बिजली उपभोक्ताओं ने इटावा में निकाली विशाल रैली -स्मार्ट मीटर के खिलाफ उपखंड कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन इटावा/ कोटा। पीपल्दा क्षेत्र में स्मार्ट मीटर के विरोध में बिजली उपभोक्ताओं ने विशाल रैली निकाली और इटावा उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित इस आंदोलन में सैकड़ों लोग शामिल हुए। जिन्होंने स्मार्ट मीटर और बिजली के निजीकरण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के तहसील सचिव कामरेड मुकुट बिहारी जंगम, सीटू यूनियन अध्यक्ष गोपाल लाल महावर और किसान सभा के संयुक्त सचिव भवानी शंकर कुशवाह के नेतृत्व में बुधवार को पीपल्दा-इटावा क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं ने गैंता रोड, मजदूर-किसान भवन से रैली शुरू की। यह रैली इटावा नगर के मुख्य बाजार से होती हुई उपखंड कार्यालय पहुंची। जहां जोरदार प्रदर्शन किया गया। स्मार्ट मीटर दे रहा बिजली के झटके उपखंड कार्यालय पर आयोजित सभा में कामरेड मुकुट बिहारी जंगम ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली बिल 20 से 50% तक बढ़ गए हैं। जिससे उपभोक्ताओं की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि निजी बिजली कंपनियां सामान्य मीटर तोड़कर स्मार्ट मीटर लगा रही हैं। जिससे आम जनता की लूट हो रही है। साथ ही बिजली के निजीकरण से बेरोजगारी बढ़ेगी और निजी कंपनियों की एकाधिकार स्थिति मजबूत होगी। जिला स्तर पर उग्र आंदोलन की चेतावनी प्रदर्शन कारियों ने कोटा जिले की पीपल्दा विधानसभा सहित पूरे राजस्थान में स्मार्ट मीटर लगाने पर तुरंत रोक लगाने तथा बिजली के निजीकरण को तत्काल प्रभाव से रोके जाने की मांग की। कामरेड जंगम ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इन मांगों पर कार्रवाई नहीं की, तो बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति जिला स्तर पर उग्र आंदोलन शुरू करेगी। आंदोलन का अगला चरण 16 से सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने घोषणा की कि स्मार्ट मीटर के खिलाफ दूसरा चरण 16 अगस्त से इटावा नगर में हस्ताक्षर अभियान के साथ शुरू होगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया बंद नहीं की, तो जिला स्तर पर और तीव्र आंदोलन किया जाएगा। ये रहे प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शन में मुकुट बिहारी जंगम, गोपाल लाल महावर, भवानी शंकर कुशवाह, मुरारीलाल बैरवा, भोजराज नागर, बाबूलाल बलवानी, राकेश कुमार, अनवर पठान, अमोलक चंद, कमल महावर, मुरलीधर, सूरजमल मीणा, लोकेन्द्र मीणा, चेतन प्रकाश, दुलीचंद आर्य, पप्पू मेहतर, श्याम, मुकेश कुमार, रामचरण मीणा, गुलाबचंद, छीतरलाल आदि शामिल रहे। इन गांवों के उपभोक्ता रहे शामिल प्रदर्शन करने वालों में गैता, बम्बूलिया, नौनेरा, कजलिया, मुंगेना, लुहावद, गिरधरपुरा, खातौली, बालूपा, शेरगढ़, जोरावरपुरा, इटावा नगर, डोली, करवाड़, डूंगरली आदि गांवों के उपभोक्ता शामिल थे।
बिजली उपभोक्ताओं ने इटावा में निकाली विशाल रैली -स्मार्ट मीटर के खिलाफ उपखंड कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन इटावा/ कोटा। पीपल्दा क्षेत्र में स्मार्ट मीटर के विरोध में बिजली उपभोक्ताओं ने विशाल रैली निकाली और इटावा उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित इस आंदोलन में सैकड़ों लोग शामिल हुए। जिन्होंने स्मार्ट मीटर और बिजली के निजीकरण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के तहसील सचिव कामरेड मुकुट बिहारी जंगम, सीटू यूनियन अध्यक्ष गोपाल लाल महावर और किसान सभा के संयुक्त सचिव भवानी शंकर कुशवाह के
नेतृत्व में बुधवार को पीपल्दा-इटावा क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं ने गैंता रोड, मजदूर-किसान भवन से रैली शुरू की। यह रैली इटावा नगर के मुख्य बाजार से होती हुई उपखंड कार्यालय पहुंची। जहां जोरदार प्रदर्शन किया गया। स्मार्ट मीटर दे रहा बिजली के झटके उपखंड कार्यालय पर आयोजित सभा में कामरेड मुकुट बिहारी जंगम ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली बिल 20 से 50% तक बढ़ गए हैं। जिससे उपभोक्ताओं की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि निजी बिजली कंपनियां सामान्य मीटर तोड़कर स्मार्ट मीटर लगा रही हैं। जिससे आम जनता की लूट हो रही है। साथ ही बिजली के निजीकरण
