😎😎😎unique_sushil861
- Doctor बनना है 🔥|1
- कोटा महोत्सव में रहेगी मनोरंजक1
- जय माता दी 🙏🏻💐🙇🏻♂️1
- कोटा राजस्थान1
- उप महापौर , नगर निगम कोटा उत्तर सदस्य राजस्थान स्टेट हज कमेटी1
- #saree by mychoice_mycollection1
- भागवत कथा सुभाष नगर कोटा राजस्थान, कथा व्यास पूज्य आचार्य श्री समेंत जी शर्मा के मुखारविंद से1