*900 किलो अवधिपार आटा कराया नष्ट, 100 किलो लाल मिर्च पाउडर किया सीज* *खाद्य सुरक्षा विभाग त्यौहारी सीज में सख्त, आटे का सैम्पल भेजा लैब में* *ब्यावर, केशवधारा न्यूज।* चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी योजना शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत खाद्य आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर के निर्देशानुसार विशेष अभियान जिला कलक्टर कमलराम मीणा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय गहलोत के नेतृत्व में गठित खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा शनिवार को देवमाली रोड़, मसूदा स्थित देवनारायण राजकीय आवासीय बालक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 18 आटे के कट्टे अवधिपार पाये गये। जो कि पचास-पचास किलो की पैकिंग में थे। जिनका कुल वजन 900 किलो था। जो कि 2 जुलाई का पैक किया हुआ था व एक्सपायरी 27 जुलाई की थी। उक्त आटे का मौके पर ही सैम्पल लिया गया। उक्त सैम्पल अजमेर स्थित लैब पर परीक्षण हेतु भिजवाया गया।जिसकी रिपोर्ट असंतुष्ट पाए जाने पर सख्य कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। पूरे 900 किलो आटे को मौके पर ही खड्डा खुदवाकर नष्ट करवा दिया गया। निरीक्षण केदौरान मैस का नियमानुसार एफएसएसआई का लाईसेंस नही पाया गया। नियमानुसार पाई गई कमियों को तुरन्त प्रभाव से पूर्ण करने के लिए शाला प्रधान को निर्देश दिये गये। निरीक्षण के इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा शनिवार को मोदी किराण स्टोर, रामगढ़ पर भी निरीक्षण किया गया। वहां पर घटिया किस्म की लाल मिर्च पाउडर पाया गया। इसमें लाल मिर्च पाउडर के सैम्पल लिय गये तथा लगभग 100 किलो लाल मिर्च पाउडर सीज किया गया। संस्थान में साफ-सफाई नहीं पाई गई। कार्यरत श्रमिकों के मेडिकल हैल्थ फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं पाये गये। उसके लिए व्यापारी को पांबद किया गया। उक्त समस्त सैम्पल अजमेर स्थित लैब पर परीक्षण हेतु भिजवाये गए। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकार नारायण सिंह आदि मौजूद रहे। नोट- *केशवधारा* के *कम्युनिटी ग्रुप* से जुडऩे के लिए *7737812366* पर *Hi* का मैसेज करें। *केशवधारा*
*900 किलो अवधिपार आटा कराया नष्ट, 100 किलो लाल मिर्च पाउडर किया सीज* *खाद्य सुरक्षा विभाग त्यौहारी सीज में सख्त, आटे का सैम्पल भेजा लैब में* *ब्यावर, केशवधारा न्यूज।* चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी योजना शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत खाद्य आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर के निर्देशानुसार विशेष अभियान जिला कलक्टर कमलराम मीणा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय गहलोत के नेतृत्व में गठित खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा शनिवार को देवमाली रोड़, मसूदा स्थित देवनारायण राजकीय आवासीय बालक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 18 आटे के कट्टे अवधिपार पाये गये। जो कि पचास-पचास किलो की पैकिंग में थे। जिनका कुल वजन 900 किलो था। जो कि 2 जुलाई का पैक किया हुआ था व एक्सपायरी 27 जुलाई की थी। उक्त आटे का मौके पर ही सैम्पल लिया गया। उक्त सैम्पल अजमेर स्थित लैब पर परीक्षण हेतु भिजवाया गया।जिसकी रिपोर्ट असंतुष्ट पाए जाने पर सख्य कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। पूरे 900 किलो आटे को मौके पर ही खड्डा खुदवाकर नष्ट करवा दिया गया। निरीक्षण केदौरान मैस का नियमानुसार एफएसएसआई का लाईसेंस नही पाया गया। नियमानुसार पाई गई कमियों को तुरन्त प्रभाव से पूर्ण करने के लिए शाला प्रधान को निर्देश दिये गये। निरीक्षण के इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा शनिवार को मोदी किराण स्टोर, रामगढ़ पर भी निरीक्षण किया गया। वहां पर घटिया किस्म की लाल मिर्च पाउडर पाया गया। इसमें लाल मिर्च पाउडर के सैम्पल लिय गये तथा लगभग 100 किलो लाल मिर्च पाउडर सीज किया गया। संस्थान में साफ-सफाई नहीं पाई गई। कार्यरत श्रमिकों के मेडिकल हैल्थ फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं पाये गये। उसके लिए व्यापारी को पांबद किया गया। उक्त समस्त सैम्पल अजमेर स्थित लैब पर परीक्षण हेतु भिजवाये गए। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकार नारायण सिंह आदि मौजूद रहे। नोट- *केशवधारा* के *कम्युनिटी ग्रुप* से जुडऩे के लिए *7737812366* पर *Hi* का मैसेज करें। *केशवधारा*
- Post by धनराज चौहान1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- लुणावा गांव में लाठी-सरियों से हमला, महिलाएं व युवक घायल बाली उपखंड के लुणावा गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठियों व सरियों से हमला कर दिया। घटना में महिलाएं सहित तीन युवक घायल हो गए। बताया गया कि हमलावरों ने घर में बैठे लोगों पर अचानक हमला किया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन घायलों को बाली जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। गंभीर चोटों को देखते हुए उपचार के बाद घायलों को रेफर किया गया। मामले की जानकारी मिलने पर बाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हमलावरों की पहचान व घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।3
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा1
- श्री लक्ष्मीपति ठाकुर जी महाराज आपकी जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि1
- Post by रमेश सिंह1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- लुणावा गांव में लाठी-सरियों से हमला, महिलाएं व युवक घायल बाली उपखंड के लुणावा गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठियों व सरियों से हमला कर दिया। घटना में महिलाएं सहित तीन युवक घायल हो गए। बताया गया कि हमलावरों ने घर में बैठे लोगों पर अचानक हमला किया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन घायलों को बाली जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। गंभीर चोटों को देखते हुए उपचार के बाद घायलों को रेफर किया गया। मामले की जानकारी मिलने पर बाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हमलावरों की पहचान व घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।3
- श्री लक्ष्मीपति ठाकुर जी महाराज गोविन्द सांवरिया सेठ जी आपकी जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि देवो हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय1