प्रेस विज्ञप्ति 17 दिसम्बर 2025 सादर प्रकाशनार्थ..... जीवन जीने की कला का सिखाता है राजयोग ध्यान – बीके प्रहलाद भाई हेलीपेड कॉलोनी में राजयोग ध्यान शिविर का हुआ आयोजन ग्वालियर। आज के तेज़, प्रतिस्पर्धात्मक और तनावपूर्ण जीवन में मनुष्य बाहरी सुख-सुविधाओं के बीच भी भीतर से अशांत दिखाई देता है। ऐसे समय में यदि जीवन को खुशनुमा बनाना है तो थोडा समय अपने लिए निकाले और राजयोग ध्यान का अभ्यास करें। राजयोग न केवल ध्यान की एक पद्धति है, बल्कि यह जीवन को संतुलन, सकारात्मक सोच और आत्म-बल के साथ जीने की कला सिखाता है। उक्त बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय से प्रेरक वक्ता एवं वरिष्ठ राजयोग ध्यान प्रशिक्षक बीके प्रहलाद भाई ने हेलीपेड कॉलोनी में आयोजित राजयोग ध्यान शिविर के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि जब व्यक्ति स्वयं को शरीर नहीं, बल्कि एक शांत, शक्तिशाली आत्मा के रूप में अनुभव करता है, तब उसके विचार, भावनाएँ और व्यवहार स्वतः ही सकारात्मक होने लगते हैं। यही सकारात्मकता आंतरिक ख़ुशी और स्थायी शांति का आधार बनती है। आज अधिकांश समस्याओं की जड़ मन की अस्थिरता, नकारात्मक सोच और भावनात्मक असंतुलन है। राजयोग ध्यान के कुछ ही मिनटों के नियमित अभ्यास से व्यक्ति अपने विचारों को नियंत्रित करना सीखता है, क्रोध, तनाव और भय से मुक्त होने लगता है और संबंधों में भी मधुरता आने लगती है। राजयोग ध्यान की विशेषता यह है कि इसे खुली आँखों से, दैनिक जीवन के बीच कभी भी अभ्यास किया जा सकता है। प्रहलाद भाई ने आगे कहा कि जीवन जीने की कला केवल सफलता प्राप्त करना नहीं, बल्कि असफलताओं में भी संतुलन बनाए रखना है। राजयोग ध्यान व्यक्ति को परिस्थितियों का सामना शांत मन से करने की शक्ति देता है। इससे निर्णय क्षमता बढ़ती है, कार्यक्षमता में सुधार होता है और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है। यह व्यक्ति को स्वयं बदलने की प्रेरणा देता है, क्योंकि जब व्यक्ति बदलता है, तभी परिवार, समाज और राष्ट्र में सकारात्मक परिवर्तन संभव होता है। कार्यक्रम में सभी को राजयोग ध्यान का अभ्यास भी कराया गया। इस अवसर पर ओम प्रकाश अग्रवाल, डॉ केके तिवारी शम्भू दयाल, रमन, गिर्राज, गिरधारी, संतोष अग्रवाल, राधा, सीमा, राधिका, संगीता, गीता, अवनि, गीता तिवारी, रेखा गंडोत्रा, कंचन गाबरा, नेहा केसवानी, मंजू, सावी, निम्मी नागवानी, मोना, अंकिता सहित अनेकानेक श्रद्धालु उपस्थित थे। प्रति, श्रीमान संपादक महोदय ग्वालियर म. प्र. ईश्वरीय सेवा में बीके प्रहलाद ब्रह्माकुमारीज ग्वालियर 9425775973
प्रेस विज्ञप्ति 17 दिसम्बर 2025 सादर प्रकाशनार्थ..... जीवन जीने की कला का सिखाता है राजयोग ध्यान – बीके प्रहलाद भाई हेलीपेड कॉलोनी में राजयोग ध्यान शिविर का हुआ आयोजन ग्वालियर। आज के तेज़, प्रतिस्पर्धात्मक और तनावपूर्ण जीवन में मनुष्य बाहरी सुख-सुविधाओं के बीच भी भीतर से अशांत दिखाई देता है। ऐसे समय में यदि जीवन को खुशनुमा बनाना है तो थोडा समय अपने लिए निकाले और राजयोग ध्यान का अभ्यास करें। राजयोग न केवल ध्यान की एक पद्धति है, बल्कि यह जीवन को संतुलन, सकारात्मक सोच और आत्म-बल के साथ जीने की कला सिखाता है। उक्त बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय से प्रेरक वक्ता एवं वरिष्ठ राजयोग ध्यान प्रशिक्षक बीके प्रहलाद भाई ने हेलीपेड कॉलोनी में आयोजित राजयोग ध्यान शिविर के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि जब व्यक्ति स्वयं को शरीर नहीं, बल्कि एक शांत, शक्तिशाली आत्मा के रूप में अनुभव करता है, तब उसके विचार, भावनाएँ और व्यवहार स्वतः ही सकारात्मक होने लगते हैं। यही सकारात्मकता आंतरिक ख़ुशी और स्थायी शांति का आधार बनती है। आज अधिकांश समस्याओं की जड़ मन की अस्थिरता, नकारात्मक सोच और भावनात्मक असंतुलन है। राजयोग ध्यान के कुछ ही मिनटों के नियमित अभ्यास से व्यक्ति अपने विचारों को नियंत्रित करना सीखता है, क्रोध, तनाव और भय से मुक्त होने लगता है और संबंधों में भी