logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

*प्रेस नोट* *दिनांक–30.07.2025* *साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम द्वारा डिजिटल अरेस्ट कर 28,62,000 रूपये की ठगी करने वाले 05 अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार ।* श्रीमान् पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त गंगानगर/नोडल साइबर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-43/2024 धारा-351(3)/319(2)/318(4)/308(2) भा0न्या0सं0 व 66(सी)/66(डी) आई0टी0 एक्ट से सम्बंधित 05 अभियुक्त 1. कौस्तुभ गुप्ता पुत्र स्व0 लखन गुप्ता निवासी स्थायी पता ग्राम माधवगढ़ उरई जनपद जालौन वर्तमान पता मूनकोर्ट 03 प्लैट नम्बर 1503 जे0पी0 ग्रीन्स ग्रेटर नोयडा उ0प्र0 2. भानू सैनी पुत्र स्व0 महेश कुमार निवासी स्थायी पता मकान नं0 जी 160 चर्च कम्पाउण्ड जनक नगर सहारनपुर उ0प्र0 वर्तमान पता एन 23/1403 जे0पी0 अमन सेक्टर 151 ग्रेटर नोयडा उ0प्र0 3. अनुराग पुत्र श्री विनोद निवासी जे- 211/1 करतार नगर 13 नम्बर गली दिल्ली 4. शनि झा पुत्र श्री दुर्गेश झा निवासी 89 ए योगेन्द्र बिहार खाडेपुर नौबस्ता कानपुर नगर उ0प्र0 5. हिमांशू कुमार पुत्र श्री शिवकुमार निवासी स्थायी पता ग्राम सरायमिठ्ठे तहसील भरथना जनपद इटावा उ0प्र0 वर्तमान पता ए-22 गली नम्बर 01 अम्बे एन्कलेव चौहान पट्टी असम्बेली करावल नगर दिल्ली को आज दिनांक 30.07.2025 को थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । *घटना का संक्षिप्त विवरण-* वादी को Fedex International Courrier द्वारा संपर्क कर सूचित किया जाता है कि उसके नाम की आई0डी0 से 70 टेरेरिस्ट अपना काम कर रहे है। जिसमे से एक पार्सल जो कि मुम्बई से ईरान जा रहा था जिसमें ड्रग्स पाया गया है । आपकी आई0डी0 के कारण आप बुरी तरह फँस गये है और क्राइम ब्रांच के अधिकारी आपसे इस संबंध मे बात करेगें, ऐसा कहते हुये वह व्यक्ति वादी को skype प्लेटफार्म के माध्यम से 04 फेक क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर वादी को गिरफ्तारी का डर दिखाते हुए धमकाकर वादी से दिये खातो में 28,62,000 रूपये ट्रान्सफर कराया गया । *अपराध का तरीका –* गिरफ्तार किये गये गैंग के सदस्यों से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि ये लोग टेलीग्राम के माध्यम से बाहरी देशों साउथ एशियन देश(लाओस,मलेशिया,कम्बोडिया,वियतनाम,चीन,थाइलैण्ड आदि) में बैठे साईबर ठगों से टेलीग्राम के माध्यम से जुड़े हुये है । इनका नेक्सस 02 स्तर में काम करता है पहले स्तर में बाहरी देशों में बैठे साईबर ठग भारत में बैठे उनके एजेन्ट्स के माध्यम से भारत के लोगों को विभिन्न प्रलोभन, धमकी (इनवेस्टमेन्ट स्कैम, आनलाइन गेमिंग स्कैम, डिजिटल अरेस्ट, बड़े-बड़े बिजनेसमैन/नेताओं की फर्जी वाट्सएप डी0पी0 लगाकर ठगी) आदि विभिन्न तरीको से सम्पर्क करतें है । विभिन्न प्रलोभन, धमकी (इनवेस्टमेन्ट स्कैम, आनलाइन गेमिंग स्कैम, डिजिटल अरेस्ट, बड़े-बड़े बिजनेसमैन/नेताओं की फर्जी वाट्सएप डीपी लगाकर ठगी) आदि के माध्यम से अपने झाँसे मे लेकर लोगों से ये लोग अपने बतायें हुये खातों में पैसे ट्रान्सफर करवा लेते है । जिसके बाद दूसरे स्तर पर बैठे एजेन्ट्स भारत के विभिन्न राज्यों के लोगों को पैसे कमाने का लालच देकर उनसे उनके करेन्ट/सेविंग एकाउन्ट खुलवाकर उन्हें अपने पास बुलवातें है । एकाउन्ट संबंधी दस्तावेज (चेकबुक, एटीएम, इन्टर्नेट बैंकिग पासवर्ड आदि) लेकर ओ0टी0पी0 फारवर्डर ऐप को संबंधित बैंक मे रजिस्टर्ड मोबाइल नं0 वाले फोन में इन्सटाँल करवाते है, जिससे बैंक द्वारा ट्रान्जैक्शन के दौरान आने वाली बैंक ओ0टी0पी0 सीधे बाहरी देशों में बैठे साइबर ठगों के पास पहुँचती है । जिसके बाद वो लोग विभिन्न प्रकार की साइबर ठगी मे खाते का इस्तेमाल करके उन खातों मे ट्रान्जैक्शन कराते है व यू0एस0डी0टी0 (क्रिप्टो करेन्सी) के माध्यम से भारत मे बैठे एजेन्टो को उनका कमीशन दे देते है । गिरफ्तारी व अपनी पहचान गोपनीय रखने हेतु उपरोक्त अभियुक्त वी0पी0एन0 एवं आई0पी0 बाउन्स कराने जैसी तकनीकि का इस्तेमाल करतें है । टेलीग्राम ग्रुप के जाँचोपरान्त यह भी प्रकाश मे आया है कि ये लोग टेलीग्राम के अनेको ग्रुपों मे जुडे हुये है, जिसमे ये लोग साइबर ठगी के लिये लाओस,मलेशिया,कम्बोडिया,वियतनाम,चीन,थाइलैण्ड आदि के लोगो को एकाउन्ट सप्लाई करते है । *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –* 1. कौस्तुभ गुप्ता पुत्र स्व0 लखन गुप्ता निवासी स्थायी पता ग्राम माधवगढ़ उरई जनपद जालौन वर्तमान पता मूनकोर्ट 03 प्लैट नम्बर 1503 जे0पी0 ग्रीन्स ग्रेटर नोयडा उत्तर प्रदेश, उम्र करीब 23 वर्ष । टेलीग्राम के माध्यम से (लाओस,मलेशिया,कम्बोडिया,वियतनाम,चीन,थाइलैण्ड आदि) के ठगों से सम्पर्क कर एकाउन्ट सप्लाई करना । 2. भानू सैनी पुत्र स्व0 महेश कुमार निवासी स्थायी पता मकान नं0 जी 160 चर्च कम्पाउण्ड जनक नगर सहारनपुर उत्तर प्रदेश वर्तमान पता एन 23/1403 जे0पी0 अमन सेक्टर 151 ग्रेटर नोयडा उत्तर प्रदेश, उम्र करीब 36 वर्ष । (कमीशन को क्रिप्टोकरेन्सी के माध्यम से अपने वालेट मे लेना व डिस्ट्रीब्यूट करना) 3. अनुराग पुत्र श्री विनोद निवासी जे- 211/1 करतार नगर 13 नम्बर गली दिल्ली, उम्र करीब 27 वर्ष । (कौस्तुभ को एकाउन्ट सप्लाई करना) 4. शनि झा पुत्र श्री दुर्गेश झा निवासी 89 ए योगेन्द्र बिहार खाडेपुर नौबस्ता कानपुर नगर उ0प्र0, उम्र करीब 27 वर्ष । (कौस्तुभ को एकाउन्ट सप्लाई करना) 5. हिमांशू कुमार पुत्र श्री शिवकुमार निवासी स्थायी पता ग्राम सरायमिठ्ठे तहसील भरथना जनपद इटावा उत्तर प्रदेश वर्तमान पता ए-22 गली नम्बर 01 अम्बे एन्कलेव चौहान पट्टी असम्बेली करावल नगर दिल्ली, उम्र करीब 29 वर्ष । (अनुराग को एकाउन्ट सप्लाई करना) *सम्बंधित अभियोग का विवरण-* मु0अ0सं0-43/2024 धारा-351(3)/319(2)/318(4)/308(2) भा0न्या0सं0 व 66(सी)/66(डी) आई0टी0 एक्ट साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज । *बरामदगी का विवरण-* • 01 एप्पल फोन व 07 एन्ड्रायड मोबाइल फोन । • ठगी के पैसो से खरीदी गई 01 रेंज रोवर, 01 मरसिडीज बेन्ज व 01 टाटा सफारी । • 01 ए0टी0एम0 कार्ड । • 14 सिम कार्ड । • 01 POS मशीन । • 05 चेक बुक । *नोट- उपरोक्त प्रकरण में पूर्व में 05 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है, जो निम्नवत है-* 1. मृदुल कुमार बाजपेई पुत्र स्व0 श्याम कुमार बाजपेयी नि0 हाल पता 551/14 अर्रा रोड़ नई बस्ती अर्रा थाना हनुमन्त विहार जिला कानपुर नगर स्थाई पता 667 आदर्श नगर थाना कोतवाली जिला उन्नाव उम्र करीब 40 वर्ष । 2. गगन प्रताप सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह नि0 90A मकड़ी खेड़ा न्यू बस्ती थाना कल्याणपुर जिला कानपुर नगर उम्र करीब 25 वर्ष । 3. हिमांशू वर्मा पुत्र देव नारायण वर्मा नि0 4/ए छेद्दी सिंह का पुरवा बर्रा-2 थाना बर्रा जिला कानपुर नगर उम्र करीब 27 वर्ष । 4. पवन कुमार कासवाँ पुत्र महेन्द्र सिंह नि0 म0सं0. 17, वार्ड नं0 02, मातानी(111), भिवानी हरियाणा उम्र करीब 22 वर्ष । 5. आकाश साँगवान पुत्र नरेश कुमार नि0 खेरी बूरा(144), भिवानी हरियाणा उम्र करीब 23 वर्ष । *नोट-एन0सी0आर0पी0 पोर्टल पर उपरोक्त प्रकरण से सम्बन्धित 14 अन्य राज्यो में भी शिकायत पंजीकृत है ।* *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-* 1. प्र0नि0 राजीव कुमार तिवारी, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. निरी0 आलमगीर, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज । 3. का0 रणवीर सिंह सेंगर, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज । 4. का0 प्रदीप कुमार यादव, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज । 5. का0 रूप सिंह, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज । 6. का0 अतुल त्रिवेदी, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज । 7. का0 अनुराग यादव, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज । * *साइबर अपराध के प्रति जागरुगता ही बचाव है। साइबर अपराध के शिकार होने पर तत्काल 1930 पर आनलाइन शिकायत करे अथवा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत पंजीकत करें। या अपने नजदीकी थाने की साइबर हेल्प डेस्क पर पहुँच कर लिखित शिकायत करें।* * *सतर्क रहे, जागरुक रहे ।* * *साइबर क्राइम पुलिस उत्तर प्रदेश सदैव आपकी सेवा में तत्पर।*

