प्रेषक: Yasmin Kureshi पति – Irshad Kureshi पता – हाउस नं. 1, मदर इंडिया कॉलोनी की झुग्गी, ईदगाह हिल्स, थाना हुजूर, जिला भोपाल (म.प्र.) मोबाइल: 9303743339 ईमेल: yq263015@gmail.com प्रति, थाना प्रभारी शाहजहानाबाद थाना, भोपाल, मध्य प्रदेश माननीय श्री उभलेश पाल सिंह --- विषय: गुमशुदा बच्चों के वीडियो के अवैध प्रसारण, झूठी सूचना फैलाने, धमकी भरे कॉल, एवं अपहरण संबंधी शिकायत — तत्काल प्रभाव से कार्रवाई हेतु आवेदन। --- महोदय, सविनय निवेदन है कि मैं, Yasmin Kureshi, भोपाल निवासी, यह सूचित करना चाहती हूँ कि मेरे बच्चों की गुमशुदगी से संबंधित वीडियो एवं समाचार सोशल मीडिया पर बिना अनुमति, भ्रामक और आपत्तिजनक तरीके से प्रसारित किए जा रहे हैं। 1. मेरे दो बच्चे Naushin Kureshi (उम्र 14–15 वर्ष) और Umeja Kureshi (उम्र 8–9 वर्ष) दिनांक 01.10.2025 से लापता हैं। 2. इस बीच, Instagram अकाउंट “@arbazmirzalive” (Arbaz Mirza Live) पर “भोपाल तत्काल का मामला” नाम से वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें मेरे बच्चों के वीडियो और निजी जानकारी बिना अनुमति साझा की गई है। 3. यह वीडियो लगभग 22 घंटे पहले अपलोड किया गया था और कहा गया कि “बच्चे सागर में मिले हैं, इनके अब्बा लाइट का काम करते हैं” — जो पूर्णतः झूठा व गुमराह करने वाला है। 4. इस प्रसारण से न केवल हमारी निजी जानकारी का दुरुपयोग हुआ है, बल्कि अपराधियों को बचाने और गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। 5. संबंधित व्यक्ति Arbaz Mirza, जो “Bhopal Live” और “भोपाल तत्काल का मामला” नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय है, अवैध रूप से गुमशुदा बच्चों के वीडियो शेयर कर रहा है। 6. इसके अतिरिक्त, नंबर 07000513442 से मुझे धमकी भरे कॉल प्राप्त हुए हैं। Truecaller पर इस नंबर का नाम “Raja” दिखता है — संभवतः यही आरोपी समूह से जुड़ा व्यक्ति है। 7. मेरी पहले से दर्ज शिकायत CM Helpline नं. 32162351 भी इस प्रकरण से संबंधित है। 8. नवाब कुरैशी फरवरी 2025 में लापता हुआ था और वर्तमान 07/10/2025 को पीएचक्यू पुलिस हेड क्वार्टर, मध्य प्रदेश मुस्कान पार्क के पास से फिर से बच्चे का अपहरण कर लिया गया, जो स्पष्ट रूप से पुलिस प्रशासन और अपराधियों की मिलीभगत को दर्शाता है। --- निवेदन है कि: 1. उक्त Instagram अकाउंट और वीडियो लिंक की जाँच कर तत्काल हटवाया जाए। 2. संबंधित मोबाइल नंबर (07000513442, 9111788786) की ट्रेसिंग व कॉल रिकॉर्ड की जाँच की जाए। 3. इस घटना को आईटी एक्ट, भारतीय दंड संहिता की धारा 354D, 499, 503, 509, एवं 66A/67 IT Act के अंतर्गत अपराध मानते हुए FIR दर्ज की जाए। 4. मेरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा अपराधियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की जाए। --- संलग्नक: 1. वीडियो और स्क्रीनशॉट (Instagram लिंक: https://www.instagram.com/arbazmirzalive) 2. मोबाइल नंबर का कॉल रिकॉर्ड 3. FIR क्रमांक 0098/2025 की प्रति 4. MCRC 16260/2023 का संदर्भ 5. बच्चों की तस्वीरें एवं पहचान प्रमाण 6. धमकी कॉल की रिकॉर्डिंग (यदि उपलब्ध हो) --- भवदीया, (हस्ताक्षर) Yasmin Kureshi दिनांक: ___ / 10 / 2025 स्थान: भोपाल, मध्य प्रदेश
