Shuru
Apke Nagar Ki App…
राजू काँकोरिया खण्डार
More news from Rajasthan and nearby areas
- कांग्रेस की नाजरीन शाह ने हिंडौन सदर थाने में भाजपा की जिला अध्यक्ष और जिला सीएलजी संयोजक का किया स्वागत इस दौरान सभी सदस्य मौजूद रहें2
- Tonk road Rampura bujurg per gaddhe gaddhe Ho rakhe hain kripya karke jaldi Sahi karvane ka kasht Karen1
- सर मथुरा बस स्टैंड बस स्टैंड मोड पर1
- एनटीपीसी समूह की विधुत उत्पादन क्षमता रही 87 हजार मेगावाट बारां जिले के अंता एनटीपीसी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महाप्रबंधक अनिल बवेजा ने कहा कि एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित विद्युत उत्पादन क्षमता मध्य जनवरी तक 87 हजार मेगावाट से अधिक रही हे वही देश में जलने वाले 4 बल्बों मे से एक बल्ब एनटीपीसी का जलता हे । महाप्रबंधक ने कहा कि यह वर्ष उत्पादन एवं आंकड़ों का ही नहीं बल्कि सुरक्षा,अनुशासन,टीम भावना सहित सतत विकास का रहा हे वही अंता एनटीपीसी विगत 39 वर्षों से राष्ट्र सेवा में समर्पित रह कर सतत विद्युत उत्पादन कर रहा हे साथ ही एनटीपीसी द्वारा सुरक्षा,पर्यावरण सहित सीएसआर एवं उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की हे तथा 2 बार प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार सहित अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हे । इस मौके पर एनटीपीसी अपर महाप्रबंधक( मानव संसाधन) दिलेर सिंह कुहाड़, अपर महाप्रबंधक (प्रचालन) अनिवार्न खानरा,वरिष्ठ प्रबंधक श्री मति मंजुला पिल्लै सहित कई अधिकारी मौजूद थे ।3
- यमुना जी म कालिया नाग आये 👏1
- उपाध्याय फार्म हाउस पर गायत्री परिवार लालसोट द्वारा, पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन गायत्री परिवार लालसोट एवं गायत्री शक्तिपीठ दौसा द्वारा पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। नगर के उपाध्याय फार्म हाउस कोथून रोड लालसोट पर वैदिक विधि विधान से पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ मैं नगर के गायत्री परिजनों ने आहुतियां दी कार्यक्रम में गायत्री शक्तिपीठ दौसा से पधारे रमेश चंद्र लाटा ने गायत्री परिवार से गुरु दीक्षा लेने वाले साधकों को गायत्री मंत्र व गुरुदेव के जीवन दर्शन की जानकारियां प्रदान की रूपनारायण मामोदिया रमेश चंद्र शर्मा रामनारायण शर्मा गिरधर शर्मा ने गायत्री प्रज्ञा गीत गाकर यज्ञ की महिमा का वर्णन किया महायज्ञ में लालसोट गायत्री परिवार से सुभाष शर्मा जगदीश पार्टीवाला विकास माठा विनीत उपाध्याय मनीष बढ़ाया गिर्राज अग्रवाल मुकेश मिश्रा उमेश गॉड विष्णु अग्रवाल श्याम सुंदर शर्मा हंसराज गोयल मुकेश जैन रामबाबू शर्मा एडवोकेट रिंकू जैन श्याम बिहारी मंगल राम कल्याण उपाध्याय दिनेश अग्रवाल रमेश चंद्र सैनी प्रेमचंद जैन अग्रवाल बनवारी व्यास गायत्री जैन सीमा गौतम सरोज मिश्रा शिखा उपाध्याय सहित अनेक गायत्री परिजन उपस्थित रहे महायज्ञ में गायत्री परिजनों ने लोक कल्याण आत्म परिष्कार के लिए आहुतियां प्रदान की कार्यक्रम में 51 कुंडिय राष्ट्र शक्ति संवर्धन महायज्ञ आयोजन समिति द्वारा गायत्री शक्तिपीठ दौसा से पधारे गायत्री परिजनों का शॉल उड़ाकर माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया ।4
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- गणतंत्र दिवस और आगामी त्यौहारों को लेकर सदर थाने में CLG सदस्यों के साथ थाना अधिकारी ने ली बैठक कहा आपसी भाईचारे से मनाएं गणतंत्र पर्व हिंडौन सदर थाना परिसर में गणतंत्र दिवस और आगामी त्यौहारों मेलों को मद्देनजर नजर रखते हुए थाना अधिकारी पुरुषोत्तम लाल की अध्यक्षता में CLG सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।रविवार दोपहर 12:00 बजे आयोजित बैठक में थाना अधिकारी पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व मनाए।बैठक सीएल सदस्य भगवान तिवाडी ने आवारा सांड और आवारा बंदरों को पकडवाने का सुझाव दिया।पूर्व उपसभापति नफीस अहमद और कलमुद्दीन खान राजेश तिवाडी ने सोशल मीडिया पर निगरानी रखने और वाहनों में तेज आवाज से लाउड स्पीकर बजाने वाले और मोटरसाइकिल से तेज आवाज में पटाखे फोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी।थानाधकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था कायम रहे इसके लिए सीएलजी सदस्य असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखे।उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस थाना मे दे, पुलिस आपकी हर संभव सहायता करेगी।उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देकर बताया कि ऑनलाइन माध्यम से ट्रांजैक्शन करते समय सावधानी बरते, किसी भी अनजान लिंक को ओपन ना करें आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।इससे पहले थाना अधिकारी का साफा माला पहना कर सीएलजी मेंबरों ने स्वागत किया।बैठक में पूर्व उपसभापति नफीस अहमद कलमुद्दीन खांन, जिला CLG सदस्य लज्जा रानी अग्रवाल नाजरीन शाह, नरेश सिंह गुर्जर, भगवान तिवारी, राजेश तिवारी, छुट्टनलाल मीना कटकड, शिवसिंह मीना, प्रेमसिंह गुर्जर अलीपुरा, मोहन सिनेमा, रामगोपाल गुप्ता, शकील अहमद, मुनेश सहित कई सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।3
- Tonk road rampura bujurg chaksu Jaipur Rajasthan1