आर. चंद्रा ब्यूरो चीफ *श्रावण मास के अंतिम सोमवार को भोले बाबा को अंतरध्यान करते हुए मोहल्ला बनारसीदास में हुआ पौधारोपण ० पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी पड़ोसियों को सौंपी गई* समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति, औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य-5100 पौधों के पौधारोपण हेतु निरंतर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत श्रावण मास के अंतिम सोमवार को आज दिनांक 4 अगस्त- 2025 दिन सोमवार को प्रातः 7 बजे समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू ) के नेतृत्व में व समिति के सक्रिय सदस्य व कार्यक्रम संयोजक संतोष कुशवाहा की देखरेख में मोहल्ला बनारसी दास मार्ग पर भगवान भोलेनाथ को अंतरध्यान करते हुए शमी, हरसिंगार, नागचंपा, बालम खीरा, बेलपत्र व मधु कामिनी आदि के पौधों की सुरक्षा में ट्री गार्ड के साथ पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पौधारोपण अभियान के साथ लोगों के मनपसंद के पौधों का निःशुल्क वितरण भी किया जा रहा है, 5100 पौधों का लक्ष्य पूरा होने तक अभियान जारी रहेगा। *"समिति के संस्थापक ने शिव महिमा का गुणगान करते हुए बताया कि हिंदू धर्म में पुराणों के अनुसार शिवजी जहां-जहां स्वयं प्रकट हुए उन 12 स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप में पूजा जाता है, यह संख्या में 12 हैं, सौराष्ट्र प्रदेश (काठियावाड़) में श्री सोमनाथ, श्री शैल पर श्री मल्लिकार्जुन उज्जैनी (उज्जैन) में श्री महाकाल, कारेश्वर अथवा अमलेश्वर, परली में बैद्यनाथ, डाकिनी नामक स्थल में श्री भीमशंकर, सेतुबंध पर श्री रामेश्वर, दारूकावन में श्री नागेश्वर, वाराणसी काशी में श्री विश्वनाथ, गौतमी गोदावरी के तट पर श्री त्र्यंबकेश्वर, हिमालय पर केदारखंड में श्री केदारनाथ, और शिवालय में श्रीधुश्मेश्वर। हिंदुओं में मान्यता है कि जो मनुष्य प्रतिदिन प्रातः व सायं काल के समय इन 12 ज्योतिर्लिंगों के नाम लेकर स्मरण करता है, उसके साथ जन्मों का किया हुआ पाप इन लिंगों के स्मरण नाम मात्र से समाप्त हो जाता हैं। पुराणों के अनुसार शिवजी की आराधना से भगवान शंकर अतिप्रसन्न होते हैं, 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करने वाला प्राणी सबसे सौभाग्यशाली माना जाता हैं, शिव पुराण कथा में 12 ज्योतिर्लिंगों के वर्णन की महिमा बताई गई हैं, सिर्फ किस्मत वाले लोग ही देश भर में स्थित इन ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर पाते हैं।" 🔱हर 🚩 हर🔱 महादेव* पौधारोपण अभियान में प्रमुख रूप से अमरपाल सिंह पाल, हिमांशु दुबे, राजकुमार पाल, सभासद विनोद यादव (कल्लू), राकेश बाबू पाल, अनिल अवस्थी, प्रकाश पाल, पूर्व सभासद पंकज मिश्रा, आदित्य लक्ष्यकार, समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू), समाजसेवी एलएन गुप्ता, अनूप बिश्नोई, सतीश पोरवाल, संतोष कुशवाहा (बुकसेलर) व आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट आदि पर्यावरण के सजग प्रहरी मौजूद रहे।
आर. चंद्रा ब्यूरो चीफ *श्रावण मास के अंतिम सोमवार को भोले बाबा को अंतरध्यान करते हुए मोहल्ला बनारसीदास में हुआ पौधारोपण ० पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी पड़ोसियों को सौंपी गई*
समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति, औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य-5100 पौधों के पौधारोपण हेतु निरंतर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत श्रावण मास के अंतिम सोमवार को आज दिनांक 4 अगस्त- 2025 दिन सोमवार को प्रातः 7 बजे समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू ) के नेतृत्व में व समिति के सक्रिय सदस्य व कार्यक्रम संयोजक संतोष कुशवाहा की देखरेख में मोहल्ला बनारसी दास मार्ग पर भगवान भोलेनाथ को अंतरध्यान करते हुए शमी, हरसिंगार, नागचंपा, बालम खीरा, बेलपत्र व मधु कामिनी आदि के पौधों
