लापता छात्र की एस डी आर एफ टीम व गोताखोर कर रहे तलाश लेटेस्ट क्राइम संवाददाता -विशाल गुप्ता बाराबंकी रविवार को सागर इंस्टीट्यूट मे परीक्षा देने आये छात्र का दूसरे दिन भी पता नही चला एसडीआरएफ टीम ने दूसरे दिन भी नहर में तलाशी अभियान जारी रखा। वहीं पुलिस ने नहर में जाल भी लगवाया है। इस बीच परिजनों का रोते-बिलखते बुरा हाल है। बताते चले कि जहागीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम लालापुर मजरे पिपरौली निवासी सुशील कुमार तिवारी का 22 वर्षीय पुत्र शिवम तिवारी रविवार की सुबह सागर इंस्टीट्यूट मे बीएमसी प्रथम समेस्टर की परीक्षा देने के लिए निकला था जो घर वापस नही लौटा किसी अनहोनी घटना से चिंतित परिजनों ने रविवार को ही थाना मसौली मे गुमशुदगी की तहरीर दी थी सोमवार की सुबह मसौली पुलिस एव ग्रामीणों ने काफी तलाश की परन्तु पता नही चल सका। मंगलवार को क्षेत्राधिकारी रामनगर शौरभ श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक की निगरानी मे एसडीआरएफ टीम में शामिल जवानों ने मोटर बोट के जरिए सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन शाम तक भी कोई नतीजा नहीं निकल सका। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक यसकान्त सिंह का कहना है कि शिवम की तलाशी को लेकर नहर में दिनभर अभियान चलाया गया। फिलहाल पानी के तेज बहाव के चलते कोई सफलता नहीं मिली है, तलाश जारी है। फिलहाल मामला संदिग्ध बना हुआ है छात्र की तलाश मे पुलिस हर पहलू पर जाँच कर रही है।
लापता छात्र की एस डी आर एफ टीम व गोताखोर कर रहे तलाश लेटेस्ट क्राइम संवाददाता -विशाल गुप्ता बाराबंकी रविवार को सागर इंस्टीट्यूट मे परीक्षा देने आये छात्र का दूसरे दिन भी पता नही चला एसडीआरएफ टीम ने दूसरे दिन भी नहर में तलाशी अभियान जारी रखा। वहीं पुलिस ने नहर में जाल भी लगवाया है। इस बीच परिजनों का रोते-बिलखते बुरा हाल है। बताते चले कि जहागीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम लालापुर मजरे पिपरौली निवासी सुशील कुमार तिवारी का 22 वर्षीय पुत्र शिवम तिवारी रविवार की सुबह सागर इंस्टीट्यूट मे बीएमसी प्रथम समेस्टर की परीक्षा देने के लिए निकला था जो घर वापस नही लौटा किसी अनहोनी घटना से चिंतित परिजनों ने
रविवार को ही थाना मसौली मे गुमशुदगी की तहरीर दी थी सोमवार की सुबह मसौली पुलिस एव ग्रामीणों ने काफी तलाश की परन्तु पता नही चल सका। मंगलवार को क्षेत्राधिकारी रामनगर शौरभ श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक की निगरानी मे एसडीआरएफ टीम में शामिल जवानों ने मोटर बोट के जरिए सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन शाम तक भी कोई नतीजा नहीं निकल सका। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक यसकान्त सिंह का कहना है कि शिवम की तलाशी को लेकर नहर में दिनभर अभियान चलाया गया। फिलहाल पानी के तेज बहाव के चलते कोई सफलता नहीं मिली है, तलाश जारी है। फिलहाल मामला संदिग्ध बना हुआ है छात्र की तलाश मे पुलिस हर पहलू पर जाँच कर रही है।
- *दबंगों ने बर्थडे पार्टी में बुलाकर पीटा... नंगा कर यूरिन पिलाया, पुलिस ने नहीं सुनी...आहत लड़के ने दे दी जान, 4 पर FIR.. SHO सस्पेंड* UP के बस्ती जिले से रूह कंपाने वाली खबर सामने आई है। बस्ती में 17 साल के एक दलित नाबालिग के साथ बर्बरता की हदें पार कर दी गई। उसे घर से बर्थ-डे पार्टी में बुलाया था। आरोपियों ने उसे वहां नग्न करके पीटा। पेशाब पिलाते हुए वीडियो बनाया। आरोपियों ने मारपीट कर आपत्तिजनक वीडियो बनाया। थूककर चटाने का भी आरोप है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इससे आहत पीड़ित किशोर ने खुदकुशी कर ली। पीड़ित परिवार लड़के के शव लेकर थाने पहुंचा, फिर पुलिस ने अनसुना कर दिया। गुस्साए परिजन एसपी ऑफिस ही शव लेकर पहुंच गए। कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि किशोर के मामा की तहरीर पर विनय कुमार, आकाश और सोनल निवासी कोइलपुरा, काजू प्रसाद निवासी कैली के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सोनल के अलावा तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। SHO दीपक दुबे को सस्पेंड किया गया है।3
- बाराबंकी ब्लाक देवा के ग्राम पिण्ड में 13/12/2024 को बंजर भूमि को लेकर हुई घटना1
- royal blue public school barabanki में मनाया गया Christmas day | रॉयल ब्ल्यू पब्लिक स्कूल बाराबंकी1