रात्रि में लूट के नियत से घर अंदर घुसने वाला आरोपी गिरफ्तार अकलतरा पुलिस की कार्यवाही* *👉 आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक हसिया बरामद* *👉 प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए भेजा गया न्यायिक रिमांड पर* *👉नाम आरोपी चेतन महंती उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 38 थाना जीआरपी भिलाई-3 थाना भिलाई -3 जिला दुर्ग* *मामले का विवरण* आरोपी द्वार दिनांक 24.08.2025 की रात्रि करीबन 01.00 बजे के थाना अकलतरा क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी राकेश दास के घर अंदर घुसकर उसकी मां जो बरामदे में सोई थी आरोपी द्वारा हाथ में हंसिया रखे थे जिसके द्वारा गले में पहने मंगल सूत्र को लूटने की कोशिश कर रहा था तो पीड़िता जाग गई और जोर से चिल्लाने लगी तो उसके घर के परिजन लोग सब उठ गए आरोपी द्वारा हसिया को महिला के गले के पास रखकर उसको जान से मार देने की धमी देते हुये कहने लगा कि मेरे पास आओगे तो उसके गले को काट दूंगा और तुम लोगो को भी मार दंगा कहते हये धमकी दे रहा था जिससे प्रार्थी व उसके भाई पिता जी काफी भयभीत हो गये, प्रार्थी की मां बचने का प्रयास कर भागने लगी तब वह आरोपी द्वारा धक्का देकर भाग रहा था जिले लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ा जिसको सूचना थाना अकलतरा पुलिस एवं डायल 112 को सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुंचकर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 405/2025 धारा 331(4),351(3),115(2),309(5) BNS कायम कर विवेचना मे लिया गया है ⏩ प्रकरण की घटना को गंभीरता से लेते हुए *श्री विजय पाण्डेय (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा* के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी चेतन महंती के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक भास्कर शर्मा, उप निरी0 बी एल कोसरिया, सउनि अशोक कश्यप, बी.पी.खाण्डेकर, प्र.आर. अनिल हंसराज का सराहनीय योगदान रहा।
रात्रि में लूट के नियत से घर अंदर घुसने वाला आरोपी गिरफ्तार अकलतरा पुलिस की कार्यवाही* *👉 आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक हसिया बरामद* *👉 प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए भेजा गया न्यायिक रिमांड पर* *👉नाम आरोपी चेतन महंती उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 38 थाना जीआरपी भिलाई-3 थाना भिलाई -3 जिला दुर्ग* *मामले का विवरण* आरोपी द्वार दिनांक 24.08.2025 की रात्रि करीबन 01.00 बजे के थाना अकलतरा क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी राकेश दास के घर अंदर घुसकर उसकी मां जो बरामदे में सोई थी आरोपी द्वारा हाथ में हंसिया रखे थे जिसके द्वारा गले में पहने मंगल सूत्र को लूटने की कोशिश कर रहा था तो पीड़िता जाग गई और जोर से चिल्लाने लगी तो उसके घर के परिजन लोग सब उठ गए आरोपी द्वारा हसिया को महिला के गले के पास रखकर उसको जान से मार देने की धमी देते हुये कहने लगा कि मेरे पास आओगे तो उसके गले को काट दूंगा और तुम लोगो को भी मार दंगा कहते हये धमकी दे रहा था जिससे प्रार्थी व उसके भाई पिता जी काफी भयभीत हो गये, प्रार्थी की मां बचने का प्रयास कर भागने लगी तब वह आरोपी द्वारा धक्का देकर भाग रहा था जिले लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ा जिसको सूचना थाना अकलतरा पुलिस एवं डायल 112 को सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुंचकर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 405/2025 धारा 331(4),351(3),115(2),309(5) BNS कायम कर विवेचना मे लिया गया है ⏩ प्रकरण की घटना को गंभीरता से लेते हुए *श्री विजय पाण्डेय (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा* के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी चेतन महंती के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक भास्कर शर्मा, उप निरी0 बी एल कोसरिया, सउनि अशोक कश्यप, बी.पी.खाण्डेकर, प्र.आर. अनिल हंसराज का सराहनीय योगदान रहा।
- Post by Rani Kasyap1