की सुरक्षा में ट्री गार्ड के साथ पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पौधारोपण अभियान के साथ लोगों के मनपसंद के पौधों का निःशुल्क वितरण भी किया जा रहा है, 5100 पौधों का लक्ष्य पूरा होने तक अभियान जारी रहेगा। *"समिति के संस्थापक ने शिव महिमा का गुणगान करते हुए बताया कि हिंदू धर्म में पुराणों के अनुसार शिवजी जहां-जहां स्वयं प्रकट हुए उन 12 स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप में पूजा जाता है, यह संख्या में 12 हैं, सौराष्ट्र प्रदेश (काठियावाड़) में श्री सोमनाथ, श्री शैल पर श्री मल्लिकार्जुन उज्जैनी (उज्जैन) में श्री महाकाल, कारेश्वर अथवा अमलेश्वर, परली में बैद्यनाथ, डाकिनी नामक स्थल में श्री भीमशंकर, सेतुबंध पर श्री रामेश्वर, दारूकावन में श्री नागेश्वर, वाराणसी काशी में श्री विश्वनाथ, गौतमी गोदावरी के तट पर श्री त्र्यंबकेश्वर, हिमालय पर केदारखंड में श्री केदारनाथ, और शिवालय में श्रीधुश्मेश्वर। हिंदुओं में मान्यता है कि जो मनुष्य प्रतिदिन प्रातः व सायं काल के समय इन 12 ज्योतिर्लिंगों के नाम लेकर स्मरण करता है, उसके साथ जन्मों का किया हुआ पाप
इन लिंगों के स्मरण नाम मात्र से समाप्त हो जाता हैं। पुराणों के अनुसार शिवजी की आराधना से भगवान शंकर अतिप्रसन्न होते हैं, 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करने वाला प्राणी सबसे सौभाग्यशाली माना जाता हैं, शिव पुराण कथा में 12 ज्योतिर्लिंगों के वर्णन की महिमा बताई गई हैं, सिर्फ किस्मत वाले लोग ही देश भर में स्थित इन ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर पाते हैं।" 🔱हर 🚩 हर🔱 महादेव* पौधारोपण अभियान में प्रमुख रूप से अमरपाल सिंह पाल, हिमांशु दुबे, राजकुमार पाल, सभासद विनोद यादव (कल्लू), राकेश बाबू पाल, अनिल अवस्थी, प्रकाश पाल, पूर्व सभासद पंकज मिश्रा, आदित्य लक्ष्यकार, समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू), समाजसेवी एलएन गुप्ता, अनूप बिश्नोई, सतीश पोरवाल, संतोष कुशवाहा (बुकसेलर) व आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट आदि पर्यावरण के सजग प्रहरी मौजूद रहे।
- ग्रामीण शिक्षा उत्थान एवं मानव सेवा समिति मंगलपुर के द्वारा पिछले 22 वर्षों से गरीब, बेसहारा , लाचार ,लोगों को सर्दी से बचाने के लिए शिक्षकों के द्वारा आओ हमसब मिलकर करें मदद मुहिम चलाई जा रही है ,उसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज संदलपुर औऱ झींझक ब्लॉक के सुरासी ,बरी ,नवाबपुर ,मनकापुर ,कुदौली ,मड़ौली ,सबलपुर ,घुष्ठी गढ़िया ,डिलवल ,जगदीशपुर , भावसिंह का पुरवा ,चक्केपुरवा , भन्देमऊ,मंगलपुर ,जौरवा ,लौवा, शाहपुर ,लाड़पुर ,भूठा ,सतौरा , कटरा आदि 21 गांवों के 187 जरूरतमंदों का चयन करके उनको निशुल्क कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया ।1
- जालौन: रात के अंधेरे में चल रहे अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा जालौन जिले में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए खनन माफियाओं की कमर तोड़ दी। उरई कोतवाली क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया चौकी अंतर्गत पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने देर रात अचानक छापेमारी कर अवैध खनन का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान मौके से एक जेसीबी मशीन और छह ट्रैक्टरों को जब्त किया गया, जिससे इलाके में खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। प्रशासन को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि इस क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। जांच में सामने आया कि अटल नामक व्यक्ति सरकारी कार्य का हवाला देकर रात के समय खुलेआम खनन करा रहा था, जिससे न केवल राजस्व को नुकसान हो रहा था बल्कि प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। अचानक हुई इस कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि अवैध खनन करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।1
- इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी पंडाल में प्रेस क्लब इटावा के तत्वावधान में पत्रकार सम्मेलन व सम्मान समारोह का कार्यक्रम मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायिका श्री मती सरिता भदौरिया व विशिष्ट अतिथि एस एस पी इटावा श्री ब्रृजेश कुमार श्रीवास्तव का प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश शाक्य, महामंत्री श्री विशुन यादव, वरिष्ठ पत्रकार गौरव डूडेजा बीरेश मिश्रा, संजय सक्सेना, सन्तोष पाठक ने मंच पर आकर शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर तथा जनपद के वरिष्ठ पत्रकार व जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारियों व शिक्षा विदो का सम्मान किया गया। सम्मान करने वालों प्रमुख भूमिका में वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप शर्मा दोस्त, बृजेश शुक्ला, रमेश यादव, अखिल सक्सेना, नीलकमल, मनोज दीक्षित, सुघर सिंह यादव, कुश चतुर्वेदी, रजत सिंह, अमित तिवारी, निहाल, उवेश चौधरी, प्रेरणा जुबैरी, रज्जन सिंह, बबलू यादव, महेश कुशवाहा, वी वी सिंह, प्रेम सिंह व रवि कुमार, राजीव शर्मा ने सम्मान किया। इस कार्यक्रम का संचालन विशुन यादव ने किया। रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा1
- इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी पंडाल में प्रेस क्लब इटावा के तत्वावधान में पत्रकार सम्मेलन व सम्मान समारोह का कार्यक्रम मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायिका श्री मती सरिता भदौरिया व विशिष्ट अतिथि एस एस पी इटावा श्री ब्रृजेश कुमार श्रीवास्तव का प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश शाक्य, महामंत्री श्री विशुन यादव, वरिष्ठ पत्रकार गौरव डूडेजा बीरेश मिश्रा, संजय सक्सेना, सन्तोष पाठक ने मंच पर आकर शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर तथा जनपद के वरिष्ठ पत्रकार व जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारियों व शिक्षा विदो का सम्मान किया गया। सम्मान करने वालों प्रमुख भूमिका में वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप शर्मा दोस्त, बृजेश शुक्ला, रमेश यादव, अखिल सक्सेना, नीलकमल, मनोज दीक्षित, सुघर सिंह यादव, कुश चतुर्वेदी, रजत सिंह, अमित तिवारी, निहाल, उवेश चौधरी, प्रेरणा जुबैरी, रज्जन सिंह, बबलू यादव, महेश कुशवाहा, वी वी सिंह, प्रेम सिंह व रवि कुमार, राजीव शर्मा ने सम्मान किया। इस कार्यक्रम का संचालन विशुन यादव ने किया। रमेश यादव पत्रकार नव भारत टाइम्स इटावा1
- इटावा महोत्सव1
- फूप थाना पुलिस ने सोशल मीडिया स्ट्राग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लड़की को परेशान करने वाले युवक को तकनीकी सहायता से पकड़ा भेजा जेल*1
- उरई में चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे कार सवार जालौन जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अजनारी रोड स्थित डीवी कॉलेज के सामने शनिवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। देखते ही देखते कार से तेज लपटें उठने लगीं, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। घटना के समय कार में सवार लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचा ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार अजनारी रोड की ओर जा रही थी, तभी अचानक इंजन से धुआं निकलता दिखाई दिया। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही चालक ने कार को सड़क के बीचों-बीच रोक दिया और सभी सवार तुरंत बाहर निकल आए। कार से उठती तेज लपटों और धमाके जैसी आवाजों से राहगीर व आसपास के दुकानदार घबरा गए और मौके से दूर हट गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को भी अवगत कराया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।1
- किसी की जान बचना सबसे बड़ा धर्म है1
- घाटमपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आए दो बाइक सवार#परिजनों में मच गई चीख पुकार1