on 31 July
user_@GD 24 NEWS सच के साथ प्रयागराज
@GD 24 NEWS सच के साथ प्रयागराज
Journalist Lucknow•
on 31 July

*प्रेस नोट* *दिनांक–30.07.2025* *साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम द्वारा डिजिटल अरेस्ट कर 28,62,000 रूपये की ठगी करने वाले 05 अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार ।* श्रीमान् पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त गंगानगर/नोडल साइबर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-43/2024 धारा-351(3)/319(2)/318(4)/308(2) भा0न्या0सं0 व 66(सी)/66(डी) आई0टी0 एक्ट से सम्बंधित 05 अभियुक्त 1. कौस्तुभ गुप्ता पुत्र स्व0 लखन गुप्ता निवासी स्थायी पता ग्राम माधवगढ़ उरई जनपद जालौन वर्तमान पता मूनकोर्ट 03 प्लैट नम्बर 1503 जे0पी0 ग्रीन्स ग्रेटर नोयडा उ0प्र0 2. भानू सैनी पुत्र स्व0 महेश कुमार निवासी स्थायी पता मकान नं0 जी 160 चर्च कम्पाउण्ड जनक नगर सहारनपुर उ0प्र0 वर्तमान पता एन 23/1403 जे0पी0 अमन सेक्टर 151 ग्रेटर नोयडा उ0प्र0 3. अनुराग पुत्र श्री विनोद निवासी जे- 211/1 करतार नगर 13 नम्बर गली दिल्ली 4. शनि झा पुत्र श्री दुर्गेश झा निवासी 89 ए योगेन्द्र बिहार खाडेपुर नौबस्ता कानपुर नगर उ0प्र0 5. हिमांशू कुमार पुत्र श्री शिवकुमार निवासी स्थायी पता ग्राम सरायमिठ्ठे तहसील भरथना जनपद इटावा उ0प्र0 वर्तमान पता ए-22 गली नम्बर 01 अम्बे एन्कलेव चौहान पट्टी असम्बेली करावल नगर दिल्ली को आज दिनांक 30.07.2025 को थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । *घटना का संक्षिप्त विवरण-* वादी को Fedex International Courrier द्वारा संपर्क कर सूचित किया जाता है कि उसके नाम की आई0डी0 से 70 टेरेरिस्ट अपना काम कर रहे है। जिसमे से एक पार्सल जो कि मुम्बई से ईरान जा रहा था जिसमें ड्रग्स पाया गया है । आपकी आई0डी0 के कारण आप बुरी तरह फँस गये है और क्राइम ब्रांच के अधिकारी आपसे इस संबंध मे बात करेगें, ऐसा कहते हुये वह व्यक्ति वादी को skype प्लेटफार्म के माध्यम से 04 फेक क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर

वादी को गिरफ्तारी का डर दिखाते हुए धमकाकर वादी से दिये खातो में 28,62,000 रूपये ट्रान्सफर कराया गया । *अपराध का तरीका –* गिरफ्तार किये गये गैंग के सदस्यों से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि ये लोग टेलीग्राम के माध्यम से बाहरी देशों साउथ एशियन देश(लाओस,मलेशिया,कम्बोडिया,वियतनाम,चीन,थाइलैण्ड आदि) में बैठे साईबर ठगों से टेलीग्राम के माध्यम से जुड़े हुये है । इनका नेक्सस 02 स्तर में काम करता है पहले स्तर में बाहरी देशों में बैठे साईबर ठग भारत में बैठे उनके एजेन्ट्स के माध्यम से भारत के लोगों को विभिन्न प्रलोभन, धमकी (इनवेस्टमेन्ट स्कैम, आनलाइन गेमिंग स्कैम, डिजिटल अरेस्ट, बड़े-बड़े बिजनेसमैन/नेताओं की फर्जी वाट्सएप डी0पी0 लगाकर ठगी) आदि विभिन्न तरीको से सम्पर्क करतें है । विभिन्न प्रलोभन, धमकी (इनवेस्टमेन्ट स्कैम, आनलाइन गेमिंग स्कैम, डिजिटल अरेस्ट, बड़े-बड़े बिजनेसमैन/नेताओं की फर्जी वाट्सएप डीपी लगाकर ठगी) आदि के माध्यम से अपने झाँसे मे लेकर लोगों से ये लोग अपने बतायें हुये खातों में पैसे ट्रान्सफर करवा लेते है । जिसके बाद दूसरे स्तर पर बैठे एजेन्ट्स भारत के विभिन्न राज्यों के लोगों को पैसे कमाने का लालच देकर उनसे उनके करेन्ट/सेविंग एकाउन्ट खुलवाकर उन्हें अपने पास बुलवातें है । एकाउन्ट संबंधी दस्तावेज (चेकबुक, एटीएम, इन्टर्नेट बैंकिग पासवर्ड आदि) लेकर ओ0टी0पी0 फारवर्डर ऐप को संबंधित बैंक मे रजिस्टर्ड मोबाइल नं0 वाले फोन में इन्सटाँल करवाते है, जिससे बैंक द्वारा ट्रान्जैक्शन के दौरान आने वाली बैंक ओ0टी0पी0 सीधे बाहरी देशों में बैठे साइबर ठगों के पास पहुँचती है । जिसके बाद वो लोग विभिन्न प्रकार की साइबर ठगी मे खाते का इस्तेमाल करके उन खातों मे ट्रान्जैक्शन कराते है व यू0एस0डी0टी0 (क्रिप्टो करेन्सी) के माध्यम से भारत मे बैठे एजेन्टो को उनका कमीशन दे देते है । गिरफ्तारी व अपनी पहचान गोपनीय रखने हेतु उपरोक्त अभियुक्त वी0पी0एन0 एवं आई0पी0 बाउन्स कराने

जैसी तकनीकि का इस्तेमाल करतें है । टेलीग्राम ग्रुप के जाँचोपरान्त यह भी प्रकाश मे आया है कि ये लोग टेलीग्राम के अनेको ग्रुपों मे जुडे हुये है, जिसमे ये लोग साइबर ठगी के लिये लाओस,मलेशिया,कम्बोडिया,वियतनाम,चीन,थाइलैण्ड आदि के लोगो को एकाउन्ट सप्लाई करते है । *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –* 1. कौस्तुभ गुप्ता पुत्र स्व0 लखन गुप्ता निवासी स्थायी पता ग्राम माधवगढ़ उरई जनपद जालौन वर्तमान पता मूनकोर्ट 03 प्लैट नम्बर 1503 जे0पी0 ग्रीन्स ग्रेटर नोयडा उत्तर प्रदेश, उम्र करीब 23 वर्ष । टेलीग्राम के माध्यम से (लाओस,मलेशिया,कम्बोडिया,वियतनाम,चीन,थाइलैण्ड आदि) के ठगों से सम्पर्क कर एकाउन्ट सप्लाई करना । 2. भानू सैनी पुत्र स्व0 महेश कुमार निवासी स्थायी पता मकान नं0 जी 160 चर्च कम्पाउण्ड जनक नगर सहारनपुर उत्तर प्रदेश वर्तमान पता एन 23/1403 जे0पी0 अमन सेक्टर 151 ग्रेटर नोयडा उत्तर प्रदेश, उम्र करीब 36 वर्ष । (कमीशन को क्रिप्टोकरेन्सी के माध्यम से अपने वालेट मे लेना व डिस्ट्रीब्यूट करना) 3. अनुराग पुत्र श्री विनोद निवासी जे- 211/1 करतार नगर 13 नम्बर गली दिल्ली, उम्र करीब 27 वर्ष । (कौस्तुभ को एकाउन्ट सप्लाई करना) 4. शनि झा पुत्र श्री दुर्गेश झा निवासी 89 ए योगेन्द्र बिहार खाडेपुर नौबस्ता कानपुर नगर उ0प्र0, उम्र करीब 27 वर्ष । (कौस्तुभ को एकाउन्ट सप्लाई करना) 5. हिमांशू कुमार पुत्र श्री शिवकुमार निवासी स्थायी पता ग्राम सरायमिठ्ठे तहसील भरथना जनपद इटावा उत्तर प्रदेश वर्तमान पता ए-22 गली नम्बर 01 अम्बे एन्कलेव चौहान पट्टी असम्बेली करावल नगर दिल्ली, उम्र करीब 29 वर्ष । (अनुराग को एकाउन्ट सप्लाई करना) *सम्बंधित अभियोग का विवरण-* मु0अ0सं0-43/2024 धारा-351(3)/319(2)/318(4)/308(2) भा0न्या0सं0 व 66(सी)/66(डी) आई0टी0 एक्ट साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज । *बरामदगी का विवरण-* • 01 एप्पल फोन व 07 एन्ड्रायड मोबाइल फोन । • ठगी के पैसो से खरीदी गई 01 रेंज रोवर, 01 मरसिडीज बेन्ज व 01 टाटा सफारी । • 01 ए0टी0एम0 कार्ड । •

14 सिम कार्ड । • 01 POS मशीन । • 05 चेक बुक । *नोट- उपरोक्त प्रकरण में पूर्व में 05 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है, जो निम्नवत है-* 1. मृदुल कुमार बाजपेई पुत्र स्व0 श्याम कुमार बाजपेयी नि0 हाल पता 551/14 अर्रा रोड़ नई बस्ती अर्रा थाना हनुमन्त विहार जिला कानपुर नगर स्थाई पता 667 आदर्श नगर थाना कोतवाली जिला उन्नाव उम्र करीब 40 वर्ष । 2. गगन प्रताप सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह नि0 90A मकड़ी खेड़ा न्यू बस्ती थाना कल्याणपुर जिला कानपुर नगर उम्र करीब 25 वर्ष । 3. हिमांशू वर्मा पुत्र देव नारायण वर्मा नि0 4/ए छेद्दी सिंह का पुरवा बर्रा-2 थाना बर्रा जिला कानपुर नगर उम्र करीब 27 वर्ष । 4. पवन कुमार कासवाँ पुत्र महेन्द्र सिंह नि0 म0सं0. 17, वार्ड नं0 02, मातानी(111), भिवानी हरियाणा उम्र करीब 22 वर्ष । 5. आकाश साँगवान पुत्र नरेश कुमार नि0 खेरी बूरा(144), भिवानी हरियाणा उम्र करीब 23 वर्ष । *नोट-एन0सी0आर0पी0 पोर्टल पर उपरोक्त प्रकरण से सम्बन्धित 14 अन्य राज्यो में भी शिकायत पंजीकृत है ।* *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-* 1. प्र0नि0 राजीव कुमार तिवारी, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. निरी0 आलमगीर, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज । 3. का0 रणवीर सिंह सेंगर, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज । 4. का0 प्रदीप कुमार यादव, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज । 5. का0 रूप सिंह, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज । 6. का0 अतुल त्रिवेदी, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज । 7. का0 अनुराग यादव, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज । * *साइबर अपराध के प्रति जागरुगता ही बचाव है। साइबर अपराध के शिकार होने पर तत्काल 1930 पर आनलाइन शिकायत करे अथवा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत पंजीकत करें। या अपने नजदीकी थाने की साइबर हेल्प डेस्क पर पहुँच कर लिखित शिकायत करें।* * *सतर्क रहे, जागरुक रहे ।* * *साइबर क्राइम पुलिस उत्तर प्रदेश सदैव आपकी सेवा में तत्पर।*

