त्यौहारों की भीड़भाड़ को लेकर पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान । धनतेरस से होगा लागू। 1रेलवे स्टेशन ज्वालापुर के अन्दर पार्किंग (टू व्हीलर फोर व्हीलर ) भगतसिंह चौक से सेक्टर-2 के मध्य सड़क के दोनों तरफ खाली पड़े स्थानों पर (टू व्हीलर, फोर व्हीलर) 2-सिंहद्वार-आर्यनगर चौक की तरफ से ज्वालापुर आने वाहनों हेतु पार्किंग स्थल- (a) रेलवे अण्डरपास से पहले रेलवे ट्रैक के पास खाली पड़े स्थान पर (टू कीलर फोर व्हीलर) 3-दुर्गा चौक की तरफ से ज्वालापुर आने पाहनों हेतु पार्किंग स्थल- (a) माईबारा होटल के पास खाली पड़े स्थान पर (टू व्हीलर, फोर व्हीलर) 4-बीएचईएल से रानीपुर मोड़ चौक की तरफ आने वाले वाहनों हेतु पार्किंग स्थल- (a) डॉ० चन्देला हॉस्पिटल के सामने खाली पड़े स्थान पर (टू व्हीलर, फोर व्हीलर) (b) भगतसिंह चौक से शिवमूर्ति चौक के मध्य सड़क के दोनों ओर खाली पड़े स्थान पर (टू व्हीलर, फोर व्हीलर) बैरियर प्यांईटस- (a) सेक्टर-2 बेरियर (b) ज्वालापुर इण्टर कॉलेज (c) दुर्गा चौक (d) भाईचारा होटल (e) रेलवे अण्डरपास कट के पास (f) श्रीराम चौक (g) घामण्डी चौक (h) गुप्ता कैमिकल (i) रामलीला ग्राउण्ड ज्वालापुर (1) मैदानियान ज्वालापुर व्रन-वे-रानीपुर मोड़ चौक पर यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ने पर बीएचईएल एवं सेक्टर-2 की तरफ से आने वाले वाहनों को भगतसिंह चौक से टिबड़ी से पुराना रानीपुर मोड़ होते हुए वन-वे चलाया जायेगा। नोट-1-श्रीराम चौक से कटहरा बाजार की तरफ सभी प्रकार के बाहन पूर्णत प्रतिबन्धित रहेंगे 2-यातायात के दबाव को देखते हुए उपरोक्त बैरियर प्वाईटों से फोर व्हीलर/टू व्हीलर को सेक्टर-2 से श्रीराम चौक तक पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जा सकता है। कोतवाली नगर हरिद्वार- नो-एन्ट्री-(a) प्रातः 08:00 बजे से 22:00 बजे तक सूखीनदी तिराहा से भीमगौड़ा बैरियर तक एवं पन्तद्वीप निकासी द्वार से भीमगौड़ा बैरियर तक तथा सभी प्रकार के कमर्शियल लोडिंग वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। (b) वेदनिकेतन आश्रम तिराहा से शमशान घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर आटो/बिक्रम/ई-रिक्शा हेतु पूर्णत प्रतिबन्धित रहेंगे। पार्किंग स्थल- दूधाधारी एवं करपात्री चौक से बढ़वाड़ी की तरफ आने वाले वाहनों हेतु पार्किंग स्थल (a) सूखीनदी पार्किंग स्थल (टू व्हीलर, फोर व्हीलर) 2-देवपुरा चौक ऋषिकुल की तरफ से पुराना रानीपुर मोड़ की तरफ आने वाहनों हेतु पार्किंग स्थल- (a) ऋषिकुल मैदान (टू व्हीलर, फोर व्हीलर) बैरियर प्याईट्स (a) सूखीनदी (b) मीमगौड़ा बैरियर (C) वेदनिकेतन आश्रम तिराहा (d) पन्तद्वीप निकासी द्वार वन-वे-दूधाधारी की तरफ से मीमगौड़ा की और आने वाले आटो/बिक्रम / ई-रिक्शा तथा चौपहिया वाहनों को सूखनदी तिराहा से बांये करपात्री चौक होते हुए हाईवे मार्ग से भेजा जायेगा। थाना कनखल - नो-एन्ट्री-प्रातः 08:00 बजे से 22:00 बजे तक सिंहद्वार से चौकी जगजीतपुर तक सभी प्रकार के कमर्शियल लोडिंग वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। पार्किंग स्थल-कृष्णानगर पुलिया से प्रेमनगर चौक की तरफ जाने वाले नहर पटरी मार्ग के किनारे खाले पढे स्थान पर वाहनों को पार्क किया जायेगा। बैरियर प्वाईट्स- (a) सिहद्वार (b) देशरक्षक तिराहा (C) चौकी जगजीतपुर वन-वे-सिंहद्वार से देशरक्षक के मध्य यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर शंकर आश्रम एवं ज्वालापुर की तरफ से आने वाला यातायात प्रेमनगर बौक से जहान्वीडेल से रामदेव पुलिया होते हुए भेजा जायेगा। नोट-रामदेव पुलिया, देशरक्षक तिराहा, कृष्णानगर पुलिया एवं सिंहद्वार की तरफ यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर लक्सर की तरफ से हरिद्वार आने वाले यातायात को जियापोता से सराय होते हुए डायवर्ट किया जायेगा। कोतवाली रानीपुर - नो-एन्ट्री-प्रातः 0800 बजे से 22:00 बजे तक चिन्मय चौक से शिवालिकनगर चौक से बसपा तिराहा से सलेमपुर चौक तक सभी प्रकार के भारी एवं छोटे कमर्शियल लोडिंग वाहन पूर्णत प्रतिबन्धित रहेंगे। पार्किंग स्थल-1 रोशनाबाद / बीएचईएल से शिवालिकनगर की तरफ आने वाले वाहनों हेतु पार्किंग स्थल- (a) चिन्मय डिग्री कॉलेज के सामने खले पड़े स्थान पर (b) शिवालिकनगर चौक के निकट CISF गेट के सामने खाली पड़े स्थान पर बैरियर प्वाईंटस-(a) शिवालिकनगर चौक (b) बसपा तिराहा दिशा-निर्देश एवं अपील- 1-आमजन से अपील है कि बाजार में अपने वाहनों को निर्धारित / चिन्हीत फ्री पार्किंग स्थलो पर खड़ा करें। 2-आमजन से अपील है कि फैस्टीवल सीजन में ज्यादा से ज्यादा टू व्हीलर का प्रयोग करें। 3-नो-पार्किंग में खड़े वाहनों का पुलिस द्वारा लगातार टोईंग की कार्यवाही की जा रही है। 4-नो-एन्ट्री का शक्ति से पालन कराया जायेगा। 5-आमजन से अपील है कि फैस्टीवल सीजन के मद्देनजर पुलिस द्वारा लागू किये गये वन-वे का पालन करें। 6-व्यापारी भाईयो से अनुरोध है कि जो आमजन अपना वाहन लेकर दुकान के आगे खड़ा करते हैं उनको निर्धारित / चिन्हीत
त्यौहारों की भीड़भाड़ को लेकर पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान । धनतेरस से होगा लागू। 1रेलवे स्टेशन ज्वालापुर के अन्दर पार्किंग (टू व्हीलर फोर व्हीलर ) भगतसिंह चौक से सेक्टर-2 के मध्य सड़क के दोनों तरफ खाली पड़े स्थानों पर (टू व्हीलर, फोर व्हीलर) 2-सिंहद्वार-आर्यनगर चौक की तरफ से ज्वालापुर आने वाहनों हेतु पार्किंग स्थल- (a) रेलवे अण्डरपास से पहले रेलवे ट्रैक के पास खाली पड़े स्थान पर (टू कीलर फोर व्हीलर) 3-दुर्गा चौक की तरफ से ज्वालापुर आने पाहनों हेतु पार्किंग स्थल- (a) माईबारा होटल के पास खाली पड़े स्थान पर (टू व्हीलर, फोर व्हीलर) 4-बीएचईएल से रानीपुर मोड़ चौक की तरफ आने वाले वाहनों हेतु पार्किंग स्थल- (a) डॉ० चन्देला हॉस्पिटल के सामने खाली पड़े स्थान पर (टू व्हीलर, फोर व्हीलर) (b) भगतसिंह चौक से शिवमूर्ति चौक के मध्य सड़क के दोनों ओर खाली पड़े स्थान पर (टू व्हीलर, फोर व्हीलर) बैरियर प्यांईटस- (a) सेक्टर-2 बेरियर (b) ज्वालापुर इण्टर कॉलेज (c) दुर्गा चौक (d) भाईचारा होटल (e) रेलवे अण्डरपास कट के पास (f) श्रीराम चौक (g) घामण्डी चौक (h) गुप्ता कैमिकल (i) रामलीला ग्राउण्ड ज्वालापुर (1) मैदानियान ज्वालापुर व्रन-वे-रानीपुर मोड़ चौक पर यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ने पर बीएचईएल एवं सेक्टर-2 की तरफ से आने वाले वाहनों को भगतसिंह चौक से टिबड़ी से पुराना रानीपुर मोड़ होते हुए वन-वे चलाया जायेगा। नोट-1-श्रीराम चौक से कटहरा बाजार की तरफ सभी प्रकार के बाहन पूर्णत प्रतिबन्धित रहेंगे 2-यातायात के दबाव को देखते हुए उपरोक्त बैरियर प्वाईटों से फोर व्हीलर/टू व्हीलर को सेक्टर-2 से श्रीराम चौक तक पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जा सकता है। कोतवाली नगर हरिद्वार- नो-एन्ट्री-(a) प्रातः 08:00 बजे से 22:00 बजे तक सूखीनदी तिराहा से भीमगौड़ा बैरियर तक एवं पन्तद्वीप निकासी द्वार से भीमगौड़ा बैरियर तक तथा सभी प्रकार के कमर्शियल लोडिंग वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। (b) वेदनिकेतन आश्रम तिराहा से शमशान घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर आटो/बिक्रम/ई-रिक्शा हेतु पूर्णत प्रतिबन्धित रहेंगे। पार्किंग स्थल- दूधाधारी एवं करपात्री चौक से बढ़वाड़ी की तरफ आने वाले वाहनों हेतु पार्किंग स्थल (a) सूखीनदी