*चाय एवं मठरी का किया गया वितरण* पीलीभीत। बालाजी धाम अलीगंज में प्रत्येक मंगलवार को महंत दीपक शर्मा के द्वारा लगने वाले संकट निवारण दरबार में विगत मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी ठंड के बीच श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चाय एवं मठरी का वितरण किया गया। ठंड के प्रकोप को देखते हुए चाय एवं मठरी की व्यवस्था नरेंद्र एवं नीलू द्वारा कराई गई। दरबार में बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन किए और चाय एवं मठरी का प्रसाद ग्रहण कर ठंड से राहत पाई। वहीं दरबार दौरान श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। पूरे दरबार परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही और जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस दौरान अशोक चौहान, राजू, डा. शिवशंकर, प्रदीप, नरेश कुमार, सोहनलाल, त्रिवेद, सोमपाल, गुलजारी लाल, राम सेवक, धर्मपाल आदि सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
*चाय एवं मठरी का किया गया वितरण* पीलीभीत। बालाजी धाम अलीगंज में प्रत्येक मंगलवार को महंत दीपक शर्मा के द्वारा लगने वाले संकट निवारण दरबार में विगत मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी ठंड के बीच श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चाय एवं मठरी का वितरण किया गया। ठंड के प्रकोप को देखते हुए चाय एवं मठरी की व्यवस्था नरेंद्र एवं नीलू द्वारा कराई गई। दरबार में बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन किए और चाय एवं मठरी का प्रसाद ग्रहण कर ठंड से राहत पाई। वहीं दरबार दौरान श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। पूरे दरबार परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही और जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस दौरान अशोक चौहान, राजू, डा. शिवशंकर, प्रदीप, नरेश कुमार, सोहनलाल, त्रिवेद, सोमपाल, गुलजारी लाल, राम सेवक, धर्मपाल आदि सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
- रेलवे स्टेशन के बीचो-बीच युवकों नेे केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया और बुलेट दौडाई, पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर पहचान में जुटी। पूरनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कुछ युवकों ने बुलेट बाइक दौड़ाई और जन्मदिन का जश्न मनाया इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रेलवे प्रशासन की सतर्कता पर सवाल उठ रहे हैं युवकों ने न केवल बाइक दौड़ाई बल्कि प्लेटफार्म पर ही केक काटकर जन्मदिन मनाया और काफी देर तक हंगामा किया स्थानीय लोगो का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां पहले भी देखी गई है पूर्व में इसकी शिकायतें भी की गई थी लेकिन RPF या स्टेशन मास्टर द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया मामला सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है पूरनपुर कोतवाली प्रभारी पवन कुमार पांडे ने बताया वायरल वीडियो उनके संज्ञान में है मामले की गंभीर जांच की जा रही है और वीडियो के आधार पर युबको की पहचान की जा रही है उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।1
- Date : 15/01/2026 Mob. 90121748241
- कांग्रेस का चुनावी शंखनाद: प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर 100 दिनों का 'एक्शन प्लान' जारी-जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा से ख़ास बात चीत #कांग्रेस #congressnews #pilibhit #newsfeed #Dmpilibhit #news Harpreet Chabba Abhinay Gupta1
- बड़ी खबर : मथुरा में सांप के काटने के बाद सांप को जेब में रखकर अस्पताल पहुंचा ई रिक्शा चालक , वीडियो हुआ वायरल #pilibhit #bisalpur #viral1
- Post by Furkankhan1
- Post by Zubair Ansari1
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली श्री अनुराग आर्य के निर्देशन में जनपद के सभी थानों पर भट्टा संचालकों एवं ट्रैक्टर चालकों के साथ जागरूकता बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जनसुरक्षा सुनिश्चित करना रहा। इस दौरान ओवरलोडिंग न करने, रिफ्लेक्टर व लाइट का उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, वैध दस्तावेजों के साथ वाहन संचालन और नशे की हालत में वाहन न चलाने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।1
- पीलीभीत के शमशानों की दुर्दशा पर गर्जी हिंदू महासभा, जिलाधिकारी से मुलाकात कर दिया ज्ञापन।1