बोर्ड परीक्षा में नकल की शिकायत करना शिक्षिका को महंगा पडा,शिक्षा विभाग का मिला नोटिस -परीक्षाओं में अव्वल रिजल्ट देने वाली व्याख्याता दबाव बनाने के लिए प्राचार्य द्वारा एसीआर को खराब किया जा रहा है अलवर। एक अध्यापिका जिसने सत्यता की लड़ाई लड़ने का प्रयास किया तो उसे प्राचार्य द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है और उच्च अधिकारियों से मिलीभगत कर उसकी जांच को लीपापोती कर ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास किया गया है लेकिन महिला अध्यापिका ने इसकी शिकायत जब जिला कलक्टर को दी और उस जांच की जानकारी लेने सीडीओ ऑफिस पहुंची अध्यापिका से मीडियाकर्मी की बातचीत का वीडियो वायरल होने पर बौखलाए शिक्षा विभाग ने पीड़ित अध्यापिका को ही नोटिस दे दिया जबकि आरोपी प्रचार्य को बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। यह है मामला उमरैण ब्लाक की ढहलावास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत व्याख्याता कविता शर्मा ने वर्ष 2024 बोर्ड परीक्षा में प्राइवेट स्कूल से पैसे लेकर नकल कराने का मामला उठाया और उसकी षिकायत जब ईमेल द्वारा बोर्ड को दी गई तो इस षिकायत को वापिस लेने के लिए व्याख्याता को धमकाया गया ताकि वह अपनी षिकायत वापिस ले अब षिकायत वापिस नही लेने पर स्कूल प्राचार्य सुनीता सिंह और उसके सहयोगी स्टाफ द्वारा प्रताडित किया जा रहा है। पीडिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपने कार्य के प्रति समर्पित है पिछले साल उनकी छात्रा को अव्वल रहने पर लैपटॉप भी मिला है पर दबाव बनाने के लिए प्रधानाचार्य सुनीता सिंह द्वारा लगातार एसीआर को खराब किया जा रहा है। व्याख्याता कविता शर्मा द्वारा इस जांच में विलम्ब और उचित जांच नही किये जाने पर उन्होंने एक शिकायत जिला कलक्टर को दे दी लेकिन जांच को शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया जिसके चलते विभागीय अधिकारियों ने जांच में लीपापोती कर दी एवं षिकायत को वापिस लेने के लिए उक्त व्याख्याता पर दबाव बनाते हुए उनका कैरियर खराब करने की योजनाएं शुरू कर दी। व्याख्याता जब इस शिकायत पर हुई कार्यवाही की जानकारी लेने मुख्य ब्लाक जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर पहुंची तो वहां उन्होंने पत्रकारों को अपनी साथ हो रही परेषानियों को बता दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चलने पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उन्हें नोटिस देकर साक्ष्य सहित कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दे डाला जबकि वे साक्ष्य पहले ही बोर्ड की ईमेल पर डाल चुकी है और उसकी जांच स्कूल प्रधानाचार्य के पक्ष में विभागीय अधिकारी कर चुके है और उसे ठंडे बस्ते में डालकर पीड़ित व्याख्याता पर शिकायत वापिस लेने के लिए दबाव बना रहे है। क्या कहते है अधिकारी -मामला मेरे समय का नही है जांच क्या हुई इसकी जानकारी मुझे नही है जैसा की मुझे पता चला है इसकी जांच तत्कालीन अधिकारियों द्वारा कर दी गई है नई जानकारी जैसे ही मेरे संज्ञान में आएगी कार्यवाही की जाएगी-मुख्य ब्लाक जिला शिक्षा अधिकारी -मेरे संज्ञान में इस मामले की जानकारी नही है कल हुए वीडियो वायरल के लिए व्याख्याता कविता शर्मा को सभी साक्ष्य सहित कार्यालय में उपस्थित होने का नोटिस दे दिया गया है प्रकरण की सम्पूर्ण जानकारी के बाद संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किए जाएगे-महेश चंद गुप्ता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी
बोर्ड परीक्षा में नकल की शिकायत करना शिक्षिका को महंगा पडा,शिक्षा विभाग का मिला नोटिस -परीक्षाओं में अव्वल रिजल्ट देने वाली व्याख्याता दबाव बनाने के लिए प्राचार्य द्वारा एसीआर को खराब किया जा रहा है अलवर। एक अध्यापिका जिसने सत्यता की लड़ाई लड़ने का प्रयास किया तो उसे प्राचार्य द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है और उच्च अधिकारियों से मिलीभगत कर उसकी जांच को लीपापोती कर ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास किया गया है लेकिन महिला अध्यापिका ने इसकी शिकायत जब जिला कलक्टर को दी और उस जांच की जानकारी लेने सीडीओ ऑफिस पहुंची अध्यापिका से मीडियाकर्मी की बातचीत का वीडियो वायरल होने पर बौखलाए शिक्षा विभाग ने पीड़ित अध्यापिका को ही नोटिस दे दिया जबकि आरोपी प्रचार्य को बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। यह है मामला उमरैण ब्लाक की ढहलावास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत व्याख्याता कविता शर्मा ने वर्ष 2024 बोर्ड परीक्षा में प्राइवेट स्कूल से पैसे लेकर नकल कराने का मामला उठाया और उसकी षिकायत जब ईमेल द्वारा बोर्ड को दी गई तो इस षिकायत को वापिस लेने के लिए व्याख्याता को धमकाया गया ताकि वह अपनी षिकायत वापिस ले अब षिकायत वापिस नही लेने पर स्कूल प्राचार्य सुनीता सिंह और उसके सहयोगी स्टाफ द्वारा प्रताडित किया जा रहा है। पीडिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपने कार्य के प्रति समर्पित है पिछले साल उनकी छात्रा को अव्वल रहने पर लैपटॉप भी मिला है पर दबाव बनाने के लिए प्रधानाचार्य सुनीता सिंह द्वारा लगातार एसीआर को खराब किया जा रहा है। व्याख्याता कविता शर्मा द्वारा इस जांच
में विलम्ब और उचित जांच नही किये जाने पर उन्होंने एक शिकायत जिला कलक्टर को दे दी लेकिन जांच को शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया जिसके चलते विभागीय अधिकारियों ने जांच में लीपापोती कर दी एवं षिकायत को वापिस लेने के लिए उक्त व्याख्याता पर दबाव बनाते हुए उनका कैरियर खराब करने की योजनाएं शुरू कर दी। व्याख्याता जब इस शिकायत पर हुई कार्यवाही की जानकारी लेने मुख्य ब्लाक जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर पहुंची तो वहां उन्होंने पत्रकारों को अपनी साथ हो रही परेषानियों को बता दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चलने पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उन्हें नोटिस देकर साक्ष्य सहित कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दे डाला जबकि वे साक्ष्य पहले ही बोर्ड की ईमेल पर डाल चुकी है और उसकी जांच स्कूल प्रधानाचार्य के पक्ष में विभागीय अधिकारी कर चुके है और उसे ठंडे बस्ते में डालकर पीड़ित व्याख्याता पर शिकायत वापिस लेने के लिए दबाव बना रहे है। क्या कहते है अधिकारी -मामला मेरे समय का नही है जांच क्या हुई इसकी जानकारी मुझे नही है जैसा की मुझे पता चला है इसकी जांच तत्कालीन अधिकारियों द्वारा कर दी गई है नई जानकारी जैसे ही मेरे संज्ञान में आएगी कार्यवाही की जाएगी-मुख्य ब्लाक जिला शिक्षा अधिकारी -मेरे संज्ञान में इस मामले की जानकारी नही है कल हुए वीडियो वायरल के लिए व्याख्याता कविता शर्मा को सभी साक्ष्य सहित कार्यालय में उपस्थित होने का नोटिस दे दिया गया है प्रकरण की सम्पूर्ण जानकारी के बाद संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किए जाएगे-महेश चंद गुप्ता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी
- 500%वायरल गुजरिया का देशी डांस !! सिंगर दयाराम गुर्जर टहला लाइव !! Singer Dayaram Gurjar Tahala1
- #लाइव_प्रोग्राम_ताकला_में_दादी_मां_👑सिंगर दयाराम जी गुर्जर टहला देव संगीत बुन्दी चैनल पर मिलेगा 👈1
- #बगड़ावत_किंग_सिंगर हनुमान गुर्जर निमोद और🙏दयाराम गुर्जर टहला देव संगीत बुन्दी चैनल पर 👈1
- भजन भोला पार्वती सुन्दर प्रस्तुति-मास्टर मुकेश भुडा(मण्डावर)1
- Laxmangarh mein Maharaj ji k aagman per Abhinandan/sat guru sharnanand maharaj ji/1
- सावधान किसान भाइयों दुकानदार और कंपनी की सांठ गांठ से एलोरा नंदी का फर्जी बीज बेचा गया, किसान का हुआ लाखों का नुकसान1
- 🌄🕦📱🪂1
- अलवर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गोवंश से भरा ट्रक छोड़कर भागे तस्कर।1
- अलवर के पृथ्वीपुरा का अदृश्य किला ...1