से बेरोजगारी बढ़ेगी और निजी कंपनियों की एकाधिकार स्थिति मजबूत होगी। जिला स्तर पर उग्र आंदोलन की चेतावनी प्रदर्शन कारियों ने कोटा जिले की पीपल्दा विधानसभा सहित पूरे राजस्थान में स्मार्ट मीटर लगाने पर तुरंत रोक लगाने तथा बिजली के निजीकरण को तत्काल प्रभाव से रोके जाने की मांग की। कामरेड जंगम ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इन मांगों पर कार्रवाई नहीं की, तो बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति जिला स्तर पर उग्र आंदोलन शुरू करेगी। आंदोलन का अगला चरण 16 से सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने घोषणा की कि स्मार्ट मीटर के खिलाफ दूसरा चरण 16 अगस्त से इटावा नगर में हस्ताक्षर अभियान के साथ शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया बंद नहीं की, तो जिला स्तर पर और तीव्र आंदोलन किया जाएगा। ये रहे प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शन में मुकुट बिहारी जंगम, गोपाल लाल महावर, भवानी शंकर कुशवाह, मुरारीलाल बैरवा, भोजराज नागर, बाबूलाल बलवानी, राकेश कुमार, अनवर पठान, अमोलक चंद, कमल महावर, मुरलीधर, सूरजमल मीणा, लोकेन्द्र मीणा, चेतन प्रकाश, दुलीचंद आर्य, पप्पू मेहतर, श्याम, मुकेश कुमार, रामचरण मीणा, गुलाबचंद, छीतरलाल आदि शामिल रहे। इन गांवों के उपभोक्ता रहे शामिल प्रदर्शन करने वालों में गैता, बम्बूलिया, नौनेरा, कजलिया, मुंगेना, लुहावद, गिरधरपुरा, खातौली, बालूपा, शेरगढ़, जोरावरपुरा, इटावा नगर, डोली, करवाड़, डूंगरली आदि गांवों के उपभोक्ता शामिल थे।
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज नागौर के मेड़ता में एक विशाल किसान सम्मेलन में अन्नदाताओं को प्रधानमंत्री किसान निधि की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया।और करोड़ों का उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री की मधुर कंठ से उनके दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां की प्रशंसा की। सूवे के डीजीपी राजीव शर्मा का एक दिवसी कोटा दौरा। कोटा रेंज का निरीक्षण और कई कार्यक्रमों में शिरकत की। आईजी राजेंद्र गोयल की और एसपी तेजस्विनी गौतम और ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर की तारीफ की। कोटा रेंज में चल रही पुलिस की कार्यशैली की भी प्रशंसा की।1
- शांति अधिनियम वापस लेने व मनरेगा की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग -सरकार की नीतियों के खिलाफ सीटू का हल्ला बोल -कोटा कलेक्ट्रेट के सामने सैंकड़ों मजदूरों व महिलाओं ने किया धरना-प्रदर्शन कोटा। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना को कमजोर करने, नाम बदलकर इसे ध्वस्त करने की साजिश और ग्रामीण बेरोजगार श्रमिकों को पूंजीपतियों के हवाले करने के प्रयासों के खिलाफ तथा परमाणु बिजली उत्पादन में विदेशी कंपनियों को पूर्ण छूट देने वाले सिविल लायबिलिटी फॉर न्यूक्लियर डैमेज एक्ट (शांति अधिनियम) को वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को कोटा में सीटू (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस) के बैनर तले जिलाधीश कार्यालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि प्रदर्शन कारियों ने इसे भाजपा सरकार द्वारा अमेरिकी दबाव में उठाया गया देशविरोधी कदम करार दिया।प्रदर्शन को सीटू नेता कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्र सिंह, कामरेड अली मोहम्मद, कामरेड अशोक सिंह सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। सभा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। वक्ताओं ने कहा कि शांति अधिनियम विदेशी कंपनियों को दुर्घटना की स्थिति में कोई जिम्मेदारी नहीं लेने की छूट देता है जो भारत की आम जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि अमेरिका के आगे घुटने टेकना बंद किया जाए, देश की परमाणु संप्रभुता स्थापित की जाए और मनरेगा की पुरानी व्यवस्था बहाल की जाए।वक्ताओं ने बताया कि नई व्यवस्था में केंद्र सरकार का अंशदान 100 प्रतिशत से घटाकर 60 प्रतिशत कर दिया गया है तथा काम न मिलने पर केवल चौथाई वेतन देने का प्रावधान किया गया है। जिससे ग्रामीण मजदूर या तो शहरों की ओर पलायन करेंगे या जागीरदारों की गुलामी करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालों में ये रहे शामिल सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि प्रदर्शन करने वालों में कामरेड कालीचरण सोनी, कामरेड महावीर प्रसाद, कामरेड सतीश चंद त्रिवेदी, कामरेड गोपाल शर्मा, कामरेड हनुमान सिंह, कामरेड पुष्पा खींची, कामरेड रेशमा, कामरेड कैलाशी बाई सहित सैकड़ों सीटू कार्यकर्ता और महिलाएं शामिल रहीं। जारी रहेगा आंदोलन प्रदर्शन कारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि जब तक मजदूर-जनविरोधी कानून रद्द नहीं किए जाते, आंदोलन जारी रहेगा। इसके अलावा कामरेड उमाशंकर ने बताया कि जेके मजदूरों का बकाया वेतन की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट गेट के सामने अनिश्चित कालीन धरना जारी है, जो अब 11 महीने पूरे करने जा रहा है। सरकार की उदासीनता को देखते हुए आंदोलन को और तेज करने की रणनीति बनाई जा रही है।4