पार्किंग स्थल (टू व्हीलर, फोर व्हीलर) 2-देवपुरा चौक ऋषिकुल की तरफ से पुराना रानीपुर मोड़ की तरफ आने वाहनों हेतु पार्किंग स्थल- (a) ऋषिकुल मैदान (टू व्हीलर, फोर व्हीलर) बैरियर प्याईट्स (a) सूखीनदी (b) मीमगौड़ा बैरियर (C) वेदनिकेतन आश्रम तिराहा (d) पन्तद्वीप निकासी द्वार वन-वे-दूधाधारी की तरफ से मीमगौड़ा की और आने वाले आटो/बिक्रम / ई-रिक्शा तथा चौपहिया वाहनों को सूखनदी तिराहा से बांये करपात्री चौक होते हुए हाईवे मार्ग से भेजा जायेगा। थाना कनखल - नो-एन्ट्री-प्रातः 08:00 बजे से 22:00 बजे तक सिंहद्वार से चौकी जगजीतपुर तक सभी प्रकार के कमर्शियल लोडिंग वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। पार्किंग स्थल-कृष्णानगर पुलिया से प्रेमनगर चौक की तरफ जाने वाले नहर पटरी मार्ग के किनारे खाले पढे स्थान पर वाहनों को पार्क किया जायेगा। बैरियर प्वाईट्स- (a) सिहद्वार (b) देशरक्षक तिराहा (C) चौकी जगजीतपुर वन-वे-सिंहद्वार से देशरक्षक के मध्य यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर शंकर आश्रम एवं ज्वालापुर की तरफ से आने वाला यातायात प्रेमनगर बौक से जहान्वीडेल से रामदेव पुलिया होते हुए भेजा जायेगा। नोट-रामदेव पुलिया, देशरक्षक तिराहा, कृष्णानगर पुलिया एवं सिंहद्वार की तरफ यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर लक्सर की तरफ से हरिद्वार आने वाले यातायात को जियापोता से सराय होते हुए डायवर्ट किया जायेगा। कोतवाली रानीपुर - नो-एन्ट्री-प्रातः 0800 बजे से 22:00 बजे तक चिन्मय चौक से शिवालिकनगर चौक से बसपा तिराहा से सलेमपुर चौक तक सभी प्रकार के भारी एवं छोटे कमर्शियल लोडिंग वाहन पूर्णत प्रतिबन्धित रहेंगे। पार्किंग स्थल-1 रोशनाबाद / बीएचईएल से शिवालिकनगर की तरफ आने वाले वाहनों हेतु पार्किंग स्थल- (a) चिन्मय डिग्री कॉलेज के सामने खले पड़े स्थान पर (b) शिवालिकनगर चौक के निकट CISF गेट के सामने खाली पड़े स्थान पर बैरियर प्वाईंटस-(a) शिवालिकनगर चौक (b) बसपा तिराहा दिशा-निर्देश एवं अपील- 1-आमजन से अपील है कि बाजार में अपने वाहनों को निर्धारित / चिन्हीत फ्री पार्किंग स्थलो पर खड़ा करें। 2-आमजन से अपील है कि फैस्टीवल सीजन में ज्यादा से ज्यादा टू व्हीलर का प्रयोग करें। 3-नो-पार्किंग में खड़े वाहनों का पुलिस द्वारा लगातार टोईंग की कार्यवाही की जा रही है। 4-नो-एन्ट्री का शक्ति से पालन कराया जायेगा। 5-आमजन से अपील है कि फैस्टीवल सीजन के मद्देनजर पुलिस द्वारा लागू किये गये वन-वे का पालन करें। 6-व्यापारी भाईयो से अनुरोध है कि जो आमजन अपना वाहन लेकर दुकान के आगे खड़ा करते हैं उनको निर्धारित / चिन्हीत
- हम हैं आजाद न्यूज़ चैनल के संपादक सूरज वर्मा का निधन* रुड़की से एक दुखद खबर आ रही है, हम हैं आजाद न्यूज़ चैनल के संपादक सूरज वर्मा का हृदय गति रुक जाने के कारण आकस्मिक निधन हो गया है। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। *शोक संदेश* प्रेस क्लब महानगर रुड़की परिसर और प्रेस क्लब मंगलौर प्रेस के सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने सूरज वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। इंडियन निर्भीक टाइम्स न्यूज़ की पूरी टीम की तरफ से हम सूरज वर्मा जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं। सूरज वर्मा के निधन पर हम उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं ¹। *ओम शांति ओम शांति*1
- ग्लोबल news एजेंसियों जैसे अलजजीरा और भी कई इंटरनेशनल न्यूज एजेंसियां प्रमुखता से इस #islamophobie के बारे में बात कर रही है। मोदी जी गल्फ में जाकर मुस्लिमों को गले लगाते हैं और देश में हो रहीं मुस्लिमों के खिलाफ़ नफ़रत पर मौन रहते हैं क्यूँ??1
