हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट बार कौंसिल में आज से चुनाव का बिगुल बज गया है।आज नामांकन खरीदने के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज दिनभर नामांकन खरीदने वालों की गहमागहमी रही। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप पालीवाल ने बताया कि अध्यक्ष पद पर तरसेम सिंह चौहान, सुशील कुमार, जसमहेंद्र उर्फ मोंटू, जगदीप शर्मा ने दावेदारी पेश की है। सचिव पद पर अरविंद श्रीवास्तव, विपिन चंद द्विवेदी, अशोक कुमार कश्यप व रमन भारती ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। उपाध्यक्ष पद पर मीनाक्षी कपिल, आलोक राजपूत, राव फरमान अली, सुशील कुमार पाल व रेणु डॉली ने ताल ठोंकी है। सह सचिव पद पर जितेंद्र सिंघानिया, सुनील कुमार शर्मा व मोहम्मद शहनवाज और कोषाध्यक्ष पद पर उपेंद्र दत्त शर्मा, मयंक त्यागी आशु शर्मा व संदीप वर्मा ने रुचि जताई है। आय व्यय निरीक्षक पदपर कुलदीप सिंह व राकेश चौहान और पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर नीरज कुमार वीर, राजलक्ष्मी उपाध्याय, सुखदेव प्रताप व पंकज सैनी ने दावेदारी पेश की है। वहीं कार्यकारिणी के 7 पदों लिए 11 अधिवक्ताओं ने दावेदारी जताई है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बार कौंसिल उत्तराखंड ने हरिद्वार बार पदाधिकारियों को 31 तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर लेने के निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में आज से चुनाव प्रक्रिया आरंभ हो गई है।
हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट बार कौंसिल में आज से चुनाव का बिगुल बज गया है।आज नामांकन खरीदने के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज दिनभर नामांकन खरीदने वालों की गहमागहमी रही। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप पालीवाल ने बताया कि अध्यक्ष पद पर तरसेम सिंह चौहान, सुशील कुमार, जसमहेंद्र उर्फ मोंटू, जगदीप शर्मा ने दावेदारी पेश की है। सचिव पद पर अरविंद श्रीवास्तव, विपिन चंद द्विवेदी, अशोक कुमार कश्यप व रमन भारती ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। उपाध्यक्ष पद पर मीनाक्षी कपिल, आलोक राजपूत, राव फरमान अली, सुशील कुमार पाल व रेणु डॉली ने ताल ठोंकी है। सह सचिव पद पर जितेंद्र सिंघानिया, सुनील कुमार शर्मा व मोहम्मद शहनवाज और कोषाध्यक्ष पद पर उपेंद्र दत्त शर्मा, मयंक त्यागी आशु शर्मा व संदीप वर्मा ने रुचि जताई है। आय व्यय निरीक्षक पदपर कुलदीप सिंह व राकेश चौहान और पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर नीरज कुमार वीर, राजलक्ष्मी उपाध्याय, सुखदेव प्रताप व पंकज सैनी ने दावेदारी पेश की है। वहीं कार्यकारिणी के 7 पदों लिए 11 अधिवक्ताओं ने दावेदारी जताई है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बार कौंसिल उत्तराखंड ने हरिद्वार बार पदाधिकारियों को 31 तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर लेने के निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में आज से चुनाव प्रक्रिया आरंभ हो गई है।
- जय जवान जय किसान सम्मानित साथियों आज किसान मजदूर महासंग्राम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोबीन अहमद जी जिला बिजनौर गंगा के क्षेत्र ब्लॉक मौहम्मदपुर देवमल, ग्राम तिमरपुर मे पहुंचे और वहाँ पर खुरशीद अहमद जी को ब्लॉक उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया जिससे कि गांव के लोगो मे बहुत उत्साह नजर आया ओर काफी लोगो ने सदस्यता भी जॉइन की1
- Post by Sanjau Rajpoot1
- Post by HR02 City News1
- Post by Mohd Shahid3
- बिना बुर्का पहने मायके चली गई थी पत्नी इसलिए सनकी पति ने पत्नी और बेटियों की कर दी हत्या1
- हाईकोर्ट बेंच की मांग पर पश्चिमी यूपी में ऐतिहासिक बंद, न्याय का मुद्दा फिर केंद्र में सुलभ और सस्ते न्याय की मांग को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़ा आंदोलन देखने को मिला। मेरठ में 1200 से अधिक संगठनों के समर्थन और 20 जिलों में पूर्ण कार्य बहिष्कार के साथ हाईकोर्ट बेंच की आवाज़ एक बार फिर मजबूती से उठी। https://www.facebook.com/share/v/184KQ22Cw5/1
- Post by HR02 City News1
- बिजनौर मे घरेलू सिलंडर की गैस रिसाव घर मे लगी आग।आग लगने से दहेज का रखा सामान जलकर हुआ राख।अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू। दहेज व घर का लाखो का सामान जलकर हुआ राख। थाना कोतवाली शहर बिजनौर के कस्साबन इलाके का मामला।3
- Follow Please https://www.instagram.com/reportershabnam?igsh=MWRveXFoYXF1ZDVxdA==1