मनरेगा वॉच के प्रोटेस्ट में कठपुतली कलाकार सुनील कुमार आज दिनांक 13.01.2026 मंगलवार को सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक कठपुतली कलाकार सुनील कुमार ने मुजफ्फरपुर में मनरेगा में नियमित काम उपलब्ध कराने और VB GRAM G बिल के विरोध में मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना के 12 वें दिन मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर अपना समर्थन दिया। सुनील कुमार ने बताया कि मनरेगा वॉच के बैनर तले जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे मजदूर अपनी मांगों पर अड़े हैं। बड़ी संख्या में महिला मजदूर धरना में शामिल हैं और उन्होंने चूल्हा-चौका जलाकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज करा रहें हैं। कठपुतली कलाकार सुनील कुमार ने लहर लहर लहराए रे झंडा मनरेगा वॉच का,ये वक्त की आवाज हैं मिल के चलो, सर पर कफ़न बांध कर निकली मजदूरों की टोली,घर घर में मचल कोहराम ई झगड़ा कैसे मिटे, भाषण में गरीब कह के शासन कर हे गीत के माध्यम आंदोलनकारियों का समर्थन दिया। मनरेगा वॉच के जिला संयोजक संजय सहनी का कहना हैं “जब तक जिले के सभी ब्लॉकों में सौ प्रतिशत मजदूरों को मनरेगा के तहत काम नहीं मिलेगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। ”मजदूरों ने आरोप लगाया कि कई प्रखंडों में अब भी मनरेगा काम बंद पड़े हैं, जिससे गरीब और भूमिहीन परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। आंदोलनकारियों ने प्रशासन से जल्द ठोस और सकारात्मक निर्णय लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। मजदूरों का नेतृत्व कर रहीं कुढ़नी की मनरेगा वॉच की प्रखंड समन्वयक मंदेश्री देवी ने बताया कि मंगलवार को वार्ता के दौरान अधिकारियों ने काम देने का वादा किया हैं।
मनरेगा वॉच के प्रोटेस्ट में कठपुतली कलाकार सुनील कुमार आज दिनांक 13.01.2026 मंगलवार को सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक कठपुतली कलाकार सुनील कुमार ने मुजफ्फरपुर में मनरेगा में नियमित काम उपलब्ध कराने और VB GRAM G बिल के विरोध में मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना के 12 वें दिन मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर अपना समर्थन दिया। सुनील कुमार ने बताया कि मनरेगा वॉच के बैनर तले जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे मजदूर अपनी मांगों पर अड़े हैं। बड़ी संख्या में महिला मजदूर धरना में शामिल हैं और उन्होंने चूल्हा-चौका जलाकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज करा रहें हैं। कठपुतली कलाकार सुनील कुमार ने लहर लहर लहराए रे झंडा मनरेगा वॉच का,ये वक्त की आवाज हैं मिल के चलो, सर पर कफ़न बांध कर निकली मजदूरों की टोली,घर घर में मचल
कोहराम ई झगड़ा कैसे मिटे, भाषण में गरीब कह के शासन कर हे गीत के माध्यम आंदोलनकारियों का समर्थन दिया। मनरेगा वॉच के जिला संयोजक संजय सहनी का कहना हैं “जब तक जिले के सभी ब्लॉकों में सौ प्रतिशत मजदूरों को मनरेगा के तहत काम नहीं मिलेगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। ”मजदूरों ने आरोप लगाया कि कई प्रखंडों में अब भी मनरेगा काम बंद पड़े हैं, जिससे गरीब और भूमिहीन परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। आंदोलनकारियों ने प्रशासन से जल्द ठोस और सकारात्मक निर्णय लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। मजदूरों का नेतृत्व कर रहीं कुढ़नी की मनरेगा वॉच की प्रखंड समन्वयक मंदेश्री देवी ने बताया कि मंगलवार को वार्ता के दौरान अधिकारियों ने काम देने का वादा किया हैं।
- परिवारवाद की सबसे घटिया राजनीति का सबसे जीता जागता उदाहरण है बिहार। #bihar #BiharPolitics #NDA #BJP4IND #reelsviralシ #reelsfbシ #vairalvideo #kamod #reelsfacebook1
- Post by Vijay studio sarai1
- परिवहन विभाग की ओर से चालकों का आंख जांच कैंप का आयोजन 50 से अधिक बस चालकों की हुई जांच समस्तीपुर : परिवहन विभाग द्वारा जारी सड़क सुरक्षा माह के तहत मंगलवार को शहर के कर्पूरी बस पड़ाव परिसर में वाहन चालकों के लिए नेत्र व स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के जरिए कर्पूरी बस पड़ाव से खुलने वाली बसों के अलावा अन्य वाहनों के चालकों के नेत्र एवं स्वास्थ्य की जांच की गई। दिन के 2:00 तक 50 से अधिक बस एवं अन्य वाहनों के चालकों के नेत्र एवं स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। इस मौके पर सदर अस्पताल के आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर पवन कुमार ने बतलाया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत यह अभियान चलाया गया है इस दौरान चालकों के आंख की जांच की गई है। क्योंकि वाहन चलाने के दौरान आंख की रोशनी का बेहतर होना बहुत जरूरी है। कुछ चालकों में आंख की रोशनी में कमी पाई गई है उन्हें जांच उपरांत चश्मा भी विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैसे चालक जो आज जांच नहीं कर पाए हैं वह सदर अस्पताल में पहुंचकर अपनी आंखों की रोशनी की जांच करा लें ।जरूरत के हिसाब से उन्हें चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि वह सुरक्षित वाहनों का परिचालन कर सके। उधर जिला परिवहन मोटर संगठन के सचिव सुमन कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत यह हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया था। यह कैंप समय समय पर होना जरूरी है इससे चालकों के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी मिलती रहती है। जिला प्रशासन की यह अच्छी पहल है। अपर ज़िला परिवहन पदाधिकारी सौरव कुमार ने बतलाया कि राज्य स्तर पर परिवहन माह का आयोजन किया गया है। जिसके तहत जिले में अलग-अलग तिथियों में जागरूकता को लेकर अलग-अलग कार्य किये जा रहे हैं मंगलवार को परिवहन चालकों के स्वास्थ्य की जांच की गई है । जागरूकता कार्यक्रम आगामी 31 जनवरी तक जारी रहेगा। मौक़े पर डॉ मदन कुमार.मोटरयान निरीक्षक विक्रांत विक्रम. उत्तम कुमार. अजय कुमार सिंह. मनोज कुमार. पंकज कुमार. अभय कुमार. गौरव कुमार. अरविन्द कुमार. नितिन नवीन. निर्मल कुमार. विकास कुमार. एवं आलोक कुमार आदि कर्मी उपस्थित थे!1
- प्रशासन के बुलडोजर कार्यबाय के बावजूद पटोरी शहर में जाम की स्थिति1
- Hajipur 🧈🧈 mrp 91
- कब तक बिहार के लोग अपमानित होते रहेंगे? #bihar #bihari #BiharNews #NDA #BJP4IND #mumbai #reelsvideoシ #reelsviral #kamod1
- बिहार समस्तीपुर मोरवा विधायक रणविजय साहू ने मकर संक्रांति पर मिलन समारोह के तहत दही चुरा भोज का किया आयोजन, सैंकड़ों कार्यकर्ता समर्थक एवं क्षेत्रीय लोगों ने किया सराहना।1
- ट्रेन में भारी1