*केवट का पुरवा यमुना बालू घाट पर जीपीएस वीडियो वायरल होने के बावजूद भी अभी तक नहीं हुई पट्टाधारक पर कोई कार्रवाई,* *👉खनन अधिकारी और एसडीएम की कार्यशैली से नाराज अवैध खनन,ओवरलोड परिवाहन को लेकर भानु संगठन जल्द करेंगे मुख्यमंत्री से मुलाकात* *कौशांबी* जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के केवट का पुरवा यमुना बालू घाट पर अवैध खनन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। केवट पुरवा बालू घाट पर बड़ी पोकलैंड मशीन लगाकर बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। इस घटना का जीपीएस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है इस घटना ने प्रशासन की कार्यशैली और जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि अवैध खनन माफिया प्रशासन की नाक के नीचे अपनी गतिविधियां बिना किसी डर के अंजाम दे रहे हैं।सूत्रों के मुताबिक, अवैध खनन से न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है बल्कि सरकार को राजस्व का भी बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है यह मामला अब बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है, और अगर जल्दी कार्रवाई नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन भानू जिला अध्यक्ष राजू सिंह मशीनरी कारण को लेकर तराई क्षेत्र के मजदूरों के हित में मुख्यमंत्री से जल्द करेंगे मुलाकात
*केवट का पुरवा यमुना बालू घाट पर जीपीएस वीडियो वायरल होने के बावजूद भी अभी तक नहीं हुई पट्टाधारक पर कोई कार्रवाई,* *👉खनन अधिकारी और एसडीएम की कार्यशैली से नाराज अवैध खनन,ओवरलोड परिवाहन को लेकर भानु संगठन जल्द करेंगे मुख्यमंत्री से मुलाकात* *कौशांबी* जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के केवट का पुरवा यमुना बालू घाट पर अवैध खनन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। केवट पुरवा बालू घाट पर बड़ी पोकलैंड मशीन लगाकर बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। इस घटना का जीपीएस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई
है इस घटना ने प्रशासन की कार्यशैली और जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि अवैध खनन माफिया प्रशासन की नाक के नीचे अपनी गतिविधियां बिना किसी डर के अंजाम दे रहे हैं।सूत्रों के मुताबिक, अवैध खनन से न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है बल्कि सरकार को राजस्व का भी बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है यह मामला अब बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है, और अगर जल्दी कार्रवाई नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन भानू जिला अध्यक्ष राजू सिंह मशीनरी कारण को लेकर तराई क्षेत्र के मजदूरों के हित में मुख्यमंत्री से जल्द करेंगे मुलाकात
- कड़ा दरगाह का उर्स 💚मुबारक ⭐️🌛कौन कौन गया है??1
- पल्लवी बोली में अखिलेश के साथ बहुत खुश हूं | सिराथू से लड़ूगी चुनाव केशव फिर हारेंगे? | टीम अखिलेश1
- सिराथू जिला कौशांबी1
- #,राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान# सिराथू कौशांबी1
- मछलियों को खाना खिलाने से क्या मिलता है1
- महाराजा बिजली पासी ओवर ब्रिज कौशाम्बी #fromKaushambi #kaushambi #reel #tring #reel /////&1
- TRENDING 📈 #reelsinstagram #reels #splendor #bike #effects #coolar #trendingreels #reels #instagram #capcat #capcutediting #trending #kaushambi manjhanpur kaushambi1
- डुबाई मेला मंझनपुर कौशांबी1