सैनिक कल्याण बोर्ड शेरगढ़ की ओर से गौरव सैनिकों का शिविर आयोजित बालेसर। बालेसर क्षेत्र के बेलवा आई टी केंद्र में आयोजित पूर्व सैनिकों के सम्मलेन में कर्नल डॉ बलदेव सिंह मानव, सैनिक कल्याण अधिकारी शेरगढ़ ने भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं की समस्याए सुनी एवं उनका निस्तारण किया एवं सैनिक कल्याण की योजनाओं के बारे में अवगत करवाया, मानव ने कहा कि ओपी सिंदूर में शेरगढ़ के सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया एवं देश सेवा में शेरगढ़ हमेशा अव्वल रहता है,इस शिवर में पूर्व सैनिकों के पहचान पत्र, कैंटीन कार्ड, एथॉरिटी लेटर, कृषि कनेक्शन साइन, जन्मतिथि एवं नाम संशोधन, बच्चों के रिलेशन प्रमाण पत्र, अन्य पॉलिसी का कार्य किया गया।इस अवसर पर हाल में सेवानिवृत्त हुए कैप्टन उगम सिंह भाटी एवं कैप्टन शंभू सिंह का कर्नल बलदेव सिंह मानव द्वारा स्वागत किया गया। गौरव सैनिकों द्वारा केंद्रीय विद्यालय बालेसर में खोलने हेतु मांग की गई।कार्यक्रम में रिटायर्ड कैप्टन अमर सिंह, कैप्टन भीख सिंह, कैप्टन डुंगर सिंह, कैप्टन किशोर सिंह, वरिष्ठ गौरव सैनिक प्रभु सिंह, RM पूर्व सरपंच खेत सिंह, सूबेदार मेजर आंबू सिंह, सूबेदार मेजर भूर सिंह, सूबेदार क्लर्क भीख सिंह, गौरव सैनिक प्रेम सिंह, भंवर सिंह, बांक सिंह (बिजली विभाग), राम सिंह (कृषि विभाग) इत्यादि अन्य सैनिक उपस्थित थे। पूर्व सैनिक क्लर्क डुंगर सिंह सोल्जर बोर्ड शेरगढ़ की ओर से सभी कार्य किए गए, वही मंच संचालन सैनिक भोम सिंह इंदा द्वारा किया गया।इस शिवर में बेलवा , बेलवा राणाजी, सगत नगर, रावलगढ़, गोपालसर, बस्तवा, जियाबेरी, हड़मत नगर, नींबो का गांव, डेरिया इत्यादि गांवों के पूर्व सैनिक शामिल हुए!
सैनिक कल्याण बोर्ड शेरगढ़ की ओर से गौरव सैनिकों का शिविर आयोजित बालेसर। बालेसर क्षेत्र के बेलवा आई टी केंद्र में आयोजित पूर्व सैनिकों के सम्मलेन में कर्नल डॉ बलदेव सिंह मानव, सैनिक कल्याण अधिकारी शेरगढ़ ने भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं की समस्याए सुनी एवं उनका निस्तारण किया एवं सैनिक कल्याण की योजनाओं के बारे में अवगत करवाया, मानव ने कहा कि ओपी सिंदूर में शेरगढ़ के सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया एवं देश सेवा में शेरगढ़ हमेशा अव्वल रहता है,इस शिवर में पूर्व सैनिकों के पहचान पत्र, कैंटीन कार्ड, एथॉरिटी लेटर, कृषि कनेक्शन साइन, जन्मतिथि एवं नाम संशोधन, बच्चों के रिलेशन प्रमाण पत्र, अन्य पॉलिसी का कार्य किया गया।इस अवसर पर हाल में सेवानिवृत्त हुए कैप्टन उगम सिंह भाटी एवं कैप्टन शंभू सिंह का कर्नल बलदेव सिंह मानव द्वारा स्वागत किया गया। गौरव सैनिकों द्वारा केंद्रीय विद्यालय बालेसर में खोलने हेतु मांग की गई।कार्यक्रम में रिटायर्ड कैप्टन अमर सिंह, कैप्टन भीख सिंह, कैप्टन डुंगर सिंह, कैप्टन किशोर सिंह, वरिष्ठ गौरव सैनिक प्रभु सिंह, RM पूर्व सरपंच खेत सिंह, सूबेदार मेजर आंबू सिंह, सूबेदार मेजर भूर सिंह, सूबेदार क्लर्क भीख सिंह, गौरव सैनिक प्रेम सिंह, भंवर सिंह, बांक सिंह (बिजली विभाग), राम सिंह (कृषि विभाग) इत्यादि अन्य सैनिक उपस्थित थे। पूर्व सैनिक क्लर्क डुंगर सिंह सोल्जर बोर्ड शेरगढ़ की ओर से सभी कार्य किए गए, वही मंच संचालन सैनिक भोम सिंह इंदा द्वारा किया गया।इस शिवर में बेलवा , बेलवा राणाजी, सगत नगर, रावलगढ़, गोपालसर, बस्तवा, जियाबेरी, हड़मत नगर, नींबो का गांव, डेरिया इत्यादि गांवों के पूर्व सैनिक शामिल हुए!
- Jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, जम्मू-कश्मीर बोर्डर के अशरीफ हजरतबल दरगाह में अशोक चक्र बना हुआ था, इस्लामीयों ने पत्थर मार-मार कर तोड़ दिया ।1
- रियांबड़ी: 12 बजे रात को प्रशासन पहुंचा धरनास्थल, बजरी माफिया के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग पर मंथन शुरू!1
- *रिया बड़ी मिड- डे- मिल घोटाले में कांग्रेस सरकार के समय शिक्षा मंत्री रहे गोविंद सिंह डोटासरा की बड़ी भूमिका- नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल*1
- जोधपुर में सिटी बसें आवर लोड चल रही है और पुलिस खड़े देखती है और चलान तक नहीं काटती है युनिय है1
- छोटे से गांव लाडपुरा की बेटी शिवानी रावत ने फरीदाबाद में आयोजित नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। अजमेर जिले के छोटे से गांव लाडपुरा की बेटी शिवानी रावत ने फरीदाबाद (हरियाणा) में आयोजित नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। यह उपलब्धि गांव और जिले के लिए गर्व का विषय है।1
- Post by आईरा समाचार बीकानेर1
- hudera aathuna mi Kalu Ram ji ki khita mi ya pol kbhabi jan hani ho prashasan se anurodh hai ki jaldi se jaldi yah Pol lagaya jaaye yah Pol lagaye jaaye1
- jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, जोधपुर के जालोरी गेट चौराहे पर सिटी बस व टैक्सी में भिड़ंत 1000 रुपये देकर निपटाया मामला ।1