Shuru
Apke Nagar Ki App…
“डिग्री है, नौकरी नहीं: बेरोज़गारी में टूटता दमोह का युवा”
सच हमेशा न्यूज़
“डिग्री है, नौकरी नहीं: बेरोज़गारी में टूटता दमोह का युवा”
More news from Jabalpur and nearby areas
- 🚩 श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ: पावन निमंत्रण 🚩 "कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः॥" परम श्रद्धेय पूर्वजों के आशीर्वाद और भगवान श्री कृष्ण की असीम अनुकंपा से हमारे निज निवास पर श्रीमद् भागवत कथा का मंगलमय आयोजन होने जा रहा है। आप सभी सपरिवार इस दिव्य अमृतमयी कथा के रसपान हेतु सादर आमंत्रित हैं। 🙏✨ 🗓️ कार्यक्रम विवरण: 🌸 कलश यात्रा: 02 फरवरी 2026 (प्रातः 11 बजे) 📖 कथा अवधि: 02 से 09 फरवरी 2026 🕐 समय: दोपहर 1:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक 🍲 भंडारा: 09 फरवरी 2026 🎙️ कथा व्यास: पूज्य पं. उदयप्रकाश पाण्डेय शास्त्री जी 📍 स्थान: ग्राम - शारदा नगर रिछाई, बरेला (जबलपुर) यजमान: श्री तेजीलाल - राजकुमारी विश्वकर्मा विनीत: पवन विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा एवं समस्त विश्वकर्मा परिवार #ShrimadBhagwatKatha #BhagwatKatha #Krishna #Bhakti #Jabalpur Spiritual VishwakarmaFamily RadheRadhe1
- *कटनी में चाकूबाजी कांड, घायल किन्नर पहुंचे एसपी दफ्तर*1
- लाडली बहनों के हक की लड़ाई लड़ेंगे समाजसेवी चेतू पटेल, 20 जनवरी को उग्र आंदोलन का ऐलान 🔶 कटनी। कटनी जिले के प्रमुख समाजसेवी भाई चेतू पटेल ने लाडली बहना योजना को लेकर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव के समय लाडली बहनों को ₹3000 प्रतिमाह देने का वादा किया था, लेकिन आज तक वह वादा पूरा नहीं किया गया। कई गरीब लाडली बहनों को तो योजना की राशि अब तक मिल ही नहीं पाई है, जो उनके साथ सीधा अन्याय और धोखाधड़ी है। इस संबंध में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं उपभोक्ता जिला अध्यक्ष देवी दीन गुप्ता ने भी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार गरीब महिलाओं के साथ छल कर रही है और सिर्फ घोषणाओं तक सीमित रह गई है। समाजसेवी भाई चेतू पटेल ने दो टूक शब्दों में कहा— “अगर लाडली बहनों को उनका पूरा हक नहीं मिला, तो 20 जनवरी को उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।” उन्होंने आगे कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में लाडली बहनों के साथ व्यापक स्तर पर धोखाधड़ी हो रही है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। वहीं, कांग्रेस के उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष भाई देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार गरीब महिलाओं का शोषण किया जा रहा है। चुनावी वादे पूरे न होने से महिलाओं में भारी रोष है। समाजसेवियों और कांग्रेस नेताओं ने निर्णय लिया है कि 20 जनवरी को कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपकर लाडली बहनों को उनका अधिकार दिलाने की मांग की जाएगी। यदि प्रशासन ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।1
- Post by Manoj Sahu.8
- 📰 जबलपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत • जबलपुर जिले के बरगी थाना क्षेत्र के ग्राम निगरी में बुधवार सुबह एक युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि तेज धमाके के साथ युवक बुरी तरह झुलस गया। --- • स्थान: ग्राम निगरी, थाना बरगी, जिला जबलपुर • समय: बुधवार सुबह • मृतक: रामकुमार, निवासी ग्राम निगरी • • घटना का कारण: मृतक खेत में आने वाले जंगली सूअरों से फसल बचाने के लिए बिजली के तार से अवैध कनेक्शन कर रहा था। • • घटना क्रम: अवैध कनेक्शन के दौरान रामकुमार अचानक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। • • हादसा: तेज धमाका हुआ, जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। • • सूचना: धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। • • पुलिस कार्रवाई: बरगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा किया गया। • • पोस्टमॉर्टम: शव को मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजा गया। • • कानूनी कार्रवाई: मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। • • जांच के बिंदु: – मृतक कब से हाईटेंशन लाइन से कनेक्शन कर रहा था – आसपास के गांवों में ऐसे अवैध कनेक्शन की स्थिति – जंगली सूअरों से बचाव के नाम पर अपनाए जा रहे खतरनाक तरीके • • प्रशासन की चेतावनी: हाईटेंशन लाइन से छेड़छाड़ जानलेवा है, ऐसे अवैध और खतरनाक कनेक्शन न करें। --- 📍 स्थान: ग्राम निगरी, जबलपुर (मध्य प्रदेश) 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News • 👉 वीडियो देखें 👉 चैनल को SUBSCRIBE करें 👉 वीडियो को LIKE & SHARE करें1
- . जंगली सूअरों को मारने के लिए कर रहा था अवैध कनेक्शन, जोरदार धमाके से मची अफरा-तफरी . जबलपुर। जिले के बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निगरी में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में जंगली सूअरों से फसल बचाने के लिए अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन करते समय एक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि जोरदार धमाके के साथ युवक का शरीर बुरी तरह झुलस गया। 🕒 सुबह खेत में हुआ हादसा . मृतक की पहचान रामकुमार, निवासी ग्राम निगरी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रामकुमार खेत में जंगली सूअरों को रोकने के लिए बिजली के तार से कनेक्शन जोड़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वह सीधे हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। . 💥 धमाके की आवाज़ से दहला इलाका जैसे ही हाईटेंशन लाइन से संपर्क हुआ, जोरदार धमाका हुआ। आवाज़ सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक रामकुमार की हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। . 👮♂️ पुलिस पहुंची मौके पर सूचना मिलते ही बरगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद युवक की मौत की पुष्टि की गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेज दिया। . 🗣️ पुलिस का बयान एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगा रही है कि युवक कब से हाईटेंशन लाइन से अवैध कनेक्शन कर रहा था और क्या आसपास के इलाकों में भी इस तरह के खतरनाक तरीके अपनाए जा रहे हैं। . 🔍 जांच के मुख्य बिंदु युवक कब और कैसे हाईटेंशन लाइन से कनेक्शन कर रहा था आसपास के गांवों में अवैध बिजली कनेक्शन की स्थिति जंगली सूअरों से बचाव के नाम पर अपनाए जा रहे अन्य खतरनाक तरीके . ⚠️ प्रशासन की अपील प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि हाईटेंशन लाइनों से छेड़छाड़ न करें। इस तरह के अवैध और खतरनाक प्रयास जानलेवा साबित हो सकते हैं। फसल सुरक्षा के लिए वैकल्पिक और सुरक्षित उपाय अपनाएं। --- 📍 स्थान: ग्राम निगरी, बरगी थाना क्षेत्र, जबलपुर 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News1
- ब्रेकिंग न्यूज़ | कटनी 20 जनवरी को कटनी में समाजवादी पार्टी का महा आंदोलन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव करेंगे जंगी आमसभा को संबोधित कटनी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव का 20 जनवरी को कटनी आगमन तय हुआ है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। यह जानकारी जिला अध्यक्ष डॉ. खान ने दी। डॉ. खान ने बताया कि 20 जनवरी को कटनी में किसान, मजदूर, लाड़ली बहना योजना, आदिवासी समाज तथा गांव-गांव शराब बिक्री के विरोध में एक भव्य जंगी आमसभा आयोजित की जाएगी, जिसे प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव संबोधित करेंगे। आमसभा के बाद कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता ठाकुर प्रहलाद सिंह, आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह, उपाध्यक्ष महेश यादव सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में हजारों लोगों की सहभागिता की संभावना है। डॉ. खान ने आरोप लगाया कि कटनी जिले में आदिवासी समाज के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है। गली-गली और गांव-गांव शराब बेची जा रही है, हालात यह हैं कि दवाइयों की दुकानों से ज्यादा शराब की दुकानें खुली हैं। समाजवादी पार्टी ने इस स्थिति पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी। समाजवादी पार्टी का स्पष्ट कहना है कि किसी भी गरीब, किसान, मजदूर या आदिवासी के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह आवाज मुख्यमंत्री मोहन यादव तक पहुंचाई जाएगी। पार्टी ने प्रशासन को चेताया है कि यदि सुनवाई नहीं हुई तो आगे होने वाले घटनाक्रम की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।1
- गीत -मेरी तरह तुम भी कभी..1
- 📰 जबलपुर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा का भंडाफोड़ • • जबलपुर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की अवैध बिक्री का खुलासा • कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई • लार्डगंज, गोहलपुर और माढ़ोताल थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी • 🚔 पुलिस कार्रवाई • 4 दुकानदार गिरफ्तार • बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त • प्रतिबंध के बावजूद चोरी-छिपे बिक्री की जा रही थी • 🏪 थाना-वार विवरण • लार्डगंज थाना: – उजारपुरवा गली नंबर-4 से सुनील साहू गिरफ्तार – सप्लायर मोहम्मद हिदायत हिरासत में • • माढ़ोताल थाना: – बजरंग नगर से रूप सिंह पटेल पकड़ा गया – 6 गिरी और 20 छोटे पैकेट जब्त • • गोहलपुर थाना: – अबुजर मस्जिद के पास से जमील अंसारी गिरफ्तार • ⚠️ प्रशासन का संदेश • चाइनीज मांझा से जानलेवा हादसों का खतरा • आमजन की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं • आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी • 📍 स्थान: जबलपुर 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News1