Shuru
Apke Nagar Ki App…
30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। यात्रा की तैयारियां परखने के लिए यात्रा शुरू होने से ठीक एक सप्ताह पहले शासन प्रशासन 24 अप्रैल को चारधाम यात्रा की तैयारियां परख रहा है।इसके लिए इस दिन चारधाम और यात्रा मार्गो पर मॉकड्रिल के सम्बन्ध में आज सभी जिलों के आला अधिकारियों के साथ टेबल टॉप एक्सरसाइज की गई। राज्य के 15 स्थानों में होने वाली मॉक ड्रिल में हरिद्वार भी शामिल है। इसके लिए हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल सहित जिले के तमाम आला अधिकारी आज आनलाईन बैठक में शामिल हुए।
लोकल न्यूज़ हरिद्वार शहर की खबर शहर को खबर
30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। यात्रा की तैयारियां परखने के लिए यात्रा शुरू होने से ठीक एक सप्ताह पहले शासन प्रशासन 24 अप्रैल को चारधाम यात्रा की तैयारियां परख रहा है।इसके लिए इस दिन चारधाम और यात्रा मार्गो पर मॉकड्रिल के सम्बन्ध में आज सभी जिलों के आला अधिकारियों के साथ टेबल टॉप एक्सरसाइज की गई। राज्य के 15 स्थानों में होने वाली मॉक ड्रिल में हरिद्वार भी शामिल है। इसके लिए हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल सहित जिले के तमाम आला अधिकारी आज आनलाईन बैठक में शामिल हुए।
- Euukukukuvkjkk24 Parganas North, West Bengal👌on 22 April
- Euukukukuvkjkk24 Parganas North, West Bengal👌on 22 April
- Euukukukuvkjkk24 Parganas North, West Bengal👌on 22 April
- Euukukukuvkjkk24 Parganas North, West Bengal👌on 22 April
More news from उत्तराखंड and nearby areas
- SSP हरिद्वार के कुशल नेतृत्व लक्सर में हुई गोलीकांड का 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा दोनों आरोपियों को पुलिस ने खानपुर के जंगलों से धर दबोचा पूर्व में काशीपुर में हुई डकैती में दोनों आरोपी जा चुके हैं जेल आरोपी सनी लगातार कर रहा था विनय त्यागी की रेकी प्रथम दृष्टया जांच में आरोपी सनी एवं विनय त्यागी के बीच पैसों का लेन-देन होना पाया गया नाम व पता आरोपित 1. सन्नी यादव उर्फ शेरा पुत्र कमल सिंह निवासी गुलजारपुर, थाना काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर 2. अजय पुत्र कुंवर सैन निवासी खरमासा कॉलोनी, थाना कोतवाली काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर बरामदगी 1. तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस 2. तमंचा 32 बोर मय 02 जिंदा कारतूस1
- पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने आज फिर मीडिया के सामने आकर स्वयं को उनकी पत्नी बताने वाली उर्मिला सनोवर पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के इशारे भाजपा नेताओं को बदनाम कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कांग्रेस ने उर्मिला को देहरादून की राजपुर सीट से चुनाव लड़ाने का प्रलोभन दिया है। आज हरिद्वार में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने कहा उर्मिला उन्हें लंबे समय से ब्लेकमैल कर रही है जिसकी भरपाई के लिए उन्हें अपनी एक फैक्टरी भी बेचनी पड़ी। उन्होंने कहा कि उर्मिला के खिलाफ उन्होंने पुलिस को भी शिकायत दी लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सुरेश राठौड़ ने कहा कि उर्मिला ने भाजपा से भी चुनाव लड़ने की मांग की थी लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने भाजपा नेताओं को बदनाम करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वह स्वयं को उनकी पत्नी के रूप में प्रचारित कर भी लोगों और समाज को भ्रमित कर रही है यदि मैं उसका पति हूं तो वह कोर्ट जाए और साबित करे। पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने शासन प्रशासन से मांग की है कि उर्मिला के फोन को जब्त कर उसकी फोरेंसिक जांच कराई जाए। प्रेसवार्ता के दौरान अपनी बात कहते सुरेश राठौड़ कई बार भावुक भी हो गये।उल्लेखनीय है कि उर्मिला और कथित रूप से सुरेश राठौड़ का बताए जा रहे एक आडियो के बाद से सूबे की राजनीति गरमाई हुई है और मामले को लेकर एक ही दिन में हरिद्वार और देहरादून में उर्मिला और पूर्व विधायक के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमें दर्ज हुए हैं। मामले के अभी ओर बढ़ने की संभावना है।अभी यह भी देखना है कि सुरेश राठौड़ की इस प्रेसवार्ता के बाद उर्मिला का क्या बयान सामने आता है। (-कुमार दुष्यंत)1
