सौमवार को मेन रोड चकरभाठा मे नानक श्री दुकान के पास दो बईक की आपस मे हुवे टक्कर मे गंभीर रूप से घायल के पिता ने थाना चकरभाठा मे दर्ज कराई रिपोर्ट प्रार्थी गुरुवार की रात 8:45 पर प्रार्थी राजकुमार वर्मा जी से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी राजकुमार वर्मा पिता श्री शिवदयाल वर्मा उम्र 54 साल निवासी वार्ड क्रमांक 08 चकरभाठा कैम्प थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. ने गुरुवार की रात 8.11 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज की विवरण- मैं वार्ड क्रमांक 08 अम्बे मंदिर के पास चकरभाठा कैम्प बोदरी रोड का रहने वाला हूँ पूर्व माध्यमिक शाला कन्या चकरभाठा में शिक्षक के पद पर पदस्थ हूँ कि दिनांक 05/01/2026 को मेरा लडका हरिश कुमार वर्मा उम्र 25 वर्ष का है जो रात्रि करीबन 08.15 बजे घर से रिश्तेदारी में अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BH 6155 को चलाते चकरभाठा बस्ती जा रहा था जैसे ही नानक ट्रेडर्स के पास मेन रोड चकरभाठा के सामने पहुंचे थे उसी समय सामने चकरभाठा ओवर ब्रिज की तरफ आ रहे मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BZ 7572 का चालक के द्वारा अपने मोटर सायकल को काफी तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलते लाकर सामने से मेरा लडका हरिश कुमार वर्मा के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेट कर दिया था एक्सीडेट होने से मेरे लडका के दाहिने आंख के उपर एवं नीचे, चेहरा एवं दोनो हाथ पैर में चोट लगा था जिसकी सूचना मेरा छोटा लडका अभिषेक वर्मा को फोन करके उसका दोस्त खेमू पाल के द्वारा बताये एवं नितेश पाण्डेय द्वारा अपने कार में हरिश कुमार वर्मा को ज्यादा चोट लगने से बहुत अधिक खून बहते देखकर ईलाज हेतु संजीवनी अस्पताल बिलासपुर मे ले जाकर भर्ती किया है संजीवनी अस्पताल बिलासपुर मे ईलाज चल रहा है जिसका आज दिनांक 08/01/2025 को थाना चकरभाठा रिपोट करने आया हूँ कार्यवाही किया जाये प्रार्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 281,125 (a) bns के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामला की विवेचना की विवेचना जारी है
सौमवार को मेन रोड चकरभाठा मे नानक श्री दुकान के पास दो बईक की आपस मे हुवे टक्कर मे गंभीर रूप से घायल के पिता ने थाना चकरभाठा मे दर्ज कराई रिपोर्ट प्रार्थी गुरुवार की रात 8:45 पर प्रार्थी राजकुमार वर्मा जी से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी राजकुमार वर्मा पिता श्री शिवदयाल वर्मा उम्र 54 साल निवासी वार्ड क्रमांक 08 चकरभाठा कैम्प थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. ने गुरुवार की रात 8.11 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज की विवरण- मैं वार्ड क्रमांक 08 अम्बे मंदिर के पास चकरभाठा कैम्प बोदरी रोड का रहने वाला हूँ पूर्व माध्यमिक शाला कन्या चकरभाठा में शिक्षक के पद पर पदस्थ हूँ कि दिनांक 05/01/2026 को मेरा लडका हरिश कुमार वर्मा उम्र 25 वर्ष का है जो रात्रि करीबन 08.15 बजे घर से रिश्तेदारी में अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BH 6155 को चलाते चकरभाठा बस्ती जा रहा था जैसे ही नानक ट्रेडर्स के पास मेन रोड चकरभाठा के सामने पहुंचे थे उसी समय सामने चकरभाठा ओवर ब्रिज की तरफ आ रहे मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BZ 7572 का चालक के द्वारा अपने मोटर सायकल को काफी तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलते लाकर सामने से मेरा लडका हरिश कुमार वर्मा के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेट कर दिया था एक्सीडेट होने से मेरे लडका के दाहिने आंख के उपर एवं नीचे, चेहरा एवं दोनो हाथ पैर में चोट लगा था जिसकी सूचना मेरा छोटा लडका अभिषेक वर्मा को फोन करके उसका दोस्त खेमू पाल के द्वारा बताये एवं नितेश पाण्डेय द्वारा अपने कार में हरिश कुमार वर्मा को ज्यादा चोट लगने से बहुत अधिक खून बहते देखकर ईलाज हेतु संजीवनी अस्पताल बिलासपुर मे ले जाकर भर्ती किया है संजीवनी अस्पताल बिलासपुर मे ईलाज चल रहा है जिसका आज दिनांक 08/01/2025 को थाना चकरभाठा रिपोट करने आया हूँ कार्यवाही किया जाये प्रार्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 281,125 (a) bns के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामला की विवेचना की विवेचना जारी है
- बेमेतरा बस स्टैंड के पास दर्दनाक सड़क हादसे में युवती की हुई मौके पर मौत युवक गंभीर रूप से घायल1
- उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पंडरिया, पांडातराई और इंदौरी नगर के विकास के लिए 4 करोड़ रुपए की घोषणा की उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास और अधोसंरचना सुदृढ़ीकरण की दिशा में पहल करते हुए नगर पालिका परिषद पंडरिया एवं नगर पंचायत पांडातराई अंतर्गत 19 करोड़ 94 लाख 75 हजार रुपये के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों की बड़ी सौगात दी। शुक्रवार के दोपहर 3:30 बजे के आसपास स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पंडरिया में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। पंडरिया विधायक भावना बोहरा की पहल और दूरदर्शी नेतृत्व से आज पंडरिया विधानसभा के लोगों को विकास की दिशा मिली है और क्षेत्र में नए काम शुरू हुए हैं। इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय निकायों के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी घोषणा करते हुए 4 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें पंडरिया नगर के लिए 2 करोड़ रुपये और इंदौरी एवं पांडातराई नगर के लिए 1-1 करोड़ रुपये की राशि की घोषणा की।1
- कवर्धा : चिल्फी चेक पोस्ट पर बसों पर चालानी कार्यवाही, 7000 की राजस्व वसूली ...1
- Raipur News: रायपुर में 50 लाख कैश के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार; कार में बैठकर खिलाते थे ऑनलाइन सट्टा #raipur #chhattisgarh #raipurblogger #raipurnews #todaynews #policedostnews #cgnews #रायपुरन्यूज #raipurtodaynews #raipurpolice1
- कैमरे में कैद एक अनोखे वाकये ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। एक व्यक्ति सैलून में पहुंचा, नाई से हेयरकट कराने के बजाय खुद ही औज़ार उठाए और अपने बाल काट लिए। आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए। हेयरकट पूरा करने के बाद उसने सैलून स्टाफ को औज़ार इस्तेमाल करने का पैसा चुकाया और बिना किसी बहस के चला गया। यह वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है। #ViralVideo #FunnyMoment #SalonLife #HairStyle #BarberShop #Unexpected #InternetReacts1
- आदी वासी1
- बिल्हा के वार्ड 8 में जमीन बंटवारे की बात पर भाई ने भाई पर किया ब्लेड से ताबड़तोड़ हमला बिल्हा थाना में मामला दर्ज गुरुवार की रात 10:00 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी- मंगल कुमार डहरिया पिता स्व.भागवत डहरिया उम्र 35 वर्ष वार्ड क्रमांक 08 बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ0ग0 ने गुरुवार की रात 8.45 बजे बिल्हा थाना मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विववरण – मैं वार्ड क्रमांक 08 बिल्हा का रहने वाला हूं रोजी मजदूरी का काम करता हूं आज दिनांक 08.01.2026 के शाम करीब 06.30 बजे घरेलू बातो को लेकर मेरे छोटे भाई भागीरथी डहरिया उर्फ मुन्ना डहरिया के साथ घर बंटवारा को लेकर वाद विवाद हुआ जिससे मेरे भाई भागरथी ऊर्फ मुन्ना डहरिया शराब के नशे मे मां बहन की गंदी गंदी गाली देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मे रखे ब्लेड से मेरे बांया हाथ की उंगली, कर्लाइ, सीना ,पीठ दोनो पैर के पिंडली मे वार किया है जिससे उक्त जगहो से खुन निकल रहा है घटना को सीबू मेहर, व श्रीमती गंगा डहरिया देखे सुने व बीच बचाव किये है । रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाये प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा- 296, 118(1), 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- ग्राम सगौना में भीषण सड़क हादसे बुजुर्ग व्यक्ति की दर्दनाक मौत पैर हुआ कई टुकड़े में तब्दील दरअसल घटना कुकदुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सगौना का हैँ जहा शुक्रवार की दोपहर 2 बजे के आसपास ग्राम सगौना में ट्रक में झांक लगाते समय पहिया बुजुर्ग व्यक्ति के ऊपर में चढ़ गया हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति मालिक राम भास्कर उम्र 65 वर्ष निवासी मुड़ियापारा थाना बोड़ला की दर्दनाक मौत हो गई और उनका एक पैर कई टुकड़ो में तब्दील हो गया था राहगीरों की सुचना पर पहुंची कुकदुर थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मार्ग व पंचनामा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।1
- देवकर स्टेट हाईवे से गुजर रहे नाबालिगों को पिकअप ने मारी टक्कर बाइक सवार नाबालिग की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल बेमेतरा जिले के देवकर स्टेट हाईवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई। तेज रफ्तार और लापरवाही का शिकार हुए दो नाबालिगो में से एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।1