उच्च विद्यालय,करजरा में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की मनी जयंती सिटी रिपोर्टर /वजीरगंज |प्रखंड के उच्च विद्यालय करजरा में मंगलवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती विद्यालय की प्राचार्या जया सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई । समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि , शिक्षक व छात्र छात्राओं ने राष्ट्रकवि दिनकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की एवं इनकी जीवनी पर चर्चा करते हुए इनके द्वारा रचित साहित्य की जानकारी दी गई । मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार एवं कवि राजीव रंजन ने कहा कि दिनकर ने न सिर्फ अपनी रचनाओं से राष्ट्र की चेतना को जगाने का काम किया , बल्कि नवयुवकों के चरित्र में राष्ट्रीयता, संघर्ष और ओज को प्रत्यारोपित किया । इस अवसर राजीव रंजन ने दिनकर की विभिन्न रचनाओं को उदाहरण के तौर पर पेश कर नवयुवकों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया ।इस दौरान शिक्षक शशि कपूर ,रेखा कुमारी , टिंकू कुमार ज्योति , अभिषेक कुमार, टीपू सुल्तान ने भी दिनकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थी । मंच का संचालन संस्कृत के शिक्षक श्रीराम पांडेय द्वारा किया गया ।
उच्च विद्यालय,करजरा में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की मनी जयंती सिटी रिपोर्टर /वजीरगंज |प्रखंड के उच्च विद्यालय करजरा में मंगलवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती विद्यालय की प्राचार्या जया सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई । समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि , शिक्षक व छात्र छात्राओं ने राष्ट्रकवि दिनकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की एवं इनकी जीवनी पर चर्चा करते हुए इनके द्वारा रचित साहित्य की जानकारी दी गई । मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार एवं कवि राजीव रंजन ने कहा कि दिनकर ने न सिर्फ अपनी रचनाओं से राष्ट्र की चेतना को जगाने का काम किया , बल्कि नवयुवकों के चरित्र में राष्ट्रीयता, संघर्ष और ओज को प्रत्यारोपित किया । इस अवसर राजीव रंजन ने दिनकर की विभिन्न रचनाओं को उदाहरण के तौर पर पेश कर नवयुवकों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया ।इस दौरान शिक्षक शशि कपूर ,रेखा कुमारी , टिंकू कुमार ज्योति , अभिषेक कुमार, टीपू सुल्तान ने भी दिनकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थी । मंच का संचालन संस्कृत के शिक्षक श्रीराम पांडेय द्वारा किया गया ।
- नैनीताल रोड पर एक दुखद घटना हुई, जिसमें परीक्षा देने वाले छात्रों का एयरफ़ोस गेट में एक्सीडेंट हुआ। इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं और चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है।1
- Mela 🎙️🐯Singer :- Ravi Tiger🐯🎙️ 🙏 एक Reels वीडियो जरूर बनाएं प्लीज🙏 🎬नमूना म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल🎬1
- गया जी - 2020 मे “DM को फोन और पलट गया चुनाव? वायरल वीडियो ने लोकतंत्र के महापर्व को कटघरे में खड़ा किया”1
- मार्गोमुंडा प्रखण्ड में वित्त वर्ष2024-25 में संचालित आठ पंचायत में किए गए मनरेगा योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण का गुरुवार को किया गया पंचायत स्तरीय जनसुनवाई।1
- आरा में भट्ठा पर काम करता था नालंदा में एक बार फिर 26 वर्षीय युवा हुआ लापता नूरसराय ब्लॉक नोरिया यह व्यक्ति मानसिक संतुलन से भी है खराब नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड मौर्य गांव के रहने वाले 26 वर्ष का युवक मानसिक संतुलन से भी है जूझ रहा है यह व्यक्ति किसी के यहां भी काम करता हो और खाना मिल जाता हो शराब गांजा मिलता हो तो उसके साथ मिलकर ही काम करता कहीं घर वालों के खोज खबर भी नहीं कर पता है अखिलेश कुमार ने आरा जिले में भट्टे पर काम करने गए थे इनकी पत्नी से कुछ बात बात को लेकर आपस में मनमुटाव कर लिया जिसके कारण अखिलेश ने भट्टे पर काम छोड़कर कहीं निकल पड़े अभी तक उनके घर वाले उनकी पत्नी और एक दो साल के बेटे हैं उनकी बुद्धि स करने का कि जिस प्रकार से हमारे लिए हमारे बेटे हैं ठीक उसी प्रकार हमारे एक और बेटे जिनका नाम है अखिलेश कुमार#biharnews #sasthinews #arajilabhattha #aranews #biharcmnitishkumar #samrathchaudharibihar #dptsamratchaodhari #vijaysinha #nursarainews #biharsarifnews #nauriyanews ##akhileahkumar261
- Post by Pato Devi makhari Sama pachrukhi1
- Post by S RAJ news chainal1
- Mela 🎙️🐯Singer :- Ravi Tiger🐯🎙️ 🙏 एक Reels वीडियो जरूर बनाएं प्लीज🙏 🎬नमूना म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल🎬1