- मैनपाट महोत्सव के आयोजन को लेकर सीतापुर विधायक ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल जी से मुलाकात कर की चर्चा , 1 से 3 फरवरी तक हो सकता है आयोजन,, मैनपाट पर्यटन क्षेत्र में सैलानियों की संख्या बढ़ाने के लिए हर वर्ष मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जाता है,, विगत वर्ष आचारसहिता की वजह से मैनपाट महोत्सव का आयोजन नहीं किया गया था, परंतु 2026 के फरवरी माह में इसका आयोजन हो सकता है, जिसको लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल जी से संयुक्त रूप से मुलाकात कर इस आयोजन के विषय में चर्चा किया है,, क्षेत्र के नागरिकों का हमेशा मांग रहा है कि इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाए, इस साल आयोजन की जानकारी मिलने के बाद लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है,, यह कार्यक्रम मैनपाट के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से किया जाता है जिसने स्थानीय लोगों के साथ दूर दराज के लोग पहुंचते हैं, वहीं मैनपाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की सरकार अनेक योजनाओं पर काम कर रही है, वहीं मैनपाट महोत्सव के आयोजन को लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल जी का विशेष आभार व्यक्त किया है,,,1
- *✰सेवा की एक नई मिसाल, संत रामपाल जी महाराज को मिलेगा "किसान रत्न सम्मान"✰* अवश्य देखिए 21 दिसम्बर 2025 को सुबह 10:00 बजे *SA NEWS* YouTube Channel पर1
- Post by User12041
- नगर पालिक निगम चिरमिरी से एनओसी लिए बग़ैर इतना बड़ा निर्माण कार्य कैसे कर सकता है सीजीएमएससी और स्वास्थ्य विभाग ?1
- जल्दी जल्दी करें stock लिमिटेड सस्ता और सबसे सस्ता पसंद ना आए तौ 15 दिनों मे वापस करके पुरे पैसे पाए https://affiliate.meesho.com/collection/MTMzNjk4MDo6Ojo6Om5vcm1hbA==1
- ‘नई चेतना 4.0’ अभियान के तहत मैनपाट में मिशन SHG के तहत् कैंप एवं जेंडर सशक्तीकरण कार्यक्रम आयोजित डांगबुड़ा ग्राम में महिलाओं को बीमा, वित्तीय साक्षरता और जेंडर समानता की दिलाई गई शपथ केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘नई चेतना 4.0’ राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत आज जिला सरगुजा के ग्राम डांगबुड़ा, क्लस्टर खड़गांव में मिशन SHG के तहत बीमा कैंपिंग एवं जेंडर सशक्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय रूप से सक्षम बनाना और लैंगिक समानता के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को बीमा योजनाओं, स्वयं सहायता समूहों (SHG) के माध्यम से लोन, वित्तीय साक्षरता, तथा बैंक लिंकेज से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही समूहों की ग्रेडिंग (ग्रुप 1, 2 एवं 3) की प्रक्रिया को समझाया गया, ताकि मिशन एसएचजी के अंतर्गत 100 प्रतिशत ग्राम पंचायत सदस्यों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाया जा सके। इस अवसर पर जेंडर शपथ भी दिलाई गई, जिसमें महिलाओं एवं ग्रामीणों ने लैंगिक समानता, सम्मान और हिंसा के विरुद्ध एकजुट रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित जेंडर मास्टर ट्रेनर्स ने जेंडर कैंपेन की भूमिका को स्पष्ट करते हुए बताया कि किस प्रकार समूह स्तर से लेकर ग्राम संगठन स्तर तक जेंडर कैंपियन को और अधिक प्रभावी व उत्साहपूर्ण बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में ग्राम संगठन पदाधिकारी व विभिन्न संसाधन व्यक्तियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रमुख रूप से PRP सुमन राय, FLCRP सुल्ताना बानो, शोशांति एक्का, जेंडर MT रुकमणी एवं कस्तूरी, FNHW MT मीना दास एवं रूपा पांडे, CRP इंद्रमती महंत, पशु सखी पुष्पा महंत, कृषि सखी ममता, VO सहायिका रमिला उपस्थित रहीं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, गुतुरमा शाखा की ब्रांच मैनेजर श्रीमती अंजू पन्ना, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रजंती टोप्पो, समूह की दीदियां एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को न केवल आर्थिक जानकारी दी गई, बल्कि उन्हें सामाजिक बदलाव की अग्रणी भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित किया गया। यह आयोजन ग्रामीण भारत में महिला-नेतृत्व वाले विकास और जेंडर समानता को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।1
- Dil tuta tuta mera peyar1
- Post by Manoj Singh1