हरदोई: कछौना में 'खाकी-खादी' के संरक्षण में खनन माफियाओं का तांडव; सर्द रातों में कोहरे की आड़ में खोदी जा रही धरती की कोख! हरदोई (कछौना)। जनपद के थाना कछौना क्षेत्र में इन दिनों खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का फायदा उठाकर रात के अंधेरे में अवैध मिट्टी खनन का काला कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। कछौना बस स्टॉप के पास का नजारा सिस्टम की लाचारी और माफियाओं की दबंगई को बयां करने के लिए काफी है। गठजोड़ का खेल: 'महीना' और 'हफ्ता' तय! सूत्रों की मानें तो इस अवैध खेल के पीछे खाकी, खादी, राजस्व और खनन विभाग का एक मजबूत 'गठबंधन' काम कर रहा है। चर्चा है कि शासन से लेकर प्रशासन के निचले स्तर तक महीने और हफ्ते बंधे हुए हैं, जिसकी वजह से डंपरों और ट्रैक्टर-ट्रालियों की गूंज जिम्मेदार अधिकारियों के कानों तक नहीं पहुँचती। यही कारण है कि कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। कोहरे की आड़ में 'पीली' लूट सर्द स्याह रातों में जब आम जनता घरों में दुबकी होती है, तब कछौना में जेसीबी मशीनों और डंपरों का जमावड़ा लग जाता है। अवैध खनन के कारण क्षेत्र की सड़कें भी खराब हो रही हैं और तेज रफ्तार डंपर किसी भी समय बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं। मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ रही धज्जियां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन कछौना का यह नजारा बताता है कि स्थानीय स्तर पर अधिकारी उनके आदेशों को ठेंगे पर रख रहे हैं। https://x.com/i/status/2013354269932691913
हरदोई: कछौना में 'खाकी-खादी' के संरक्षण में खनन माफियाओं का तांडव; सर्द रातों में कोहरे की आड़ में खोदी जा रही धरती की कोख! हरदोई (कछौना)। जनपद के थाना कछौना क्षेत्र में इन दिनों खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का फायदा उठाकर रात के अंधेरे में अवैध मिट्टी खनन का काला कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। कछौना बस स्टॉप के पास का नजारा सिस्टम की लाचारी और माफियाओं की दबंगई को बयां करने के लिए काफी है। गठजोड़ का खेल: 'महीना' और 'हफ्ता' तय! सूत्रों की मानें तो इस अवैध खेल के पीछे खाकी, खादी, राजस्व और खनन विभाग का एक मजबूत 'गठबंधन' काम कर रहा है। चर्चा है कि शासन से लेकर प्रशासन के निचले स्तर तक महीने और हफ्ते बंधे हुए हैं, जिसकी वजह से डंपरों और ट्रैक्टर-ट्रालियों की गूंज जिम्मेदार अधिकारियों के कानों तक नहीं पहुँचती। यही कारण है कि कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। कोहरे की आड़ में 'पीली' लूट सर्द स्याह रातों में जब आम जनता घरों में दुबकी होती है, तब कछौना में जेसीबी मशीनों और डंपरों का जमावड़ा लग जाता है। अवैध खनन के कारण क्षेत्र की सड़कें भी खराब हो रही हैं और तेज रफ्तार डंपर किसी भी समय बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं। मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ रही धज्जियां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन कछौना का यह नजारा बताता है कि स्थानीय स्तर पर अधिकारी उनके आदेशों को ठेंगे पर रख रहे हैं। https://x.com/i/status/2013354269932691913
- लखनऊ बीकेटी तहसील क्षेत्र महिगवां थाना क्षेत्र में सरकारी तालाब 3 दिन खोदा गया, जिसमें लगभग 70 डंपर मिट्टी निकाल कर बेच दी गई,वहीं इसमें क्षेत्रीय लेखपाल जो वहां पर तैनात है उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की, स्थानीय पुलिस ने भी ध्यान नहीं दिया, तीन दिनों तक रात भर कर डंपर से मिट्टी ढोते रहे,आखिर राजस्व को चुना क्यों लगाया जा रहा है , तहसीलदार शरद सिंह व एसडीएम इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं , बीकेटी क्षेत्र में धड़ल्ले से मिट्टी खनन दिन रात किया जा रहा है। पीयूष द्विवेदी1
- लखनऊ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली पहुंचीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर बयान दर्ज कराने थाने पहुंचीं नेहा राठौर 3 जनवरी की रात 9 बजे पति के साथ हजरतगंज कोतवाली पहुंची थीं नेहा रात होने के चलते कागज़ात और सुरक्षा कारणों से पुलिस ने लौटाया था 8 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से नेहा सिंह राठौर को गिरफ्तारी पर रोक पहलगाम आतंकी हमले के बाद कथित आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट का मामला हजरतगंज थाने में FIR दर्ज, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द प्रभावित करने का आरोप1