- कोटा का सबसे पुराना यातायात पार्क… आज बदहाली का शिकार है। मेंटेनेंस के नाम पर ज़ीरो काम, लेकिन काग़ज़ों में सब कुछ ठीक दिखाया जा रहा है। शहर के गणमान्य नागरिकों का गुस्सा अब खुलकर सामने आ रहा है। सवाल साफ है— जब बजट आता है, तो काम क्यों नहीं दिखता? यह सिर्फ एक पार्क की कहानी नहीं, यह सिस्टम की सच्चाई है। क्या प्रशासन जागेगा? या फिर यह मामला भी फाइलों में दब जाएगा? देखते रहिए… और अपनी आवाज़ हमारे साथ उठाइए।”1
- Post by रामवतार प्रजापत1
- वाइल्डलाइफ सफारी के दौरान कैमरे में कैद हुआ एक बेहद अनोखा नज़ारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक वॉर्थॉग की पीठ पर बैठा मीरकैट दिखाई दे रहा है, जिसे लोग मज़ाकिया अंदाज़ में रियल-लाइफ “पुम्बा और टिमोन” कह रहे हैं। यह प्यारा और दुर्लभ पल जंगल की दोस्ती को दर्शाता है, जिसने इंटरनेट यूज़र्स का दिल जीत लिया है। #ViralVideo #WildlifeSafari #PumbaaAndTimon #NatureLovers #CuteAnimals #InternetBreaking #WildlifeMoments1
- कछियाथाना विद्यालय में हुआ एसएमसी प्रशिक्षण का आयोजन। शाहाबाद ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में मां सरस्वती के पूजन के साथ एसएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण शुरू हुआ । संस्था प्रधान विपिन कुमार जैन ने बताया कि पीएमश्री विद्यालय योजनान्तर्गत संबंधित एसएमसी के 6 सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय कछियाथाना विद्यालय में प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम संस्थाप्रधान जैन और पीईईओ औगाड़ राजेंद्र प्रसाद मीणा ने मां सरस्वती का पूजन किया तत्पश्चात संगीत शिक्षक गगन शर्मा और आलम परिहार के निर्देशन में बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की उसके बाद सभी अतिथियों के स्वागत के लिए छात्र दीक्षा कश्यप संध्या खटीक राधिका खंगार एंड पार्टी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और तानिया कुशवाह और पूजा कुशवाह ने पीईईओ, संस्थाप्रधान और एसएमसी अध्यक्ष नारान कुशवाह सहित सभी एसएमसी सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया उसके बाद वर्षा ओझा चांदनी खंगार अनुष्का कुशवाह एंड पार्टी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। उसके बाद पीईईओ मीणा ने एसएमसी सदस्यों को विद्यालय से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात संस्था प्रधान ने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी एसएमसी सदस्यों को दी। प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित हुए रामचरण कुशवाह ने एसएमसी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया।। संस्था प्रधान जैन ने बताया कि मध्यान्ह भोजन के पूर्व विद्यालय में हाथ धुलाई कार्यक्रम किया गया और विद्यालय समय समाप्ति के पूर्व "ईट राइट" अभियान के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने जीवन में स्वच्छ पेयजल और पौषक और ताजा भोजन का प्रयोग करके अपने आप को स्वस्थ बनाने का प्रयास करेंगे की शपथ ली इसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान के साथ आज के दिवस की गतिविधियां पूर्ण हुईं ।4
- किराना दुकान में पेट्रोल डालकर आग, दुकानदार झुलसा सतना। कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम दिदौंध में रविवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। बताया गया कि आदतन अपराधी बच्चा त्रिवेदी व कृष्णा त्रिवेदी ने प्रियंका किराना स्टोर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। हादसे में दुकानदार रामप्रकाश कुशवाहा गंभीर रूप से झुलस गए, वहीं दुकान जलकर राख हो गई। घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।1
- #protest #agitation कोटा में मंगलवार को सीटू की तरफ से रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट के बाहर रावतभाटा के परमाणु बिजली घर और अरावली पर्वतमाला को निजि हाथों में सौंपने की सरकार की साजिश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया...1