More news from Lucknow and nearby areas
  • आगरा पुलिस आयुक्त, आगरा श्री दीपक कुमार (IPS)दोपहिया वाहन चालकों, कॉलेज विद्यार्थियों एवं आमजन को प्रत्यक्ष डेमो के जरिए समझाया गया! पुलिस आयुक्त, आगरा श्री दीपक कुमार (IPS) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त, सदर द्वारा थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत तरबूज एवं हेलमेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं हेलमेट के महत्व को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों, कॉलेज विद्यार्थियों एवं आमजन को प्रत्यक्ष डेमो के जरिए समझाया गया कि हेलमेट का उपयोग किस प्रकार दुर्घटना की स्थिति में जीवन रक्षक सिद्ध होता है। इस पहल का उद्देश्य दंडात्मक कार्यवाही के बजाय जागरूकता के माध्यम से यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों को प्रेरित करना है।
    2
    आगरा पुलिस आयुक्त, आगरा श्री दीपक कुमार (IPS)दोपहिया वाहन चालकों, कॉलेज विद्यार्थियों एवं आमजन को प्रत्यक्ष डेमो के जरिए समझाया गया!
पुलिस आयुक्त, आगरा श्री दीपक कुमार (IPS) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त, सदर द्वारा थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत तरबूज एवं हेलमेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं हेलमेट के महत्व को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों, कॉलेज विद्यार्थियों एवं आमजन को प्रत्यक्ष डेमो के जरिए समझाया गया कि हेलमेट का उपयोग किस प्रकार दुर्घटना की स्थिति में जीवन रक्षक सिद्ध होता है। इस पहल का उद्देश्य दंडात्मक कार्यवाही के बजाय जागरूकता के माध्यम से यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों को प्रेरित करना है।
    user_@GD 24 NEWS सच के साथ प्रयागराज
    @GD 24 NEWS सच के साथ प्रयागराज
    Journalist Lucknow•
    19 hrs ago
  • आरसीसी रोड नवनिर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, जिम्मेदार मौन, घटिया सामग्री पुरानी ईंटों से हो रहा नवनिर्माण कार्य, हरदोई की ब्लाक अहिरोरी की ग्राम पंचायत करीमनगर सैदा मजरा रामनगर में आरसीसी रोड नवनिर्माण में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। गांव के दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुषों ने ठेकेदार प्रधान और संबंधित अधिकारियों पर घटिया सामग्री के उपयोग तथा मानकों की अनदेखी कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आरसीसी रोड नवनिर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग को लेकर ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है बताया बरसात के मौसम में जगह-जगह से टूट जाएगी और स्थिति और अधिक खराब हो जाएगी। आरसीसी रोड के किनारे बनाई गई नाली में सारी पुरानी ईट का उपयोग किया जा रहा है रोड निर्माण में कहीं पर गिट्टी की कुटाई तो कहीं पर कुटाई के नाम पर अध्धे बिछाकर रश्म अदाएगी की जा रही है जिसकी जुड़ाई मानक बिहीन सामग्री बालू,डस्ट नाम मात्र की सीमेंट से किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है यहां के जिम्मेदार प्रधान, ठेकेदार अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी कामरान ने कहा में इसको अभी चेक करवाता हूं यदि ठेकेदार या कर्मचारियों की लापरवाही पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्राम विकास अधिकारी उज्ज्वल ने बताया है कि इसकी पहले भी एपीओ सर ने जांच की है और फिर हम लोग मौके पर जाकर जांच करेंगे अनिमितताएं पाई गई तो उसका सुधार किया जाएगा। फिलहाल वहां के जिम्मेदार प्रधान इस मामले को लेकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।
    1