प्रेषक: Yasmin Kureshi पति – Irshad Kureshi पता – हाउस नं. 1, मदर इंडिया कॉलोनी की झुग्गी, ईदगाह हिल्स, थाना हुजूर, जिला भोपाल (म.प्र.) मोबाइल: 9303743339 ईमेल: yq263015@gmail.com प्रति, थाना प्रभारी शाहजहानाबाद थाना, भोपाल, मध्य प्रदेश माननीय श्री उभलेश पाल सिंह --- विषय: गुमशुदा बच्चों के वीडियो के अवैध प्रसारण, झूठी सूचना फैलाने, धमकी भरे कॉल, एवं अपहरण संबंधी शिकायत — तत्काल प्रभाव से कार्रवाई हेतु आवेदन। --- महोदय, सविनय निवेदन है कि मैं, Yasmin Kureshi, भोपाल निवासी, यह सूचित करना चाहती हूँ कि मेरे बच्चों की गुमशुदगी से संबंधित वीडियो एवं समाचार सोशल मीडिया पर बिना अनुमति, भ्रामक और आपत्तिजनक तरीके से प्रसारित किए जा रहे हैं। 1. मेरे दो बच्चे Naushin Kureshi (उम्र 14–15 वर्ष) और Umeja Kureshi (उम्र 8–9 वर्ष) दिनांक 01.10.2025 से लापता हैं। 2. इस बीच, Instagram अकाउंट “@arbazmirzalive” (Arbaz Mirza Live) पर “भोपाल तत्काल का मामला” नाम से वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें मेरे बच्चों के वीडियो और निजी जानकारी बिना अनुमति साझा की गई है। 3. यह वीडियो लगभग 22 घंटे पहले अपलोड किया गया था और कहा गया कि “बच्चे सागर में मिले हैं, इनके अब्बा लाइट का काम करते हैं” — जो पूर्णतः झूठा व गुमराह करने वाला है। 4. इस प्रसारण से न केवल हमारी निजी जानकारी का दुरुपयोग हुआ है, बल्कि अपराधियों को बचाने और गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। 5. संबंधित व्यक्ति Arbaz Mirza, जो “Bhopal Live” और “भोपाल तत्काल का मामला” नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय है, अवैध रूप से गुमशुदा बच्चों के वीडियो शेयर कर रहा है। 6. इसके अतिरिक्त, नंबर 07000513442 से मुझे धमकी भरे कॉल प्राप्त हुए हैं। Truecaller पर इस नंबर का नाम “Raja” दिखता है — संभवतः यही आरोपी समूह से जुड़ा व्यक्ति है। 7. मेरी पहले से दर्ज शिकायत CM Helpline नं. 32162351 भी इस प्रकरण से संबंधित है। 8. नवाब कुरैशी फरवरी 2025 में लापता हुआ था और वर्तमान 07/10/2025 को पीएचक्यू पुलिस हेड क्वार्टर, मध्य प्रदेश मुस्कान पार्क के पास से फिर से बच्चे का अपहरण कर लिया गया, जो स्पष्ट रूप से पुलिस प्रशासन और अपराधियों की मिलीभगत को दर्शाता है। --- निवेदन है कि: 1. उक्त Instagram अकाउंट और वीडियो लिंक की जाँच कर तत्काल हटवाया जाए। 2. संबंधित मोबाइल नंबर (07000513442, 9111788786) की ट्रेसिंग व कॉल रिकॉर्ड की जाँच की जाए। 3. इस घटना को आईटी एक्ट, भारतीय दंड संहिता की धारा 354D, 499, 503, 509, एवं 66A/67 IT Act के अंतर्गत अपराध मानते हुए FIR दर्ज की जाए। 4. मेरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा अपराधियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की जाए। --- संलग्नक: 1. वीडियो और स्क्रीनशॉट (Instagram लिंक: https://www.instagram.com/arbazmirzalive) 2. मोबाइल नंबर का कॉल रिकॉर्ड 3. FIR क्रमांक 0098/2025 की प्रति 4. MCRC 16260/2023 का संदर्भ 5. बच्चों की तस्वीरें एवं पहचान प्रमाण 6. धमकी कॉल की रिकॉर्डिंग (यदि उपलब्ध हो) --- भवदीया, (हस्ताक्षर) Yasmin Kureshi दिनांक: ___ / 10 / 2025 स्थान: भोपाल, मध्य प्रदेश
- User3793Berasia, Bhopal😤on 10 October
- पिपरिया के सांडिया रोड स्थित वेयरहाउस के सामने खड़े ट्रैक्टर ट्रालियों से लगा जाम एंबुलेंस भी फसी राहगीर हुए परेशान वीडियो होगा वायरस पिपरिया के सांडिया रोड स्थित वेयरहाउस के सामने आज शनिवार को शाम 5:00 बजे जाम लग गया जिसमें मरीज को ले जा रही एंबुलेंस भी कड़ी नजर आई हम आपको बता दें कि नर्मदापुरम जिले के सभी वेयरहाउसों पर धान खरीदी बड़े जोरों पर चल रही है जिसमें धान खरीदी जिला प्रशासन की ओर से सोमवार से शुक्रवार तक ही वेयरहाउस संचालकों द्वारा की जा रही है वहीं किसानों द्वारा स्टॉल बुकिंग से पहले ही ट्रैक्टर ट्रोलिया वेयरहाउस के सामने रोड पर खड़े कर दिए जा रहे हैं जिसके चलते आज शनिवार को शाम 5:00 बजे पिपरिया संडिया रोड स्थित वेयरहाउस के सामने रोड पर अवस्थित तरीके से खड़े ट्रैक्टर ट्रालियों से एक लंबा जाम लग गया जो की घंटे तक लग रहा जिसमें एक एक एंबुलेंस जो कि मरीज को ले जा रही थी वह भी जाम में फंसी नजर आई है वही किसी राहगीर नया वीडियो बनाकर अब सोशल मीडिया पर वायरल किया है1