मधुरता आने लगती है। राजयोग ध्यान की विशेषता यह है कि इसे खुली आँखों से, दैनिक जीवन के बीच कभी भी अभ्यास किया जा सकता है। प्रहलाद भाई ने आगे कहा कि जीवन जीने की कला केवल सफलता प्राप्त करना नहीं, बल्कि असफलताओं में भी संतुलन बनाए रखना है। राजयोग ध्यान व्यक्ति को परिस्थितियों का सामना शांत मन से करने की शक्ति देता है। इससे निर्णय क्षमता बढ़ती है, कार्यक्षमता में सुधार होता है और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है। यह व्यक्ति को स्वयं बदलने की प्रेरणा देता है, क्योंकि जब व्यक्ति बदलता है, तभी परिवार, समाज और राष्ट्र में सकारात्मक परिवर्तन संभव होता है। कार्यक्रम में सभी को राजयोग ध्यान का अभ्यास भी कराया गया। इस अवसर पर ओम प्रकाश अग्रवाल, डॉ केके तिवारी शम्भू दयाल, रमन, गिर्राज, गिरधारी, संतोष अग्रवाल, राधा, सीमा, राधिका, संगीता, गीता, अवनि, गीता तिवारी, रेखा गंडोत्रा, कंचन गाबरा, नेहा केसवानी, मंजू, सावी, निम्मी नागवानी, मोना, अंकिता सहित अनेकानेक श्रद्धालु उपस्थित थे। प्रति, श्रीमान संपादक महोदय ग्वालियर म. प्र. ईश्वरीय सेवा में बीके प्रहलाद ब्रह्माकुमारीज ग्वालियर 9425775973
- *महिला थाना प्रभारी रश्मि भदौरिया पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलवाने में सबसे आगे।* *महिला थाना प्रभारी रश्मि भदौरिया की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम जितनी ही वह दबंग महिला थाना प्रभारी है उतनी वह सौम्य और विन्रम भी है।* *पत्रकार सुरजीत शर्मा भी हुए उनकी विनम्रता के कायल।* *हजीरा व्यापार संघ अध्यक्ष पंडित हरिओम उपाध्याय ने बांधे महिला थाना प्रभारी रश्मि भदौरिया के लिए तारीफों के पुल।* *पंडित हरिओम उपाध्याय ने बताया महिला थाना प्रभारी रश्मि भदौरिया को लेडी सिंघम* *इस प्रकार की खबर,इंटरव्यू के लिए आज ही संपर्क करें पत्रकार सुरजीत शर्मा 9770454126*1
- सीनियर बालक छात्रावास बसई का किया कलेक्टर ने औचक निरीक्षण रहने की व्यवस्था, ऊर्जा की व्यवस्था, और खाने की गुणवत्ता को जांचा एवं खाना खाकर चेक किया।1
- अतिक्रमण पर प्रशासन की प्रशासन की बुल्डोजर कार्यवाही पर, आम लोगों ने लगाए पक्षपात के आरोप.........1
- ब्रेकिंग न्यूज विकास कार्यों से सुधरेगी ग्राम पंचायत अहरोंनी के शासकीय स्कूल की बदहाल स्थिति जीहां भांडेर जनपद पंचायत के ग्राम अहरोंनी में लगातार 70 साल लगभग पिछड़ा विकास कार्यों से ग्राम में एक किसान के बेटे ने सरपंच बनते ही निष्पक्ष विकास कार्यों से सभी ग्राम वासियों को खुश कर दिया वर्षो से पदस्थ अध्यापकों ने जताई स्कूल की बाउंड्री वॉल एवम परिसर में सीसी कार्य कराए जाने पर खुशी जाहिर कर बताया कि वर्षों बाद स्कूल परिसर में विकास देखने को मिल रहा है ।1
- इंदरगढ़/दतिया ब्रेकिंग..... *इंदरगढ़ में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर,जाम से मिलेगी निजात,प्रशासन पर दुकानदारों ने लगाए पक्षपात करने के आरोप* इंदरगढ़ नगर में आज सड़क किनारे से प्रशासन द्वारा अवैध अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। अतिक्रमण हटाओ मुहिम में,राजस्व ,नगर परिषद,*भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाया गया।* वहीं दुकानदारों एवं आम जन ने प्रशासन पर पक्षपात करने के गंभीर आरोप भी लगाए। *स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के भी नारे लगाए ।।।।।* इस अतिक्रमण हटाओ मुहिम में सयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी सीएमओ लोकेंद्र सरल, एसडीएम सेवढ़ा अशोक अवस्थी,एसडीओपी सेवड़ा अजय चानना,इंदरगढ़ प्रभारी तहसीलदार दीपक यादव,नायब तहसीलदार मनोज दिबाकर,थाना प्रभारी गौरव शर्मा सहित नगर परिषद कर्मचारी,राजस्व विभाग एवं पुलिस बल मौजूद रहा....4
- Post by Hrdas Emr tje1
- धीरेंद्र शास्त्री पर मर गया छाप लड़कियों से करवाता धंधा वीडियोहुआ वायरल1
- दतिया। कलेक्टर स्वप्निल वानखडे पहुंचे बसई में बैडमिंटन खेलते हुए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षय कुमार तेम्रवाल।1