    आरसीसी रोड नवनिर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, जिम्मेदार मौन,
घटिया सामग्री पुरानी ईंटों से हो रहा नवनिर्माण कार्य,
हरदोई की ब्लाक अहिरोरी की ग्राम पंचायत करीमनगर सैदा मजरा रामनगर में आरसीसी रोड नवनिर्माण में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। गांव के दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुषों ने ठेकेदार प्रधान और संबंधित अधिकारियों पर घटिया सामग्री के उपयोग तथा मानकों की अनदेखी कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आरसीसी रोड नवनिर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग को लेकर 
ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है बताया बरसात के मौसम में जगह-जगह से टूट जाएगी और स्थिति और अधिक खराब हो जाएगी। आरसीसी रोड के किनारे बनाई गई नाली में सारी पुरानी ईट का उपयोग किया जा रहा है रोड निर्माण में कहीं पर गिट्टी की कुटाई तो कहीं पर कुटाई के नाम पर अध्धे बिछाकर रश्म अदाएगी की जा रही है जिसकी जुड़ाई मानक बिहीन सामग्री बालू,डस्ट नाम मात्र की सीमेंट से किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है यहां के जिम्मेदार प्रधान, ठेकेदार अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी कामरान ने कहा में इसको अभी चेक करवाता हूं यदि ठेकेदार या कर्मचारियों की लापरवाही पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम विकास अधिकारी उज्ज्वल ने बताया है कि इसकी पहले भी एपीओ सर ने जांच की है और फिर हम लोग मौके पर जाकर जांच करेंगे अनिमितताएं पाई गई तो उसका सुधार किया जाएगा। फिलहाल वहां के जिम्मेदार प्रधान इस मामले को लेकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।
    user_संतोष तिवारी ब्यूरो चीफ दैनिक विश्ववार्ता समाचार पत्र हरदोई यूपी
    संतोष तिवारी ब्यूरो चीफ दैनिक विश्ववार्ता समाचार पत्र हरदोई यूपी
    Reporter Lucknow•
    22 hrs ago
  • 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे!! प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्य स्थल का निरीक्षण किया!!
    1
    25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे!!
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्य स्थल का निरीक्षण किया!!
    user_MAKKI TV NEWS
    MAKKI TV NEWS
    Journalist Saharanpur•
    8 hrs ago
  • *युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन संगठन के लोगो के द्वारा जमीन पर गिरे बिजली के तार की शिकायत विभाग ने लिया संज्ञान संगठन ने जेई साहब का जताया आभार* *ट्यूटर और सोशल मीडिया पर किए थे संगठन के लोगो ने गिरे तार की शिकायत जिसका हुआ समाधान* *संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल तिवारी (इंडियन आर्मी)के मार्गदर्शन में हो रहे है लगातार जनहित के कार्य* *प्रतापगढ़*: - लगातार जनहित के मुद्दे पर विभागीय अधिकारियों को जानकारी देकर,समस्या की शिकायत करके काम करा रही है क्षेत्र में *युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन संगठन* द्वारा एक और सराहनीय कार्य कराया गया जो किसी के लिए नुकसानदाईं और जानलेवा था परहत ग्राम सभा के पास राजा बाजार रोड के किनारे खंभों का तार जो जमीन पर गिरा था जिसपर किसी की आज तक नजर नहीं गई यह तार मनुष्यों के साथ साथ जानवरों के लिए भी घातक था मै उधर से गुजर रहा था तो इस पर मेरी नजर पड़ी लगभग चार दिन पहले मेरे और मेरे संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता राजीव पांडे, राकेश सिंह और अन्य लोगों द्वारा कुछ लोगों द्वारा *ट्यूटर* सोशल *मीडिया* पर भी शेयर किया गया जिस पर विभाग ने खासकर जेई साहब देवसरा ने संज्ञान में लिया और तत्काल गिरे हुए तार को चारों तरफ से उठवाकर खंभों से जोड़कर टाइट कराया इतनी बड़ी समस्या का समाधान कराया जो बधाई के पात्र है संगठन जेई साहब और उनकी पूरी टीम का आभार प्रकट करती है इस कार्य के लिए आशा एवं पूर्ण विश्वास है आगे भी जानकारी देने पर सभी समस्याओं को संज्ञान में लेकर उसका समाधान आप सब के द्वारा कराया जाएगा धन्यवाद.....!!
