भागलपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि लूट कांड का सफल उद्वेदन किया गया। (राजेश कुमार जिला संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स भागलपुर) भागलपुर 16 सितंबर 2025-भागलपुर:-पुलिस की बड़ी उपलब्धि लूट कांड का सफल उद्वेदन किया गया बाईपास थाना कांड संख्या 135 /25 दिनांक 3. 9 .2025 धारा 309 में दिनांक 3.9.2025 को वादी पंकज कुमार सकीना नाथ नगर मानस कामना मंदिर नाथनगर जिला भागलपुर के संत टेरेसा स्कूल के पास पिकअप वाहन से 20000 रूपया सोना चांदी की चकती चालान बुक आदि की लूट वही हबीबपुर थाना कांड संख्या 154 /25 दिनांक 4.9. 2025 धारा 309 में दिनांक 4.9.2025 को वादी संतोष कुमार साकिन हरपुर थाना शाहकुंड जिला भागलपुर से बाईपास में धर्म कांटा के पास से मोबाइल एटीएम आधार कार्ड पैन कार्ड एवं 5000 रुपए की लूट वही कजरैली थाना कांड संख्या 90 /25 दिनांक 4. 9. 2025 को ग्राम कजरैली एस एच 25 में धर्म कांटा के पास वादी से 40000 रुपए मोबाइल सोने का अंगूठी एवं चकती आदि की इस लूट वादी रोशन कुमार साकिन -भरको थाना -अमरपुर जिला बांका के उपयोग में प्रयुक्त पल्सर 200 सीसी बाईक एवं हेलमेट बाईपास थाना कांड में चालान, बुक, पंप सेट, बील एवं कजरैली थाना कांड में लूट गया झोला मोहम्मद शब्बीर के घर से बरामद जिसमें लूटा गया 7 चार्जर बरामद अंगूठी एवं चकती गिरफ्तार किए गए अभियुक्त मोहम्मद शब्बीर खान पेसर मोहम्मद शौकत खान साकिन गौरीपुर थाना हबीबपुर भागलपुर एवं मोहम्मद जमील आलम पेसर मोहम्मद मंसूर शकीन छोटी मलिया थाना गोगरी जिला खगड़िया के रहने वाले हैं
भागलपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि लूट कांड का सफल उद्वेदन किया गया। (राजेश कुमार जिला संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स भागलपुर) भागलपुर 16 सितंबर 2025-भागलपुर:-पुलिस की बड़ी उपलब्धि लूट कांड का सफल उद्वेदन किया गया बाईपास थाना कांड संख्या 135 /25 दिनांक 3. 9 .2025 धारा 309 में दिनांक 3.9.2025 को वादी पंकज कुमार सकीना नाथ नगर मानस कामना मंदिर नाथनगर जिला भागलपुर के संत टेरेसा स्कूल के पास पिकअप वाहन से 20000 रूपया सोना चांदी की चकती चालान बुक आदि की लूट वही हबीबपुर थाना कांड संख्या 154 /25 दिनांक 4.9. 2025 धारा 309 में दिनांक 4.9.2025 को वादी संतोष कुमार साकिन हरपुर थाना शाहकुंड जिला भागलपुर से बाईपास में धर्म कांटा के पास से मोबाइल एटीएम आधार कार्ड पैन कार्ड एवं 5000 रुपए की लूट
वही कजरैली थाना कांड संख्या 90 /25 दिनांक 4. 9. 2025 को ग्राम कजरैली एस एच 25 में धर्म कांटा के पास वादी से 40000 रुपए मोबाइल सोने का अंगूठी एवं चकती आदि की इस लूट वादी रोशन कुमार साकिन -भरको थाना -अमरपुर जिला बांका के उपयोग में प्रयुक्त पल्सर 200 सीसी बाईक एवं हेलमेट बाईपास थाना कांड में चालान, बुक, पंप सेट, बील एवं कजरैली थाना कांड में लूट गया झोला मोहम्मद शब्बीर के घर से बरामद जिसमें लूटा गया 7 चार्जर बरामद अंगूठी एवं चकती गिरफ्तार किए गए अभियुक्त मोहम्मद शब्बीर खान पेसर मोहम्मद शौकत खान साकिन गौरीपुर थाना हबीबपुर भागलपुर एवं मोहम्मद जमील आलम पेसर मोहम्मद मंसूर शकीन छोटी मलिया थाना गोगरी जिला खगड़िया के रहने वाले हैं