- जय गंगे मैय्या2
- विधायक उमेश कुमार शर्मा खानपुर उत्तराखंड हरिद्वार ने बाईपास शनि मन्दिर में कि पूजा अर्चना जय शनि महाराज1
- यूपी उत्तराखंड के गैंगस्टर विनय त्यागी के ऊपर #हरिद्वार में जानलेवा हमला हुआ है. विनय त्यागी को जेल से पेशी पर ले जाते वक्त बाइकर्स ने गोलियां चलाई है. विनय त्यागी को दो गोलियां लगी हैं. साथ ही दो सिपाही भी घायल है`1
- *अहम बात निकलकर आई है गट्टू कौन है ? * आरती पर लड़की सप्लाई का आरोप * सब एक दूसरे का लंगोट संभाले हुए है मतलब केस से जुड़े लोग एक दूसरे के रक्षक बने हुए है। * आरती ने इस्तीफा क्यों दे दिया है ? केस एक बार फिर टूल पकड़ चुका है और देखना होगा कि साक्षी को कही किसी गाड़ी के नीचे न कुचला जाए, कुछ दिनों के भीतर गवाह उर्मिला की मौत की खबर न आए। उर्मिला बयान में कह रही है अभी और पर्दा उठने वाला है। गट्टू के साथ और कौन कौन शामिल है? बहरहाल इस समय गवाह उर्मिला को सिक्योरिटी की आवश्यकता आन पड़ी है और क्या उसको मिलेगी भी या नहीं ? उर्मिला ने जो जो सीधा टक्कर लेने का जोखिम उठाया है, क्या इस पर एक निष्पक्ष जांच बैठाई जाएगी ? इंतजार करना होगा अगले कुछ घंटों तक क्योंकि भूचाल को आ चुका है ।1
- आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड आंदोलन के जन नायक स्व- इंद्रमणि बडो़नी जी़ को उनकी 101 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। और सरकार से उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की।1
- उर्मिला सनोवर कथित सुरेश राठौड़ आडियो का मामला गरमाता जा रहा है। मामले में जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कार्रवाई की चेतावनी दी है वहीं बहादराबाद थाने में उर्मिला और पूर्व विधायक के खिलाफ दलित नेता दुष्यंत गौतम की छवि खराब करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार निवासी अत्मलपुर बोगला, बहादराबाद ने पुलिस को शिकायत दी है कि कि दुष्यंत कुमार गौतम, शिरोमणि गुरु रविदास शिव महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संत शिरोमणि गुरु रविदास अखाड़ा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर द्वारा फेक आडियो जारी कर उनकी छवि को नुक्सान पहुंचाया जा रहा है। पुलिस ने इसपर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।उधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने इस मुद्दे पर दिल्ली में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस और उर्मिला पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उर्मिला कांग्रेस की टूल्सकिट का हिस्सा हैं।भट्ट ने कहा कि उर्मिला सनावर के खिलाफ कई कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी एक विवादास्पद महिला का उपयोग करके बीजेपी के अनुसूचित जाति से आने वाले प्रमुख नेता को निशाना बना रही है, जिससे अनुसूचित जाति समुदाय में गुस्सा है। इसके जवाब में बीजेपी का अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ पूरे देश में कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन करेगा। भट्ट ने कहा कि उर्मिला के विरुद्ध पहले से ही कई केस दर्ज हैं। अब अनुसूचित जाति नेता पर बदनामी के आरोप लगाने के कारण और मुकदमे दायर किए जाएंगे। यदि उर्मिला वास्तव में अंकिता के दोषी को दंड दिलवाना चाहती हैं, तो सोशल मीडिया पर धमकियां देने के बजाय अदालत का रास्ता अपनाएं। भाजपा के भी हमलावर होने के बाद यह मामला अब ओर गर्मा गया है। (-कुमार दुष्यंत)1