    4
    *युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन संगठन के लोगो के द्वारा जमीन पर गिरे बिजली के तार की शिकायत विभाग ने लिया संज्ञान संगठन ने जेई साहब का जताया आभार*
*ट्यूटर और सोशल मीडिया पर किए थे संगठन के लोगो ने गिरे तार की शिकायत जिसका हुआ समाधान*
*संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल तिवारी (इंडियन आर्मी)के मार्गदर्शन में हो रहे है लगातार जनहित के कार्य*
*प्रतापगढ़*: - लगातार जनहित के मुद्दे पर विभागीय अधिकारियों को जानकारी देकर,समस्या की शिकायत करके काम करा रही है क्षेत्र में *युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन संगठन* द्वारा एक और सराहनीय कार्य कराया गया जो किसी के लिए नुकसानदाईं और जानलेवा था परहत ग्राम सभा के पास राजा बाजार रोड के किनारे खंभों का तार जो जमीन पर गिरा था जिसपर किसी की आज तक नजर नहीं गई यह तार मनुष्यों के साथ साथ जानवरों के लिए भी घातक था मै उधर से गुजर रहा था तो इस पर मेरी नजर पड़ी लगभग चार दिन पहले मेरे और मेरे संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता राजीव पांडे, राकेश सिंह और अन्य लोगों द्वारा कुछ लोगों द्वारा *ट्यूटर* सोशल *मीडिया* पर भी शेयर किया गया जिस पर विभाग ने खासकर जेई साहब देवसरा ने संज्ञान में लिया और तत्काल गिरे हुए तार को चारों तरफ से उठवाकर खंभों से जोड़कर टाइट कराया इतनी बड़ी समस्या का समाधान कराया जो बधाई के पात्र है संगठन जेई साहब और उनकी पूरी टीम का आभार प्रकट करती है इस कार्य के लिए आशा एवं पूर्ण विश्वास है आगे भी जानकारी देने पर सभी  समस्याओं को संज्ञान में लेकर उसका समाधान आप सब के द्वारा कराया जाएगा धन्यवाद.....!!
    user_पवन कुमार (पत्रकार)
    पवन कुमार (पत्रकार)
    Reporter Lucknow•
    21 hrs ago
  • बाराबंकी में ठंड का प्रकोप बढ़ाः जनजीवन प्रभावित, लोग अलाव का सहारा ले रहे बाराबंकी में बढ़ती ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। तापमान में लगातार गिरावट के कारण लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है।आवश्यक कार्यों के लिए ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। सड़कों पर वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है, जिससे दृश्यता में कमी का पता चलता है। व्यापारियों ने बताया कि ठंड के कारण व्यापार भी मंदा पड़ गया है।भीषण कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है। सड़कों पर घना कोहरा छाया हुआ है।घने कोहरे और बढ़ती ठंड के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है, वहीं पैदल चलने वाले राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।ठंड से बचाव के लिए लोग जगह-जगह अलाव जलाकर राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं। पछुआ हवाओं के चलने से ठिठुरन में और वृद्धि हुई है।प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अत्यंत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की है।
    1
    बाराबंकी में ठंड का प्रकोप बढ़ाः जनजीवन प्रभावित, लोग अलाव का सहारा ले रहे
बाराबंकी में बढ़ती ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। तापमान में लगातार गिरावट के कारण लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है।आवश्यक कार्यों के लिए ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। सड़कों पर वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है, जिससे दृश्यता में कमी का पता चलता है। व्यापारियों ने बताया कि ठंड के कारण व्यापार भी मंदा पड़ गया है।भीषण कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है। सड़कों पर घना कोहरा छाया हुआ है।घने कोहरे और बढ़ती ठंड के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है, वहीं पैदल चलने वाले राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।ठंड से बचाव के लिए लोग जगह-जगह अलाव जलाकर राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं। पछुआ हवाओं के चलने से ठिठुरन में और वृद्धि हुई है।प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अत्यंत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की है।
    user_Unna news agency
    Unna news agency
    Classified ads newspaper publisher Barabanki•
    1 hr ago
  • उत्तर प्रदेश: जिला बाराबंकी थाना मसौली शाहपुर चौराहा प्रेमिका की गला काटकर हत्या, अपने ही परजिनों पर बेटे ने लगाया आरोप मसौली, बाराबंकी: थाना क्षेत्र में प्रेमी से मिलने घर आई प्रेमिका की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई. प्रेमी ने अपने ही माता पिता और बहनों पर हत्या का आरोप लयाया है. मौके पर पहुँची सीओ रामनगर गरिमा पंत व मसौली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. सूत्रों के मुताबिक बीती रात्रि जनपद गोरखपुर निवासी ममता यादव अपने प्रेमी संदीप से मिलने कस्बा शहाबपुर आई थी. इस दौरान घर में प्रेमी और उसके परिजन मौजूद थे. किसी बात को लेकर रात्रि में घर में विवाद हो गया. प्रेमी संदीप के मुताबिक, विवाद के बाद उसके माता पिता और बहनों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. संदीप ने बताया कि दोनों की पहचान मैट्रीमोनियल एप के माध्यम से हुई थी और दोनों ही शादीशुदा हैं. संदीप कुमार रिलायंस कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. उसका मृतका के साथ करीब दो साल से प्रेम संबंध था. दोनों ने पहले लव मैरिज भी कर ली थी, लेकिन यह शादी परिजनों को स्वीकार नहीं थी. विरोध के चलते दोनों अलग हो गए और बाद में दोनों की अलग-अलग जगह शादियां हो गईं. इसके बावजूद उनके बीच बातचीत और मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा।संदीप ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2025 को जनपद बाराबंकी के धौकलपुर निवासी कोमल से हुई थी. इसके बाद भी वो अपनी प्रेमिका से बातचीत करता था जो घरवालों को पसंद नहीं था. घरवालों ने कहा था कि कल सुबह लड़की के माता-पिता वालों से बात करके मामले को समझ लेंगे. इसके बाद वह मंगलवार की सुबह जब शौच के बाद घर आया तो देखा कि घर में सन्नाटा पसरा है. जब कमरे का दरवाजा खोला तो उसने प्रेमिका की लाश देखी. उसने तुरंत पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. हत्या की सूचना मिलने पर मसौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मौके पर मौजूद सीओ गरिमा पंत व थाना प्रभारी मसौली अमित प्रातप सिंह हत्या के कारणों और परिस्थितियों की जांच की जा रहे
    4
    उत्तर प्रदेश: जिला बाराबंकी थाना मसौली शाहपुर चौराहा प्रेमिका की गला काटकर हत्या, अपने ही परजिनों पर बेटे ने लगाया आरोप
मसौली, बाराबंकी: थाना क्षेत्र में प्रेमी से मिलने घर आई प्रेमिका की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई. प्रेमी ने अपने ही माता पिता और बहनों पर हत्या का आरोप लयाया है. मौके पर पहुँची सीओ रामनगर गरिमा पंत व मसौली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक बीती रात्रि जनपद गोरखपुर निवासी ममता यादव अपने प्रेमी संदीप से मिलने कस्बा शहाबपुर आई थी. इस दौरान घर में प्रेमी और उसके परिजन मौजूद थे. किसी बात को लेकर रात्रि में घर में विवाद हो गया. प्रेमी संदीप के मुताबिक, विवाद के बाद उसके माता पिता और बहनों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
संदीप ने बताया कि दोनों की पहचान मैट्रीमोनियल एप के माध्यम से हुई थी और दोनों ही शादीशुदा हैं. संदीप कुमार रिलायंस कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. उसका मृतका के साथ करीब दो साल से प्रेम संबंध था. दोनों ने पहले लव मैरिज भी कर ली थी, लेकिन यह शादी परिजनों को स्वीकार नहीं थी. विरोध के चलते दोनों अलग हो गए और बाद में दोनों की अलग-अलग जगह शादियां हो गईं.
इसके बावजूद उनके बीच बातचीत और मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा।संदीप ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2025 को जनपद बाराबंकी के धौकलपुर निवासी कोमल से हुई थी. इसके बाद भी वो अपनी प्रेमिका से बातचीत करता था जो घरवालों को पसंद नहीं था. घरवालों ने कहा था कि कल सुबह लड़की के माता-पिता वालों से बात करके मामले को समझ लेंगे. इसके बाद वह मंगलवार की सुबह जब शौच के बाद घर आया तो देखा कि घर में सन्नाटा पसरा है. जब कमरे का दरवाजा खोला तो उसने प्रेमिका की लाश देखी. उसने तुरंत पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी.
हत्या की सूचना मिलने पर मसौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मौके पर मौजूद सीओ गरिमा पंत व थाना प्रभारी मसौली अमित प्रातप सिंह हत्या के कारणों और परिस्थितियों की जांच की जा रहे
    user_राम जी दीक्षित पत्रकार
    राम जी दीक्षित पत्रकार
    Photographer Barabanki•
    10 hrs ago
  • BJP कार्यालय घेरने निकले कांग्रेसी नेता अजय राय के नेतृत्व में निकले कार्यकर्ता!! कांग्रेस कार्यालय से निकलकर धरना-प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन!! भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी अजय राय और तमाम नेता सड़क पर बैठे!! पुलिस ने रोका तो सड़क पर बैठे कांग्रेसी नेता लखनऊ में बीजेपी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन!! ED की जांच का विरोध कर रही कांग्रेस!!
    1
    BJP कार्यालय घेरने निकले कांग्रेसी नेता अजय राय के नेतृत्व में निकले कार्यकर्ता!!
कांग्रेस कार्यालय से निकलकर धरना-प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन!!
भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी अजय राय और तमाम नेता सड़क पर बैठे!!
पुलिस ने रोका तो सड़क पर बैठे कांग्रेसी नेता लखनऊ में बीजेपी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन!!
ED की जांच का विरोध कर रही कांग्रेस!!
    user_MAKKI TV NEWS
    MAKKI TV NEWS
    Journalist Lucknow•
    8 hrs ago
  • Post by Anoopshukla
    1
    Post by Anoopshukla
    user_Anoopshukla
    Anoopshukla
    Hardoi•
    7 hrs ago
  • यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा देखे पूरी खबर जर्नलिस्ट दिवाकर सिन्हा के साथ
    1
    यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा देखे पूरी खबर
जर्नलिस्ट  दिवाकर सिन्हा के साथ
    user_Divakar sinha
    Divakar sinha
    Journalist Barabanki•
    11 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.