- पंडारक थाना क्षेत्र के पैठानीचक गांव में रविवार को एक मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। (धीरज सिंह चौहान प्रमंडल ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार पटना बिहार) पंडारक थाना क्षेत्र के पैठानीचक गांव में रविवार को एक मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान हुई फायरिंग की घटना में दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और भय का माहौल बन गया है।घायलों की पहचान राजेश कुमार (उम्र 28 वर्ष) और अंजेश कुमार (उम्र 16 वर्ष) के रूप में की गई है। गोली लगने के बाद दोनों को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल, बाढ़ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही पंडारक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, हालांकि गोली चलने के स्पष्ट कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। न ही अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि हुई है। इस गोलीकांड ने एक बार फिर बाढ़ अनुमंडल में बढ़ते अपराध पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल के दिनों में अपराधियों के बढ़ते तांडव और लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने क्षेत्र में ‘जंगल राज’ की वापसी की आशंका को और गहरा कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मामूली विवादों में भी अब खुलेआम हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे आमजन की सुरक्षा खतरे में पड़ती जा रही है।फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है।बाढ़ में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर यह घटना बड़ा सवाल खड़ा करती है।2
- अगर आशुतोष कुमार के साथ आज कोई खुलकर, निडर होकर खड़ा है, तो वह समाज है — कोई भी राजनीतिक दल नहीं। यह कहना भी सच है कि आशुतोष कुमार जी भले ही भाजपा परिवार के सदस्य रहे हों, लेकिन इस कठिन समय में भाजपा का कोई भी नेता दिल से, ज़मीन पर उतरकर प्रयास करता हुआ दिखाई नहीं दिया। खैर, इस पूरे घटनाक्रम में अनु शुक्ला जी का साथ, संवेदना और मानवीय दृष्टिकोण निश्चित रूप से सराहनीय है। इसके लिए उनका हृदय से धन्यवाद। जय सियाराम। #आशुतोष_कुमार #समाज_की_आवाज़ #अनु_शुक्ला #भाजपा #राजनीति_और_संवेदना #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- Post by Santosh kumar1
- daru sarab pine se goondo aur sarani ko himat milta hai jiske karan Bihar me sarab band hai1
- सुगौली नप द्वारा नगर के प्रमुख जगहों पर आम लोगों के लिए लगाया जाएगा जिम का सामान,लोगों को मिलेगा लाभ।1
- हर MP-MLA कमीशन ले हई 10% जीतन राम मांझी, बेटे को सीखा रहे कमीशनखोरी, खुले मंच से कहा कमीशन लेकर पार्टी मजबूत होता है!!! वायरल वीडियो..... #CommissionRaj #10PercentPolitics #ManjhiControversy #exposesitamarhi #CorruptionInPolitics Ashish Raj #BiharPoliticalCrisis #sitamarhi #MP_MLA_Commission #ExposePolitics1
- Post by User13082
- पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या–16 का वही मंच… जहाँ आलोक कुमार जी ने भाजपा के बैनर तले अंतिम बार अपना विचार रखा था। जिस शिद्दत, ईमानदारी और समर्पण के साथ आशुतोष कुमार जी, उनके छोटे भाई आलोक कुमार जी और पूरे परिवार ने इस विधानसभा चुनाव में भाजपा को मजबूती देने के लिए दिन-रात मेहनत की, आज वही परिवार न्याय की प्रतीक्षा कर रहा है। अगर भाजपा के नेता दिल से चाहते, सिर्फ पॉलिटिकल स्टंट नहीं करते, तो राहुल चंद्रवंशी कोई ऐसा बड़ा अपराधी नहीं है कि आज तक उसकी गिरफ्तारी संभव न हो। तस्वीरों में साथ होना आसान है, लेकिन दुख की घड़ी में साथ खड़ा होना ही असली राजनीति है। आज जो दिख रहा है, वह साफ है— भाजपा राजनीति कर रही है, न्याय नहीं। पोस्टर, मंच और कैमरे हैं, लेकिन न्याय के लिए इच्छाशक्ति नहीं। विनम्र श्रद्धांजलि आलोक भैया को 🙏 #JusticeForAlokKumar #कल्याणपुर_विधानसभा #पूर्वी_चंपारण #भाजपा #RahulChandravanshi #न्याय_कब #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1