नदीगांव में सक्रिय हो गई एंटी रोमियो टीम बना रही है सड़क छाप शोहदों की सूची नदीगांव में स्कूली शिक्षण संस्थानों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर की चेकिंग बालिकाओं को किसी से करने की जरूरत नही- सत्यदेव सिंह कोंच(जालौन)। कोंच सर्किल के थाना नदीगांव की एंटी रोमियो टीम अब सक्रिय हो गई है आज शनिवार को एंटी रोमियो टीम के प्रभारी दरोगा सत्यदेव सिंह सिपाही नीतेश कुमार महिला कांस्टेबिल सोमवती महिला कांस्टेबिल मंजू शाक्य आदि ने एंटी रोमियो मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नदीगांव नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों यथा के स्कूल कॉलेज भीड़ भाड़ वाले स्थानों, आने जाने वाले रास्तों पर चेकिंग की और थाना नदीगांव क्षेत्र में छात्र व छात्राओं को जागरूक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना एवम् विभिन्न सरकारी हेल्प लाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई टीम ने महिला हेल्प लाइन नंबर 181 वूमेन पावर लाइन नंबर 1090 आपात कालीन नंबर 112 स्वास्थ्य सेवा नंबर 102 एंबुलेंस नंबर 108 चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 1076 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी साथ ही छात्राओं को बताया है कि अगर किसी को कोई परेशानी या कोई समस्या हो तो जरूर बताये
नदीगांव में सक्रिय हो गई एंटी रोमियो टीम बना रही है सड़क छाप शोहदों की सूची नदीगांव में स्कूली शिक्षण संस्थानों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर की चेकिंग बालिकाओं को किसी से करने की जरूरत नही- सत्यदेव सिंह कोंच(जालौन)। कोंच सर्किल के थाना नदीगांव की एंटी रोमियो टीम अब सक्रिय हो गई है आज शनिवार को एंटी रोमियो टीम के प्रभारी दरोगा सत्यदेव सिंह सिपाही नीतेश कुमार महिला कांस्टेबिल सोमवती महिला कांस्टेबिल मंजू शाक्य आदि ने एंटी रोमियो मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नदीगांव नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों यथा के स्कूल कॉलेज भीड़ भाड़ वाले स्थानों, आने जाने वाले रास्तों पर चेकिंग की और थाना नदीगांव क्षेत्र में छात्र व छात्राओं को जागरूक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना एवम् विभिन्न सरकारी हेल्प लाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई टीम ने महिला हेल्प लाइन नंबर 181 वूमेन पावर लाइन नंबर 1090 आपात कालीन नंबर 112 स्वास्थ्य सेवा नंबर 102 एंबुलेंस नंबर 108 चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 1076 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी साथ ही छात्राओं को बताया है कि अगर किसी को कोई परेशानी या कोई समस्या हो तो जरूर बताये
- Post by Journalists1
- जालौन अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की घर में बने गैराज में 25 वर्षीय अमरेन्द्र तिवारी का शव लटका मिला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जालौन कोतवाली क्षेत्र के कुंठौंदा खुर्द गांव का है मामला1
- राधे राधे1
- सरफ़राज़ खान ने 15 बॉल में 50 रन बना डाले, सरफ़राज़ एक बेहतरीन प्लेयर है, सिर्फ टेस्ट क्रिकेट नहीं बल्कि टी-20 में भी उनका परफॉरमेंस सोच से ऊपर का है। 22 गेंदों पर 73 रनों कि ये पारी उसका सबूत है।1
- कॉमेडी के अलावा गाने की भी तो मजे लो#🙏♥️🙏#हंसते मुस्कुराते रहो1
- हरिओम तिवारी1
- नगर वार्ड नंबर 12 सत्तेश्वर पश्चिम सुपरवाइजर सफाई नायक राहुल जी ने श्री सत्तेश्वर मन्दिर औरैया परिसर में नियमित साफ सफाई किया वादा मोहल्ले वासी भी सहयोग करें धन्यवाद #SwachhSurvekshan2025 #myभारत #DMauraiya #NarendraModi अरविंद तिवारी Mera Yuva Bharat - MY Bharat Aravind Kumar myभारत #मेराऔरैया1
- नगर पालिका झींझक में गंदगी का प्रमाण काशीराम कॉलोनी झींझक एक व्यक्ति सफाई करता है तो 10 गंदगी फ्लेट हैं कर्मचारी की लापरवाही1