धनबाद समाचार *स्थायीकरण की मांग को लेकर अनुबंध चिकित्सा कर्मी ने आज विरोध प्रदर्शन कर निकाली रैली तथा रांची में कई अनुबंध कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरना पर है बैठे* धनबाद : अपने स्थायीकरण की मांग को लेकर अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी 19 जनवरी को सीएस कार्यालय के समक्ष बैठे धरने पर बैठे थे। इससे पहले 17 जनवरी से धनबाद जिला सहित राज्य के तमाम एनआरएचएम, एएनएम, जीएनएम अनुबंध कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गयी है। जानकारी के अनुसार पिछले 16 जनवरी को राज्य भर से सैकड़ों अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी अपने स्थाई करण को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का घेराव करने रांची पहुंचे थे लेकिन पुलिस बल प्रयोग कर उन्हें रोक दिया था। जिससे राज्य भर के चिकित्सा कर्मियों में आक्रोश है। इसलिए पिछले कई दिनों से अनुबंध कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं जिसमें कुछ अनुबंध कर्मचारियों को स्थिति बिगड़ी है जहां रांची के रिम्स अस्पताल में इलाजरत जारी है। रैली में विरोध कर रहे अनुबंध महिला कर्मचारी माला देवी ने बताया सरकार हम अनुबंध कर्मचारियों के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। पिछले 15 वर्षों से हम अल्प मानदेय पर काम कर रहे हैं। इससे परिवार चलाना काफी मुश्किल हो रहा है करोना काल में भी इस मुद्दे को लेकर हमने आंदोलन किया था लेकिन उस वक्त हमें महामारी का प्रकोप दिखाकर और दिग्भ्रमित कर हमारे आंदोलन को समाप्त करा दिया गया था। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 13 फरवरी को वार्ता के लिए आश्वासन दिए थे हनुमंत कर्मचारियों के साथ वार्ता कर उनकी अनिश्चितकालीन धरना समाप्त करा दिया जाएगा लेकिन अचानक से उनकी संदेश आते हैं की तबीयत खराब हो गई है इस वजह से स्वास्थ्य मंत्री नहीं आ पाएंगे इसलिए वह अपने जनप्रतिनिधि को वार्ता करने के लिए भेजेंगे लेकिन ना तो स्वास्थ्य मंत्री आए नहीं कोई जनप्रतिनिधि पहुंचे हैं। चक्की नियमित कर्मचारी का वेतन भुगतान हम सभी अनुबंध कर्मचारियों से 3 गुना अधिक है कार्य बराबर है इसके बावजूद भी हम सब अनुबंध कर्मचारियों को 16 माह का वेतन भुगतान मात्र 16 हज़ार किये है और हम सभी के साथ सौतेला दुर्व्यवहार कर रहे हैं। इसलिए आज हम सब अनुबंध कर्मचारियों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है।
धनबाद समाचार *स्थायीकरण की मांग को लेकर अनुबंध चिकित्सा कर्मी ने आज विरोध प्रदर्शन कर निकाली रैली तथा रांची में कई अनुबंध कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरना पर है बैठे* धनबाद : अपने स्थायीकरण की मांग को लेकर अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी 19 जनवरी को सीएस कार्यालय के समक्ष बैठे धरने पर बैठे थे। इससे पहले 17 जनवरी से धनबाद जिला सहित राज्य के तमाम एनआरएचएम, एएनएम, जीएनएम अनुबंध कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गयी है। जानकारी के अनुसार पिछले 16 जनवरी को राज्य भर से सैकड़ों अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी अपने स्थाई करण को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का घेराव करने रांची पहुंचे थे लेकिन पुलिस बल प्रयोग कर उन्हें रोक दिया था। जिससे राज्य भर के चिकित्सा कर्मियों में आक्रोश है। इसलिए पिछले कई दिनों से अनुबंध कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं जिसमें कुछ अनुबंध कर्मचारियों को स्थिति बिगड़ी है जहां रांची के रिम्स अस्पताल में इलाजरत जारी है। रैली में विरोध कर रहे अनुबंध महिला कर्मचारी माला देवी ने बताया सरकार हम अनुबंध कर्मचारियों के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। पिछले 15 वर्षों से हम अल्प मानदेय पर काम कर रहे हैं। इससे परिवार चलाना काफी मुश्किल हो रहा है करोना काल में भी इस मुद्दे को लेकर हमने आंदोलन किया था लेकिन उस वक्त हमें महामारी का प्रकोप दिखाकर और दिग्भ्रमित कर हमारे आंदोलन को समाप्त करा दिया गया था। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 13 फरवरी को वार्ता के लिए आश्वासन दिए थे हनुमंत कर्मचारियों के साथ वार्ता कर उनकी अनिश्चितकालीन धरना समाप्त करा दिया जाएगा लेकिन अचानक से उनकी संदेश आते हैं की तबीयत खराब हो गई है इस वजह से स्वास्थ्य मंत्री नहीं आ पाएंगे इसलिए वह अपने जनप्रतिनिधि को वार्ता करने के लिए भेजेंगे लेकिन ना तो स्वास्थ्य मंत्री आए नहीं कोई जनप्रतिनिधि पहुंचे हैं। चक्की नियमित कर्मचारी का वेतन भुगतान हम सभी अनुबंध कर्मचारियों से 3 गुना अधिक है कार्य बराबर है इसके बावजूद भी हम सब अनुबंध कर्मचारियों को 16 माह का वेतन भुगतान मात्र 16 हज़ार किये है और हम सभी के साथ सौतेला दुर्व्यवहार कर रहे हैं। इसलिए आज हम सब अनुबंध कर्मचारियों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है।
- राज्य पाल संतोष गंगवार पहुंचे धनबाद, बीबीमकेयू के द्वितीय दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर हुए शामिल, टाउन हॉल धनबाद में आयोजित है दीक्षांत समारोह।1
- #कार्यक्रम #इवेंट #समारोह #आयोजन #उत्सव #विशेषकार्यक्रम #सांस्कृतिककार्यक्रम #सामाजिककार्यक्रम #Event #Events #Program #Function #Celebration #Festival #SpecialEvent #CulturalEvent #SocialEvent #dhanyvadtopevent #topballoondecoration #Real #viralvideo #TopEvent1
- भयानक सड़क हादसा: दो डंपरों की आमने-सामने टक्कर, लगी भीषण आग एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो डंपर आपस में जोरदार टक्कर के बाद आग की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों डंपरों में देखते ही देखते आग लग गई। हादसे के दौरान एक डंपर चालक वाहन के केबिन में ही फंस गया और बाहर निकलने में असमर्थ हो गया। आग की लपटें उठती देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए तुरंत मदद के लिए आगे बढ़े और कड़ी मशक्कत के बाद फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना मिलने पर दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। घायल चालक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण कुछ समय तक यातायात भी बाधित रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।1
- गिरिडीह जिले से पति-पत्नी के विवाद का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि पति बुलडोजर लेकर अपनी ससुराल ढहाने पहुंच गया। इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। झारखंड के गिरिडीह में एक बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां एक पति अपनी पत्नी के बार-बार मायके जाने से इतना नाराज हो गया कि नशे की हालत में जेसीबी लेकर ससुराल पहुंच गया। युवक ने ससुराल में बने घर को ध्वस्त करने की धमकी देते हुए चारदीवारी तोड़ दिया।1
- बेवफ़ाई गाना सुनेगा बेवफ़ाई गाना1
- जमुआ विधायक डॉ मंजु कुमारी पहुंची मृत**त**क कमलेश सिंह के घर मानिकबाद | बोली दोषियों को फां**सी की सजा नहीं तो होगा आंदोलन और जल्द सभी आरोपियों का हो गि*सी*र*फ*ता**री!! #samachartimes #giridih_jharkhand #dhanwar #ManjuKumari #viralpost2025 #jharkhand #HemantSoren #Giridih1
- जामताड़ा में नकाबपोश अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में की लूट, दुकानदार को मारी गोली जामताड़ा चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स जिला अध्यक्ष : संजय अग्रवाल ने क्या कहा देखें Santhal Pargana Samachar #news में #jamtaranews #jamtaralootkand #interview #facebookpostシ1
- हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या पर बांग्लादेश को भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार चौधरी ने कहा...1