Shuru
Apke Nagar Ki App…
UPवायरल ब्रेकिंग न्यूज उत्तर प्रदेश जिला मुख्यालय संवाददाता लवकुश की खास रिपोर्ट दिल्ली./ लखनऊ: केस जीतने से न्याय मिलना जरूरी है सुप्रीम कोर्ट जस्टिस ने कहा
Love Kush Press
UPवायरल ब्रेकिंग न्यूज उत्तर प्रदेश जिला मुख्यालय संवाददाता लवकुश की खास रिपोर्ट दिल्ली./ लखनऊ: केस जीतने से न्याय मिलना जरूरी है सुप्रीम कोर्ट जस्टिस ने कहा
More news from Kanpur Dehat and nearby areas
- एस. डी. पब्लिक स्कूल, भोगनीपुर मे आयोजित हुई जिला स्तरीय वार्षिकी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 दिसंबर को जिला स्तरीय वार्षिकी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सफलता पूर्वक आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 800 बच्चों ने प्रतिभाग किया ! ये परीक्षा कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के बच्चों के बीच संपन्न हुई ! विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर अभय पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को उसके भविष्य हेतु तैयार कराना है । परीक्षा प्रमुख अनामिका सिंह ने बताया कि प्रत्येक कक्षा के प्रथम पांच बच्चों को तथा कुल 50 बच्चों को प्रमाण पत्र देकर आकर्षक पुरस्कारों से विद्यालय के ग्रैजुएशन डे 16 अप्रैल 2026 को सम्मानित किया जाएगा । इस अवसर पर विद्यालय की मैनेजर श्री मती नीतिका, संरक्षिका श्री मती शोभा पटेल , प्रधानाचार्या अशुरुमा खान, उप प्रधानाचार्य ओम पाल यादव तथा परीक्षा संयोजक इजरायल, शिवम्, राहुल, वासित के अलावा विद्यालय के स्टाफ सदस्य हिना परवेज़, कल्पना सविता, रिचा यादव, प्रिया यादव, दिव्या मिश्रा, शुभी पटेल, अनुराधा कुशवाहा, ज्योति पाण्डेय, सलोनी सचान, रिया पाल, रोज शेख, अनम सिद्दीकी, हिमांशी, संजना सचान, रूप नारायण सचान, हर्षित शुक्ला, नितिन सिंह, विभाष चंदेल, ज्ञानेश्वर निषाद, शिखा, मैनाज़, रुबीना, अर्पितम सचान, राजेश, कल्लू, विनय, महेंद्र, धर्मपाल, अजमेरी, विमल, देवेंद्र आदि लोग मौजूद रहे जनपद कानपुर देहात से राजा पत्रकार की खास रिपोर्ट1
- कानपुर ब्रेकिंग आज उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी की वक्तव्य को सुनकर के राष्ट्रीय संस्कृति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विपिन पाल जी का गहन चिंतन उत्तर प्रदेश की जनता के प्रति भावनाएं प्रेरित कर भाजपा पर साधा निशाना कानपुर मंडल ब्यूरो चीफ़ अनूप निषाद एम डी न्यूज1
- Breaking News kanpur, uttar pradesh अंतिम संस्कार से लौट रहे आदित्य सिंह नाम के युवक पर ईट पत्थर से हमला कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए जिलाबदर व वांछित अपराधियों ने सरेराह युवक को बेरहमी से पीटा।कोहना थाना क्षेत्र के गौशाला रोड पर आदित्य सिंह पर ईंट-पत्थरों से जानलेवा किया गया हमला। हमलावरों ने मारते हुए कहा“बहुत 307 लिखवाता है, व जान से मारने की दी धमकी।” गंभीर हालत में आदित्य सिंह हुआ बेहोश, उसे मरा समझकर आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ लुल्ला,अंकित बाथम उर्फ बकरी और पुनीत त्रिवेदी मौके स्थल से फरार हुए। पीड़ित को सिर में आई गंभीर चोट। एक माह पहले ही इन अपराधियों पर कल्याणपुर थाने में धारा 307 का मुकदमा है दर्ज और कोर्ट से NBW भी जारी हो चुका है। इसके बावजूद खुलेआम घूमते अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। क्षेत्र में दहशत और पीड़ित परिवार में आक्रोश है। NBW के बाद भी अपराधी आज़ाद क्यों? जिलाबदर अपराधियों को किसका संरक्षण?1
- Post by Anoopshukla1
- khuda hai God hai Allah hai Bhagwan hai yah sab kuchh sabit Ho Gaya1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर,9235546395, 87074333291
- एक विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा अटल आश्रय गृह, औरैया में “नेकी की दीवार” वस्त्र बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों को सर्दी से राहत दी जा रही है। 14 दिसंबर से संचालित वस्त्र बैंक से वृद्ध, महिलाएं व बच्चों को ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 21 दिसंबर को विशेष अभियान में कंबल, स्वेटर, कैप व मोजे वितरित किए गए। दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिली। वस्त्र पाकर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की।2
- अवैध सम्बन्धों के चलते एक महिला द्वारा अपने भतीजे के साथ मिलकर गोरेलाल की हत्या कर देने के मामले में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय की बाइट। UP Police1