- सिविल लाईन क्षेत्र में चोरी की वारदात करने वाले उदघोषित ईनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना क्षेत्र में हुई दो बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा उदघोषित 1,000-1,000/- के ईनामी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार लगभग 6.50 लाख रुपये कीमत का चोरी गया संपूर्ण मश्रुका बरामद देवास। 05.06.2025 को फरियादी आरिफ ने थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत कालकापुरी देवास में उसकी दुकान से स्क्रेप का सामान, तांबे का तार एवं इलेक्ट्रिक मोटर कुल कीमती लगभग 60,000 रुपये चोरी होने की सूचना थाने पर दी थी ।फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन देवास पर अपराध क्रमांक 281/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था एवं 17.06.2025 को फरियादी रोहित के घर से सोने-चांदी की इस्तेमाली जेवरात, भगवान की छोटी मूर्ति, दो लैपटॉप (एक एचपी व एक डेल कंपनी का), दो कैमरे, हाथ घड़ियां, पीतल व तांबे के भगवान के बर्तन तथा नगद राशि चोरी होने की सूचना थाने पर दी थी ।फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन देवास पर अपराध क्रमांक 309/2025 धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे एवं नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक हितेश पाटिल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई । विशेष टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी शाहरुख उर्फ मोटा पिता सलीम मेवाती उम्र 30 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा नगर इटावा देवास एवं अरशद उर्फ अदनान पिता अकरम मेवाती उम्र 30 वर्ष निवासी आर.के. होटल के पास शास्त्री नगर देवास को कमला नगर रोड़ बायपास से दोनों इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा अन्य अपराधों में संलिप्तता की जांच जारी है। *जप्त मश्रुका* - •चांदी की मूर्तियां,चांदी का तवा,पीतल के बर्तन एवं मूर्तियां,चांदी के सिक्के,02 लैपटॉप,02 कैमरे,हाथ घड़ियां,50 किलोग्राम तांबे का तार एवं अन्य सामान कुल मश्रूका कीमत लगभग 6.50 लाख रुपये का जप्त किया गया है। *गिरफ्तार आरोपी के नाम*- 1.शाहरुख उर्फ मोटा पिता सलीम मेवाती उम्र 30 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा नगर इटावा देवास 2.अरशद उर्फ अदनान पिता अकरम मेवाती उम्र 30 वर्ष निवासी आर.के. होटल के पास शास्त्री नगर देवास *सराहनीय कार्य*-उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक हितेश पाटिल,सउनि राकेश तिवारी,परवेज़ खान,आरक्षक मातादीन,राहुल परमार,अंतर सिंह का सराहनीय योगदान रहा। रिपोर्टर : साजिद पठान1
- ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे।। कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह की जमकर कर दी तारीफ1
- पत्रकार भवन के लिए पत्रकार संघ खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह,सी एम ओ खुरई से करेगा चर्चा नव गठित पत्रकार संघ की कार्यसमिति की पहली बैठक निजी होटल में सम्पन्न हुई,1
- राघौगढ़ : पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के सबाल और बयान सुनिए, अब हो सकता है सुधार..... #Raghogarh1
- कांग्रेस द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन1
- 63 की उम्र में पूर्व मंत्री की शादी पर बोलेंगे1
- सागर संक्षिप्त1
- राघौगढ़ में महिला की मौत पर बवाल: इलाज में लापरवाही के आरोप, पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह का धरना1