महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप.... इटावा:- विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने पति समेत ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। मायके पक्ष की सूचना पर चिता से अधजले शव को पुलिस ने निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रेम प्रसंग के चलते चंचल ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी। अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पूरा मामला जसवंतनगर क्षेत्र के भगवानपुर में 22 वर्षीय चंचल पत्नी दिलीप की बीते सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चंचल के शव को बिना मायके पक्ष को सूचना दिए गुपचुप तरह से अंतिम संस्कार गांव से कुछ दूरी पर खेतों में कर रहे थे। तभी गांव के लोगों ने इसकी जानकारी मायके वालों को दी। मायके वालों ने इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। आनन फानन में जसवंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने चिता से अधजले शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया चंचल के मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है और शव को जलाने का प्रयास किया गया। मृतिका की मां विनीता ने कहा कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है और शव को जलाने की कोशिश की जा रही थी। विनीता ने बताया कि उनकी बेटी ने छह महीने पहले परिवार की मर्जी के खिलाफ दिलीप से शादी की थी। शादी के बाद से दिलीप लगातार मोटरसाइकिल और अन्य समान की मांग कर रहा था, जबकि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी। दीपावली के दौरान भी दिलीप ने एक लाख रुपए की मांग की थी। चंचल अक्सर फोन पर अपनी प्रताड़ना की बातें करती थी, लेकिन कभी पुलिस से शिकायत नहीं की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा इस मामले पर थाना प्रभारी राम सहाय ने बताया कि जब परिवार ने हमें सूचना दी, तो हमने वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर गांव पहुंचकर चिता से विवाहिता का शव को निकाला। शव काफी जल चुका था, लेकिन उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि परिवार की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप.... इटावा:- विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने पति समेत ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। मायके पक्ष की सूचना पर चिता से अधजले शव को पुलिस ने निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रेम प्रसंग के चलते चंचल ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी। अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पूरा मामला जसवंतनगर क्षेत्र के भगवानपुर में 22 वर्षीय चंचल पत्नी दिलीप की बीते सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चंचल के शव को बिना मायके पक्ष को सूचना दिए गुपचुप तरह से अंतिम संस्कार गांव से कुछ दूरी पर खेतों में कर रहे थे। तभी गांव के लोगों ने इसकी जानकारी मायके वालों को दी। मायके वालों ने इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। आनन फानन में जसवंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने चिता से अधजले शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया चंचल के मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई
है और शव को जलाने का प्रयास किया गया। मृतिका की मां विनीता ने कहा कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है और शव को जलाने की कोशिश की जा रही थी। विनीता ने बताया कि उनकी बेटी ने छह महीने पहले परिवार की मर्जी के खिलाफ दिलीप से शादी की थी। शादी के बाद से दिलीप लगातार मोटरसाइकिल और अन्य समान की मांग कर रहा था, जबकि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी। दीपावली के दौरान भी दिलीप ने एक लाख रुपए की मांग की थी। चंचल अक्सर फोन पर अपनी प्रताड़ना की बातें करती थी, लेकिन कभी पुलिस से शिकायत नहीं की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा इस मामले पर थाना प्रभारी राम सहाय ने बताया कि जब परिवार ने हमें सूचना दी, तो हमने वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर गांव पहुंचकर चिता से विवाहिता का शव को निकाला। शव काफी जल चुका था, लेकिन उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि परिवार की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- आप सब का थोड़ा-थोड़ा सपोर्ट चाहिए ताकि और अच्छा बेहतर कर सके संक्रांति के त्योहार पर आप सब लोग संस्थान का साथ दीजिए दान में आप लोग-आटा दाल चावल हरी सब्जियां घी रिफाइंड तेल कपड़े कमल दान कर सकते हैं नेकी मानव सेवा संस्थान गरीबों का निशुल्क रोटी बैंक शास्त्री चौराहा माता रानी मंदिर के सामने इटावा मोबाइल नंबर 6395 985 8651
- 😃इटावा नुमाइश उत्सव😃 Sonu Nigam 06/01/20251
- चंद मिनट मे 2 जिंदगिया जलकर खाक हो गई.. ट्रक की आपस में हुई टक्कर। टक्कर के बाद लग गई ट्रक में आग और जलकर हो गए ड्राइवर राख।1
- Post by Tasleem Ahmed and1
- Sarson ka saag Our makke ki roti 😋 Only :-249₹/- Full desi Food 😋 Delhi bite’s café and restaurant 😋 Address :- siyaram market, bhartna chorah, Friends Colony, Yashoda Nagar, Etawah1
- 6 January Sonu Nigam concert Location - Etawah Numaish pandal, Etawah Credit - iamvaibhavporwal1
- From His Yesterday's Live Concert 💕💗🔥💫 sonunigamofficial1
- Pahchaan1