- भाजपा की कार्यशैली व रणनीति को लेकर आज व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल से किया खास बात1
- थाना अतरौली में खुले आम चल रही दबंगई कमलेश पुत्र कल्लू नि0 चंद्दी पुर जो 100% विकलांग के जमीन पर लगे पेड़ों को कटवा लिया गया पुलिस को सूचना देने पर भी कोई कारवाही नहीं हो रहीं है4
- लखनऊ: लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली पहुंचीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर बयान दर्ज कराने थाने पहुंचीं नेहा राठौर 3 जनवरी की रात 9 बजे पति के साथ हजरतगंज कोतवाली पहुंची थीं नेहा रात होने के चलते कागज़ात और सुरक्षा कारणों से पुलिस ने लौटाया था 8 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से नेहा सिंह राठौर को गिरफ्तारी पर रोक पहलगाम आतंकी हमले के बाद कथित आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट का मामला हजरतगंज थाने में FIR दर्ज, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द प्रभावित करने का आरोप1
- भारतीय किसान यूनियान भानू संगठन की बैठक भावानी खेडा गांव में पंचायत व सुरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में तहरी भोज का आयोजन मुख्य अतिथि लखनऊ जिला अध्यक्ष(भानू) व संरक्षक आर. डी रावत का जोरदार नारे के साथ भव्य स्वागत1
- मडवाना पंचायत के सैदापुर में विकास की उतरी बखियाः टूटी सड़कों पर बह रहा सरकारी शौचालय का गंदा पानी, गंदगी और जलभराव से ग्रामीण त्रस्त' लखनऊ। स्वच्छ भारत मिशन और ग्रामीण विकास के तमाम दावों को ग्राम पंचायत मडवाना के सैदापुर गाँव में पलीता लगाया जा रहा है। ग्राम प्रधान की घोर लापरवाही के कारण सैदापुर गाँव नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। गाँव का मुख्य मार्ग न केवल जर्जर है, बल्कि सरकारी शौचालय की फूटी टंकी और बजबजाती नालियों के कारण यह क्षेत्र बीमारियों का घर बनता जा रहा है। सड़क पर बह रहा है शौचालय का गंदा पानी ग्रामीणों के अनुसार, गाँव में बना सरकारी सामुदायिक शौचालय बदहाली का शिकार है। उसकी टंकी काफी समय से फूटी हुई है, जिसके चलते शौचालय का गंदा पानी सीधे मुख्य सड़क पर बह रहा है। इस जलभराव के कारण पहले से ही जर्जर सड़क की स्थिति और भी खराब हो गई है। आने-जाने वाले राहगीरों को इस गंदे पानी और कीचड़ के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बजबजाती नालियों ने बढ़ाई मुसीबत विकास के नाम पर गाँव में बनाई गई नालियां अब श्बजबजा रही हैं। सफाई कर्मचारी के न आने और नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण वे पूरी तरह चौक (जाम) हो चुकी हैं। नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर रास्तों पर जमा हो रहा है, जिससे उठने वाली दुर्गध ने ग्रामीणों का साँस लेना भी दूभर कर दिया है। प्रधान की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान को बार-बार समस्या से अवगत कराने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जर्जर मार्ग, जलभराव और गंदगी की समस्या से केवल सैदापुर ही नहीं, बल्कि आसपास के कई गाँवों का संपर्क भी प्रभावित हो रहा है ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान की इस उदासीनता का खामियाजा पूरे गाँव को भुगतना पड़ रहा है। अधिकारियों से जाँच की मांग इस बदहाली को देखते हुए ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी (ठक) और जिला पंचायत राज अधिकारी (क्च्त्त) से शिकायत की तैयारी की है। उनकी मांग है किरू तत्काल फूटी हुई टंकी की मरम्मत कराई जाए। बजबजाती नालियों की सफाई सुनिश्चित की जाए। जर्जर हो चुके मार्ग का पुनर्निर्माण किया जाए।2
- प्रेमिका के शौक पूरे करने की चाहत ने अजय उर्फ भोला को शातिर चोर बना दिया. कन्नौज का रहने वाला अजय नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चोरी का सामान भी बरामद किया1
- *ब्रेकिंग न्यूज़* *दुबग्गा क्षेत्र में चली गोली , 10 से 15 लोगो ने दबंगो के साथ की फायरिंग।* *पीड़ित फाहम जाहिर के प्लाट पर दबंगो ने चलाई गोली, किया जानलेवा हमला।* *दो दिन पहले भी हो चुका है विवाद।* *दुबग्गा के चरक इंस्टिट्यूट के बगल में दबंगो का आतंक जारी।* *पीड़ित को है जान का खतरा , गोली चलने का वीडियो भी हुआ वाइरल।* *एप्लिकेशन देने के बाद भी नही लिखी गई एफआईआर।*2