हाथरस। मंगलवार को हाथरस में एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब रोडवेज की एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी एक दुकान में जा घुसी। दुकान के पास खड़ी एक बाइक बस के नीचे दब गई, हालांकि बाइक सवार व्यक्ति ने समय रहते भागकर अपनी जान बचा ली। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आगरा–अलीगढ़ रोड पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया, जिससे जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और रोडवेज विभाग के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए। क्रेन की सहायता से बस को हटवाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारु कराया गया। स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने बताया कि इस स्थान पर पहले भी हादसे हो चुके हैं और आज यदि मकान में कोई मौजूद होता या बाइक सवार समय पर न हटता, तो बड़ा नुकसान हो सकता था। बताया गया कि बुद्ध विहार डिपो की यह बस हाथरस रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी थी। इसी दौरान बस अचानक सड़क की ओर बढ़ने लगी और सीधे एक मकान में जा घुसी। सड़क किनारे खड़ी बाइक उसके नीचे दब गई। गनीमत यह रही कि मौके पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो
हाथरस। मंगलवार को हाथरस में एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब रोडवेज की एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी एक दुकान में जा घुसी। दुकान के पास खड़ी एक बाइक बस के नीचे दब गई, हालांकि बाइक सवार व्यक्ति ने समय रहते भागकर अपनी जान बचा ली। घटना
के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आगरा–अलीगढ़ रोड पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया, जिससे जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और रोडवेज विभाग के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए। क्रेन की सहायता से बस को हटवाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारु कराया
गया। स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने बताया कि इस स्थान पर पहले भी हादसे हो चुके हैं और आज यदि मकान में कोई मौजूद होता या बाइक सवार समय पर न हटता, तो बड़ा नुकसान हो सकता था। बताया गया कि बुद्ध विहार डिपो की यह बस हाथरस रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी
थी। इसी दौरान बस अचानक सड़क की ओर बढ़ने लगी और सीधे एक मकान में जा घुसी। सड़क किनारे खड़ी बाइक उसके नीचे दब गई। गनीमत यह रही कि मौके पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो
- हाथरस व्यूरो रिपोर्ट विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक का हुआ हाथरस आगमन1
- कर सवार परिवार से हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट कर दी 8 10 बदमाश थे चार कुंडल चार अंगूठी सोने की छीन ली दो चैन और नगदी छीन कर फरार हो गए बदमाशों ने कर सवार परिवार से चाकू की धार पर महिलाओं के साथ लूटपाट कर दी जहांगीराबाद मोहल्ले कायस्थ वाड़ा से ससुराल दिल्ली जा रहे थे परिवार के मुताबिक लूट की वारदात 27 दिसंबर की रात 8 से 9:00 की है जिनकी शिकायत आज की गई है जांच की शिकायत के के आधार पर जुटी पुलिस जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के 11 मिल बीच हुई वारदात1
- *थाना जैत पुलिस टीम द्वारा एक शातिर गौ तश्कर एवं 25000/-रूपये के इनामिया अभियुक्त साहून उपरोक्त को पुलिस मुठभेड में किया गिरफ्तार करने ,कब्जे से एक चोरी की मोटर साइकिल, अवैध असलाह एवं कारतूस बरामद होने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा द्वारा दी गई बाइट*1
- #वीडियो में पैर पड़कर माफी मांग रहा शख्स बिजली विभाग का जेई विश्वनाथ प्रताप सिंह है। विश्वनाथ के खिलाफ रिटायर्ड फौजी ने तांबे के तार चोरी कर बेचने की शिकायत की थी। शिकायत पर विभाग ने कार्रवाई की तो जेई सहाब रिटायर फौजी के पैर पड़कर अब माफी मांगने उनके घर पहुंच गए। माफी मांगने का वीडियो CCTV में कैद हो गया। जेई सहाब मेरठ के शारदा रोड़ स्थित बिजली घर पर तैनात थे।1
- story1
- औरैया: नगर पालिका इंटर कॉलेज औरैया में 29/12/2025 रात्रि में पंप ऑपरेटर की हुई हत्या के मामले में मृतक किशन गुप्ता के परिजनों का वीडियो आया सामने जो सोशल मीडिया पर हो रहा है मृतक किशन गुप्ता एवं उनके पारिवारिक जनों को न्याय मिलना चाहिए #update #UttarPradesh #yogi #BreakingNews #UPpolice #NarendraMod1
- हाथरस के गांव नगला जहरू में कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंद महिलाओं को बांटे कंबल हाथरस में भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए आज ग्राम नगला जहरू स्थित प्रज्ञा शील महाथेरा बुद्ध विहार पर समाजसेवी राहुल प्रकाश द्वारा राहत कार्य किया गया, जिसके अंतर्गत गांव की गरीब, असहाय और विधवा महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। क्षेत्रीय लेखपाल जनरल सिंह की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी राहुल प्रकाश ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल भेंट किए, जिसकी ग्रामीणों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की है।4
- *सैयां ब्लॉक की पचमोरी पंचायत के प्रधान से खास बातचीत*1
- मेरठ, उत्तर प्रदेश महिला दरोगा के बिगड़े बोल "मुंह में मूत दूंगी" ट्रैफिक जाम में गाड़ी फंसने से मैडम का पारा हाई हो गया और सारी मान मर्यादा भूल बैठी। मामला मेरठ का है जहां एक महिला दरोगा जी की कार जाम में फंस गई।मैडम का पारा इतना हाई हो गया कि दूसरे कार वाले पर जमकर बरस पड़ी और महिला होने की मर्यादा को तार तार कर बैठी। मेरठ निवासी महिला दरोगा रत्ना जनपद अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा पर तैनात है एवं अपने अधिकारियों को मुजफ्फरनगर काम होने का बहाना कर अपने गृह नगर में घूम रही थी। फिलहाल मामला संज्ञान में आने पर ssp द्वारा सस्पेंड कर दी गई है एवं जांच CO को सौंप दी गई है।1