- जय जवान, जय किसान किसान मजदूर महासंग्राम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोबीन अहमद जी आज नगर कार्यालय नजीबाबाद, जिला बिजनौर पहुँचे। उनके आगमन पर संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बिट्टन खाँ (नगर अध्यक्ष), डॉ. मजहर (जिला उपाध्यक्ष), डॉ. वसीम (जिला मीडिया प्रभारी), सलमान (युवा जिला सचिव), आदिल चौधरी सहित संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मोबीन अहमद जी को फूलों की मालाएँ पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात मोबीन अहमद जी ने भी सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को मालाएँ पहनाकर संगठन के प्रति उनकी निष्ठा, मेहनत और जिम्मेदारी को सराहनीय बताया। अपने संबोधन में मोबीन अहमद जी ने कहा कि किसान मजदूर महासंग्राम संगठन किसानों, मजदूरों और शोषित वर्गों की आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से कई कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियाँ भी सौंपीं और सभी से एकजुट होकर संगठन के हित में कार्य करने का आह्वान किया।1
- Jay Jawan Jay Kisan1
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- *उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड/राजस्थान/कर्नाटक/मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़/बिहार/गुजरात/हरियाणा और दिल्ली* *की अब तक की खबरें देखिए हमारे तेज इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल के इस मॉर्निंग बुलेटिन में,जुड़े रहे हमारे चैनल तेज इंडिया लाइव न्यूज़ के साथ* *अपने आसपास की ऐसी ही छोटी बड़ी खबरें पाने के लिए हमारे चैनल को अभी सब्सक्राइब करें, और अब आपका पसंदीदा चैनल आगया है:- sky tv channel no:-185, City den Plus channel no,:-779 or jio hot flex ch no-349 पर 24*7 लाइव और जल्द आ रहा है आके अपने टीवी पर फ्री डिश, जिओ टीवी,एमएक्स प्लेयर भी* *पूरे _देश में कहीं से भी अनुभवी युवक युवतियां हमारे चैनल से जुड़ने के लिए जल्द संपर्क_* *प्रधान संपादक/डायरेक्टर मोहित कुमार* *संपर्क सूत्र:-* *9557903552*1
- अजगर ने युवक को जकड़ा, निगलने की कोशिश, VIDEO:जबलपुर में पीड़ित चिल्लाया; ग्रामीणों ने अजगर को तलवार से काटकर बचाई जान जबलपुर1 वर्ष पहले जबलपुर में करीब 12 फीट लंबे अजगर ने एक युवक को जकड़ लिया। उसे निगलने की कोशिश की। युवक ने पूरी ताकत लगाकर अजगर की पकड़ से छूटने की कोशिश की। जब सफल नहीं हो सका तो जोर-जोर से चिल्लाया। इसके बाद ग्रामीणों ने अजगर को मारकर युवक को बचाया।1
- जय जवान, जय किसान किसान मजदूर महासंग्राम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोबीन अहमद जी आज नगर कार्यालय नजीबाबाद, जिला बिजनौर पहुँचे। उनके आगमन पर संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बिट्टन खाँ (नगर अध्यक्ष), डॉ. मजहर (जिला उपाध्यक्ष), डॉ. वसीम (जिला मीडिया प्रभारी), सलमान (युवा जिला सचिव), आदिल चौधरी सहित संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मोबीन अहमद जी को फूलों की मालाएँ पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात मोबीन अहमद जी ने भी सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को मालाएँ पहनाकर संगठन के प्रति उनकी निष्ठा, मेहनत और जिम्मेदारी को सराहनीय बताया। अपने संबोधन में मोबीन अहमद जी ने कहा कि किसान मजदूर महासंग्राम संगठन किसानों, मजदूरों और शोषित वर्गों की आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से कई कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियाँ भी सौंपीं और सभी से एकजुट होकर संगठन के हित में कार्य करने का आह्वान किया।1